गांव स्तर पर इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन करना एक सराहनीय कदम:सतीश राणा
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट बरसत एवं भारत विकास परिषद बरसत शाखा द्वारा नौवां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रामलीला ग्राउंड गांव बरसत जिला करनाल में संपन्न किया गया।जिसके अंतर्गत 5 जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाई गई ।
कार्यक्रम का संचालन सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र चावला जी एवं राष्ट्रीय महासचिव अजय सिंगला के द्वारा किया गया इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए विशिष्ट अतिथि सतीश राणा कैरवाली, कांग्रेस नेता ने सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट बरसत एवं भारत विकास परिषद शाखा बरसत के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
राणा ने कहा की एक गांव स्तर पर इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।टीम को आगे भी बढ़ चढ़कर इस तरह से कार्य करते रहने का आह्वान किया।
इसमें करनाल के गांव रंदोली की गीता की शादी नलवी पार के कुलदीप संग की गई।
रामनगर करनाल से गीता की शादी मनीष कुमार निवासी रजापुर पानीपत के संग,आसन कला पानीपत से राखी की शादी बुधनपुर के राजेंद्र संग गढी भरल, करनाल से आसमां की शादी दौलतगढ़ी उत्तर प्रदेश के कादिर संग, मोहिउद्दीनपुर करनाल की पूजा की शादी डबरकी पार के बिल्लू संग की गई।
![]() |
इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद शाखा बरसत एवं सहयोग इंटरनेशनल ट्रस्ट बरसत शाखा के संरक्षक डॉक्टर संजीव वशिष्ट, अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी, रामेश्वर सैनी, सचिव संजीव चौधरी,कोषाध्यक्ष किशोर कुमार उपाध्यक्ष सुधीर कौशिक, यशपाल मिड्ढा, मास्टर नरेश सैनी, अमित सैनी , संजीत सैनी , बब्बर भान सैनी अन्य शाखा सदस्य व गांव के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment