-- आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और यहां पर दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा:डॉ गौरव गोयल
घरौंडा 9 मार्च : प्रवीण कौशिक
आगामी नगर पालिका चुनाव आम आदमी पार्टी पार्टी झाड़ू के निशान पर लड़ेगी और नगर पालिकाओं में भारी जीत दर्ज करेगी। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए महेंद्र राठी जिला अध्यक्ष ने कहीं। वे आज यहां पत्रकारों के सन्मुख बात कर रहे थे। वे आज यहां मेहर सिंह संधू आम आदमी पार्टी के नेता को चुनाव प्रभारी का नियुक्ति पत्र देने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठी ने कहा कि एग्जिट पोल के संकेतों से स्थिति स्पष्ट है कि पंजाब में 10 तारीख को आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी और हम वहां सरकार बनाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मॉडल को लेकर हरियाणा में 43 नगर पालिकाओं में पार्टी चुनाव लड़ेगी और इस संबंध में तैयारियां जोरों से चल रही है। मेहर सिंह संधू को चुनाव प्रभारी का नियुक्ति पत्र सोंपते हुए उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी को भारी जीत दिलाने के लिए कमर कसने को कहा। इस अवसर पर मेहर सिंह संधू ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है । वह उस पर खरा उतरेंगे, निष्ठा पूर्वक काम करते हुए घरौंडा क्षेत्र में नगर पालिका में जीत दर्ज करवाएंगे।
इस अवसर पर लगभग 15 नागरिकों ने, जो आसपास के गांवों एवं घरौंडा शहर से कम्युनिटी सेंटर नजदीक अनाज मंडी घरोंडा पहुंचे थे, को पार्टी की टोपी पहनाकर जिला अध्यक्ष के सम्मुख ज्वाइन करवाया गया। वार्ता की अध्यक्षता करते हुए डॉ गौरव गोयल पूर्व विधानसभा प्रभारी ने आवाह्न किया कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और यहां पर दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा। पत्रकारों को जिला अध्यक्ष के अतिरिक्त मेहर सिंह संधू, डॉ गौरव गोयल और जिला महिला संगठन मंत्री रिशा नैन ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महेंद्र राठी जिला, डॉ गौरव गोयल, सुमेर सिंह संधू, संजय गोयल, सीमा, रिशा नैन, संदीप, प्रीतम आदि उपस्थित रहे।
Appreciable
ReplyDelete