घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के सर्विस रोड पर शनिवार को देर शाम हादसा हो गया। हादसे में बाइक ने बुजुर्ग साधु बाबा को टक्कर मार दी। जिसमे बाबा व युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घरौंडा के डिंगर माजरा रोड पर रहने वाला शुभम नामक युवक पानीपत-करनाल सर्विस रोड से रेलवे रोड की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह अरायपुरा रोड की पुलिया के पास पहुंचा तो इसी दौरान एक बुजुर्ग साधु बाबा रोड क्रॉस कर रहा था, अचानक बाबा के आने से बाइक चालक ने ब्रेक मारने का प्रयास किया लेकिन सन्तुलन बिगडने से बाइक बाबा से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक को गंभीर चोटें आई और बाबा भी घायल हो गया। राहगीरों ने दोनों घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधिकारी बलबीर ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी । युवक डिंगर माजरा रोड का रहने वाला है लेकिन बुजुर्ग के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है। जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment