कैमला गांव में एक व्यक्ति की छत से गिरने पर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कैमला निवासी धर्म सिंह उर्फ पीनू पुत्र रामकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उसे किसी परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उसके छोटे भाई राममेहर उर्फ सोनू गांव के अनिल उर्फ कालू के घर की छत से नीचे गिरने पर चोट लग गई है। जिसके बाद वह अनिल के घर पहुंचा तो उसने पाया कि उसके भाई को सिर में चोट लगी हुई थी और उसके मुहं, नाक व कान से खून निकल रहा था। इसके साथ ही दाहिने कान पर एक कट का निशान भी था। उसी समय वह अपने चचेर भाई रवि के साथ राममेहर को उठाकर घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता धर्म सिंह का आरोप है कि उसके भाई को छत से धक्का दिया गया है। धर्म सिंह ने अनिल पुत्र सुंदरा, बाला पुत्र फता लुहार व एक अन्य व्यक्ति पर राममेहर को छत से धक्का देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अनिल, बाला व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्जन-
कैमला गांव में छत से गिरकर राममेहर नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
कैमला निवासी धर्म सिंह उर्फ पीनू पुत्र रामकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उसे किसी परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उसके छोटे भाई राममेहर उर्फ सोनू गांव के अनिल उर्फ कालू के घर की छत से नीचे गिरने पर चोट लग गई है। जिसके बाद वह अनिल के घर पहुंचा तो उसने पाया कि उसके भाई को सिर में चोट लगी हुई थी और उसके मुहं, नाक व कान से खून निकल रहा था। इसके साथ ही दाहिने कान पर एक कट का निशान भी था। उसी समय वह अपने चचेर भाई रवि के साथ राममेहर को उठाकर घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता धर्म सिंह का आरोप है कि उसके भाई को छत से धक्का दिया गया है। धर्म सिंह ने अनिल पुत्र सुंदरा, बाला पुत्र फता लुहार व एक अन्य व्यक्ति पर राममेहर को छत से धक्का देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अनिल, बाला व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्जन-
कैमला गांव में छत से गिरकर राममेहर नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
No comments:
Post a Comment