10000

Friday, 20 September 2019

तहसील कार्यालय में बैठे कुछ टाइपिस्ट गैर कानूनी तरीके से प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज लिखने का काम कर रहे धड्ड्ले से...


                      सब कुछ जानते हुए भी अधिकारीयों ने की आँखे बंद
            लाइसेंस धारी स्टाम्प वेंडर मोके पर नहीं होते उनके नाम के 
            हस्ताक्षर कई सालों से उनके बिठाये कारिंदे  क़र रहे है
घरौंडा : जीडी न्यूज़ 
तहसील कार्यालय में बैठे कुछ टाइपिस्ट गैर कानूनी तरीके से प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज लिखने का काम कर रहे है। ऐसे टाइपिस्टों के पास वसीका नवीस कोई वैध लाइसेंस नहीं है। अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकनें के लिए इन टाइपिस्टों ने अपने बस्तों पर अलग-अलग तरह के बोर्ड लगा रखे है। ऐसे लोग ग्राहकों को अपने जाल में फांस कर रजिस्ट्री लिखने की मुहं मांगी फीस ऐंठते है। जबकि नियमानुसार रजिस्ट्रेशन का कार्य पंजीकृत वसीका नवीस व वकील ही कर सकते है। तहसील कार्यालय के परिसर में सरकार द्वारा बैनामा, वसीयतनामा, मुखत्यारनामा, गोदनामा, इकरारनामा व प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए पांच वसीका नवीस अधिकृत किए गए है। लेकिन तहसील कार्यालय में बस्ता लगाए बैठे अधिकतर टाइपिस्ट बिना किसी वैध लाइसेंस के प्रोपर्टी रजिस्ट्र्रेशन व अन्य रजिस्टर्ड दस्तावेज लिखने का काम करते है। जब भी कोई ग्राहक रजिस्ट्री के लिए आता है तो ये ग्राहक को तहसील कार्यालय का पूरा कार्य करवाने का लालच देकर मुहं मांगें पैसे की डिमांड करते है। 
बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश तो वे बस्ताधारक है जो कुछ समय पहले इसी तहसील में अन्य वसीका नवीसों के यहां काम सीखा करते थे और कुछ ही समय बाद इन व्यक्तियों ने काम सीख कर अपनी अलग से दुकानें खोल ली है। इन व्यक्तियों में कई ऐसे भी है जो रजिस्ट्री खुद लिख कर एक निर्धारित वसीका नवीस की मोहर रजिस्ट्री पर लगवा लेते है। और इसके बाद सारे कार्य का ठेका खुद ही ले लेते है और भोली-भाली जनता को दोनों हाथों से लूटने  के साथ-साथ प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का भी कार्य करते है। इसके साथ ही अधिकृत वसीका नवीसों के कार्यो पर असर पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि तहसील कार्यालय में चल रहे इस गोरखधंधे का यहां बैठे अधिकारियों को पता न हो। 

ऐसी भी चर्चा है की तहसील में दलालों का बोलबाला है जो अधिकारीयों की मिली भक्ति से तहसीलदार के कार्यालय में घुसे रह कर अवैध कालोनियों में रजिस्ट्रियां करवा क़र सरकार को आर्थिक चुना लगा रहे हैं I जबकि कुछ समय पहले इन के कार्यालय में घुसने पर रोक लगा दी गई थी I और लोगों से अधिकारीयों के नाम पर पैसे भी लिए जाने की चर्चाओं से इंकार नहीं किया जा रहा I कहा जाता है की अगर पिछले दो तीन सालों की रजिस्ट्रियों की जाँच की जाये तो तथ्य सामने आ सकते हैं I जिसमे रेवेन्यू की चोरी कर सरकार को  भारी चूना लगाया गया है I यहाँ तक भी चर्चा है की लाइसेंस धारी स्टाम्प वेंडर मोके पर नहीं होते उनके नाम के हस्ताक्षर कई सालों से उनके बिठाये कारिंदे  क़र रहे है I और स्टाम्प वेंडर अपने दूसरे कामों में व्यस्त रहते है I बताया जा रहा है की वे नगर से बाहर अपने दूसरे कामों में लगे होते है और उनके फर्जी हस्ताक्षर यहां हो जाते है I जो गैर कानूनी है I ऐसा नहीं है की अंदर बैठे अधिकारीयों को इनकी जानकारी नहीं है बावजूद इसके अधिकारी अपनी आंखें मुंदें बैठे है। जो अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता है।

-रमेश कुमार, तहसीलदार घरौंडा।--
प्रोपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए पांच वसीका नवीसों को अधिकृत किया गया है। वसीका नवीसों के अलावा कोई भी वकील दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवा सकता है। इसके अलावा कोई भी टाइपिस्ट दस्तावेज रजिस्टर्ड नहीं करवा सकता। यदि तहसील परिसर में इस प्रकार के टाइपिस्ट गलत कार्य कर रहे है तो उनकी जांच की जाएगी।

Tuesday, 17 September 2019

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडऱशीप का लोहा आज पूरी दूनिया मान चुकी है:कल्याण

घरौंडा,(प्रवीण कौशिक)
मंगलवार को घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ  अनाज मंडी घरौंडा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन की खुशी में केक काटा और लड्डू बांट कर उनका जन्मदिन मनाया।
                   इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लीडऱशीप का लोहा आज पूरी दूनिया मान चुकी है। जिसके चलते पूरा विश्व आज भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के लिए आतुर है। हमारे शत्रुओं को पूरे विश्व से मुंह की खानी पड़ रही है। प्रधानमंत्री जी की सोच सभी को साथ लेकर चलते हुए हर गरीब व अंतिम आदमी तक विकास को पहुंचाना है। इसके बाद अबकी बार 75 पार के लक्ष्य को साधने के लिए भाजपा जन संपर्क अभियान 2019 के तहत सेंकडो कार्यकर्ताओं के साथ अनाज मंडी में डोर टू डोर जन सम्पर्क अभियान चलाया। मंडी में प्रत्येक व्यापारी व मंडी में उपस्थित सभी किसानों से मिलकर उनका हाल चाल जाना तथा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया। इसके अलावा मधुबन की अशोक बिहार कालोनी में विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक व कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। 
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, सुखबीर सन्धु, मंडी प्रधान सुशील गर्ग, नगर पालिका चेयरमैन सरदार अमरीक सिंह, रामसिंह, श्रीपाल राणा, सरजीव विग मण्डल अध्यक्ष गुलाब कश्यप, विजय यादव, नीटू पाल, रविन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।


Sunday, 15 September 2019

पांचवा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन

घरौंडा(प्रवीण कौशिक)
हिंदी दिवस के अवसर पर वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से पांचवा हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन एक निजी गार्डन में किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैद्य हरिकृष्ण अग्रवाल ने की. मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक घरौंडा हरविन्द्र कल्याण ने शिरकत की। वहीं विशिष्ठ अतिथि  सुनील कुमार डीपीआरओ करनाल,डॉ. विश्वजीत फौगाट अध्यक्ष नीमा हरियाणा उपस्थित रहेे।
 सर्वप्रथम वीएचसीए के संस्थापक डॉ. मुकेश अग्रवाल और अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल ने विधायक हरविन्द्र कल्याण के साथ मिलकर आयुर्वेदा कार्ट डॉट कॉम को रिलॉच किया और डॉ मुकेश अग्रवाल ने वीएचसीए के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया. जिनमें डॉ शील कौशिक को हिंदी विभूषण, डॉ. बी मदन मोहन को हिंदी भूषण, अशोक जैन को हिंदी गौरव, डॉं उषा लाल को हिंदी रत्न से सम्मानित किया गया. पवन कुमार, सुरेश कुमार सुमन रानी  वीरेन्द्र शास्त्री,जोगिन्द्र  और सत्यवान को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया. डॉ. आबिद, कांता वर्मा, शिव कुमार आर्य, संदीप, अजय गुप्ता और डॉ शील कौशिक की पुस्तकों का विमोचन किया गया।
 समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही संस्थाओं श्री राम सेवा दल, नव सृजन ट्रस्ट, नमो गंगे ट्रस्ट, रोशनी फाउंडेशन ,मेरा मिशन स्वस्थ करनाल, जन सेवा दल को सम्मानित किया तो वहीं उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से एडवोकेट राजेश शर्मा, धर्मपाल सचदेवा, आयुषी ठकराल, ध्रुव गुप्ता और राकेश कुमार को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक भाटिया ने कहा कि 'हिंदी हमारे जीवन में रची-बसी है। यह अघोषित राष्ट्रभाषा है,उपयोग की भाषा है,न कि पूजा या डंका बजाने की वस्तु। उन्होंने कई उदाहरण देकर कहा कि अपनी बोलियों के शब्द प्रयोग कर हिंदी और समृद्ध बन सकती है। 
मंच संचालन डॉ राधेश्याम भारतीय ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से  सुभाष गुप्ता, सुभाष शर्मा, राजेश गर्ग, रामकुमार आत्रेय, मदन लाल, डॉ विपिन चौहान ईश्वर गुप्ता कपिल गुप्ता, विजय गर्ग, महेन्द्र सोनी, आदित्य बंसल ,उमेश चुघ मौजूद रहे।

Thursday, 12 September 2019

घरौंडा दर्पण: बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरो...

घरौंडा दर्पण: बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरो...: बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से हमला,2 घायल घरौंडा -प्रवीण कौशिक शहर के अरा...

बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने ट्रक चालक पर


बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने ट्रक चालक पर

तेजधार हथियारों से हमला,2 घायल
घरौंडा -प्रवीण कौशिक

शहर के अराईपुरा रोड चौंक पर बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने ट्रक चालक पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बीच-बचाव करते हुए एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से जख्मीं हो गया।  गंभीर अवस्था में दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने ट्रक चालक की हालत नाजुक देखते हुए उसे करनाल के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 घरौंडा में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में लूटपाट चोरी व मारपीट की कई वारदातों को दिनदिहाड़े अंजाम दिया गया है। जिसके बाद लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई हैi  वीरवार को शहर के अराईपुरा रोड़ चौंक पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रक चालक पर एक के बाद एक कई वार किए। जिससे ट्रक चालक अराईपुरा निवासी हितेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में बीच-बचाव करते हुए एक अन्य व्यक्ति कृष्ण पाल (33) भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनों घायलों को घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। ट्रक चालक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल कृष्ण पाल ने बताया कि अराईपुरा रोड़ चौक पर रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था। इस छोटे से विवाद ने बाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।  हमलावरों ने ट्रक चालक पर पांच छह वार किए। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अराईपुरा रोड पर ट्रक चालक पर हमले की सूचना प्राप्त हुई है। छानबीन शुरू कर दी गई है।

फोटो कैप्शन-घरौंडा थाने में एकत्रित पीडि़त पक्ष के लोग तथा हमले में घायल
कृष्ण पाल

Wednesday, 11 September 2019

कैथल में निजी स्कूल की प्रिंसिपल व महिला शिक्षिका के पति के बीच हुई गाली गलौच का ऑडियो हो रहा वायरल !


निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर के पति ने की वीडियो कॉल तो प्रिंसिपल ने लगा दी गालियों की झड़ी !
 
भेजने वाले ने 10 बार स्वीकारी गलती लेकिन मैडम का गुस्सा नहीं हुआ शांत !
 
अगर केवल वीडियो कॉल का बटन गलती से दब जाए तो कौन सा गुनाह समझें ?
 कैथल, 10 सितंबर (कृष्ण प्रजापति): 
कैथल-कुरुक्षेत्र रोड़ स्थित एक निजी स्कूल की  प्रिंसिपल के मोबाइल पर रात को गलती से वीडियो कॉल का बटन  दबाना उसी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के पति को इतना महंगा पड़ेगा, यह शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा हालांकि वायरल ऑडियो में शिक्षिका का पति इसे बच्चों द्वारा दबाए गए बटन से हुई गलती बता रहा है और इसके लिए 10 बार माफी भी मांग रहा है लेकिन इन बातों का स्कूल प्रिंसिपल पर कोई असर ही नहीं हुआ और उन्होंने शिक्षिका के पति पर ताबड़तोड़ गालियों की बौछार कर दी। उन्होंने 5 मिनट की अलग-अलग 3 ऑडियो क्लिप में लगभग 50 गालियां शिक्षिका के पति को दी हैं। जब शिक्षिका के पति द्वारा बार-बार माफी मांगने और इस मामले को यहीं खत्म करने की गुहार लगाई जा रही थी तो भी स्कूल प्रधानाचार्य का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने शिक्षिका के पति को घर में घुसकर मारने, पीटने, मुंह तोड़ने और थाने में ले जाने तक की धमकी दे डाली। जब स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा खुद गालियां देने और धमकी देने से मन नहीं भरा तो उन्होंने स्कूल संचालक को फोन दिया और उनके द्वारा शिक्षिका के पति को और अधिक धमकाने का ईशारा किया। निजी स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षिका के पति के बीच हुए इस गाली गलौच के मामले ने अब काफी तूल पकड़ ली है। पूरे कैथल जिले में ही नहीं बल्कि सभी जगह सोशल मीडिया पर स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षिका के पति का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में जहां शिक्षिका के पति द्वारा  सहज व सरल तरीके से बातचीत की जा रही है तो वहीं स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा भद्दी भद्दी गालियां निकालकर उक्त व्यक्ति को काफी जलील किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल की ये प्रिंसिपल हैं उसी नाम से कुरुक्षेत्र रोड़ के अलावा भी 3/4 जगह स्कूल हैं, जैसे- पाड़ला, गढ़ी, पुण्डरी आदि। वायरल ऑडियो के साथ जो लिखा हुआ मैटर वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि उक्त प्रिंसिपल मैडम एक पढ़े लिखे होने का, उनकी सोच और पैसे का गुमान कैसे एक छोटे से बच्चे से गलती होने पर उनके सवाल जवाब और उनका व्यवहार, जिस स्कूल का मालिक ऐसी सोच, ऐसे शब्द इस्तेमाल करता हो अपने पढ़े लिखें होने का ऐसे उदाहरण दे तो क्या तब भी हम अपने बच्चे इनके स्कूल मे पढ़ाएंगे ? अगर हां तो सोचिये ! आपके बच्चों का भविष्य क्या होगा ? यहां उन दोनों के बीच जो बातचीत हुई उसकी ऑडियो गत 29 अगस्त की बनी हुई बताई जा रही है। वायरल ऑडियो के बारे में महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि रात मेरा फोन मेरे बच्चों के पास था, टाइम रात के ठीक 10:40 का था। मेरे फोन मे मेरा बेटा गेम खेल रहा था, उससे गलती से स्कूल का ग्रुप ओपन हो गया और उस ग्रुप मे ऐड हुए प्रिंसिपल मैडम के नम्बर पर जोकि मेरे फोन मे उनका नम्बर सेव नहीं था, उस पर गलती से बच्चों द्वारा वीडियो कॉल का बटन दब गया। मगर शिक्षिका ने साथ मे ही बच्चों से फोन लेकर वो कॉल कट कर दी थी मगर उस नम्बर से साथ की साथ बैक कॉल आई, मेरे पति ने नम्बर सेव ना होने के कारण पहचाना नहीं और मुझसे पूछा की किसका नम्बर है, नम्बर सेव ना होने के कारण मैंने उनको बात करने को कहा। उन्होंने फोन उठाया और पूछा जी कौन तो उधर से जवाब आया स्कूल प्रिंसिपल तो मेरे पति ने अपना परिचय देते हुए मेरा नाम और अपना नाम बताया और उनको बच्चों द्वारा की गई गलती पर माफ़ी मांगी मगर प्रिंसिपल मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर था और गुस्से मे बहुत कुछ उल्टा सीधा बोलने लगे, मगर मेरे पति ने बार बार माफ़ी मांगी, और कहा कि मैडम बच्चों से गलती हो गई मगर मैडम ने उनकी एक ना सुनी और गुस्से में तरह तरह की भद्दी गालियां निकालने लगी। महिला शिक्षिका ने आगे बताया कि उनको मेरे पति ने इतना भी बोला था कि मैडम कोई बात नहीं हम गलत नहीं हैं, ना ही कोई अजनबी हैं, हम आपके स्कूल मे ही टीचर हैं तो माफ़ करना, गलती हो गई मगर प्रिंसिपल मैडम ने गुस्से मे उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया और मेरे पति से बदतमीजी से बात की, उनको घर पर आकर मारने-पीटने, थाने मे ले जाने तक की धमकी दी गई। इसी बीच प्रिंसिपल मैडम ने स्कूल संचालक सर से भी बात करवाई, मेरे पति द्वारा उनको भी पूरी सच्चाई बताई गई मगर उन्होंने भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया। मेरे पति ने उनसे भी बच्चों की तरफ से माफ़ी मांगी लेकिन उसके बाद भी प्रिंसिपल मैडम ने मेरे पति को धमकाया और गालियां दी, इस मुद्दे की सब कॉल रिकॉर्डिंग हो गई थी जिसमें सब साफ सुन और समझा जा सकता है कि कैसे प्रिंसिपल मैडम ने इतनी गलत भाषा का प्रयोग किया है और घर मे घुसकर मारने व थाने मे घसीटते हुए ले जाने की बात कही है। उसके बाद भी मैडम को शांति नहीं मिली और बताया जा रहा है कि अगले दिन उन्होंने स्कूल के स्टाफ के सब लोगों के सामने महिला शिक्षिका के पति को गलत बताया गया और गलत तरीके से बात को पेश किया गया। महिला शिक्षिका के अनुसार उन्होंने हमें ये भी बोला था कि मैं एक औरत हूँ कोई भी केस करवा दूंगी, आदमी की कोई सुनवाई नहीं होगी, जेल मे डलवा दूंगी। महिला शिक्षिका का मानना है कि मेरे पति को मानसिक तौर पर बहुत गहरी ठेस पहुंची है, वो बहुत परेशान है, मैं भी पिछले 6/7 साल से इस स्कूल मे बच्चों को पढ़ा रही हूँ और आज तक कभी किसी प्रकार की मेरी या मेरे पति की किसी की तरफ से शिकायत नहीं आई पर आज बात उनके इज्जत पर झूठा धब्बा लगाने की है, उनके मान सम्मान की है और सच्चाई की है।

भोला कालोनी की दो महिलाओं को के्रन ने कुचला, एक की मौत, दूसरी घायल


मंदिर से लौट रही थी दोनों महिलायें
घरौंडा , प्रवीण  कौशिक
मन्दिर से लौट रही दो महिलाओं को अराईपुरा रोड पर एक क्रेन चालक ने कुचल दिया। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों महिलाएं मंदिर से पैदल अपने घर लौट रही थी। गंभीर अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने क्रेन को अपने कब्जें में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
बुधवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे भोला कालोनी घरौंडा निवासी 45 वर्षीय महिला राजवंती अपनी साथी 35 वर्षीय रीना के साथ नगरखेड़ा मंदिर से घर की तरफ लौट रही। अराईपुरा रोड पर ओम बिल्डिंग मैटिरियल स्टोर के सामने पीछे से आ रही एक क्रेन ने दोनों महिलाओं को कुचल दिया। इस दुर्घटना में राजवंती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रीना बुरी तरह से घायल हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहगीरों की सहायता से घायल महिला को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भिजवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से क्रेन को अपने कब्जें में ले लिया है।
वर्जन-
अराईपुरा रोड पर मंदिर से लौट रही दो महिलाओं को क्रेन ने कुचल दिया। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। क्रेन को कब्जें में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...