10000

Wednesday, 29 May 2019

ब्राह्मण समाज सभी वर्गो का सम्मान करता है:सुरेंद्र शर्मा

शहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से परसा व शोभा यात्रा निकाली गई। 
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

शहर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से परसा व शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र बड़ौता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सभी वर्गो का सम्मान करता है। ब्राह्मण समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है और इस प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा मजबूत होता है। इसके अतिरिक्त शोभा यात्रा के बाद कम्युनिटी हाल में विशाल भंडारा लगाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। भगवान परशुराम सेवा समिति की ओर से नई अनाज मंडी स्थिति सामुदायिक केंद्र से जन्मोत्सव समारोह की शुरूआत हुई। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सुरेंद्र बड़ौता व सम्मानीय अतिथि समाजसेवी अजय शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया व पुष्पार्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। भगवान परशुराम सेवा समिति की टीम ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि सुरेंद्र बड़ौता व समाजसेवी अजय शर्मा ने शोभा यात्रा को भगवा झंडी देकर रवाना किया। बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा कम्युनिटी हाल से शुरू हुई।
शहर में जगह जगह नागरिकों ने प्याऊ लगाकर शोभा यात्रा के ठंडे पानी का इंतजाम किया हुआ था। युवा बोलेगा मंच ने फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।
शोभा यात्रा नई अनाज मंडी, विश्वकर्मा चौंक, रेलवे रोड, मंडी मनीराम, तकिया बाजार, एसडी चौंक, मेन बाजार, भीष्म मार्ग से होती हुई वापिस सामुदायिक केंद्र में समाप्त हुई। 


जगह-जगह पर शोभा यात्रा का स्वागत-

परशुराम जयंती पर एकता व भाईचारे के संदेश के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। युवा भगवान परशुराम के गानों पर थिरके दिखाई दिए। साथ ही विश्वकर्मा चौंक व मंडी मनीराम में शोभा यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए पानी की छबीले लगाई गई। समाजिक संस्थाओं की जयंती में इस तरह से हिस्सेदारी की सभी ने सराहना की। शोभा यात्रा के बाद कम्युनिटी हाल में भंडारा लगाया गया। जहां ब्राह्मण समाज व अन्य समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से प्रसाद ग्रहण किया और आपसी भाईचारे का परिचय दिया। 
भगवान परशुराम के आदर्शो पर चले युवा-
मुख्यअतिथि सुरेंद्र बड़ौता व अजय शर्मा ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि भगवान परशुराम ने अन्याय के खिलाफ हथियार उठाए थे। उन्होंने समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उनके दिखाए मार्ग व आदर्शो पर चलने से ही समाज प्रगति कर सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि समाज की तरक्की व भाईचारे को बढ़ाने के लिए एकजुट हो। 
इस मौके पर जिला उपप्रधान भूषण कोयर, श्याम लाल कौशिक, राजिंद्र भट्ट, बीएल भास्कर, एसके शर्मा, प्रवीण कौशिक,सतीश पंडित, अजय शर्मा, सुशील कौशिक, रमणिक शर्मा, विजय शर्मा, अरूण शर्मा, युवा प्रधान विशाल शर्मा, ओंकार शर्मा, राजेश आचार्य, गौरव आचार्य, ललित शर्मा, प्रशांत कौशिक, निशु शर्मा, मोहित शर्मा, विशाल आचार्य, बॉबी आचार्य, मन्नु शर्मा व अन्य मौजूद रहे। 


Sunday, 26 May 2019

शहर की सुख शांति के लिए हवन किया गया

29 मई को मनाया जायेगा परशुराम जन्मोत्सव
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

शहर के मेन बाजार स्थित पंडित गीता राम धर्मशाला में शहर की सुख शांति के लिए हवन किया गया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने हवन में आहुति डाली। साथ ही 29 मई को भगवान परशुराम जयंती शोभा यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की और युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। ब्राह्मण नेता राजेंद्र भट्ट व भगवान परशुराम सेवा समिति के महासचिव सतीश पंडित ने कहा कि भगवान परशुराम ने समाज के लोगों को आदर्शो पर चलना सिखाया है और हम सब को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। 

रविवार की सुबह ब्राह्मण समाज के सैंकड़ों लोग शहर की पंडित गीता राम धर्मशाला में एकत्रित हुए। शहर में अमन व शांति के लिए एक यज्ञ किया गया। पंडित अनिल शास्त्री ने मंच्चोरण किया और समाज के लोगों ने हवन में आहुति डाली। पंडित अनिल शास्त्री ने हवन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से हवन की अग्रि दोष विकारों को दूर कर वातावरण परिवर्तित करती है। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

भगवान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कौशिक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष भगवान परशुराम जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष भी 29 मई को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें इलाके युवा बड़ी संख्या में हिस्सा लेगें। उन्होंने समाज के लोगों से जयंती समारोह में पहुंचनें का आह्वान किया। 
इस मौके पर बनारसी लाल भास्कर, जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण कौशिक, सतीश शर्मा उर्फ कालू, दिनेश शर्मा, पंडित भूदेव शास्त्री, हरिराम शर्मा, रम्मल शर्मा, बलवान शर्मा, बल्लू शर्मा, राजेंद्र भट्ट, ओंकार शर्मा, रोहित कौशिक, अजय शर्मा, गौरव भीम शर्मा, रिंकू शर्मा, अजय पंडित, विजय शर्मा,दिनेश कौशिक व अन्य मौजूद रहे। 

Thursday, 23 May 2019

भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया करीब 6 लाख 56 हजार 142 मतों से हुए विजयी

मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

करनाल, 23 मई :प्रवीण कौशिक
 लोकसभा के आम चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। करनाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया करीब 6 लाख 56 हजार 142 मतों से विजयी हुए हैं। संजय भाटिया को 9 लाख 11 हजार 594 मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कॉंग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को 2 लाख 55 हजार 452 मत प्राप्त हुए। 
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज 67 हजार 183 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार अग्रवाल 22 हजार 84 मत प्राप्त करके चौथे स्थान पर रहे, जबकि इनैलो प्रत्याशी धर्मवीर पाढा 15 हजार 797 वोट प्राप्त करके पांचवे स्थान पर रहे।  
उन्होंने बताया कि आजाद प्रत्याशी प्रमोद शर्मा को 6 हजार 291 वोट तथा नोटा को 5 हजार 463 वोट मिले। इसी प्रकार सामाजिक न्याय पार्टी के प्रत्याशी विक्की चनालिया 3 हजार 318, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रत्याशी अंकुर को 2 हजार 789 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश कुमार को 2 हजार 340, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डैमोक्रेटिक) के प्रत्याशी किताब सिंह को 2 हजार 118 मत मिले हैं। इसी प्रकार शिवसेना के प्रत्याशी दिनेश शर्मा को 1 हजार 731 वोट, जय जवान-जय किसान पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार को 1 हजार 243 वोट, आजाद प्रत्याशी जगदीश को 1 हजार 186 वोट, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर शर्मा को 808, राष्ट्रीय गरीब दल के प्रत्याशी तिलक राज को 774 मत, आदर्श जनता सेवा पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर चंद सालवन को 551 मत प्राप्त हुए हैं।

Thursday, 16 May 2019

K.D.M.SR.SEC.SCHOOL ने पाया ब्लॉक में प्रथम व जिला करनाल में छटा स्थान ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक

KDM स्कूल घरौंडा ने ब्लॉक में प्रथम व  जिला करनाल में छठा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय  रहा । KDM स्कूल के डायरेक्टर उमेश चुघ व हरबंस चुघ ने छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी
 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आज बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
 जिसमें विद्यालय ने ब्लॉक में प्रथम  व  जिले में छठा स्थान प्राप्त किया।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल में नॉन मेडिकल, कॉमर्स , आर्ट्स  के बच्चों ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
  स्कूल की  प्रिंसिपल मैडम मोनिका चुघ ने बताया कि छात्रा दीपिका ने कॉमर्स संकाय में  95% अंक लेकर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया । श्रुति ने  91% , शुभम ने 91 % राहुल ने 88.4% , गर्वित ने 88% ,आशीष ने 87% दीपांशी ने 84% , मोनिका ने 83% ,दीपक चुग ने 84% , ईशा शर्मा ने 82% , हर्षित ने  80%, पारस ने 77%, हरविंदर ने 77% , व राहुल ने 76%, अंकित ने  74% , आशुतोष ने 72% , सागर ने 72% , मुकुल ने 72% नीलम ने 70% व जैस्मीन ने 80% अंक विज्ञान संकाय में हासिल कर स्कूल का नाम ब्लॉक व  जिले में  रोशन किया । 
इस अवसर पर स्कूल की ओर से मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई । स्कूल के डायरेक्टर  उमेश चुघ ने  बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के स्टाफ सदस्यों व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । छात्रों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

Wednesday, 15 May 2019

घरौंडा ब्लाक समिति के चैयरमैन को खुद कुर्सी छोड कर पीना पडता है पानी, नही है कोई व्यवस्था


कार्य के लिये आई जनता को कोई भी पानी पिलाने वाला नही है यहां
सरकारी दफ्तरों में जनता के लिए बेहतर सुविधाएं देने का दम भरने के दावे
यहां खोखले नजर आ रहे हैं।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
        भले ही प्रदेश सरकार सरकारी दफ्तरों में जनता के लिए बेहतर सुविधाएं
देने का दम भरती हो। लेकिन ब्लॉक समिति कार्यालयों आज भी पुराने ढर्रे पर
चल रहे है। सरकारी अधिकारी के कार्यालयों के बाहर कई-कई कर्मचारी बैठे
रहते है। जोकि घंटी की आवाज सुनते ही अधिकारी के कार्यालय में सेवा के
लिए पहुंच जाते है। लेकिन कुछ ऐसे भी कार्यालय है जहां चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारी तो दूर बजाने के लिए घंटी भी नहीं है। हम बात कर रहे है  ब्लॉक
समिति कार्यालयों की। जहां पर पानी पिलाने के लिए फोर्थ क्लास कर्मचारी
तक नहीं है। ब्लॉक समिति के चेयरमैन और वॉइस चैयरमेन को अपनी कुर्सी से
उठकर खुद-ब-खुद पानी पीना पड़ता है। हालांकि चेयरमैन के अधीन दर्जनों
ब्लॉक समिति मेंबर कार्य करते है। बावजूद इसके ब्लॉक समिति कार्यालय
सुविधाओं से महरूम है।
        नगरपालिका जैसे कार्यालयों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की खिदमत में
फोर्थ क्लास कर्मचारी खड़े रहते है। जबकि ब्लॉक समिति कार्यालयों में
सेवा के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं है। यहां गरिमामयी पदों पर आसीन
चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पानी के कैंपर से खुद ही पानी पीते है। यदि
कार्यालय में सात-आठ मेंबर अन्य व्यक्तियों के साथ काम के लिए आ जाए तो
ऐसी स्थिति में उन व्यक्तियों को खुद ही पानी पीना पड़ता है उनको वहां पर
कोई पानी पिलाने वाला भी नजर नहीं आता। अगर ऐसी स्थिति में चेयरमैन या
वाइस चेयरमैन किसी व्यक्ति को खुद उठकर पानी पिलाते है तो यह उनके पद की
गरिमा के खिलाफ है। और यदि कोई व्यक्ति खुद पानी पीता है या दूसरे को
पिलाता है तो उसे झिझक महसूस होती है। ब्लॉक समिति के चेयरमैन बताते है
कि उनके कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोई व्यवस्था नहीं है।
यहां आने वाले व्यक्ति को खुद ही पानी पीना पड़ता है और खुद ही चाय का
ऑर्डर करना पड़ता है। शुरूआती दौर से ही ब्लॉक समिति कार्यालयों की
कमोबेश यही स्थिति है। उनको जिस पद पर आसीन किया गया है उसकी गरिमा बनाए
रखना भी जरूरी है। चेयरमैन का कहना है कि हम कार्यालय में आने वाले किसी
भी व्यक्ति को पानी पिलाने के लिए नहीं कह सकते, क्योंकि यह अशोभनीय है।
इसलिए हम खुद ही अपनी कुर्सी से उठकर पानी पी लेते है। हालांकि कार्यालय
में बैठे लोगों के सामने ऐसा करने में थोड़ी झिझक सी भी महसूस होती है
लेकिन क्या करें प्यासे तो मर नहीं सकते ना। वहीं ब्लॉक समिति के मेंबरों
के मुताबिक यदि कोई मीटिंग होती है तो चतुर्थ कर्मचारी की कोई व्यवस्था
नहीं होती। यहां पर सेल्फ सर्विस है। आओ, गिलास उठाओं, कैंपर खोलों और
पानी पीओ।
        वहीं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रेम कुमार का कहना है कि ब्लॉक
समिति कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखने का कोई प्रावधान सरकार
की तरफ से नहीं है। जरूरत पडऩे पर बीडीपीओ कार्यालय के चतुर्थ कर्मचारी
को ही ब्लॉक समिति कार्यालय में भेज दिया जाता है।

गढ़ी भरल में जमीनी विवाद के मामले मे पांच महिलाएं घायल


घरौंडा : प्रवीण कौशिक-


 जमीनी विवाद के चलते खंड के गांव गढ़ीभरल में दो पक्षों के बीच झड़प होने का मामला प्रकाश मे आया है।  झगड़े में एक ही परिवार की पाच महिलाएं घायल हो गई।। घायल महिलाओं के परिजनों का आरोप है की दो दर्जन लोगों ने खेतों में काम करते समय उनके परिवार की औरतों पर हमला किया। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान आधार पर जाच शरू कर दी है।
खंड के गांव गढ़ी भरल में हुए विवाद में घायल महिलाओं को अस्पताल लेकर आएउस्मान और फैजान ने के अनुसार  देर सांय 25 से 30 लोगों ने उनके खेतोंमें काम कर रही महिलाओं पर हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया की हमलावरउनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इससे पहले भी उनके खेतों में खड़ी
गेहू की फसल भी जबरन काट ली गई थी। उस्मान ने बताया की जब महिलाओं ने विरोध जताया तो बदमाशो ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में मुन्नी, कौसिदा, जखीरा, शाहीन व गुलिस्ता सहितउनके परिवार की पाच महिलाएं घायल हुई हैं। महिलाओं पर हुए हमले की सूचनामिलते ही थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल के साथ अस्पताल में पहुचे। फैजानऔर उस्मान ने पुलिस को बताया की हमलावर गांव के ही हैं। पुलिस ने पीडि़त
पक्ष को आश्वासन दिया की दोषियों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि गढ़ीभरल गांव में भूमि विवाद में कुछमहिलाओं को चोट आई हैं। मामले की गहनता से जाच की जा रही है। शिकायत केआधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भगवान परशुराम जयंती 29 मई को घरौंडा में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।


        घरौंडा: प्रवीण कौशिक


भगवान परशुराम की फोटो के लिए इमेज परिणाम
गवान परशुराम जयंती 29 मई को घरौंडा में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जयंती समारोह पर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। परशुराम सेवा समिति के पूर्व प्रधान ओंकार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज की ओर से हर वर्ष भगवान परशुराम जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष भी 29 मई को भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी। जिसमें ब्राह्मण समाज की ओर हवन यज्ञ व भंडारा होगा।


इसके अतिरिक्त एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होने कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लिए पुज्यनीय है। उन्होंने अधर्म के खिलाफ अपना परसा उठाया और अधर्मियों का नाश किया। उन्होंने बताया कि पहले जयंती समारोह 19 मई को मनाने का फैसला लिया गया था लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते यह तारीख बदल दी गई। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयंती समारोह में पहुंचनें का आह्वान किया।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...