10000

Thursday, 1 March 2018

चोरी के दो आरोपी चढ़े करनाल पुलिस के हत्थे, कई वारदातों का किया खुलासा


       करनाल/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह राणा को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने ए.एस.आई. रामफल की अध्यक्षता में एक टीम को अपराधीयों को पकडऩे के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपीयों को थाना घरौंडा क्षेत्र से गिरफतार किया और अदालत के सामने पेषकर दो दिन का रिमांड हासिल किया।  
  इस  दौरान रिमांड पुछताछ पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से मुकदमा नं0-137/17 धारा 457,380 भा.द.स. के संबंध में दर्ज कर लिया है ओर इनसे 30,000 रूपये नकद, दो मोबाईल फोन, एक वाशिंग मशीन और एक कलर टी.वी. बरामद किया गया।     
    पुलिस पुछताछ पर आरोपीयों ने थाना घरौंडा की तीन, थाना सदर पानीपत की 06 और थाना अलेवा जींद की एक चोरी की वारदात कबुल की। आज रिमांड अवधी समाप्त होने पर आरोपीयों को पुन: माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।   

डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

घरौंडा : 1 मार्च-PARVEEN KAUSHIK


जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने एसडीएम कार्यालय में बने ई-दिशा केंद्र, रिकॉर्ड रूम व निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कार्यालय में आने वाले लोगों को लिए पार्किंग, वेटिंग रूम जैसी कई सुविधाओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। 
गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे उपायुक्त करनाल डॉ. आदित्य दहिया उपमंडल कार्यालय का निरिक्षण करने पहुंचे। डीसी ने दफ्तर के सभी कार्यस्थलों पर जाकर व्यवस्था और कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सब डिविजन में बनाए जा रहे एसडीएम कोर्ट रूम के बारे में एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा से विचार-विमर्श किया। 
ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण करते समय डीसी ने केंद्र के बाहर वेटिंग रूम बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जे.ई से परिसर में पार्किंग के निर्माण के बारे में जानकारी ली। डॉ. आदित्य दहिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उपमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिले, इसके लिए प्लानिंग की गई है। जल्द ही यहां पर पार्किंग और वेटिंग रूम का निर्माण किया जायेगा। 

जश्न की तैयारियों में जुटे अस्पताल के कर्मचारियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू

PARVEEN KAUSHIK


घरौंडा : 1 मार्च

 घायल और बीमार मरीजों के प्रति सभी संवेदनाओं को भूल जश्र की तैयारियों में जुटे अस्पताल के कर्मचारियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर जिला मुख्यालय से एक टीम सीएचसी में पहुंची और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी। जांच के लिए पहुंची इस टीम ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली और उस वक्त मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए। जांच अधिकारी डिप्टी सीएमओ अनीता अग्रवाल ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी। 
गुरूवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे डिप्टी सीएमओ अनिता अग्रवाल की देखरेख में एक टीम घरौंडा सीएचसी में पहुंची। इस टीम ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। करीब एक घंटे तक बारीकी से पूरे मामले को सीसीटीवी के जरिये कैद हुई वीडियो को देखने के बाद उस वक्त अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को तलब किया गया और एक-एक करके सभी के ब्यान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को एलएचवी की रिटायर्मेंट पार्टी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जरनल वार्ड के बैड बाहर निकाल कर अस्पताल परिसर को वेंकेट हाल का रूप दे दिया था। मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी। 
सभी नजर आए पूरी डै्रस के साथ-
जांच के दौरान अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी यहां तक की डॉक्टर भी ड्रैस में नजर आए। हालांकि अक्सर अस्पताल में तैनात ये कर्मचारी या डॉक्टर ड्रैस का प्रयोग नही करते। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस लंबी जांच के दौरान अस्पताल परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था। जांच टीम अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। 
अभी में कोई टिप्पणी नही कर सकता : डीसी
अस्पताल परिसर में रिटायर्मेंट पार्टी के नाम पर कर्मचारियों द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था को लेकर जब डीसी डॉ. आदित्य दहिया से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने से पहले मैं किसी प्रकार की टिप्पणी नही कर सकता। देखते है जांच में क्या सामने आता है? डीसी ने इतना जरूर कहा कि मैं एक दिन घरौंडा अस्पताल की स्पैशल विजिट करूंगा और इस विजिट में मीडिया को भी बुलाया जाएगा। 
जांच पर है मेरी नजर : एसडीएम
एसडीएम मो. इमरान रजा, आईएएस ने बताया कि अस्पताल का मामला उच्चाधिकारियों की नॉलेज में है। पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। जांच पर मेरी पूरी नजर है। जांच में क्या सामने आता है उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जिला मुख्यालय से एक टीम अस्पताल में भेजी गई है।
-अनिता अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ, करनाल। 
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली गई है। जिस वक्त अस्पताल परिसर में यह घटना हुई उस समय मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान लिए गए है। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी। 

Tuesday, 27 February 2018

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 राजकीय प्राथमिक स्कूल रविदास बस्ती सफीदों ने पाया प्रथम स्थान

जींद :-PARVEEN KAUSHIK                                                                                                                                                                                  मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से राजकीय स्कूलों में स्वच्छता की ओर आकर्षित करने के लिए दो वर्ष पहले जिला स्तर ,राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरित करना शुरू किया ।जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल मुखियाओं और शिक्षकों को अपने विद्यालय और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है । इसी को आगे बढ़ाते हुए डी आर डी ए हाल में द्वितीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  उपायुक्त महोदय अमित खत्री रहे ।कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी ,उप जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला समन्वयक अधिकारी की मौजूदगी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया ।उपायुक्त महोदय ने सभी स्कूल मुखियाओ ओर स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाये दी । इसी प्रकार से अपनी मेहनत से अन्य स्कूलों को भी प्रेरित करने का सन्देश दिया । जिला परिषद् के सी ओ ने भी सभी शिक्षकों का इस प्रकार से लग्न ओर इमानदारी से कार्य करना ओर अपनी प्रतिभा को दिखाना एक सहरानीय कदम माना । शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल रविदास बस्ती को ओवर आल तथा तीन सब कमेटी अवार्ड से शिक्षक राजेश वशिष्ठ को सम्मानित किया गया । राजेश वशिष्ठ ने बताया की  इस सम्मान से वे अपने सभी स्टाफ सदस्यों सहित और ज्यादा जिम्मेदारी से कार्य करेंगे क्योंकि इस प्रकार के सम्मान से और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है । समाज और शिक्षक वर्ग में उम्मीद ज्यादा बढ़ जाती है जो सवावाभाविक है ।उन्होंने बताया की वे स्काउटिंग से जुड़े हुए है ओर स्काउटिंग में हर बच्चे ,हर शिक्षक को अपनी अपनी जिम्मेदारी से स्वच्छता का पालन करना ओर अपने कार्य के प्रति ईमानदारी बरतना सिखाया जाता है । आज उन्होंने सिद्ध करके दिखा दिया है की यदि हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन करे तो सभी स्कूल अपने आप में अवार्डी है । स्कूल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बच्चों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी सिखाती है ,अनुशासन भावना को बढाती है । एक दुसरे में अच्छे कामों की ओर आगे बढ़ने को प्रेरित करती है । खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रकाश के सराहनीय मार्ग दर्शन से सफीदों खंड में इस प्रकार की उपलब्धि सभी शिक्षकों ओर स्कूल मुखियाओं में नई उर्जा का संचार करेगी । 

सडक दुर्घटना मे युवक की मौत

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज सुबह जीटी रोड पर बिजली घर के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी ।  मौके पर ही युवक की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पता नही चल सका कि युवक कहां का रहने वाला है। लोगों का कहना रहा कि पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंच गया था मगर एम्बुलैंस काफी समय नक नही आ पाई थी। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नही हो पाई थी।

होलिका दहन समिति घरौंडा द्वारा तीसरा होलिका दहन महोत्सव 1 मार्च को


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन समिति घरौंडा द्वारा तीसरा होलिका दहन महोत्सव बड़े धूमधाम से देवी मंदिर ग्राउंड घरौंडा में मनाया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विकास राणा ने देते हुए बताया की इसी के साथ अबकी बार पानी रहित होली यानी  गुलाल वाली होली पर  पर्यावरण हित मे जोर रहेगा ।
राणा ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा अपने त्यौहारों में दिलचस्पी दिखाएं ओर समारोह में बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हो।





Thursday, 22 February 2018

कार ने बाइक व ऑटो को जबरदस्त टक्कर --महिला सहित पांच लोग घायल

घरौंडा : 22 फरवरी-PARVEEN KAUSHIK

नेशनल हाईवे पर स्थानीय विश्रामगृह के नजदीक एक एसेंट कार का संतुलन बिगड़ गया। कार ने बाइक व ऑटो को जबरदस्त टक्कर मारी। जिससे थ्री व्हीलर पलट गया। हादसे में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां महिला सहित तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


गुरूवार की दोपहर एसेंट कार करनाल से पानीपत की तरफ जा रही थी। रेस्ट हाउस के पास एक वाहन को ओवरटेक करते समय कार चालक ने संतुलन खो दिया। कार आगे चल रहे थ्री व्हीलर से जा टकराई। जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह आगे खड़ी कार व बाइक से जा टकराया और सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में ऑटो में सवार खरकाली निवासी निर्मला देवी(62), उसका पुत्र राकेश व मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक चालक घरौंडा निवासी बलवान पान्नू व भीम सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। गनीमत रही एसेंट कार में सवार दम्पति व बच्चों को मामूली चोटें आई। दुर्घटना में कार, ऑटों व बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना स्थल पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। डीएसपी ऑफिस के सामने हादसा होने पर डीएसपी विरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और ऑटो को सीधा करवाया। घायलों को सीएचसी घरौंडा में भर्ती करवाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने महिला निर्मला देवी, बलवान पान्नू व भीम सिंह की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्जन-
डीएसपी विरेंद्र  सिंह ने बताया कि हाइवे पर एक्सीडेंट में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। जिनको सीएचसी घरौंडा में भर्ती करवाया गया है। जांच जारी है। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...