10000

Monday, 22 May 2017

सरंपच एसोसिएशन की एक बैठक हुई

सरंपच एसोसिएशन की एक बैठक  हुई
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सरंपच एसोसिएशन की एक बैठक बीडीपीओ कार्यालय में एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो के मेटिरियल के रेट कम होने पर रोष जताया गया। इस समस्या को लेकर सरपंच बीडीपीओ राजेश शर्मा से मिले। बीडीपीओं ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को उच्च अधिकरियों के संज्ञान में दिया जाएगा।
सोमवार को सुबह बीडीपीओ सभागार में सरपंच एसोसिएशन की बैठक में प्रधान पवन कुमार ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो के मेटिरियल के भाव बहुत कम है। जबकि मार्किट में रेट सहित अन्य सामग्रियों के भाव बहुत ज्यादा है। जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाद में सभी एसोसिएशन ने पदाधिकारी बीडीपीओ राजेश कु मार से मिलने और अपनी समस्या से अवगत कराया। बीडीपीओं ने सरपंच एसोसिएशन के पदाकिारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का हल करने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और कोई न कोई हल निकाला जाएगा।
फोटो केप्शन-अपनी मांगों को लेकर बीडीपीओ से मिलते सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी। प्रवीण

दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन


दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने सौंपा ज्ञापन 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड़ पर स्थित नगरपालिका की बनी दुकानों की हालत जर्जर होने के कारण दुकानदारों ने दुकानों को दोबारा निर्माण कराने के लिए नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता व नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौपा। नपा चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र्र ही दुकानदारों की समस्या का हल किया जाएगा।
रेलवे रोड़ पर स्थित दुकानदार राजेंद्र सिंह,डॉ0 सतपाल बिंद्रावन,नरेंद्र कुमार,प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि रेलवे रोड़ पर नगरपालिका ने लगभग 40 दुकानों का निर्माण किया हुआ है। जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है और उसी के साथ दुकानों के आगे पार्किग की भी व्यवस्था नही है। जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सभी दुकानों को तोडक़र पीछे किया जाए और सभी दुकानों का दोबारा निर्माण किया जाए। नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों ने एक ज्ञापन के माध्यम से नगरपालिका की दुकानों का दोबारा निर्माण करने का ज्ञापन सौपा है। दुकानदारों की समस्या पर विचार विमर्श किया जाएगा और उनकी समस्या हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
फोटो केप्शन-नगरपालिका में नपा चेयरमैन को ज्ञापन सौपते दुकानदार। प्रवीण



हमले मे युवक की मौत, हत्या का आरोप

हमले मे युवक की मौत, हत्या का आरोप
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बाल रांगडान गांव में दो दिन पहले एक युवक पर लाठी से हमला कर दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने रविवार को दम तोड़ दिया। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाल रागड़ान निवासी मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि उसका भाई संदीप ट्रक चालक है। 20 मई को आरोपी उसके भाई को बुलाकर ले गए थे।तो शाम को उन्हें सूचना मिली की, उसके भाई को चोट लगी हुई है और वह खेत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह अपने भाई को उसी दिन शाम को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लेकर आए, हालत गंभीर होने  पर डाक्टरों ने उसके भाई को रेफर कर दिया था। इसके बार उसे करनाल के ही एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। 21 मई को संदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया था।

मनोज कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा

बाल रांगडान गांव में 20 मई को एक युवक पर लाठी से दो युवकों ने हमला कर दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। परिजनों के ब्यान पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राइस मिल की छत उडऩे के कारण लाखों रूपए का नुकसान

राइस मिल की छत उडऩे के कारण लाखों रूपए का नुकसान 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कुटेल मार्ग पर स्थित राइस मिल की छत तेज आंधी व तुफान से उडऩे के कारण लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। आंधी के साथ आई तेज बारीश से राइस मिल के अंदर चावल व धान भी बुरी तरह से भीग गए। राइस मिल के ऊपर लगी लोहें की चादरें एक किलोमीटर दूर जाकर गिरी।
रविवार की सायं तेज तुफान के साथ आई बारिश ने पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। कुटेल के पास सडक़ों पर दोनो और खड़े करीब दर्जन भर पेड टूट कर सडक़ पर आ गिरे। जिससे बिजली की तारों समेत कई खंभे टूट गए। जिससे बिजली बाधित हो गई। अचानक तेज आंधी के साथ आई बारिश ने कुटेल मोड़ पर स्थित मूलचंद राइस व जनरल मिलज में भी कोहराम मचाया। आंधी तुफान से पूरे राइस मिल के ऊपर लगी भारी टीन की छत उड़ गई और बारिश का पूरा पानी राइस मिल में घूस गया। जिससे राइस मिल में लगे हजारों चावल व धान के कट्टे भीग गए और एक बड़े धमाके के साथ राइस मिल के अंदर लगे भारी पिल्लर नीचे गिर गए। हादसे के समय शेड के नीचे खड़ा एक ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिल के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तो कुछ श्रमिक शेड के नीेचे कार्य कर रहे थे। धमाका होते ही वे नीेचे से भाग गए। गनीमत रही कि किसी श्रमिक को चोट नही आई,लेकिन पूरा शेड क्षतिग्रस्त हो गया। पूरे शेड के क्षतिग्रस्त होने से राइस मिल का लगभग 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया है।
फोटो केप्शन- कुटेल मार्ग पर बने राइस मिल में आंधी तुफान के बाद क्षतिग्रस्त चादरे व भीगा चावल।- प्रवीण

Sunday, 21 May 2017

विधायक कल्याण-बुजुर्गों का सम्मान हमारा प्रथम कर्तव्य है-

       
पैनासोनिक द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन ।


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 आज घरौंडा में पैनासोनिक द्वारा कॉम्युनिटी हॉल में वरिष्ठ नागरिक  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  । जिसमें मुख्यातिथि हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने  शिरकत की ओर  समाज के प्रति योगदान के लिए  बुजुर्गो को वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया ।  
हेफड चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण ने 70 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया.। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिको को समर्पित पुस्तक अभिनन्दन का विमोचन भी किया गया। हरविन्द्र कल्याण ने कहा की बुजर्गो के अनुभवों और जीवन से प्ररेणा लेकर भावी पीढ़ी संस्कारवान बने ।

           हमारा घरौंडा बेहतर घरौंडा अभियान के तहत पेनासोनिक कम्पनी की और से वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए पुरे इलाके से ऐसे सत्तर बुजर्गो का चयन किया गया जिन्होंने समाज के उत्थान में बेतरीन योगदान दिया है . समारोह के मुख्यातिथि हेफड चेयरमैन एवं विधायक हरविन्द्र कल्याण ने इन वरिष्ठ नागरिको को समर्पित पुस्तक अभिनन्दन का विमोचन किया।मंच से सम्बोधित करने हुए हरविन्द्र कल्याण ने कहा की बुजर्ग हमारे समाज की धरोहर है जिनके पास बहुत अनुभव होता है . उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिको के अनुभवों और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सकता है . विधायक ने कार्यक्रम के लिए पेनासोनिक कम्पनी को बढाई देते हुए कहा की सामाजिक विकास की दिशा में कम्पनी अच्छा कार्य करा रही है . उन्होंने कहा की पेनासोनिक कम्पनी के द्वारा शहर में युवाओं के लिए स्किल सेंटर चलाया जा रहा है इसके इलावा कम्पनी ने यमुना इलाके के गांवो में स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी चलाई जा रही है 
इस मौके पर  देवेंद्र कल्याण , पैनासोनिक की सी एस आर हेड राधिका कालिया , मंच संचालक पंकज मक्कड़ , देवेन्द्र सिंह कल्याण, नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता , मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी , वाइस चैयरमैन सुरेंद्र जैन , मंडी प्रधान सुशील गर्ग , ईश्वर गुप्ता , हरबंस लाल चुघ , उमेश चुघ , पार्षद ओंकार शर्मा , विकास शर्मा , विक्रम चौहान , अमरीक सिंह , पार्षद सुरेंद्र सिंगला , सरजीव विग , रजनी चुघ  , रोहित भंडारी , , रोहताश पुंडरी  ,  पार्षद  राम सिंह पार्षद, अनिल ठकराल व  अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद  रहे ।

Saturday, 20 May 2017

लोटा-बोतल बंद करों, शौचालय का प्रबंध करो,

लोटा-बोतल बंद करों, शौचालय का प्रबंध करो, हम सबने यह ठाना है, शहर शौच मुक्त बनाना है,
घरौंडा: 20 मई
लोटा-बोतल बंद करों, शौचालय का प्रबंध करो, हम सबने यह ठाना है, शहर शौच मुक्त बनाना है, जैसे नारों के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्रों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पार्षद विक्रमजीत चौहान की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता रैली को स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं एडीसी के निर्देश पर मोटीवेटरों ने छात्रों को शौच मुक्त भारत के महत्व के बारे में बताया। 
शनिवार को एडीसी प्रिंयका सोनी के निर्देश पर गल्र्स स्कूल में आयोजित शौच मुक्त जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी। जहां छात्राओं ने लोगों को अपने घरों में शौचालय बनाने व खुले को शौचमुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत के मोटिवेटर रेनूभूषण व राजेश कुमार ने छात्राओं को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है, लेकिन इसमें शहरवासियों और छात्राओं का सहयोग वांछनीय है। छात्राएं अपने आस पड़ौस में महिलाओं से मिलकर उनको खुले में शौच से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करें, ताकि खुले में शौच के कारण होने वाली बीमारियों का खात्मा किया जा सके। वहीं पार्षद विक्रमजीत चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर के सभी वार्ड खुले में शौच मुक्त हो, यदि ऐसा होता है तो बहन-बेटियों का सम्मान बना रहेगा। स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने छात्राओं को बताया कि खुले में शौच के कारण मक्खियां मल पर बैठती है और उन्हीं मक्खियों के द्वारा बीमारियां हमारे घरों तक पहुंचती है। शौचालय घर में हो तो, बीमारियों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ में पर्यावरण भी स्वच्छ होगा। इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी संजय कुमार, डीपी घनश्याम दास, मा. नरेंद्र सिंह, स्वीपर रणधीर सिंह, जयभगवान एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 

गांव फुरलक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

जॉयफुल एक्टिविटी-डे के तहत पेंटिंग, पीटी, योगा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 
घरौंडा: 20 मई
गांव फुरलक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जॉयफुल एक्टिविटी-डे के तहत पेंटिंग, पीटी, योगा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिमसें स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कृतियों के माध्यम से बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। 
शनिवार को जॉयफुल एक्टिविटी डे पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। बच्चों ने अध्यापकों के मार्ग दर्शन में सुंदर सुंदर पेंटिंग व पोस्टर बनाए और पर्यावरण संरक्षण व बेटी बचाओ का संदेश दिया। वहीं इससे पूर्व पीटीआई रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने योगा व पीटी में हिस्सा लिया और स्वस्थ रहने के गुर सीखें। स्कूल के प्रिंसिपल जे.सी. तलुजा ने कहा कि सरकार की ओर से शनिवार का दिन जॉयफुल एक्टिविटी डे के लिए निश्चित किया गया है। जिसमें लगातार बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इस दिन योगा, पीटी व पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के हुनर का निखारा जाता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के दिमाग पर पढ़ाई का दबाव कम होता है और गतिविधियों में भाग लेने के बाद बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर पाते है। इस मौके पर लेक्चर मेघा सैनी, मनजीत सिंह, राकेश राज, प्रवीन कुमार, सुशीला, राजबाला आदि मौजूद रहे। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...