10000

Wednesday, 6 January 2021

गलियों और सड़कों में भरा पानी, गेहूं के लिए अच्छी है बरसात

तकिया बाजार व एसडी मंदिर चौंक के लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी में पानी की निकासी नहीं है। जिस कारण उनके घरों में पानी भर जाता है और उनको आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नगरपालिका प्रशासन को निकासी की गुहार लगाई है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

रूक-रूक कर हो रही बारीश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। बारीश ने ठिठुरन बढऩे के साथ-साथ जलभराव की समस्या भी पैदा कर दी है। शहर के मुख्य बाजार व मंडी में पानी खड़ा हो गया है। जिससे शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासी कई बार नगरपालिका से पानी की निकासी को लेकर गुहार लगा चुके है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। 
एस डी मंदिर से जीटी रोड को जाने वाली सड़क पर थोड़ी बरसात से सड़क तालाब में बदल जाती है। वर्षो से दुकानदार इस समस्या से जूझ रहे है । मगर कोई समाधान आज तक नही निकला। बरसात के बाद भी घण्टो पानी यहाँ खड़ा रहता है और दुकानदारी ठप्प हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि करोड़ों रुपये के विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है मगर ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
सोमवार की शाम से ही आसमान में बादल छा गए थे, लेकिन बाद में तेज धूप ने लोगों को राहत दी। देर रात ठंडी हवाओं व बादलों की गडग़ड़ाहट का दौर चलता रहा। मंगलवार की अलसुबह तेज बारीश शुरू हो गई। बारीश होने से घरौंडा की तकिया बाजार, एसडी मंदिर चौंक व मेन बाजार सहित अन्य स्थानों पर सड़कें जलमग्र हो गई। 
तकिया बाजार व एसडी मंदिर चौंक के लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी में पानी की निकासी नहीं है। जिस कारण उनके घरों में पानी भर जाता है और उनको आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नगरपालिका प्रशासन को निकासी की गुहार लगाई है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है।
गेहूं की फसल को फायदा, हवा चली तो सरसों को नुकसान-
कृषि विशेषज्ञ डॉ. राहुल दहिया के अनुसार, सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान 16 एमएम बारीश हुई है। मंगलवार को भी पूरा दिन अच्छी बारीश हुई है। डॉ. दहिया ने बताया कि जिस तरह से बारीश हुई है उससे गेहूं की फसल को बहुत लाभ होगा। फिलहाल हवा ज्यादा तेज नहीं है यदि तेज हवाएं चलती है तो सरसों को नुकसान हो सकता है।

जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने एडवोकेट सीमा भारद्धाज को महिला सैल की जिला अध्यक्ष किया मनोनीत

महिला पदाधिकारी की नियुक्ति  जिला करनाल ब्रह्मण  सभा के इतिहास में पहली बार हुई  है:शर्मा
घरौंडा -प्रवीण कौशिक
समाज में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने व समाज में महिलाओं  की भागेदारी सुनिश्चित करने  के उदेश्य को लेकर जिला करनाल ब्राह्मण  सभा ने  एडवोकेट सीमा भारद्धाज  को महिला सैल की  जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। 
इस अवसर  पर जिला करनाल ब्रह्मण धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता जिला प्रधान सुरेन्दर शर्मा बड़ौता ने की।  साथ ही विभिन हलकों से बनाये गए पदाधिकारियों  को भी नियुक्ति पत्र सोपें गए। 
 सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला प्रधान ने कहा कि आज समाज में अनेक प्रकार की कुरुतियां फैलती जा रही है।विशेष कर  हमारे समाज का युवा अपने मार्ग  से भटक  कर नशीले पदार्थो व् बड़े क्राइम की और बढ़ रहा है। कहीं न कहीं समाज के साथ साथ पुरे देश के लिए हानिकारक है। इसी प्रकार महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार  व् शोषण की आम बात हो गयी। जिनकी रक्षा करने व् आवाज उठाने के लिए पुरे समाज को आगे आकर काम करने की जरूरत है। 
समाज में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारो की आवाज उठाने के लिए आज समाज ने सीमा भारद्वाज को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है।सीमा भारद्धाज पेशे में एक वकील है। किसी महिला पदाधिकारी की नियुक्ति  जिला करनाल ब्रह्मण  सभा के इतिहास में पहली बार हुई  है।  साथ ही वीरेन्द्र शर्मा खेड़ी नरु को ओधोगिक प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। व् घरौंडा ,नीलोखेड़ी ,कुंजपुरा के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सोपें गए है।  
नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष सीमा भारद्धाज ने  कहा की जो जिम्मेवारी समाज ने मुझे सौंपी है मै उस पर खरा उतरूंगी व्  अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ साथ उन पर हो रहे अत्यचरो के विरुद्ध आवाज बुलंद करने में कोई कसर  नहीं छोडूंगी।  
  इस मौके पर जिला उपप्रधान बृज  भूषण कोयर , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन एंव पूर्व जिला उपप्रधान  ब्राह्मण सभा प्रवीण कौशिक ,एडवोकेट राहुल बाली ,एडवोकेट अनुराधा भार्गव ,एडवोकेट कविता दत्त,जिला महासचिव सुशील कौशिक ,बनारसी लाल भास्कर ,ओमकार शर्मा , ब्रह्म दत्त शर्मा ,आशीष शर्मा ,बिजेन्दर कुश ,सौरभ शर्मा  आदि मौजूद रहे। 

Monday, 4 January 2021

हरियाणा सरकार ब्राह्मण कल्याण आयोग का शीघ्र करे गठन - पंडित एम आर शर्मा

मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया 
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
आज  वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन  ( डबल्यूबीएफ़ ) की एक ऑन लाइन मीटिंग - ई ब्रहम मिलन - डबल्यूबीएफ़ हरियाणा - परिचय समारोह का आयोजन पंडित मांगे राम शर्मा की अध्यक्षता में पंडित ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष WBF हरियाणा के द्वारा सम्पन्न हुई । मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया ।
 आन लाइन मीटिंग मै डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा ,व राज्यसभा के सांसद जनरल डी पी वत्स ,डॉक्टर ए पी साँवरिया संरक्षक WBF, डॉक्टर राधे श्याम शर्मा एक्स वाइस चान्सलर , श्री शिव रमन गौड़ आईएएस ( Retd), श्री के सी शर्मा ( Retd जज ) ,, श्री शमशेर शर्मा , प्रधान HSIDC श्री राजीव शर्मा ,IAS (Retd) श्री प्रह्लाद शर्मा , श्रीराजेंद्र कौशिक , श्री योगेश कौशिक प्रदेशाध्यक्ष,(युवा) Mrs आशा शर्मा ,प्रदेशाध्यक्ष (महिला)श्री आरएस गोस्वामी वाइस चैयरमैन WBF , श्री शशि कांत शर्मा ,प्रधान महा सचिव श्री आर के शर्मा उपाध्यक्ष श्री पुर्ण मल गौड़ चैयरमैन हरियाणा साहित्य अकादमी श्री रामनिवास शर्मा श्री राजकुमार शर्मा और श्री जे पी गौड़ महा सचिव श्री ईश्वर शर्मा श्री सुभाष गौड़ उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा जनरल मैनेजर ISRL रिफाइनरी श्री आम्बर स्वामी , श्री सज्जन शर्मा WBFके राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित के सी पांडेय ने इस कार्यक्रम मै टोरोंटो कनाडा से भाग लिया उपरोक्त सभी ने अपने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं श्री गणेश वंदना से हुआ । 

श्री ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ हरियाणा प्रदेश ने सभी का  इस कार्यक्रम मै जुड़ने के लिए स्वागत किया व धन्यवाद किया व डबल्यूबीएफ़ के सारे कार्यक्रम के बारे मै अवगत कराया । श्री पिचोलिया ने सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा , व राज्य सभा सांसद जेनरल (retd) डी पी वत्स का विशेष धन्यवाद किया । 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मै पंडित मांगे राम शर्मा जी ने बताया कि गरीब ब्राह्मणों के विकाश व उथान के लिए 8 राज्यों ने ब्राह्मण कल्याण आयोगगठित किए है परंतु हरियाणा मै मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वाशन के बावजूद आज तक ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन नहीं हो पाया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए ब्राह्मणों की दयोली की जमीन बारे कानून को अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं किया गया
डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा व राज्य सभा जनरल डी पी वत्स ने सभा को सम्बोधित किया व  डबल्यूबीएफ़ द्वारा किए गये कार्यों की सराहाना की व आश्वाशन दिया कि हरियाणा मै ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन करने व दयोली की जमीन बारे मुख्य मंत्री जी से बात करेंगे उन्होंने ब्राह्मण समाज को मिलकर राष्ट्र निर्माण मै अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे आने का आवाहन किया । सभी वक्ताओं का मानना था कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी मै लाने के लिए ब्राह्मणों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। 
श्री के सी पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ ने डबल्यूबीएफ़ के 4 प्रमुख कार्यक्रम - ब्राह्मण गौरव , राजनीतिक सोच , एकनामिकल अजेंडा व शैक्षिक सोच के बारे मै पूरा रोड मैप रखा । श्री पांडेय ने कहा कि सोची समझी रननीति के तहत योग्यता होने के बाद  ब्राह्मणों को राजनीतिक तौर पर पीछे धकेला जा रहा है । श्री पांडेय ने बताया की पहली लोकसभा  1952 में 125 सांसद ब्राह्मण एमपी लोकसभा मै आए थे व 2021मै इनकी संख्या घटकर 50 से भी नीचे आ गयी है जो कि भारी चिंता का विषय है । पूरे भारतवर्ष मै केवल एक मात्र  ब्राह्मण मुख्य मंत्री ममता बनर्जी है । श्री पांडेय ने भारत को merit based India बनाने पर ज़ोर दिया व इसकी वकालत की । 
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के लिए प्रदेशाध्यक्ष पंडित जिले सिंह पिचोलिया ने सभा की आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए बताया कि शीघ्र ही हरियाणा के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई जायेगी उस मीटिंग के बाद जिला वाइज मीटिंग होंगी और फिर हरियाणा में बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन किया जायेगा जिस में एक लाख ब्राह्मणो को जोड़ कर आगामी संघर्ष का बिगुल बजाया जायेगा  सभा के अंत मेंपंडित मुन्नी राज शर्मा वाइस प्रेसिडेंट WBF ने मिटिंगमें शामिल हुए सभी ब्राह्मणों का धन्यवाद किया

ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहेघरौंडा: प्रवीण कौशिक
ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार। ऐसा ही एक मामला घरौंडा के हसनपुर गांव में देखने को मिला है। हसनपुर निवासी जोगिंद्र सिंह के बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहे, जब उसे पता चला तो उसके खाते से 2.60 लाख रुपए की राशि गायब हो चुकी थी। जब पीडि़त जोगिंद्र बैंक पहुंचा तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हसनपुर निवासी जोगिंद्र पुत्र मांगेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका बैंक खाता घरौंडा के एसबीआई बैंक में है। उसके पास बीती माह की पांच से 17 तारीख तक ना तो किसी प्रकार का कोई मैसेज आया और ना ही उसके पास किसी भी तरह की कॉल आई। बावजूद इसके उसके बैंक खाते से 20-20 हजार रुपए प्रतिदिन निकलते रहे। 18 दिसंबर को जोगिंद्र को बैंक खाते से पेमेंट कटने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचा और बैंक अधिकारियों से जानकारी मांगी। डिटेल देख जोगिंद्र हैरान रह गया। इसकी शिकायत लेकर वह घरौंडा थाने पहुंचा और शिकायत की।
पीडि़त की शिकायत के मुताबिक, उसके खाते से प्रतिदिन 20-20 हजार रुपए की राशि निकली है। 13 दिनों तक निकली इस राशि का टोटल अमाउंट 2.60 लाख रुपए बनता है। जबकि पुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने उसकी बैंक खाते की डिटेल निकलवाई है। उसमें टोटल 90 हजार रुपए की राशि ही निकली है। डिटेल में कहीं-कहीं पर 10-10 हजार रुपए भी निकाले गए है। पीडि़त ने शिकायत की है कि उसने यह अमाउंट नहीं निकलवाया है। शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

Sunday, 3 January 2021

अवसर का सदुपयोग करें: उपेंद्र मुनि

अवसर का सदुपयोग करें: उपेंद्र मुनिघरौंडा : प्रवीण कौशिक
जैन संत उपेंद्र मुनि ने प्रवचन करते हुए कहा कि अनेक जन्मों का पुण्य संचय करने के बाद मनुष्य जीवन की प्राप्ति हुई है। इसे विषम भोगों में मस्त होकर कभी मत गवाओं। इससे पाप का संचय मत करो। उपेंद्र मुनि रविवार को मंडी मनीराम स्थित जैन स्थानक में प्रवचन कर रहे थे। जैन संत उपेंद्र मुनि ने कहा कि  व्यापारिक क्षेत्र में क्षेत्र में वही व्यक्ति बुद्धिमान कहलाता है, जो अपनी पूंजी को बहाता जाए। पूंजी घटाने वाले व्यापारी को मूर्ख कहा जाता है। ठीक इसी तरह जिस मानव धर्म और पुण्य के प्रताप से तुम्हें मनुष्य चोला मिला है, आर्यत्व प्राप्त हुआ है। निरोग शरीर और परिपूर्ण इंद्रियां मिली है उससे धर्म को बढ़ाने का प्रयत्न करो। आज सभी को धर्माचरण करने की जो सुविधा तुम्हें प्राप्त है वह कल नहीं रहेगी, इसलिए मैं जोर देकर कहता हूं कि भविष्य के भरोसे मत रहो। कुछ कर गुजरने का समय केवल वर्तमान है। जैन मुनि ने भारी जन समूह को जगाते हुए कहा कि सुनो! तुम्हारी उम्र बीतती जा रही है। उम्र हर पल हर क्षण कम हो रही है। लेकिन तुम्हें  ख्याल भी नहीं है। अक्सर मनुष्य सोचता है कि मैं सदा यहीं रहूंगा। इसी कारण तो गरीबों को कुचल रहा है, मसल रहा है। किंतु वो समय याद रख जब तेरी सारी अकड़ निकल जाएगी। मस्ती काफूर हो जाएगी और तेरे अपने हाथों से किए गए कुकृत्य तुम्हें पश्चाताप करने  पर विवश करेंगे।मुनि उपेंद्र ने वर्तमान का लाभ उठाने की प्रेरणा देते हुए कहा-समय पर जोबन आता है सोबन जाता है। लाभ ले लिया सो ले लिया। अवस्था सदा एकसी रहने वाली नहीं है। अपने हाथ से धर्म ध्यान दान पुण्य कर लोगे तो कर लोगे, फिर तो फिर है, अभी नहीं तो कभी नहीं। एक बार अवसर चूकने के बाद फिर कौन जानता है कि ऐसा अवसर फिर आएगा या नहीं।

भाविप घरौंडा द्वारा किये गए गर्म-वस्त्र वितरित



मजदूर और बच्चे यहां पर इस कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे है उनको कुछ राहत पहुंचे:कपिल गुप्ता
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज भारत विकास परिषद घरौंडा द्वारा सर्दी के प्रकोप को देखते हुए  ईंट-भठे पर काम करने वाले जरूरतमंद मजदुरो व उनके बच्चो को गर्म-वस्त्र व खाने-पीने का सामान वितरित किया गया।
 इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद लोगों को दिक्कत ना महसूस हो इसलिए आज हम सभी सदस्य यहां पहुंचे है ताकि जो मजदूर और बच्चे यहां पर इस कड़कड़ाती सर्दी में ठिठुर रहे है उनको कुछ राहत पहुंचे। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राधेश्याम भारतीय व सुभाष गर्ग रहे।
 इस अवसर पर सचिव अरुण धीमान, प्रेस सचिव सनी बजाज, पूर्व अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी धीरज भाटिया, फिजियोथेरपी सेन्टर प्रमुख राहुल गर्ग व सह-सचिव रामकुमार राणा मौजूद रहे।

Saturday, 2 January 2021

नया साल 2021 आज है आया🌹🌹

नया साल आज है आया
ढेर सारी उम्मीदें हैं  लाया
बीते वर्ष से मिले दुखों को छोड़ 
आओ चलें फिर एक नई मंजिल की ओर 

माना 2020 ने  हमें है बहुत रुलाया
पर  इसने हमें खूब है सिखाया
सच्चा जीवन होता है क्या 
इसने हमें बखूबी है समझाया

भूल   गए   थे    हम     सब     रिश्ते    नाते
सुख सुविधाओं के पीछे  हमेशा रहते थे भागते
लॉकडाउन ने हमें खुद से है  खुद को मिलवाया 
भूले  बिसरे  यादों  को  फिर  से  है  जगाया

 कोरोना ने  पूरे  विश्व में    तबाही है  फैलाया
पर हम सबको अपने परिवार के करीब है लाया 
अपनों से बढ़कर कुछ नहीं है दुनिया में 
यह पाठ हम सबको है पढ़ाया

*रौशन* कहे  होता नहीं कोई साल बुरा
हर फिक्र को तू  हमेशा हँस के उड़ा
नए साल में आओ करें एक नई शुरुआत 
अपने अंदर की बुराइयों को सबसे पहले दे  मात
 नया साल सबके लिए लाए  एक  नई बहार 
मिलजुल कर हम सबका करें सबकी नैया पार 

                                         #रोशन

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...