10000

Wednesday, 2 September 2020

दो वर्ष पहले रैगुलर हुई 21 कालौनियो में मुलभुत सुविधाए देने का कार्य हो रहा है तेजी से

नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा के मुताबिक इन गलियों का कार्य आगामी तीन माह में पूरा हो जायेगा।

घरौंडा –प्रवीण कौशिक

दो वर्ष पहले रैगुलर हुई 21 कालौनियो में मुलभुत सुविधाए देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों की 54 गलियों के निर्माण पर नगरपालिका पांच करोड़ 82 लाख रूपये खर्च कर रही है। नगरपालिका ने जिन गलियों के निर्माण को हरी झंडी दी उनमे से अधिकतर गलियाँ नई रैगुलर हुई कलौनियो की है। नपा सचिव के मुताबिक इन गलियों का कार्य आगामी तीन माह में पूरा हो जायेगा।

नगरपालिका ने शहर में करवाए जाने वाले विकास कार्यो को कैटेगरी के अनुसार करने की प्लानिंग तैयार की है। शहरवासियो की आवश्यकता और डिमांड को ध्यान में रखते हुए नपा अधिकारियो ने ऐसी कलौनियो को चिन्हित किया है जहाँ पर प्रमुखता से काम करवाने है। नगरपालिका की इस प्लानिंग में सरकार द्वारा बीते दो वर्ष पहले वैध की गई इक्कीस कलौनियो का ब्लू प्रिंट भी शामिल किया गया है। शहर के सत्रह वार्डो में 54 गलियों के निर्माण का कार्य शुरू हो चूका है। इस कार्य पर नगरपालिका पांच करोड़ 82 लाख रूपये खर्च कर रही है। जन स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल करते हुए नगरपालिका ने रैगुलर हुई कलौनियो में पहले वाटर सप्लाई व सीवर लाईन का कार्य हुआ है। जिन गलियों में भूमिगत पेयजल पाईप व सीवर लाईन डाले जा चुके है नगरपालिका ने उन गलियों के निर्माण की पूरी रुपरेखा तैयार की है।

रैगुलर हुई इक्कीस कलौनियो में जारी है विकास कार्य..

नई वैध हुई इक्कीस कलौनियो में नसीब विहार कालोनी, वीर राईस मिल, रघुवीर कालोनी, टेकू कालोनी, राणा बाग कालोनी, राधा स्वामी कलोनी, अशोक नगर कालोनी, पासी कालोनी, भट्ठा कालोनी एक्सटेंशन, विग कालोनी एक्सटेंशन, आर्य नगर एक्सटेंशन, राधा स्वामी, गुरूकूल कालोनी, शिव कालोनी, दुर्गा कालोनी, आदर्श कालोनी, तेलू राम एक्सटेंशन, बालाजी कालोनी, जैल सिंह एक्सटेंशन, कर्ण विहार, रामनगर व शास्त्री कालोनी शामिल है। इन सभी कलौनियो में विकास कार्यो के लिए नगरपालिका ने अलग केटेगरी बनाई है।

--रवि प्रकाश सचिव नगरपालिका ने बताया..

582 लाख की लागत से शहर के सत्रह वार्डो में चिन्हित की गई 54 गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है। नई रैगुलर हुई कलौनियो में विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। ये कार्य आगामी तीन माह में कम्प्लीट हो जायेगे ।


जिला प्रधान हरीश चावला ने वरिष्ठ पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का किया विस्तार

पंकज शर्मा  महासचिव वह दर्शन शर्मा कोषाध्यक्ष नियुक्त
 गुलशन मोंगिया,प्रदीप मेहता ,राजेंद्र चौहान और प्रवीण कौशिक होंगे वरिष्ठ उप प्रधानघरौंडा, प्रशान्त कौशिक
वरिष्ठ पत्रकार संघ कि आज एक अहम  बैठक में करनाल जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।इस बैठक कीअध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने की।बैठक में संघ के संरक्षक आरआर शैली विशेष तौर पर मौजूद  रहे। बैठक में करनाल के जिलाध्यक्ष हरीश चावला ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा को महासचिव और दर्शन शर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।जिलाध्यक्ष हरीश चावला ने वरिष्ठ पत्रकार गुलशन मोंगिया, प्रदीप मेहता,राजेंद्र चौहान और प्रवीण कौशिक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संजय गर्ग, वीरेंद्र जांगड़ा,उदीप कालड़ा को उपप्रधान, वरिष्ठ पत्रकार बिशपाल राणा, सुखविंदर सोही,दल सिंह मान को सचिव ,  वरिष्ठ पत्रकार कदम सिंह ,विनय विज वह राकेश को संगठन सचिव,वरिष्ठ पत्रकार राजेश मेहता,अशोक वर्मा,अमित तथा  रोहतास  वर्मा को  संयुक्त सचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार धर्म सिंह व गुरमीत कश्यप को लेखाकार नियुक्त किया गया इसके अलावा  जिला कार्यकारिणी का  विस्तार  करते हुए जिला अध्यक्ष हरीश चावला ने हुए  वरिष्ठ पत्रकार  कृष्ण कुमार,लक्ष्य टंडन  पवन वर्मा,विजय गुलाटी,जोगिंदर सिंह ,गुरनाम सिंह,सरबजीत सिंह ,अनिल भार्गव ,राजेंद्र पूजम ,चंद्र प्रकाश शर्मा ,सुभाष सचदेवा, संजीव गुप्ता,अनिल भारद्वाज, सिमरन नागपाल,स्नेहा दुआ,मनोज पंडित  एस एस बाबा,कुलविंदर गाबा,पलविंदर सग्गू शामिल किए गए हैं। इस बैठक में  संघ की अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष  विकास  सुखीजा ने  मौजूद पत्रकारों को  संघ की आगामी कार्यवाही से अवगत कराते हुए कई योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
 संघ के जिलाध्यक हरीश चावला ने बताया कि कार्यकारिणी में ग्रामीण क्षेत्रों से पत्रकारों को जोड़ा गया है और उनका कार्यकारिणी पूरा मान सम्मान रखा गया है।हरीश चावला ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी पत्रकारों के हितों के लिए दूरगामी योजनाएं बना रही है जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार संघ देश का पहला ऐसा  संगठन है जो पत्रकारों के खातों में 11 सो रुपए प्रतिमाह की राशि मुहैया करवाएगा।उन्होंने कहा कि पत्रकार ही देश के विकास और उत्थान में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।इसलिए पत्रकारों के कल्याण और उत्थान के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।उन्होंने कार्यकारिणी के विस्तार के लिए जिलाध्यक्ष हरीश चावला और उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव संजय शर्मा,प्रदीप मेहता,पंकज शर्मा ,संजय गर्ग,राजेंद्र चौहान, गुलशन मुंगिया विनय विज समेत अन्य साथी मौजूद रहे।

मेहंदी प्रतियोगिता में नेहा रही प्रथम


घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने संस्कृति पखवाड़े के अंतर्गत ओपन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्थानीय केडीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। शाखा अध्य्क्ष नरेंद्र राणा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार ये प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई है।
 इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख व सह प्रमुख मीनू गुप्ता व अंजू धीमान ने बताया की इस प्रतियोगिता में नेहा ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय और आसमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख रुचि आर्य व मोनिका चुघ रही।

Tuesday, 1 September 2020

बेरिकेटिंग हटाकर पालतू कुत्ता घुमाने निकल गया होम आईसुलेट परिवार के सदस्य

मौके पर पहुंची पुलिस ने फटकाराघरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोविड-19 के खतरे को लेकर आमजन में गंभीरता खत्म होती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने धर्मवीर कालोनी के दो मरीजों को होम आईसोलेट किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाने के तुरंत बाद कोरोना संक्रमित परिवार ने प्रशासन द्वारा लगाई गई बेरिकेटिंग हटा दी और गली में कुत्ता घुमाने निकल पड़े। उनकी इस हरकत को देखकर पड़ोसियों ने तुरंत बैरिकेट हटाने की शिकायत प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कंवरपाल ने आईसोलेट किये गए लोगों को जमकर फटकार लगाई।
कोरोना संक्रमण के मामले और मरीजों की मौत का ग्राफ बढऩे के बावजूद लोग सरकार की हिदायतों का पालन नहीं कर रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई सूची में धर्मवीर कालोनी निवासी एक परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव मिले। कोविड-19 की गाईडलाईन्स के अनुसार कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने दोनों संक्रमितो को होम आईसोलेट कर दिया। टीम ने घर के बाहर होम आईसोलेशन पम्फलेट चिपका दिया और मुख्य गेट को बलियों की बैरिकेटिंग से बंद कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के जाते ही इस परिवार के सदस्यों ने बलियों को हटा दिया और घर से बाहर आवागमन शुरू कर दिया। कोरोना पॉजिटिव मरीज को गली में अपना पालतू कुत्ता घुमाते देखकर आसपास के लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासन को दी। शाम करीब चार बजे थाना प्रभारी कंवरपाल पुलिस टीम के साथ धर्मवीर कालोनी  पहुंचे और प्रशासन की हिदायतों का उल्लंघन कर रहे परिवार को जमकर फटकार लगाईं। पुलिस ने घर के अंदर रखी बेरिकेटिंग को दोबारा गेट के बाहर लगाते हुए हिदायत दी कि वे लोग निर्धारित तारीख से पहले घर से बाहर नहीं निकले।
वर्जन-
होम आईसोलेट किये गए परिवार द्वारा गाईडलाईन्स तोडऩे की शिकायत मिली थी। हटाई गई बेरिकेटिंग फिर से लगवा दी गई है। परिवार के लोगो की निर्देश दिए गए है कि वे प्रशासन की हिदायतों का पालन करे नहीं तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होगी।
-कंवरपाल थाना प्रभारी घरौंडा    

घरौंडा में कोरोना का कहर, कोरोना ने ली एक व्यक्ति की जान

घरौंडा में कोरोना का कहर, कोरोना ने ली एक व्यक्ति की जान, कोरोना टेस्ट में मिले 18 लोग पॉजिटिवघरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। मृतक का दाह संस्कार प्रशासन की देखरेख में करनाल के बलड़ी बाईपास स्थित श्मशान घाट में किया गया, जबकि संक्रमित मरीजों को उनके घरों में आईसुलेट किया गया है और कुछ को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया है।कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हर दिन नए केस सामने आ रहे है। आज कोरोना वायरस शहर की बजाज कालोनी में रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की जिंदगी लील गया। इस व्यक्ति को बीते बुधवार बुखार हुआ था। जिसके चलते इसे बसताडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पर डॉक्टरों को इस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण देखते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया था। जहां इसने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट निगेटिव आई। मरीज के हालात में सुधार नहीं था। रविवार को फिर इस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें यह पॉजिटिव पाया गया। मरीज को शुगर की भी शिकायत थी। जिसका ईलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे मरीज ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। चुनिंदा परिजनों की मौजूदगी में करनाल प्रशासन ने बलड़ी बाईपास पर स्थित श्मशान घाट में सुरक्षा प्रबंधों के साथ मृतक का दाह संस्कार करवाया।
109 संदिग्धों के हुए टेस्ट, 17 मरीज मिले पॉजिटिव-
घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 109 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। इन सैंपलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवा गया गया था। बुधवार को सैंपल रिपोर्ट आई। जिनमें 17 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन 17 मरीजों में से पांच केस पानीपत जिला के है, जिन्होंने घरौंडा में अपना टेस्ट करवाया। वहीं बुधवार को ही 32 लोगों के एंटीजन कोरोना टेस्ट किए गए, इनमें से एक महिला को कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संक्रमित व्यक्तियों के घर जाकर घरों को कंटेनमेंट जोन में शामिल कर रहे है। साथ ही घरों के बाहर होम आईसुलेशन का पर्चा भी चस्पाया जा रहा है।
वर्जन-
कोरोना संक्रमण के कारण 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इस व्यक्ति का टेस्ट रविवार को करवाया गया था। जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस व्यक्ति को शुगर भी थी। इसके अतिरिक्त मंगलवार को आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए थे, 109 टेस्टों में से 17 पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें से पांच पानीपत जिला के है। वहीं बुधवार को 32 लोगों के एंटीजन टेस्ट हुए। जिसमें एक महिला पॉजिटिव पाई गई है।
-डॉ. मुनेश गोयल, एसएमओ, सीएचसी घरौंडा।



केयर क्लब घरौंडा द्वारा 1 सितंबर से 7 सितंबर तक योग शिविर

घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
केयर क्लब घरौंडा द्वारा 1 सितंबर से 7 सितंबर तक योग शिविर लगाया जा रहा है जिसका आज पहला दिन था। आचार्य श्री सतीश भारती जी ने सभी को योग शिक्षा दी व योग कराया । आज दीपक राणा द्वारा दीप शिखा जलाकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया । आचार्य सतीश भारती जी ने विभिन योगासनों व प्रणायाम करवाया तथा उनके करने से क्या लाभ शरीर को होते है। उनके बारे में सूक्ष्मता से बताया । उन्होंने आयुर्वेद के बारे में भी बताया कि जटिल से जटिल रोगों पर योग द्वारा काबू पाया जा सकता हैं । सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया ।
इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता और Care Club घरौंडा के प्रधान शोभित गुप्ता , सचिव प्रथम खतरी , उप प्रधान सन्नी गर्ग , मीडिया प्रभारी हार्दिक धीमान ओर उज्वल धीमान , खजांची वतन आर्य , अंकित , ऋषभ गर्ग , देव शर्मा , वैभव शर्मा , आर्यन आदि मौजूद रहे ।

महंगी कंपनी की दवाओं का बिल नहीं देते, फर्जीवाड़ा पकड़ा तो फर्जी बिल थमाया

सरकारी अस्पताल में सस्ती दवा के नाम पर लूट!
-सरकारी अस्पताल में चल रहे जन औषधि केंद्र में बेची जा रही हैं महंगी दवाईयां
-सरकारी अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल पा रही सामान्य बीमारियों की भी दवा 
पानीपत,अरुण मित्तल
ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा का स्लोगन और प्रधानमंत्री के हंसते हुए फोटो के सामने अगर लिखा हो कि ‘गरीब को सस्ती दवाई मिले, गरीब को दवाई के बिना मरने की नौबत ना आए इसलिए पूरे देश में जन औषधि केंद्रों खोलें गए हैं’ तो अच्छे अच्छे भी झांसे में आ सकते हैं। जी हां, ऐसा ही मामला जिला नागरिक अस्पताल में उस समय देखने को मिला जब सिविल अस्पताल की डिस्पेंसरी में दवा नहीं होने के बाद एक मरीज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर पहुंचा। यहां पर मरीज को बाहर की महंगे दामों की दवा दे दी गई। 
जब उस मरीज से बिल मांगा तो बिल देने से मना कर दिया गया। 
साथ में धमकी दी गई कि यह औषधालय गृहमंत्री अमित शाह के लडक़े के हैं, जो पूरे देश में चल रहे हैं। 
यह औषधालय इंडियन रेडक्रास सोसायटी संचालित हैं। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद स्टोर संचालन ने बिल तो दिया, लेकिन जो दवा उसने मरीज को दी थी उसका नहीं बल्कि जो दवा वह स्टोर में बेच सकता है उसका। इस मामले की शिकायत रेडक्रास सचिव को दी गई है, जिन्होंने एक-दो दिन में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह है मामला
गांव गुढ़ा करनाल निवासी सलीम हल्का बुखार होने पर शुक्रवार को सामान्य अस्पताल में दवा लेने के लिए पहुंचे। डॉक्टर द्वारा जांच के बाद कुछ दवा लिखी गई तो अस्पताल की डिस्पेंसरी में दवा नहीं मिली। यहां बताया गया कि 14 नंबर से दवा ले ले। यहां पर सस्ती दवा मिलती है। उनके कहे अनुसार यहां से दवा ली गई। 150 रूपये उन्होंने दवा के ले लिए। पीडि़त ने दवा का बिल मांगा तो उन्होंने बिल देने से मना कर दिया। किसी कागज पर मोहर लगाकर रसीद देने का कहा तो बोले यहां केवल दवा मिलती है।
धड़ल्ले से बेची जा रही हैं बाहर की दवा
जब इन दवाईयों को बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोरों पर पता किया गया तो दवाईयों की कीमत बहुत कम बताई गई। जिसके बाद वह दोबारा से औषधि स्टोर पर पहुंचे और दवाईयों की कमीत सही करने को कहा। इसके बाद स्टोर के अंदर मौजूद दवा देने वालों ने कहा कि हमने आपसे 10 रूपये अधिक ले लिए हैं। आप वापस ले लो। मरीज ने फिर से बिल मांगा तो उन्होंने फिर बिल देने से मना करा दिया।
रेडक्रास ने दिया कार्रवाई का भरोसा
औषधि केंद्र से खरीदी दवाओं को लेकर पीडि़त रेडक्रास पहुंचा। यहां सचिव की गैर मौजूदगी में उप निरीक्षक विनोद कुमार ने शिकायत सुनी और औषधालस पर काम कर रहे कर्मी से बिल ना देने और बाहर की दवा बेचने संबंधित बातचीत की। इसके बाद विनोद ने आश्वासन दिया कि सचिव साहब कुछ ही देर में लंच से आफिस आ जाएंगे। उसके बाद आपको बुला लिया जाएगा। औषधालय ने फर्जी बिल थमाया
दवा का बिल लेने के बाद आज फिर मरीज अस्पताल के औषधि केंद्र पर पहुंचे। यहां दोनों कर्मियों ने स्टोर के संचालक अंकित से बातचीत कराई। अंकित ने बिल देने की हां भरते हुए अपने कर्मियों को बिल दे देने के आदेश दिए। लेकिन अंकित को जब तक पता कि यह रेडक्रास या उच्चाधिकारियों को शिकायत करेंगे तो उन्होंने जो दवा बेची थी उसकी बजाए औषधि के अंदर रखी हुई दवा का बिल बनाकर दे दिया। तीनों दवा के बैच नंबर में अंतर है।
सरकारी अस्पताल में दवाओं का टोटा
सरकारी अस्पताल की डिस्पेंसरी के बाहर एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा गया है कि 200 दवाईयां उपलब्ध हैं। लेकिन जब लोग दवा लेने के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद दवा लेते हैं तो उन्हें जवाब मिलता है कि 14 नंबर से दवा ले लो। बता दें कि नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार के करीब मरीज जांच के लिए आते हैं। 
वर्जन
इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर स्टोर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। औषधि केंद्र में केवल भीरतीय जन औषधि परियोजना की दवा की बेची जा सकती है। बाहर की दवा अगर स्टोर बेची जा रही है तो वह लोगों के साथ साथ सरकार को भी धोखा दे रहा है।
गौरव रामकरण, सचिव रेडक्रास पानीपत

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...