10000

Monday, 2 July 2018

सचिव ने पार्षदों के लिए करनाल में किया डिनर का आयोजन 12 पार्षद हुए शामिल, प्रधान को डिनर में नही बुलाया गया

नपा अध्यक्ष व सचिव के मध्य अच्छा तालमेल नहीं होने के कारण दोनों के बीच आई दूरियां अब सार्वजनिक होने लगी।
नगरपालिका बनी राजनीती का अड्डा ?

घरौंडा : 02 जुलाई, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका अध्यक्ष और सचिव के बीच की दूरियां अब तल्खियों में बदलती नजर आ रही है। कई अवसरों पर नपा सचिव और अध्यक्ष के बीच खींचतान सार्वजनिक रूप से देखने को भी मिली है। विगत दिनों मध्य प्रदेश में हुए सम्मान समारोह में हिस्सेदारी को लेकर भी दोनों के बीच खूब रस्साकशी हुई थी। इसी बीच करनाल के एक फॉर स्टार होटल में चुनिंदा पार्षदों के लिए आयोजित की गई डिनर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नपा राजनीति में हड़कंप मच गया हैं। 
नगरपालिका के दो पहिए अध्यक्ष और सचिव बीते काफी समय से एक चाल पर नहीं चल रहे। लिहाजा नगरपालिका की ओर से किए जाने वाले कार्यो का संतुलन बिगड़ा हुआ हैं। नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और सचिव देवेंद्र नरवाल के मध्य अच्छा तालमेल नहीं होने के कारण दोनों के बीच आई दूरियां अब सार्वजनिक होने लगी है। बीते दिनों घरौंडा शहर को स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद यह तल्खी ओर अधिक बढ़ गई है । स्वच्छता पुरस्कार के श्रेय को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त होड़ दिखाई दी। अब नपा सचिव ने पुरस्कार मिलने की खुशी में पार्षदों के लिए पार्टी का आयोजन कर इस मामले को सुलगा दिया है। । अध्यक्ष को किनारे करते हुए बीते शनिवार सचिव देवेंद्र नरवाल ने कुल 19 पार्षदों में से उपप्रधान सहित चुनिंदा बारह पार्षदों को करनाल के एक चार सितारा होटल में पार्टी दी। इसका खुलासा एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो के बाद हुआ। फोटो वायरल होने के बाद नगरपालिका की राजनीति में हड़कंप मच गया और शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। 
अध्यक्ष सहित छह पार्षद नही हुए शामिल-  
सचिव देवेंद्र नरवाल की ओर से आयोजित इस पार्टी में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पार्षद विक्रमजीत चौहान, सुनील पाल, सुरेंद्र सिंगला, मनोनित पार्षद रजनी चुघ व गुलाब धीमान इस पार्टी में शामिल नही हुआ। नपा सदन के लिए यह पहला अवसर रहा जब सचिव ने पार्षदों की आवभगत की, क्योंकि परम्परा के मुताबिक अभी तक यह जिम्मेवारी अध्यक्ष के कंधों पर रहती। जिस तरह सचिव ने पार्षदों को खुश करने के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया, उससे कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए है। शहर में चर्चा यह भी है कि इस पार्टी के बहाने सचिव ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया है। ऐसे में सचिव देवेंद्र नरवाल और अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के बीच जारी शीत युद्ध अब तेज होने की आशंका है। 
हमें कोई जानकारी ही नही-
जो पार्षद इस पार्टी में शामिल नही हुए उनका कहना है कि इस पार्टी के बारे में उनको कोई जानकारी ही नही थी। पार्षद विक्रमजीत चौहान का कहना है कि इस प्रकार की पार्टी में शामिल होने का कोई तुक नही बनता, पार्टी के बाद पार्षदों को अपमानित किया जाता है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला व मनोनीत पार्षद रजनी चुघ का कहना है कि यदि पुरस्कार की खुशी में पार्टी थी तो सभी पार्षदों को बुलाया जाना चाहिए था। चाहे वे जाए या ना जाए। 
वर्जन-
स्वच्छता ईनाम मिलने के बाद कई पार्षद उन्हें पार्टी की मांग कर रहे थे। इसलिए उन्हें पार्षदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया और इस डिनर में निमंत्रण की जिम्मेवारी भी दो पार्षदों को दी गई थी। उन्हें नही मालूम कि अध्यक्ष व कुछ पार्षद क्यों शामिल नही हुए। -देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा। 
वर्जन-
नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने पार्षदों को जो पार्टी दी है। उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नही है और न ही मेरे पास पार्टी का कोई निमंत्रण था। -सुभाष गुप्ता, चेयरमैन, नगरपालिका घरौंडा। 
फोटो केप्शन-सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो 

Sunday, 1 July 2018

नई अनाज मंडी में एक ट्रक ने खंभे को मारी टक्कर



घरौंडा : 1 जुलाई, प्रवीण कौशिक
नई अनाज मंडी में एक ट्रक ने खंभे को टक्कर मार दी। जिससे बिजली की तारों में खिचाव हो गया और कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा खंभा बाइक पर जा गिरा। खंभे के गिरने से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और खंभे पर लगे बिजली मीटर भी टूट गए। खंभा टूटने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। 
रविवार को नई अनाज मंडी में एक ट्रक चालक प्लेटी पर ट्रक को बैक कर रहा था। तभी ट्रक पीछे खड़े खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़े दूसरा खंभा तारों में खिचाव के कारण धारासाई हो गया। खंभे के टूटने से उसके नीचे खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होता देख आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। किसान सुशील राणा ने बताया कि खंभें के गिरने से बिजली केबल में खिचाव आ गया। जिसके चलते उनके घर के अंदर लगी आटा चक्की की तारें व मीटर में भी खिचाव हो गया। जिससे उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचें और खंभों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। 
फोटो केप्शन-नई अनाज मंडी में टक्कर लगने से बाइक पर गिरा खंभा 

करनाल पुलिस को मिली नशे की बडी खेप, गाडी सहित डोडा पोस्त बरामद




करनाल,प्रवीण कौशिक


थाना सदर करनाल की टीम को कल दिनांक 30.06.2018 की रात्री को दौराने गस्त एक सैन्टरो कार से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई।
प्रबन्धक थाना सदर श्री हरजिन्द्र सिह ने बताया कि कल दिनांक 30.06.2018 को थाना सदर की टीम ए.एस.आई कृष्ण कुमार की अध्यक्षता मे साथी कर्मचारी मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, सिपाही रोहताष को रात्री गस्त पर भेजा गया था, जब टीम झिझांडी ओवब्रीज के पास मौजूद थी कि दिल्ली की तरफ से एक सैन्टरो कार तेज रफतार से दौडती हुई आई, पेट्रोलिंग पार्टी को तेज ब्रेक लगने की आवाज सुनाई दी तो देखा गया कि एक कार सडक के किनारे ग्रील से टकरा गई है तो, पुलिस कर्मचारीयों जब कार की तरफ दौडने लगे तो पुलिस को आता दिखाई देने पर उसमे सवार 3 नौजवान लडके उतर कर भागने लगे जिसका पिछा पुलिस द्वारा किया गया मगर अन्धेरा का फायदा उठा कर वह भागने मे कामयाब हुए। गाडी को चैक किया तो गाडी के अन्दर से 7 कटे प्लास्टि मिले जिनको खोल कर चैक किया गया तो उनमे डोडा पोस्त पाया गया जिनका वजन करने पर कुल 80 किलो पाया गया। श्री हरजिन्द्र सिह ने बताया कि इनकी अनुमानित किमत अढाई लाख से तीन लाख की बीच की है। 
                पुलिस अधीक्षक करनाल, श्री सुरेन्द्र सिह भौरया के आदेषानुसार पुरे जिला मे 20 जून से 20 जुलाई तक नषे के कारोबार के विरूध एक विषेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अन्तगर्त जिला पुलिस लगातार कामयाबी हो रही है। इसी कडी में थाना सदर करनाल की इस बडी कामयाबी को जोड कर देखा जा रहा है। 

मैढ़ सुनार परिषद कार्यकारिणी को भंग


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सुनार बिरादरी की मीटिंग का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया  जिसमें सभी सुनार बिरादरी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुछ दिनों पहले बनी मैढ़ सुनार परिषद कार्यकारिणी  को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करार कर दिया ।   इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने सभी की सहमति से  निर्णय लिया कि कुछ दिनों पहले बिरादरी के  कुछ सदस्यों ने मिल कर  बिना किसी समाज के लोगो को निमंत्रण दिए अपनी कार्यकारिणी घोषित कर ली जिस से समाज के बुजुर्गों के मान सम्मान को चोट पहुंची है । ओर  इसी कारण आज एक मीटिंग में सभी मौजूदा समाज के सदस्यों की मौजूदगी में इस   कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्णय ले कर तुरन्त प्रभाव स बर्खास्त कर दिया । तथा अगली कार्यकारिणी के बनाने के लिए  29 जुलाई को एक ब्लॉक स्तर पर मीटिंग रखने का निर्णय लिया ताकि अपने समाज को सुद्रढ़ कर के एकजुटता का परिचय दे सके ।
  इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मदनलाल वर्मा ,मास्टर राजबीर वर्मा  , रघबीर सिंह वर्मा , सुरेंद्र वर्मा , संदीप वर्मा , यशपाल वर्मा , सोम वर्मा , बृजभूषण वर्मा , सुमेश वर्मा , राजकपूर वर्मा , दिलावर वर्मा ,  , नरेश वर्मा , रामकुमार वर्मा , महेंद्र वर्मा , अमित वर्मा , राजेश वर्मा , जसवंत वर्मा , पंकज वर्मा , योगेश वर्मा , अनिल वर्मा , जतिन  वर्मा  , धीरज वर्मा , कोहंड ,  कृष्ण लाल वर्मा , प्रवीन वर्मा , रमेश वर्मा , श्याम बाबू वर्मा  सहित अन्य मौजूद रहे ।



नई अनाज मंडी में सड़कों के साथ छोडे गए फुटपाथ पर बाथरूम व स्टोर रूम बनाकर कब्जा जमाया

घरौंडा : प्रवीण कौशिक


शहर की नई अनाज मंडी में बनी दुकानों और बूथों के बरामदों पर दुकानदारों द्वारा स्थाई कब्जें किए जाने का मामला सामने आया है। व्यापारियों ने सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरेआम मार्किटिंग बोर्ड की बेशकीमती जमीन पर अवैध तरीकें से अपनी दुकानें बना ली हैं। स्थाई कब्जे के लिए बरामदों को खत्म कर शट्टर बाहर लगाए जा रहे है, इतना ही नही  सड़कों के साथ छोडे गए फुटपाथ पर बाथरूम व स्टोर रूम बनाकर कब्जा जमाया जा रहा है, लेकिन मार्किट कमेटी की नाक तले चल इस कब्जा कार्रवाई पर मंडी प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है। 
शहर की नई अनाज मंडी में तो व्यापारियों ने सरकारी जमीन को हथियाने के लिए विभाग की ड्राईंग तक को नजर अंदाज कर दिया है। दुकानों के आगे जो बरामदे आम पब्लिक के आवागमन के लिए छोड़े जाते थे, उनको पूरी तरह से खत्म कर शट्टर दुकान के आगे लगाकर स्थाई कब्जा कर रहे है।  इतना ही नही, व्यापारी बरामदे पर कब्जा करने के बाद एक कदम ओर आगे बढ़ गए। 
मंडी में दुकानों के पीछे सड़क के साथ-साथ छोड़े गए फुटपाथ पर व्यापारियों ने स्टोर रूम, किचन, टॉयलेट व बाथरूम बनाकर स्थाई रूप से कब्जा कर लिया है। व्यापारियों द्वारा यह कब्जा आज से नही, बल्कि पिछले काफी समय से किया जा रहा है। पहले-पहल एक या दो व्यापारियों ने फुटपाथों पर कब्जा जमा और उसके बाद एक के बाद एक व्यापारी ने फुटपाथ पर स्थाई कब्जे शुरू कर दिए है, लेकिन मार्किट कमेटी के अधिकारी पूरी कब्जा कार्रवाई पर मूकदर्शक बने रहे। जिससे व्यापारियों के हौंसले बुलंद होते रहे और कब्जे दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे।
जारी किए जाएंगे नोटिस, होगी कार्रवाई : सचिव 
मंडी में नक्शें के हिसाब से दुकानें बनाई गई हैं और बरामदें छोड़ें गए है। बरामदों में कोई भी दुकानदार दीवार नही बना सकता। जिस भी दुकानदार ने ऐसा किया है उनको नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -नरेश मान, सचिव, मार्किट कमेटी घरौंडा

घोघड़ीपुर गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला

मधुबन : प्रवीण कौशिक
घोघड़ीपुर गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला
सामने आया हैं। मधुबन पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 
नाबालिग के परिजनों ने मधुबन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनकी दोनों नाबालिग बच्चियां घर में अकेली थी। तभी एक युवक उनके घर के पास आया और पानी पीने के बहाने घर में घुस गया और उसकी छोटी लड़की से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। नाबालिग के पिता ने शिकायत में बताया है कि घटना के वक्त वह अपने बेटे और पत्नी के साथ अपनी चाय की दुकान पर मौजूद था। अपनी बच्चियों का शोर सुनकर वे घर की तरफ भागे और आरोपी युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मधुबन थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि घोघड़ीपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत मिली हैं। आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। कार्रवाई की जा रही हैं। 

राहुल बाली एडवोकेट फिर बने ब्राह्मण सभा माडल टाउन के प्रधान


    करनाल,प्रवीण कौशिक
ब्राह्मण सभा माडल टाउन सभा करनाल की कार्यकारिणी का चुनाव आज संपन्न हो गया। जिसमें सभा के पूर्व प्रधान राहुल बाली एडवोकेट को पुन: प्रधान चुना गया। उनके अलावा उप प्रधान पद के लिए प्रेम शर्मा, सचिव टैगोर नाथ अवस्थी, कोषाध्यक्ष विनोद

मैहता, सह सचिव पवन शर्मा व सात कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। जिनमें प्रताप मैहता, डा बीके कौशिक, विजय मैहता, एससी बतूरा, कृष्ण चन्द शर्मा, आनन्द शर्मा एवं गिरीश बाली चुने गए। सभा के उपस्थित सभी सदस्यों ने राहुल बाली एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। एडवोकेट राहुल बाली ने सभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्वयं एवं उनकी टीम पहले की तरह सभी को साथ लेकर चलेगी व हमारी टीम समाज एवं मन्दिर के लिए पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सभा पहले भी समाज सेवा के कार्यों में बढचढ कर भाग लेती रही है भविष्य में इसी तरह समाज हित के कार्य में ब्राह्मण सभा माडल टाउन व शिव सनातन मन्दिर सैक्टर 9 अग्रणीय भूमिका निभाएगे। इसके अलावा सभा द्वारा सैक्टर 9 व आसपास के लोगों का भी धन्यवाद किया और कहा कि मुझे व मेरी टीम को सभा द्वारा जो भी जि मेदारी दी गई है उसको हम पूरी निष्ठा व लगन के साथ पूरा करने का प्रयत्न करेंगे तथा सभा व मन्दिर को हर तरह से नई उंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। हमारी टीम बिना किसी भेदभाव के सभी के सहयोग से सभा के हित के लिए जो भी उचित होगा उसे करने का पूरा प्रयास करेगी। 
    एडवोकेट राहुल बाली २०१६-२०१८ तक सभा के प्रधान रहे थे। इन दो सालों में उनकी कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्य को सराहा गया। सभा द्वारा सैक्टर 9 स्थित श्री शिव सनातन मन्दिर का भी संचालन किया जा रहा है। 
    उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभा के संरक्षक श्री बलदेव राज मैहता जी व जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान बडौता, डा जीडी शर्मा, डा राधे श्याम शर्मा, केके गौतम, विश्वजीत शर्मा, राजेश मैहता, यशपाल जोशी, राजीव मैहता, नीरज शर्मा, मनोज शर्मा, सुदर्शन शास्त्री, अरूण शर्मा, सागर शर्मा, गगन छिब्बर, मांगे राम शर्मा, धर्मबीर मैहता, विजय गोस्वामी, विपिन मैहता, दिलीप शर्मा, शैलेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रिंस, चांद किशन राजन मैहता, अजय शर्मा, राजेश ब शी, जगदीश शर्मा, राजेश मुखी व रवि कांत गौतम ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...