10000

Saturday, 19 May 2018

आप के बढ़ते ग्राफ से बोखलाए विपक्षी: संधू


27 को केजरीवाल कुरुक्षेत्र में।
ब्रेकिंग.....प्रवीण कौशिक
आज आम आदमी पार्टी की एक बैठक नई अनाज मंडी में हुई। जिसमें पार्टी की गतिविधियों में तेजी लाने और विचार विमर्श किया गया व् अध्यक्षता अनूप संधू संगठन मंत्री ने की। उन्होंने बताया कि पार्टी से जुड़ने वाले कर्ताकर्ताओं को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की और से सीधे सम्मान पत्र भेजे जा रहे है। पार्टी कार्यकर्ता सीधे पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल के सम्पर्क ने है और सभी की पूरा मान सम्मान दिता जा रहे है। इन सम्मान पत्रों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ रहा है। संधू ने बताया कि  प्रदेश की 90 की 90 सीटों में पार्टी का ग्राफ बढ़ने से विरोधियों की चिंताएं बढ़ गई है। क्योंकि लोगो को लगने लगा है कि दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा की जनता का भला सिर्फ और सिर्फ आप ही क्र सकती है। हर दिन हर विधानसभा क्षेत्र से लोग आप से जुड़ रहा है। लोग मानने  लगे है कि आप ही प्रदेश में विपक्षियों की वैकल्पिक पार्टी बन कर सामने आई है।
संधू ने हमारे प्रतिनिधि प्रवीण कौशिक से विशेष बातचीत में बताया कि 27 मई को दिल्ली जे मुख्यमंत्री व् संयोजक अरविंद केजरीवाल कुरुक्षेत्र में पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कैंप में आ रहे है। जिससे कार्यकर्ताओ ने भारी उत्साह है।और विपक्षियों की बैचेनी बढ़ गई है। उन्होंने बताया की घरौंडा में बूथ स्तर पर कार्य जोरो पर है।
उन्होंने साफ किया की घरौंडा के जेपी शेखपुरा अब आप पार्टी में नही है।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी जिला करनाल गौरव गोयल, प्रेम सामरा अध्यक्ष घरौंडा, नरवाल,संदीप,तालीम किसान सेल व् अन्य

Friday, 18 May 2018

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अनिश्चिकालीन हड़ताल में तबदील


9वें दिन भी मांगों को लेकर सरकार पर जमकर गरजे कर्मचारी
करनाल, 17 मई। प्रशांत कौशिक
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर चल रही हड़ताल को राज्य कमेटी ने अनिश्चिकालीन घोषित कर दिया। आज कर्मचारियों की हड़ताल नौंवे दिन में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन सरकार ऐसा लगता है कि सरकार कोई कर्मचारियों के हितों की जरा भी परवाह नही है। आज भी सैंकड़ों कच्चे एवं पक्के कर्मचारी ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी कर रोष जाहिर किया। हड़ताल की अध्यक्षता राम सिंह ने की। सरकार के दमन के बावजूद भी कर्मचारियों के हौंसले बुलंद है और आज भी सैंकड़ों महिला-पुरुष कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। 
इस अवसर पर जिला प्रधान वीरभान बिड़लान एवं अशोक प्रोचा व रामसिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि हरियाणा सरकार  का रवैया कर्मचारियों की मांगों के प्रति नाकारात्मक ही है। कल चंडीगढ़ में हुई यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत बेनतीज रहना इसका बड़ा उदाहरण है क्योंकि मुख्यमंत्री व उसके मंत्रियों की ठेकेदारों के साथ मिलीभगत है और माननीय कोर्ट के आदेश के बावजूद भी सरकार समान काम के लिए समान वेतन देने की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की पॉलिसी में संशोधन करने को सरकार तैयार नहीं, न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये न करने, खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती न करने और अन्य मांगों को लागू न करने की सरकार की नियत साफ नही है। मंत्री एवं एमएलए कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करने की बजाय सबसे शोर्षित सफाई कर्मचारियों को तानाशाही तरीके से एस्मा की धमकी देकर डराना चाहती है लेकिन यह हरियाणा सरकार की बड़ी भूल होगी कि वो नगरनिगम, नगरपालिकाओं व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को तोड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार झूठे ड्रामे जैसे दलितों के घर खाना खाने, साफ सडक़ों पर झाडू  लगाकर फोटो खिंचवाने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि नगरनिगम के तमाम कर्मचारी राज्य कमेटी के हर फैसले को मानते हुए हड़ताल पर डटे रहेंगे और जब तक सरकार तानाशाही रवैया छोडकर मांगों का समाधान नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 
आज की हड़ताल को सतपाल सैनी, ओपी माटा, एसकेएस जिला प्रधान ओमप्रकाश सिंहमार, अशोक पांचाल, विजय काम्बोज,  लाजवंती, निर्मला, बबली, रोशनी, सुदेश, करतार रानी, रामसिंह, राजकुमार, सुभाष, सुनील, रोशनलाल, संजय कुमार, शारदा, उर्मिला, रोशन गुप्ता ने संबोधित किया।   

स्वच्छता एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी व्यक्तियों की जरूरत:-विधायक हरविन्द्र कल्याण

। 
घरौंडा स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में अव्वल आने पर विधायक ने दी लोगों को बधाई। 
घरौंडा 17 मई,  प्रशान्त कौशिक  
घरौण्ड़ा के विधायक एवं हैफड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के परिणामों की घोषणा में उत्तर भारत की 1 लाख तक की आबादी के शहरो में घरौण्ड़ा को ईनोवशन में बैस्ट परफोर्मेंस हासिल करने पर तमाम घरौण्ड़ा वासियों को बधाई दी है। इस उपलब्धि के लिए उन्होने नगर पालिका द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा है। स्वच्छता का संदेश केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी लोगों की जरूरत है। जब इस जरूरत को पूरा कर लिया जाएगा तो समाज में नये युग का निर्माण होगा। 
 गौर हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में देश के सबसे बड़े सर्वेक्षण मेें 4041 शहरो को शामिल किया गया था। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा बुधवार को सर्वेक्षण के कुछ केटेगरी का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें घरौण्ड़ा स्वच्छता के लिहाज से ईनोवेशन के मामले में बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ना केवल कस्बे, जिला एंव हरियाणा का नाम रोशन किया है। 
 हैफड चेयरमैन ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व का स्वच्छ व साफ-सुंदर देश बनाने के मकसद से स्वच्छ भारत मिशन का जो कार्यक्रम चलाया था, वह अब साकार हो रहा है। इससे अभिप्रेरित होकर लोग स्वच्छता के महत्व को समझने लगे हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होने घरौण्ड़ा वासियो को पुन: इस उपलब्धि को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के रैंक को बनाए रखें, ना गंदगी फैलाएं और ना ही दूसरो का फैलाने दें। उन्होंने घरौंडा वासियों को आश्वासन दिलाया कि वह स्वच्छता के साथ-साथ हर मामले में अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। 

Thursday, 10 May 2018

गढ़ी भरल में विकास कार्यो में हो रहे घोटालों को लेकर ग्रामीणों में रोष,

एसडीएम तक पहुंचा मामला।



 घरौंडा,प्रवीण कौशिक
खण्ड के गांव गढ़ी भरल के लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों ने हॉल ही में सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम घरौंडा को ज्ञापन देकर सरपंच व व सचिव  पर आरोप लगाये थे की पंचायत  के अंदर जो पंचायती जमीन थी उसकी बोली बगैर बुनियादी व बिना कोई  विज्ञापन के, बगैर किसी किसान को बताएं करवा दी गई जिससे गांव के किसानों में गुस्सा रोष है।  ग्रामीणों ने घरौंडा के एसडीएम आई ए एस मोहम्मद इमरान रजा से मिलकर पूरी बात बताई ।
 गढ़ी भरल के सामाजिक कार्यकर्ता तालीम गुर्जर, जिसान,यासीन ,हुकम सिंह, सुभाष, बिलाल, सालिम, अलीशेर, विनोद मेंबर पंचायत, शरीफ व नंबरदार अमर हसन का कहना है कि गांव में कोई मुनादी नहीं करवाई गई थी।
ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच व सचिव पर कानूनी कार्रवाई की जाए और पंचायती भूमि की दोबारा बोली करवाई जाए
 कहा एसडीएम घरौंडा मोहम्मद इमरान रजा ---
 इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
 इस पर सरपंच का कहना रहा की मुनादी मंदिर व मन्द्रसे  के माध्यम से करवाई गई थी।
आज विकास कार्यों को लेकर दूसरा मामला सामने आया है । जिसमे ग्रामीणों ने घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने के आरोप लगाए गए है।
सरकार द्वारा बनाए जा रहे पोंड जोहड़ के निर्माण में सामाजिक कार्यकर्ता तालीम गुर्जर ने कहा कि पोंड के काम में घोटाले की बू आ रही है। पोंड में घटिया सामग्री प्रयोग कर सरकार को चूना लगाया गया है। घटिया सामान इसमें यूज़ किया गया है क्योंकि तालीम का कहना है कि सरकार तो पैसा तो बहुत दे रही है मिलिभक्ति से  इस पैसे को अपने निजी काम में लगाया है रहा है ।गांव के विकास के लिए कहीं भी कोई पैसा नहीं लग रहा है हम पंचायत विभाग व सरकार से मांग करते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और जो दोषी है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर जैन पाल, इस्लाम, इरशाद, मुस्लिम चौहान, प्रकाश, बिजेंदर ,सुमेर सिंह, यासीन ,लियाकत खैर ,उद्दीन ,शकील हिंदुस्तानी ,अमर, हसन नंबरदार मेंबर पंचायत शरीफ अली ,रकम सिंह ,हुकमी कश्यप, बलवंत कश्यप, नसीम आदि दर्जनों आदमी मौजूद थे

Friday, 4 May 2018

अराईपूरा रोड़ पर अतिक्रमण बढऩे के कारण प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ी



घरौंड़ा: 04 मई,प्रवीण कौशिक
अराईपूरा रोड़ पर अतिक्रमण बढऩे के कारण प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ती जा रही है।
जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने अराईपूरा रोड़ पर अवैध कब्जें
हटवाने की मुहिम शुरू कर दी है और निशनदेही का कार्य शुरू कर दिया है।
निशानदेही होने से दुकानदारों में पूरा दिन गहमागहमी रही।
शुक्रवार को राजस्व विभाग के कर्मचारी अराईपूरा रोड़ पर निशानदेही करने के लिए
पहुंचे। निशानदेही का कार्य शुरू होते ही दुकानदारों में हडकंम मच गया।
निशानदेही करने वाले अधिकारियों ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर अवैध कब्जें
होने की शिकायत मिली थी,वही ज्ञानपूरा कॉलेज के पास बन रही एनसीसी अकेडमी के
लिए भी सड़क चौड़ा करना जरूरी है। बता दे कि राजकीय महाविधालय के पास लगभग 60
करोड़ की लागत से एनसीसी अकेडमी का निर्माण करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है
कि अराईपूरा रोड़ लगभग 115 फुट चौड़ा है,लेकिन अवैध कब्जों के कारण सिकुड कर
रह गया है। जिसको लेकर कई बार सामाजिक व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अवैध कब्जें
हटवाने की मांग कर चुके है।
कानूगो करतार सिंह ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर विभागीय अधिकारियों के
निर्देशनुसार निशानदेही का कार्य शुरू किया गया है।

गारमेंटस की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रूपयेें का सामान चोरी करके ले गए।


घरौंडा : 04 मई,प्रवीण कौशिक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गल्र्ज स्कूल के पास  चोर गारमेंटस की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रूपयेें का सामान चोरी करके ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। दुकान के मालिक गौरव राणा ने बताया कि वीरवार की रात को दुकान बंद करके गया था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसके पास दुकान के शटर टूटने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद वह दुकान पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। दुकान मालिक के अनुसार दुकान से चोरों ने लगभग एक लाख रूपयें का सामान चोरी करके ले गए। लोगों ने बताया कि शहर में चोरियों की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं पर अकुंश नही लगा पाई है। लोगों ने मांग की है कि शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई  जाएं।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया 

कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गल्र्ज स्कूल के पास एक गारमेंटस की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर मामले की जांच की गई। जांच जारी है।

Thursday, 3 May 2018

प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाला


स्कूल की रूटिन यूनिफोर्म डालकर आया था गरीब
मामला पहुंचा थाने

घरौंडा : 03 मई ,प्रवीण कौशिक


अराईपुरा रोड स्थित ऋषिकूल स्कूल के प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। छात्र का कसूर महज इतना था कि वह स्कूल की रूटिन यूनिफोर्म डालकर आया था, जबकि बुधवार को स्कूल में अलग ड्रैस लगाई गई है। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र को स्कूल से बाहर निकालने के बाद छात्र अपने गांव कैमला करीब चार किलोमीटर तक पैदल गया व पूरा वाक्या अपने परिजनों को बताया। परिजन छात्र को लेकर घरौंडा थाना पहुंचें और स्कूल प्राचार्य पालाराम के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र शिवम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह ऋषिकूल सीनियर सैंकेडरी स्कूल में कॉमर्स स्ट्रीम 12वीं कक्षा का छात्र है, उसके पिता राजेश का कई वर्ष पहले देहांत हो चुका है। उसकी माता जी को सेलरी नही मिली थी, जिस वजह वह स्कूल की बुधवार के दिन लगवाई गई यूनिफार्म अभी तक नही खरीद पाया। बुधवार की वर्दी न होने के कारण वह स्कूल की रूटिन की यूनिफार्म डालकर गया था। प्रार्थना के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य पालाराम ने उसे कई थप्पड़ मारे और बाई हथेली पर अपने हस्ताक्षर कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
वर्जन-
स्कूल का अनुशासन भंग नही होने दिया जाएगा। छात्र को पहले भी कई बार समझाया गया। बकायदा बीईओ को शिकायत लिखित व ई-मेल द्वारा पहले ही की जा चुकी है। न तो छात्र सही यूनिफार्म में आता और न ही स्कूल के हिसाब से छात्र का हेयर स्टाइल ठीक है। स्कूल से इसलिए निकाला गया, ताकि अपने अभिभावकों को लेकर आए। 
> -पालाराम, प्रधानाचार्य, ऋषिकूल स्कूल, घरौंडा। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...