10000

Tuesday, 5 September 2017

जीवन का सार केवल भागवत ग्रंथ के अंदर ही विद्यमान है: अमरेन्द्र

घरौंडा: प्रवीण  कौशिक





श्री कृष्ण प्रेमी सेवा मंडल द्वारा देवी मन्दिर, रेलवे रोड, घरौंडा में 3 सितम्बर से 9 सितम्बर तक श्री कृष्ण प्रणामी संप्रदाय के आध्प्रवर्तक महामति स्वामी श्री प्राणनाथ जी के चतुर्थ शताब्दी महोत्सव के किया जी रहा है। जिसके तीसरे दिन में अमरेन्द्र सिंह  उपलक्ष्य में साप्ताहिक श्री मदभागवत कथा का आयोजनजी ओ.एस.डी.-मुख्यमंत्री-हरियाणा सरकार ने पहुँच कर ठाकुर जी की आरती की और श्री मद्भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन का सार केवल भागवत ग्रन्थ के अंदर ही विद्यमान है।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्षा महिंद्रा चौहान जी एवं भाजपा घरौंडा मंडल के विस्तारक राजेन्द्र ,सुरेन्द्र जैन,मदन लाल ,कमलजीत शर्मा ,कुलदीप ठाकुर,मंगल सिंह,कुलबीर सिंह,राकेश राणा, राज सिंह, रिंकू राणा,मुकेश राणा एवं आयोजक समिति के सदस्य मि_ू राणा, सीमा राणा, पिंकी राणा,राधा राणा,प्रीती राणा,रीतू राणा,नेहा,अक्षिता,पूजा,सुनील,निहाल,मंजू,कृष्णा,कमलेश आदि उपस्थित रहे। कथा सत्र के दौरान 8 सितम्बर को रात्रि 8 बजे भजन-संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे मुख्य रूप से गायक राजीव लोचन, मणि कुमार ( सिक्किम ) एवं सीमा राणा,ज्योति राणा घरौंडा मुख्य भूमिका निभायेंगे और इसी भजन संध्या में करनाल के सांसद श्री अश्वनी चोपड़ा जी की धर्मपत्नी किरन चोपड़ा जी शिरकत करेंगी।

दिल्ली से कश्मीर तक निकलेंगे आतंकवाद विरोधी रथयात्रा - वीरेश शांडिल्य



लश्कर के बम विशेषज्ञ टुंडा के खिलाफ गवाही देने को तैयार हूँ - शांडिल्य 

पानीपत पहुंचने पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान प्रमुख वीरेश शांडिल्य का जोरदार स्वागत

भ्रूण हत्या रोकनी है तो देश के हर शिक्षण संस्थान में बेटियों की शिक्षा मुफ्त हो - वीरेश शांडिल्य

महबूबा मुफ्ती से नाता तोड़ मोदी कश्मीर में 370 लागू करें - शांडिल्य


पानीपत-प्रवीण  कौशिक
आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज पानीपत पहुंचे । यहां पहुंचने पर कई सामाजिक गणमान्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया । वीरेश शांडिल्य ने आज पानीपत के निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की उनका संगठन आवाज़-ए-हिंदुस्तान जल्द दूसरी बार नई दिल्ली संसद भवन से कश्मीर लाल चौंक तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर जा रहा है जिस यात्रा के साथ 500 गाड़ियों का जत्था होगा l वह मंगलवार को पानीपतवासियों को यात्रा से जोड़ने व निमंत्रण देने पहुंचे थे l शांडिल्य ने कहा पहले भी वह 2002 में आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर गए थे और यात्रा का एक मात्र लक्ष्य देशवासियों को आतंकवाद के खात्मे के लिए एकजुट करना होगा उन्होंने कहा यात्रा पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश से होते हुए में कश्मीर में प्रवेश करेगी । 

आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा दुःख की बात है की लश्कर-ए-तैयबा के बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा को कई केसों में सबूतों के अभाव से बरी कर दिया उन्होंने कहा टुंडा हाफ़िज़ सईद का लेफ्ट हैण्ड है व लश्कर के लिए काम करता था इससे बड़ा सबूत क्या है उन्होंने कहा वह टुंडा व अन्य पाक आतंकियों को फांसी की सजा दिलवाने के लिए गवाही देने के लिए भी तैयार है l शांडिल्य ने कहा जिन केसों में टुंडा बरी हुआ है उन केसों की दोबारा विस्तार से जाँच सुप्रीम कोर्ट के जज करें l शांडिल्य ने कहा आतंकवादियों को फांसी देने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाए अगर ऐसा नहीं होता तो आतंकियों को फांसी देने के लिए आवाज़-ए-हिंदुस्तान गृह मंत्रालय के बाहर भूख हडताल पर बैठेगा l 

शांडिल्य ने कहा अगर मोदी सरकार चाहती है की भ्रूण हत्या बंद हो जाए तो मोदी सरकार को बेटी की शिक्षा मुफ्त करनी होगी और मोदी जी द्वारा चलाये बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान में संशोधन करना होगा और इसे बेटी बचाओ बेरी मुफ्त पढाओं करना होगा तब बेटी भ्रूण में मरनी बंद हो जायेगी l शांडिल्य ने कहा बेटी ने चाहे स्कूल से लेकर कॉलेज तक युपीएससी,डॉक्टर,इंजीनियरिंग,लॉ चाहे कुछ भी करना हो उसकी शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए l उन्होंने कहा इसके लिए संगठन ने प्रधानमंत्री से समय मांग लिया है और जल्द इसको लेकर ज्ञापन दिया जायेगा l

शांडिल्य ने मोदी से मांग की है कि कश्मीर में अमन लाना है तो 370 खत्म की जाये और रणबीर पैनेल कोड कानून को रद्द कर आईपीसी सीआरपीसी और भारत का संविधान लागू हो । उन्होंने कहा जिस दिन ऐसा हुआ उस दिन लाहौर पर भी भारत का तिरंगा होगा उन्होंने कहा मोदी महबूबा मुफ्ती सरकार ने नाता तोड़ कश्मीर से 370 हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए व उन्होंने कहा महबूबा मुफ़्ती ने ब्यान दिया की अगर कश्मीर से 35-ए खत्म हुआ तो कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं होगा इस ब्यान के बाद बीजेपी पीडीपी से नाता तोड़े व महबूबा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करें व मोदी भी श्वेत पत्र जारी करें की इस बयान के बाद वह मुफ़्ती का समर्थन करते है l  

शांडिल्य ने कहा जल्द संगठन हरियाणा के 90 विधानसभा हलकों  के अध्यक्षों की घोषणा की करेगा व हरियाणा प्रदेश से कई कर्मठ व क़ाबिल व्यक्तियों को राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर  संगठन से जोड़ा जाएगा । इस अवसर पर आवाज़-ए-हिन्दुतान के पानीपत के जिलाध्यक्ष मदन भारद्वाज,सचिव विकास ग्रोवर,राष्ट्रीय प्रवक्ता राममेहर शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव रविकांत शर्मा,जसमीत जस्सी,कुलवंत सिंह मानकपुर व कई सदस्य मौजूद थे l 

Monday, 4 September 2017

हरविन्द्र कल्याण - वर्तमान सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के दृष्टिगत कार्य कर रही है।


करनाल : प्रवीण कौशिक
हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वर्तमान सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के दृष्टिगत कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। जिनका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। वे गांव डबरकी कलां में सीएसआर के माध्यम  एवं होंडा कम्पनी के सहयोग से चलित चिकित्सा सेवा के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। यह मोबाईल चिकित्सा सेवा वैन घरौंडा के विभिन्न गांवों में लोगों को उनके घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवागी।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की पेंशनों तथा छात्रवृत्तियों सहित अन्य योजनाओं से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी बेहतर कदम उठाए गए है। इन योजनाओं का सीधा लाभ संबंधित व्यक्ति को उनके बैंक खातों के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार स्वच्छ भारत मिशन,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और हर घर हरियाली जैसे सामाजिक अभियानों को भी प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है तथा सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को लेकर कार्य करते हुए हर व्यक्ति तक विकास का प्रवाह पहुंचाने के लिए भी प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण घरौंडा क्षेत्र काफी पिछड़ गया था,लेकिन वर्तमान सरकार के पिछले लगभग 34 माह के कार्यकाल में घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए है,जिनका परिणाम सामने आने लगा है। घरौंडा क्षेत्र में  विकास कार्यो के दृष्टिगत यमुना की तलहटी वाले गांवों से जुड़ी 10 में से 8 सडक़ों का जल्द ही सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। यही नहीं क्षेत्र में राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के दृष्टिगत गांव चोरा,मोहिदीनपुर,ढाकवाला गुजरान तथा शेखपुरा जागीर में स्कूलों को अपग्रेड करवाया गया है। युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए घरौंडा में तीन कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना करवाई गई है,जिससे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे।
विधायक ने आगे कहा कि घरौंडा हलके के अधिक्तर गांवों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत आज तीसरी मोबाईल डिस्पेंसरी वैन की व्यवस्था की गई है,जो डबरकी कलां,डबरकी खुर्द,नसीरपुर टिल्ला,कुंडा कलां,ढाकवाला रोडान,ढाकवाला गुजरान,नबीपुर,खराजपुर,नसीरपुर, नलवी क


लां,नलवी पार,डबरकी पार,मुस्तफाबाद,मोहीदीनपुर,जम्मुखाला,मरगैन,नंगला फार्म,नगंला मेगाा,मंगलोरा,दलावरा तथा अंधेड़ा गांवों में हजारों लोगों को उनके घर द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। इससे पहले होंडा तथा पैनासोनिक कम्पनी के सहयोग से दो मोबाईल चिकित्सा वैन घरौंडा के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणा के तहत घरौंडा क्षेत्र में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की प्रक्रिया भी जारी है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष जोगिन्द्र राणा,बीडीपीओ राजेश शर्मा,सरपंच पूर्ण चंद,हरिसिंह शेखुपुरा,जगबीर सुहाना, नरेश माजरा के सरपंच सोहन लाल,एसडीओ पंचायती राज नारायण दत्त,सरपंच ओमपाल मंगलौरा,कंवरपाल,पंजू राम,जसवंत सिंह,ओमप्रकाश फौजी,बलविन्द्र नम्बरदार,संदीप चौहान सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।      

Sunday, 3 September 2017

श्रीमदभागवत कथा के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के देवी मंदिर मे आज से 9 सितम्बर तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन
किया जा रहा है । आज हनुमान मन्दिर से ं श्रीमदभागवत कथा के उपलक्ष में
कलश यात्रा निकाली गई ।  जिसमें मुख्य रूप से सतीश राणा अध्यक्ष जिला
किसान मोर्चा ने महिलाओं को कलश के साथ देवी मन्दिर के लिये रवाना किया।
इस मौके पर जिला किसान मोर्चा,तरसेम राणा अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा
घरौंडा, कुलदीप ठाकुर,कमलजीत शर्मा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
घरौंडा,महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अंकित जैन व अन्य मौजूद रहे।

Saturday, 2 September 2017

घरौंडा का गंदा नाला बनाम ख्ुानी नाला


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के नाले को अगर खुनी नाले की संज्ञा दे दी जाये तो शायद गलत नही होगा। क्योंकि इस नाले की ओर से प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। आये दिन कोई न कोई पशु इस नाले की भेंट चढ रहा है आज भी  एक गाय इस नाले की भेंट चढते चढते बची। ज्ञात रहे कि इसी नाले मे एक बच्चे की लाश कुछ समय पहले मिली थी । प्रशासन ने बडे बडे वादे उस समय जनता से किये थे। इसके बाद वही ढाक के तीन पात। क्योंकि नाले की सफाई हुये महीनों बीत जाते हैं जिसके कारण पशु दलदल मे फंस जाते हैं। 
बताया जाता है कि अब तक सैकड़ों गऊ गिर जाने वाले गंदे नाले को जिसको दोनों तरफ बसी कॉलोनियों के लोग खूनी नाला कहने लगे हैं। कभी गाय-भैंस और कभी भेड़-बकरी जानवर पशु और कभी भी खेलते हुए वहां छोटे-छोटे बच्चे इसमेंगिर जाते हैं। आज दोपहर एक बजे फिर एक गाय नाले में गिर गई। वही बसे कॉलोनी के लोगो ने नगरपालिका में फोन किया तो कोई जवाब नही मिला। उसके तुरंत बाद सामाजिक संस्था के  शहरी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को खबर मिलते वह अपने अन्य साथियों को लेकर नाले पर पहुंचे। और लगभग डेढ़ घण्टे की कड़ी मुस्कत गांय को बाहर निकाला गया। इस मौके पर गौभगत भी मौजूद रहे और संस्था के शहरी अध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन इस तरह के हादसे बढ़ते जा रहे है, बीते कुछ माह पहले भी इस नाले में एक लडक़ा गिर कर मर गया था उसके



बाद भी प्रशासन द्वारा यहाँ कोई कार्यवाही नही हुई। इस मौके पर संस्था के सदस्य व कालोनी वासी मौजूद रहे।

3 सितम्बर को फ्री मेडिकल एम्बुलेंस वैन की शुरूआत की जाएगी:सुरेंद्र भौरिया




घरौंडा: प्रवीण कौशिक
यमुना से सटे गांवों के लिए ओर भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होंडा
कम्पनी के सहयोग से 3 सितम्बर को फ्री मेडिकल एम्बुलेंस वैन की शुरूआत की
जाएगी। जिसका शुभारंभ हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण गांव
डबरकी कलां में हरी झंडी देकर करेंगे।
 शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण के निजी प्रवक्ता सुरेंद्र भौरिया ने
जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हरविंद्र कल्याण लोगों के स्वास्थ्य के
प्रति सजग है और विभिन्न कपनियों के सहयोग से ए बुलेंस सेवाएं लोगों के
लिए ला रहे है। होंडा क पनी ने गत वर्ष भी ए बुलेंस सेवा शुरू की थी और
एक साल के बाद फिर से 3 सित बर को एक ओर ए बुलेंस लोगों की सेवा में लाई
जा रही है। जिससे लोगों को भरपुर फायदा मिलेगा।

बिजली का बटन तो नही है कि दबा दिया ओर सब जगह लाईटें जग गई: चैयरमैन


घरौंडा:प्रवीण कौशिक

जिसको भी विकास कार्यांे से कोई शिकायत है वो लिखित मे शिकायत कर सकता है। ऐसा कहना है घरौंडा के नगरपालिका चैयरमैन सुभाष गुप्ता का । घरौंडा के चैयरमैन से हमारे प्रतिनिधि की सीधी बातचीत मे जब उनसे पुछा गया कि घरौंडा मे अवैध कालोनियों मे नपा पैसा लगा रही है तो उन्होने कहा कि जैसी सरकार की गाईडस लाईन होगी वैसा ही किया जायेगा। ये पुछे जाने पर कि अवैध कालानियों के बारे मे सरकार की क्या गाईडस लाईन है। जो उनसे कोई जवाब नही बना । क्या बिना गाईस लाईन के ही अवैध कालोनियों मे कार्य हो रहा है। तो उनका कहना रहा कि कही भी अवैध कालोनी मे पैसा नही लग रहा है। एक गली के बारे मे जब उनसे पुछा गया कि क्या जिस गली मे वार्ड 15 मे सडक का कार्य हो रहा है वो वैध है। चैयरमैन का कहना रहा कि ये तो रिकार्ड देखकर ही बताया जा सकता है। जबकी पार्षद का कहना है कि वो गली वैध है। लोगों को कहना है वो गली अवैध है। क्या उस गली के लिये प्रस्ताव पारित है । जवाब नही मिला। वार्ड पांच मे कई वर्षों से लोग नारकीय जीवन जी रहे है। उसके लिये कोई प्रपोजल है। बिजली का बटन तो नही है कि दबा दिया ओर सब जगह लाईटें जग गई। ऐसा कहना रहा चैयरमैन का। उपचैयरमैन व पूर्व चैयरमैन द्वारा 23 अगस्त को जीटी रोड पर नाले मे घटिया स्तर की सामग्री प्रयोग करने के सम्बंध मे एक पत्र नपा का दिया गया था । उस पर क्या कार्यवाही की गई। वो पत्र मेरे संज्ञान मे नही है, कहा चैयरमैन ने। मैटिरियल कर जांच कम्पीटैंट अथारैटी से करवा दी जायेगी। लैटर देने वालो का मकसद काम रोकने से है।  पैरा मीटर के हिसाब से काम हो रहा है कही कमी होगी तो काम रोक दिया जायेगा। नगर मे हो रहे विकास कार्यों पर लिखित पत्र पार्षदों द्वारा उंगलीयां उठाई जा रही है।  चैयरमैन को न मालूम होना हैरानगी पैदा कर रहा था। पार्षदोंं की मिटिंग के बारे मे भी काई संतोषजनक जवाब नही मिला । लोगों के कार्य मिटिंगे न होने से रूके पडे हैं। सब कमेटी बनाये जाने के बारे मे उन्होने कहा कि जैसे आदेश मिलेंगे कार्यवाही कर दी जायेगी। जबकी मुख्यमंत्री प्रदेश भर मे सब कमेटी के आदेश पहले ही जारी कर चुके हैं। यहां कोैन से आदेश आने है यह चर्चा का विषय
है। नगर मे हाल ही मे घटिया स्तर के लगे बैंच टुट रहे हैं। इस पर चैयरमैन का कहना रहा कि इसकी जांच करवाई जायेगी। स्पीड बैकर हाल ही मे लगे थे जो टुट रहे है। उनकी जांच जारी है। ऐसी कहना रहा नपा चैयरमैन सुभाष गुप्ता का।
देखना रहेगा कि नाले के, बैंचो व बें्रकरो के मामले मे  कब तक क्या कार्यवाही की जाती है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...