घरौंडा: प्रवीण कौशिक
बस क्यू शेल्टर पर बुजुर्ग के साथ हुए सड़क हादसे के बाद रोडवेज विभाग की नींद टूटी है। रोडवेज डिपार्टमेंट ने बस स्टैंड के साथ-साथ घरौंडा के बस क्यू शेल्टरों पर भी बसें रोकने के निर्देश जारी कर दिए है। रोडवेज बसें रूकने से यात्रियों को नए बस स्टैंड तक पहुंचने की समस्या से निजात मिलेगी।
नई अनाज मंडी के पास नया बस स्टैंड बनने के बाद हरियाणा रोडवेज की बसें बस स्टैंड पर ही रोकी जा रही थी। बस क्यू शेल्टरों पर बसें ड्राइवरों द्वारा नहीं रोकी जा रही थी। अगर कोई बस रोकी भी जा रही थी तो वह क्यू शेल्टर से आगे या पीछे रोकी जा रही थी। अधिकतर बस चालक बसों को रोकने की बजाय धीमा कर देते थे, जिसकी वजह से यात्रियों को जान जोखिम में डालकर उतरना पड़ता था और बस चालकों की इसी लापरवाही के कारण शुक्रवार को कैमला गांव के 77 वर्षीय बुजुर्ग जय सिंह बस से उतरते समय बस के पिछले पहिये की चपेट में आ गया और उसे अपनी एक टांग गवानी पड़ी। जिसके बाद से ही शहर के लोगों में रोडवेज विभाग के खिलाफ रोष था और रोडवेज बसों को बस क्यू शेल्टर पर सही तरीके से रोकने की मांग उठाई। इस हादसे के बाद रोडवेज विभाग के अधिकारियों की आंखें खुली और उन्होंने बसों को दोनों बस क्यू शेल्टरों पर भी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही बस को रोकते समय या चलाते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करने की हिदायतें भी दी है। घरौंडा बस स्टैंड के इंचार्ज भागीरथ शर्मा का कहना है कि वैसे तो बसें बस स्टैंड पर ही रोकी जाती है लेकिन एक अनुरोध के तहत बसों को क्यू शेल्टर पर भी रूकवाए जाने के निर्देश जीएम की तरफ से हुए है।
बस क्यू शेल्टर पर ऑटो चालको का कब्जा-
यूं तो बस क्यू शेल्टर रोडवेज बसों के स्टॉप के लिए बनाए जाते है लेकिन सवारी ढोने वाले ऑटो चालको ने क्यू शेल्टरों पर कब्जा किया हुआ है। शेल्टर पर कब्जा होने की वजह से रोडवेज बस चालकों को बसें सड़क के बीचों बीच रोकनी पड़ती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इन ऑटो को यहां से हटवाने के लिए किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाता, जिसकी वजह से हादसे भी होते रहते है।
वर्जन-
रोडवेज विभाग ने सभी बस क्यू शेल्टरों पर बसें रोकने के आदेश जारी कर चुका है। करनाल डिपो की बसें पहले से ही बस क्यू शेल्टरों पर रोकी जाती रही है। जो हादसा हुआ उसमें बस चालक की लापरवाही है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। -कुलदीप सिंह, जीएम रोडवेज
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 30 January 2022
Saturday, 22 January 2022
भारत की आजादी में "नेता जी सुभाष चंद्र बोस" का योगदान : डॉ मुकेश अग्रवाल
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत की आजादी के आंदोलन में ऐसे अनेक क्रांतिकारी हुए, जिन्होंने मुल्क को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । ऐसे ही एक क्रांतिकारी थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जिन्होंने अपना सब कुछ देश की आजादी के लिए दांव पर लगा दिया। आईए उनकी 125वीं जन्म जयंती पर जानते है उनके व्यक्तित्व एवं योगदान के बारे में।
असीम साहस, अनूठी संकल्प शक्ति: नेता जी सुभाष सुभाष चंद्र बोस का मानना था कि आजादी हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा था कि आजादी मांगी नहीं जाती, आजादी छीनी जाती है। 1921 में नेता जी सुभाष सुभाष चंद्र बोस प्रशासनिक सेवा की प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर देश की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए। नेता जी के उग्र विचारों के कारण देश कई लाखों युवाओं का उनको समर्थन मिला। उनके अन्दर असीम सासह और अनूठी संकल्प शक्ति का अनंत प्रवाह विद्यमान था। उनके जीवन पर स्वामी विवेकानंद का बहुत प्रभाव था।
गाँधीजी से असहमति: 20 जुलाई 1921 को उनकी मुलाकात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से भी हुई, गांधीजी के कहने पर नेताजी ने असहयोग आंदोलन में बड़े गर्मजोशी से भाग लिया। फिर उन्होंने देशबंधु चितरंजन दास के साथ मिलकर बंगाल आन्दोलन का नेतृत्व किया। नेताजी हमेशा मानते थे कि मात्र अहिंसा के दम पर कभी देश को आजाद नही करवाया जा सकता, इसीलिए गांधीजी से उनकी असहमति हमेशा बनी रहती थी।
भगत सिंह की फांसी की सजा ना रुकवा पाने के कारण सुभाष गाँधीजी से नाराज थे। 1938 में कांग्रेस का अध्यक्ष बनना गाँधीजी को पसंद नही आया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
# अंग्रेजो के लिए बड़ा खतरा : महान देशभक्त और कुशल नेता सुभाष चंद्र बोस अंग्रेजों के लिए सबसे खतरनाक व्यक्ति थे। ब्रिटिश सरकार सुभाष बोस को हथकड़ियां पहनाने के बहाने खोजती थी, वह किसी भी कीमत पर उन्हें आजाद नहीं छोड़ना चाहती थी। उनकी गतिविधियों ने ना सिर्फ अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए वरन देश छोड़ कर जाने पर मजबूर कर दिया।
# आजाद हिंद फौज की स्थापना: नेता जी का मानना था कि भारत से अंग्रेजी हुक़ूमत खत्म करने के लिए सशस्त्र बिद्रोह ही एकमात्र रास्ता हो सकता है अतः
उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपनी एक अलग फौज भी ख़डी की थी जिसे उन्होंने नाम दिया था 'आजाद हिन्द फौज'। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने सशस्त्र क्रान्ति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 1943 को ‘आजाद हिन्द सरकार’ की स्थापना की, इस संगठन के प्रतीक चिह्न एक झंडे पर दहाड़ते हुए बाघ का चित्र बना होता था। यह फ़ौज उन्होंने जापान की सहायता से खड़ी की थी। अपनी यूरोप यात्रा के दौरान वो हिटलर से भी मिले थे, जर्मनी में हिटलर के नाजीवाद और इटली में मुसोलोनी के फासीवाद के विरुद्ध अंग्रजी ताकत खड़ी थी और नेता जी मानते थे कि दुश्मन का दुश्मन एक मित्र होता है,इसलिए नेताजी हिटलर की मदद से भरी को आजाद करवाना चाहते थे।
# क्रांतिकारी नारो का आगाज़: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा”, “दिल्ली चलो” और “जय हिन्द“ जैसे नारों से सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नई जान फूंकी थी। उनके जोशीले नारे ने सारे भारत को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया। ये कुछ ऐसे नारे हैं जो आज भी राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर हमें याद दिलाता रहता है कि हम एक हैं। देश में क्रांतिकारी नारों के आगाज़ वाले तथा ललकार के साथ अंग्रेजी हुकूमत का डटकर सामना करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी वीरों में बड़े सम्मान व श्रद्धा के साथ लिया जाता है। अत्यंत निडरता से सशस्त्र उपायों द्वारा सुभाष चंद्र बोस ने जिस प्रकार अंग्रेजों का मुकाबला किया उसके जैसा अन्य कोई उदाहरण नहीं मिलता है, तभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
Sunday, 16 January 2022
गरीबों में बांटे गर्म वस्त्र
रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन घरौंडा की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आज अलीपुर एवं हरि सिंह पुरा में ईंटों के भट्टे पर गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
इस मोके पर राजकुमार खट्टर ,देवेंद्र इशपुनियानी
, राघव गुप्ता, रामलाल, ललित चुघ , इंदर पुनियानी, महावीर गर्ग, संदीप स्वामी ,राकेश गर्ग ,संजय अरोड़ा, सुखबीर सिंह मौजूद रहे।
Saturday, 15 January 2022
विधायक के जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ी जनताविकास पुरुष के नाम से विख्यात विधायक के प्रति दिखा जनता का प्यार
विधायक हरविंद्र कल्याण की दीर्घायु के लिए फार्म हाउस पर किया गया हवन, कार्यकर्ताओं ने जोशीले तरीके से मनाया विधायक हरविंद्र कल्याण का जन्मदिनघरौंडा : प्रवीण कौशिक
भाजपा कार्यकर्ताओं में विधायक हरविंद्र कल्याण के जन्मदिवस को लेकर भारी उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं ने कल्याण कुटेल फार्म पर विधायक की दीर्घायु के लिए हवन करवाया। कार्यकर्ताओं ने विधायक कल्याण का गुलदस्तों, फूलों की वर्षा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं का स्नेह अपनेपन का परिचायक है।
शनिवार को कल्याण कुटेल फार्म पर बरसत मंडल, घरौंडा मंडल, मोहिदीपुर मंडल व अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचें। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया और विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ कार्यकर्ताओं ने भी हवन में आहुति डाली। घरौंडा मंडल के अध्यक्ष सुभाष पिंगली, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, मोहिदीपुर मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा ने अपनी-अपनी टीमों के साथ विधायक कल्याण का फूलों के गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया और फूलों की वर्षा भी की। इसके साथ ही तीनों मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता विधायक के लिए केक लेकर पहुंचें। विधायक ने केक काटा और पूरा प्रांगण हैप्पी बर्थडे की ध्वनि से गूंज उठा। मंडल अध्यक्षों ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण एक अलग ही व्यक्तित्व है। जन्मदिन को लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया था और जन्मदिवस पर एक अलग ही नजारा कल्याण फार्म हाउस पर देखने को मिला है। सभी विधायक की दीर्घायु की कामना करते है।
शनिवार को कल्याण कुटेल फार्म पर बरसत मंडल, घरौंडा मंडल, मोहिदीपुर मंडल व अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचें। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया और विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ कार्यकर्ताओं ने भी हवन में आहुति डाली। घरौंडा मंडल के अध्यक्ष सुभाष पिंगली, बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला, मोहिदीपुर मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र राणा ने अपनी-अपनी टीमों के साथ विधायक कल्याण का फूलों के गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया और फूलों की वर्षा भी की। इसके साथ ही तीनों मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता विधायक के लिए केक लेकर पहुंचें। विधायक ने केक काटा और पूरा प्रांगण हैप्पी बर्थडे की ध्वनि से गूंज उठा। मंडल अध्यक्षों ने कहा कि विधायक हरविंद्र कल्याण एक अलग ही व्यक्तित्व है। जन्मदिन को लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया था और जन्मदिवस पर एक अलग ही नजारा कल्याण फार्म हाउस पर देखने को मिला है। सभी विधायक की दीर्घायु की कामना करते है।
विधायक कल्याण ने फार्म हाउस पर उन्हें बधाई देने पहुंचें सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों व अन्य गणमान्य लोगों को धन्यवाद किया। विधायक ने कहा कि इस अथाह प्रेम को वे कभी नहीं भुला पाएगें।
तीन साल के मासूम के साथ धरना दिए बैठी विवाहिता को न्याय नहीं मिल रहा न्याय
घरौंडा : कौशिक
ठिठुरती सर्दी में 72 घंटे से अपने ही ससुराल के गेट पर अपने तीन साल के मासूम के साथ धरना दिए बैठी विवाहिता को न्याय नहीं मिल पाया है। इस बीच बच्चें की तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पूरा दिन पंचायतों का दौर चलता रहा, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विवाहिता को खूब समझाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विवाहिता अपने ससुराल में रहना चाहती है और ससुराल पक्ष विवाहिता पर चरित्रहीन होने के आरोप लगाकर रखना नहीं चाहता। बच्चें के स्वास्थ्य को देखते हुए सीडब्ल्युसी ने मासूम को उसकी मां की सहमति से अपनी कस्टडी में ले लिया है।
ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगा रही गन्नौर निवासी सुरभि गोयल 12 जनवरी की सुबह से ही नई अनाज मंडी में अपने ससुराल के घर के द्वार पर बैठी है। जिसके साथ उसका तीन साल का बच्चा भी है। कड़ाके की सर्दी में घर के बाहर बैठने से शुक्रवार की सुबह बच्चें की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला ने पुलिस को संपर्क किया और पुलिस बच्चें को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में लेकर गई और उपचार करवाया। जिसके बाद महिला फिर धरने पर पहुंच गई। महिला सुरक्षा सैल की इंचार्ज रजनी गुप्ता व डीएसपी जय सिंह सहित थाना प्रभारी दीपक कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रोटेक्शन सैल इंचार्ज ने करीब पांच घंटे तक काउंसलिंग की, लेकिन पीडि़ता एक ही बात पर अडिग़ है कि वह अपने ससुराल में ही रहेगी और ऐसा कोई कानून नहीं है उसे घर में ना रहने दे।
बॉक्स-
विवाहिता को समझाने के लिए आए आढ़ती-
पुलिस भी प्रयास कर चुकी थी लेकिन विवाहिता नहीं मान रही थी। बाद में मंडी के कुछ आढ़ती भी पीडि़ता को समझाने के लिए आगे आए, फिर भी पीडि़ता नहीं मानी तो मंडी के आढ़ती गन्नौर पहुंचें और मायके वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी और बेरंग लौट गए।
बॉक्स-
देर शाम करीब सात बजे सीडब्ल्युसी के चेयरमैन उमेश चानना अपनी टीम के साथ घरौंडा पहुंचें। महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी तो उन्होंने बच्चें के स्वास्थ्य को देखते हुए अपनी कस्टडी में लेने का प्रस्ताव महिला के सामने रखा। जिस पर महिला सहमत हो गई। महिला ने बताया कि बच्चें की तबियत खराब है और इन हालातों में वह बच्चें की देखभाल नहीं कर सकती। इसलिए वह सीडब्ल्युसी को अपनी मर्जी से बच्चा सौंप रही है। वहीं चेयरमैन उमेश ने बताया कि बच्चें की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए वे बच्चें को सेंटर लेकर जा रहे है। करनाल अस्पताल में बच्चें का मेडिकल चैैकअप करवाया जाएगा। महिला अपने बच्चें की सुरक्षा की गारंटी देकर जब चाहे बच्चा ले सकती है।
ठिठुरती सर्दी में 72 घंटे से अपने ही ससुराल के गेट पर अपने तीन साल के मासूम के साथ धरना दिए बैठी विवाहिता को न्याय नहीं मिल पाया है। इस बीच बच्चें की तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल में उपचार दिलाया गया। पूरा दिन पंचायतों का दौर चलता रहा, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विवाहिता को खूब समझाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। विवाहिता अपने ससुराल में रहना चाहती है और ससुराल पक्ष विवाहिता पर चरित्रहीन होने के आरोप लगाकर रखना नहीं चाहता। बच्चें के स्वास्थ्य को देखते हुए सीडब्ल्युसी ने मासूम को उसकी मां की सहमति से अपनी कस्टडी में ले लिया है।
ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगा रही गन्नौर निवासी सुरभि गोयल 12 जनवरी की सुबह से ही नई अनाज मंडी में अपने ससुराल के घर के द्वार पर बैठी है। जिसके साथ उसका तीन साल का बच्चा भी है। कड़ाके की सर्दी में घर के बाहर बैठने से शुक्रवार की सुबह बच्चें की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद महिला ने पुलिस को संपर्क किया और पुलिस बच्चें को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में लेकर गई और उपचार करवाया। जिसके बाद महिला फिर धरने पर पहुंच गई। महिला सुरक्षा सैल की इंचार्ज रजनी गुप्ता व डीएसपी जय सिंह सहित थाना प्रभारी दीपक कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रोटेक्शन सैल इंचार्ज ने करीब पांच घंटे तक काउंसलिंग की, लेकिन पीडि़ता एक ही बात पर अडिग़ है कि वह अपने ससुराल में ही रहेगी और ऐसा कोई कानून नहीं है उसे घर में ना रहने दे।
बॉक्स-
विवाहिता को समझाने के लिए आए आढ़ती-
पुलिस भी प्रयास कर चुकी थी लेकिन विवाहिता नहीं मान रही थी। बाद में मंडी के कुछ आढ़ती भी पीडि़ता को समझाने के लिए आगे आए, फिर भी पीडि़ता नहीं मानी तो मंडी के आढ़ती गन्नौर पहुंचें और मायके वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी और बेरंग लौट गए।
बॉक्स-
देर शाम करीब सात बजे सीडब्ल्युसी के चेयरमैन उमेश चानना अपनी टीम के साथ घरौंडा पहुंचें। महिला को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी तो उन्होंने बच्चें के स्वास्थ्य को देखते हुए अपनी कस्टडी में लेने का प्रस्ताव महिला के सामने रखा। जिस पर महिला सहमत हो गई। महिला ने बताया कि बच्चें की तबियत खराब है और इन हालातों में वह बच्चें की देखभाल नहीं कर सकती। इसलिए वह सीडब्ल्युसी को अपनी मर्जी से बच्चा सौंप रही है। वहीं चेयरमैन उमेश ने बताया कि बच्चें की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए वे बच्चें को सेंटर लेकर जा रहे है। करनाल अस्पताल में बच्चें का मेडिकल चैैकअप करवाया जाएगा। महिला अपने बच्चें की सुरक्षा की गारंटी देकर जब चाहे बच्चा ले सकती है।
Sunday, 9 January 2022
डिविजनल कार्यालय ने इंडियन ऑयल कस्टमर डे को उत्सव के रूप में मनाया ।
रिफाइनरी स्थित इंडियन ऑयल के कोको पंप पर मार्किटिंग डिविजनल कार्यालय पानीपत द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए केक काटकर इंडियन ऑयल कस्टमर डे को उत्सव के रूप में मनाया गया । जिसमें उप महाप्रबंधक रिटेल सेल्स गतिबौद्ध जौहल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । वंही ग्राहकों को मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने का संदेश देते हुए मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए , ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके ।
रविवार को कस्टमर डे पर उपमहाप्रबंधक जौहल ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राहक हमारे लिए अमूल्य हैं । और आप जैसे ग्राहकों की बदौलत ही आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन इन ऊंचाइयों पर पहुंची है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को शुद्ध स्वच्छ और पुरा तेल देने के साथ-साथ उनके दिलों में इंडियन ऑयल की अमिट छाप छोड़ना है । आगे आने वाले समय में भी आप लोगों का सहयोग और प्रेम हमारे इंडियन ऑयल परिवार को ऐसे ही मिलता रहेगा । उन्होंने कस्टमर डे पर पम्प से तेल लेने पंहचे पहले तीन ग्राहकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर शांति और सद्भावना के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए ।
उन्होंने ग्राहकों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा । उन्होंने कहा कि हमें दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ मास्क लगाने और हाथों को बार-बार सैनेटाइज करने का भी संदेश दिया ।
इस अवसर पर डिविजनल रिटेल सेल्स के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार राय , वरिष्ठ प्रबंधक अनिल जायसवाल , प्रबंधक विपिन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...