10000

Saturday, 13 November 2021

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे एनयूजे कार्यकारिणी की बैठक में

राष्ट्र निर्माण पर फोकस करे मीडिया:राज्यपाल
चंडीगढ़, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विस्तारित मीडिया के आज के दौर में मुख्य धारा मीडिया को आगे आना होगा और राष्ट्र निर्माण में फोकस करना होगा। पत्रकारों के सामने व्यापक चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचते हुए सरकार की आलोचना भी हो और जनहितकारी योजनाओं का प्रचार भी। 
चंडीगढ़ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीईआर) में शुरू नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया यानी एनयूजेआई की दो दिवसीय बैठक में देशभर की विभिन्न संबद्ध इकाइयों के पदाधिकारियों समेत 80 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। 
बैठक के उद्घाटन सत्र में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज 62 करोड़ जनता सोशल मीडिया से जुड़ी है। सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान में तथ्यों की प्रामाणिकता की चुनौती है। तथ्यों के साथ पत्रकारों को जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करना है। उन्होंने माना कि पत्रकारों को धमकियां भी मिलती हैं, लेकिन सच्चाई सामने लाने वाला पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर होता है। 
इससे पहले एनयूजेआई के अध्यक्ष मनोज मिश्र एवं महासचिव सुरेश शर्मा ने दो दिवसीय बैठक के मुद्दों पर प्रकाश डाला। चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ वशिष्ठ एवं एनयूजेआई के पूर्व अध्यक्ष अशोक मलिक ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करते हुए सभी श्रमजीवी पत्रकारों को दी जाएं।
  मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरेश वशिष्ठ ने किया, जबकि सीजेए के महासचिव दुष्यंत पुंडीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

1 comment:

  1. बहुत अच्छा लगा सर ऐसे पत्रकारों की वर्कशापों का आयोजन होता रहना चाहिए। नरेन्द्र राणा, जिला संवाददाता यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई), सोनीपत। मोबाइल नं.9416306065

    ReplyDelete

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...