10000

Saturday, 15 April 2023

क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं:कल्याण ,विधायक

 क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं:कल्याण ,विधायक


लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से न चलने के कारण मंडी की व्यवस्था चरमराई
विधायक हरविंद्र कल्याण समस्या सुनते हुए
घरौंडा -15 अप्रैल,प्रवीण कौशिक

 अनाज मंडी में लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से न चलने के कारण मंडी की व्यवस्था चरमरा गई है। एफसीआई के नए दिशा निर्देशों का  विरोध करते हुए मंडी के आढ़तियों ने लिफ्टिंग का कार्य बंद करवा दिया। सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण व एसडीएम अदिति  मंडी में पहुंचे और अधिकारी,आढ़तियों व ठेकेदारों से बातचीत क़ी। इस दौरान  ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर पूरी गाड़ियां उपलब्ध न करवाने के कारण विधायक हरविंदर कल्याण ट्रांपोर्ट  ठेकेदारों व एफसीआई अधिकारियों पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मंडी कि लचर व्यवस्था देख कर लगता है कि मंडी मे कुछ लोगो कब्जा है व ठेकेदार स्वयं को बाहुबली समझते है। विद्यायक व एसडीएम ने चेताया कि ठेकेदार अपनी शर्तों अनुसार मंडी में गाड़ियां उपलब्ध करवाएं और लिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाएं।

 बता दें कि  एफसीआई द्वारा  घरौंडा नई अनाज मंडी से गेहूं की लिंकेज नेवल से बंद कर पानीपत शुरू करवा देने से मंडी के आढ़ती नाराज हैं। विभाग के नए नियमों के विरोध में  उन्होंने आज सुबह मंडी में लिफ्टिंग का कार्य बंद करवा दिया। मंडी आढ़तियों ने एफसीआई अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप भी जड़ दिए।
 मंडी प्रधान विनोद जैन समेत अन्य आढ़तियों ने विधायक के समक्ष बताया कि मंडी में पिछले कुछ दिनों से उनके लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन खरीद एजेंसी हफेड की नेवल मंडी में जा रही गेहूं को एफसीआई विभाग ने अचानक ही बंद करवा कर पानीपत भिजवाने के आदेश जारी कर दिए। और जब उन्होंने अपनी कुछ गाड़ियों को पानीपत में भेजा तो वह 2 दिन तक वहीं खड़ी रही क्योंकि एफसीआई विभाग ने गेहूं पानीपत मे भिजवाने के साथ-साथ प्रत्येक गाड़ी से लास्टर लॉस भी चैक करना शुरू कर दिया। जिससे उनकी एक ही गाड़ी को उतारने में कई कई घंटे का समय लग रहा है वहीं दूसरी तरफ मंडी में ट्रांसपोर्ट ठेकेदार द्वारा टेंडर अनुसार  गाड़ियां मंडी में नहीं भेजी जा रही है जिसके चलते उन्हें फूड सप्लाई की भी लोडिंग करने में दिक्कत आ रही है। इसके इलावा मंडी के आढ़तियों ने विधायक व एसडीएम के समक्ष कई प्रकार की शिकायतें रखी।

 शिकायतें सुनने के बाद विधायक ने एफसीआई दोनों खरीद एजेंसी व ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों को मौके पर बुलाया। और पूरी स्थिति को समझने के बाद एफसीआई अधिकारी  व ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों पर जमकर लताड़ लगाई।
विधायक ने कहा मंडी में हर वर्ष लिफ्टिंग की समस्या आड़े आती है क्या मंडी में ठेकेदार या अन्य कुछ चार पांच व्यक्ति बाहुबली हो गए हैं या मंडी में उनका कब्जा चल रहा है। मंडी की व्यवस्था को शीघ्र ठीक किया जाए.
 मंडी मे लाला सोहन लाल गुप्ता समेत अन्य  आढ़तियों ने विधायक के समक्ष तो यह भी शिकायत की कि ट्रांसपोर्टर मंडी में शर्तो अनुसार अपनी गाड़ियां नहीं भेज रहे हैं। सिर्फ कागजों में ही उनकी गाड़ियां पूरी होती है।जिसके चलते उन्हें फूड सप्लाई की भी गाड़ियां लोड करवाने में दिक्कत आ रही है।
 आढ़तियों व खरीद एजेंसियों की समस्या सुनकर विधायक ने एफसीआई के डीएम से बातचीत की। तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की बात कही।

Wednesday, 12 April 2023

मंडी में चली आ रही हड़ताल आज प्रदेश मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त

 मुख्यमंत्री के ट्विटर के बाद हड़ताल खोल दी गई है अब मंडी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है।

घरौंडा 12 अप्रैल,प्रवीण कौशिक

 नए नियमों को लेकर मंडी में चली आ रही हड़ताल आज प्रदेश मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है। हड़ताल समाप्त होने के बाद किसानों के साथ-साथ मंडी के आढ़तियों ने भी राहत की सांस ली है।
 कल मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी एक पत्र के बाद प्रदेश की सभी मंडियों में आढ़तियों ने हड़ताल कर दी थी आढ़तियों का आरोप था कि केंद्र सरकार की ओर से जो पत्र जारी किया गया है उसमें वैल्यू कट की बात सामने आई थी लेकिन यह स्थिति स्पष्ट नहीं की गई थी की वैल्यू कट किसान की फसल से कटेगा या मंडी आढ़ती को भरना पड़ेगा।
 बता दें कि पत्र क्रमांक के अनुसार वैल्यू कट के नाम पर ₹31- 87 पैसे काटे जाने का केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी हो गया था लेकिन उसमें यह स्थिति स्पष्ट नहींथी कि इस कटौती को कौन वहन करेगा जिसके चलते ही प्रदेश के पूरे मंडियों में आढ़ती नाराज हो गए और उन्होंने मंडी में हड़ताल शुरू कर दी थी जिसको लेकर पूरे प्रदेश की मंडियो में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। घरौंडा अनाज मंडी में सभी आढ़तियों द्वारा हड़ताल करने के बाद भारतीय किसान यूनियन नेतृत्व में करीब दो दर्जन किसान मार्केट कमेटी के सचिव से मिलने के बाद मार्केट कमेटी के गेट के बाहर धरने प्रदर्शन पर बैठ गए थे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से आह्वान किया था कि वह किसानों को इस लूट से बचाए। और उनकी गेहूं की फसल की खरीद का स्थाई समाधान किया जाए जिसको देखते हुए आज प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर के जरिए यह आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार की तरफ से जो ₹31- 87 पैसे काटने की बात की है उसको प्रदेश सरकार वहन  करेगी। ट्विटर पर आदेश प्राप्त होते हैं  मंडी के आढ़तियों ने हड़ताल खोल दी है और सुचारू रूप से मंडी में गेहूं की खरीद का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। 

मंडी के प्रधान विनोद जैन ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार के आदेश के बाद मंडियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी उसको देखते हुए पूरी मंडी हड़ताल पर चली गई थी आज प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्विटर के आश्वासन के बाद दोबारा फिर हड़ताल खोल दी गई है और अब मंडियों में सुचारू रूप से काम चला हुआ है।
 वर्जन -
 वैल्यू कट के आदेश के बाद हुई असमंजस की स्थिति को देखते हुए घरौंडा अनाज मंडी में आढ़तियों ने हड़ताल कर दी थी लेकिन आज प्रदेश मुख्यमंत्री के ट्विटर के बाद हड़ताल खोल दी गई है अब मंडी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है।
 सचिव सुंदर पाल,मार्केट कमेटी,घरौंडा

Tuesday, 11 April 2023

वैल्यू कट की कटौती का पत्र भेजनें पर किसान व आढ़ती भड़के

सरकार ने पत्र में क्लियर नही किया कि कटौती कौन अदा करेगा। जब तक सरकार यह क्लियर नही करती तब तक खरीद बंद रहेगी:विनोद जैन

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

 गेहूं के सीजन में किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम की मार के बाद मंडी में आए दिन हो रही हड़ताल ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को एक बार फिर  केंद्र सरकार  की ओर से वैल्यू कट की  कटौती का पत्र भेजनें पर किसान व आढ़ती भड़क गए। सरकार के फरमान से गुस्साए आढ़तियो ने खरीद बंद कर दी। खरीद बंद करने की सूचना मिलते ही किसानों ने मार्किट कमेटी का गेट बंद करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी । किसानों का कहना है कि पहले ही कुदरत की मार से किसान परेशान चल रहा है। ऊपर से अब कटौती की मार डाल  दी।

मंगलवार को भारतीय खादय निगम का एक पत्र सरकारी एजेंसियो के पास आया। जिसमें गेहूं पर 31रूपये 87 पैसे की कटौती के निर्देश जारी कर दिए। जैसे ही  आढ़तियों को. इसकी जानकारी  मिली तो उन्होंने तुरंत गेंहू की खरीद बंद कर दी। 

मंडी प्रधान विनोद जैन का कहना है कि सरकार ने पत्र में क्लियर नही किया कि कटौती कौन अदा करेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार यह क्लियर नही करती तब तक खरीद बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी फैसला स्टेट बॉडी के निर्देश पर लिया जाएगा।

 बाद में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा ओर किसान एकत्रित होकर नई अनाज मंडी स्थित  मार्किट कमेटी ऑफिस में पहुंचे ओर सचिव सूंदर सिंह से मिले, लेकिन कोई संतोषजनक जबाब न मिलने पर किसानों ने मार्किट कमेटी का गेट बंद कर दिया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

 किसान नेता जगदीप ओलख ने कहा कि हर फसल पर सरकार कोई न कोई क़ानून लाकर किसानों को परेशान करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि खेतों में गेंहू काटने के लिए कंबाइन चल रही है ओर मंडी में खरीद बंद है। जिससे आने वाले समय में मंडी की हालत ख़राब हो जाएगी। उन्होंने सरकार से तुरंत खरीद शुरू करने की मांग की।

Monday, 10 April 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा अनाज मंडी का किया दौरा

 औचक पहुंचे सीएम घरौंडा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा अनाज मंडी का किया दौरा, मंडी में गेहूं खरीद कार्य को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।


घरौंडा, 10 अप्रैल,डॉ प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार सायं घरौंडा की अनाज मंडी का दौरा किया और गेहूं खरीद को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी में गेहूं की गुणवत्ता को जांचा एवं उठान कार्य की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों से भी बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य मंडियों में सुचारू रूप से जारी है। बेमौसमी बारिश के कारण फसलों का नुकसान हुआ है तथा मंडियों में भी गेहूं लेट हुई है। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक 25 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हुई है। उन्होंने कहा कि बारशि के कारण 10 से 20 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ है। इसके लिए सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी भी करवाई गई है। 
उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की आवक से भी हुए नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के कारण गेहूं में नमी को लेकर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से भी बात की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों से गेहूं उठान का कार्य समय पर करवाए जाए तथा गेहूं की गुणवत्ता तथा उसमें नमी की भी जांच की जाए। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण भी उनके साथ मौजूद रहे।

बीजेपी के साथ चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला पार्टी के नेता कार्यकर्ता और लोगों की भावना पर करेगा निर्भर: दिग्विजय चौटाला

 जेजेपी के हलका अध्यक्ष एवं पार्षद अमनदीप चावला के कार्यालय पर पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला

बीजेपी के साथ चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला पार्टी के नेता कार्यकर्ता और लोगों की भावना पर करेगा निर्भर: दिग्विजय चौटाला

करनाल, 10 अप्रैल (डॉ प्रवीण कौशिक): 
भाजपा और जजपा अगले चुनाव मिलकर लड़ेंगे या नहीं यह अभी भविष्य के गर्भ में है। गठबंधन में चुनाव लडना पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं और लोगों की भावना पर निर्भर रहेगा। यह बात जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने करनाल में मनोनीत पार्षद एवं हलका अध्यक्ष अमनदीप चावला के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। दिग्विजय चौटाला का अपने कार्यालय में पहुंचने पर अमनदीप चावला ने भारी संख्या में पहुंचे युवाओं के साथ मिलकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा जननायक जनता पार्टी को कैसे मजबूत और सशक्त बनाया जाए , इसके लिए वह करनाल पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी रणनीति बनाई गई। इतना ही नहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना भी उनका काम है इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता लगातार काम करते रहते हैं। दुष्यंत चौटाला के नाम के आगे से उप मुख्यमंत्री का उप हटाने को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में कहा की राजनीति में चर्चा और पर्चा लगातार चलते रहना चाहिए। लोगों की जुबान पर चर्चे और दीवारों पर पार्टी के पर्चे लगने से पार्टी को मजबूती मिलती है और लोग पार्टी को और आगे लेकर जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कोई भी राजनीतिक दल प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती के साथ तैयारी करता है और चुनाव में तभी कामयाबी हासिल होती है।

मनोनीत पार्षद एवं करनाल हलका अध्यक्ष अमनदीप सिंह चावला ने कहा कि पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला आज करनाल में उनके कार्यालय में पहुंचे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका अभिनंदन किया गया।उन्होंने विश्वास दिलाया की पार्टी के नेता युवाओं के साथ साथ बुजुर्ग , महिलाओं, कमेरे और गरीब की आवाज बनकर कार्य करते रहेंगे और प्रदेश की जनता के लिए जन हितेषी नीतियां लागू करवा दे रहेंगे। 

इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ज्ञान सिंह चावला, जेजेपी जिलाध्यक्ष गुरुदेव रंबा, उत्तम घनगस, चरणजीत ढुंगरा सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

भाजपा सरकार किसान विरोधी है:हुड्डा

भाजपा सरकार किसान विरोधी है । सरकार जानबूझकर किसानों को पोर्टल में उलझा कर फसल खरीदने से बच रही है:भूपेंद्र हुड्डा,पूर्व सीएम


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

घरौंडा अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनी । पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है । सरकार जानबूझकर किसानों को पोर्टल में उलझा कर फसल खरीदने से बच रही है मौसम की मार के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी नहीं की जा रही । वही मंडियों में लस्टर लोस की भी छूट नहीं दी गई । उन्होंने कहा कि सरकार खराब हुई फसलों का ₹25000 प्रति एकड़ मुआवजा दे ।

पूर्व सीएम आज नई अनाज मंडी का दौरा करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने  कहा कि गेहूं की फसल में लस्टर लोस नहीं हुआ बल्कि सरकार का लस्टर लॉस हो चुका है और आने वाले चुनाव में हरियाणा की जनता इस सरकार को चलता करेगी ।उन्होंने मंडी मे किसानों व आढ़तीयों की समस्याएं सुनी व मौक़े पर ही हफेड अधिकारी प्रमोद कुमार को बुलाकर दिशा निर्देश दिए। ओर कहा की किसानों को फ़सल बेचने मे किसी प्रकार दी दिक्क़त नहीं होनी चाहिए।

पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । किसान , आढ़ती , मजदूर सरकार की नीतियों से परेशान हैं । सरकार की नियत आढ़तियों और किसानों को परेशान करने की रही है । सरसों की खरीद एमएसपी  पर नहीं हुई अब क्लस्टर लॉस और नमी के नाम पर खरीद को डालने के प्रयास किए जा रहे हैं । फसल खराबे की गिरदावरी नहीं हो रही हो है । हरियाणा का किसान भयानक दौर से गुजर रहा है  ।लोग पोर्टल से परेशान हैं हरियाणा की जनता आने वाले दिनों में भाजपा सरकार का पोर्टल बंद करने जा रही है ।
इस मौक़े पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान,सोमिल संधू, राजीव सैन,कृष्ण बस्ताडा, नैनपाल राणा, सतीश राणा कैरवाली,नरेश चुघ, रोहताश पहलवान आदि मौजूद रहे।

कृषि मंत्री ने घरौंडा अनाज मंडी का किया दौरा, प्रबंधों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

 सरकार द्वारा किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत, किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, 72 घंटे के अन्दर किसानों के खाते में जा रही है पेमेंट : कृषि मंत्री जे.पी. दलाल।

घरौंडा,10 अप्रैल,डॉ प्रवीण कौशिक
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में गेंहू खरीद को लेकर किसानो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा तथा फसलों की अदायगी 72 घंटे के अन्दर किसानों के खाते में की जा रही है।
कृषि मंत्री ने सोमवार को घरौंडा की अनाज मंडी में गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यहां की अनाज मंडी में गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। लिफ्टिंग भी समय पर हो रही है। मंडी में पीने के पानी, किसान कैंटीन, साफ-सफाई तथा सुलभ शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है, फिर भी अगर कहीं जरूरत पड़ी तो सचिव उसकी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार द्वारा मुआवजे केे नाम पर किसानों को 3 हजार रूपये प्रत्येक एकड दिया जाता था जबकि मनोहर लाल सरकार द्वारा 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री ने बेमौसमी बारिश होने पर तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए थे। यह मुख्यमंत्री की किसान हितैषी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर आरोप लगाने का है, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा विपक्ष की सरकार से बेहतरीन कार्य किसानों के हित में किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष बेमौसमी बारिश की वजह से मंडियों में हो रही आवक में गेहूं में नमी की मात्रा अधिक है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार से नियमों में कुछ ढील देने का अनुरोध किया था जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है। एक शुगर मिल को छोड़कर बाकि सभी मिलों की समय पर पेमेंट भी की जा रही है।

कृषि मंत्री ने मंडी सचिव सुंदर सिंह से घरौंडा मंडी की आवक के बारे में जानकारी लेने के बाद मीडिया को बताया कि गत दिवस तक करीब 2 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 155102 क्विंटल गेहूं सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। इस पर मंत्री ने सचिव से पूछा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अब तक हुई ज्यादा आवक का कारण क्या है? सवाल के जवाब में सचिव ने बताया कि इस वर्ष गेहंू का उत्पादन ज्यादा होने की संभावना है।

इस अवसर पर मार्किटिंग बोर्ड करनाल के क्षेत्रीय प्रशासक डॉ. सुशील मलिक, डीडीए डॉ. आदित्य प्रताप डबास, डीएमईओ ईश्वर राणा, मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता बिजेन्द्र सिंह, मंडी प्रधान विनोद जैन, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता आदि ने पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया।
 मंत्री ने आढ़तियों व किसानों की सुनी समस्याएं, किया समाधान।
कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने घरौंडा अनाज मंडी के दौरे के दौरान आढ़तियों व किसानों की समस्याओं को भी सुना और समाधान किया। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं खरीद, उठान के कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जल्दी ही करनाल जिला के लिए नियुक्त सीनियर आईएएस अधिकारी एफ.सी.आर. टी.वी.एस.एन. प्रसाद घरौंडा मंडी का दौरा करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...