10000

Friday, 8 October 2021

पहला कदम फाउंडेशन करेगा शिक्षकों को सम्मानित :-राजेश वशिष्ठ

रविवार को राज्य के 51 शिक्षक होंगे सम्मानित।
जींद :प्रवीण कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन हरियाणा के सभी जिलों से अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 51 शिक्षकों को रविवार को मोतीलाल स्कूल में सम्मानित करेगा। संस्था के सदस्यों ने आज राज्य  राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग करके इसकी रूपरेखा पर चर्चा की ।सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय  शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
 पहला कदम फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड संस्था हैं । संस्था समाज प्रगति एवम शिक्षा उत्थान का कार्य कर रही हैं ।
 रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चौथी बार शिक्षक सम्मान  समारोह आयोजित किया जाना है । जिसमे पूरे हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 उत्कृष्ट अध्यापकों का चयन कर उनको समानित किया जाएगा ।इसके लिए राज्य के हर जिलो से टीम का गठन किया गया है जो भी शिक्षक अपने शैक्षिक ओर सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ है उनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है ।इसके लिए अशोक वशिष्ठ,महेश गौड़ , आशीष , सुनील दत्त,, पवन मित्तल , शक्ति शर्मा,देवेंद्र गौड़,कृष्ण कौशिक , महाबीर ,रामफल शर्मा ,डॉ नरेश वर्मा ,सुनील कुमारी,योगेश  आदि सदस्यों की ऊर्जावान शिक्षकों के चयन की जिम्मेदारी दी गई हैं ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि देश का भविष्य शिक्षकों के कंधे पर होता है ,वो समज की रीढ़ होते है इसलिए उनका सम्मान सर्वोपरी । इस अवसर पर रमेश चन्द्र शर्मा ,गौरव ,एडवोकेट मनोज शर्मा ,एडवोकेट विजय शर्मा ,संतरों ,कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Thursday, 7 October 2021

कस्टम मीलिंग से संबंधित समस्या का समाधान करने पर हरियाणा राइस निर्यातक एसोसिएशन ने प्रदेश मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त

किसानों की आय बढ़ाने व उद्याोगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार तेजी से प्रयास कर रही हैघरौंडा :डॉ प्रवीण कौशिक
किसानों की आय बढ़ाने व उद्याोगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार तेजी से प्रयास कर रही है। सीएम मनोहर  लाल ने केंद्र सरकार से बातचीत कर किसान की धान की खरीद शुरू करवाने तथा हरियाणा राइस मिलरो की कस्टम मीलिंग से संबंधित समस्या का समाधान करने पर हरियाणा राइस निर्यातक एसोसिएशन ने प्रदेश मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 
हरियाणा राइस निर्यातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि हरियाणा में बासमती धान पर दो प्रतिशत मार्किट फीस व आधा प्रतिशत विकास कर लागू है। हरियाणा में अन्य मंडी खर्चे, बिजली के रेट भी ज्यादा है। हमारे नजदीकी राज्य यूपी, दिल्ली, उतरांचल में मार्किट फीस व अन्य मंडी खर्चे हरियाणा से कम है। दिल्ली में एक प्रतिशत मार्किट फीस है और कई विकास कर नहीं है। हरियाणा के किसान को अपना बासमती धान बेचने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है।
जैन ने बताया कि अगर सरकार बासमती धान पर बासमती धान से दो प्रतिशत मार्किट फीस घटाकर आधा प्रतिशत कर दें तो किसानों को बासमती धान की अच्छी कीमत मिलेगी और किसानों को अपना धान बेचने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा और हरियाणा का किसान खुशहाल होगा। हरियाणा से बासमती धान का निर्यातक बढ़ेगा। हरियाणा राइस निर्यातक एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि किसानों व उद्योगों के हित में बासमती धान पर मंडी शुल्क दो प्रतिशत से घटाकर आधा प्रतिशत करें। इसका सीधा फायदा हरियाणा के किसानों को मिलेगा।

कोलिजियम सदस्य पद के होने वाले चुनावों में नामांकन उठाने व चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया हुई पूरी

जिला ब्राह्मण सभा के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 9 दिसंबर को होने है।
घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
जिला करनाल ब्राह्मण सभा में कोलिजियम सदस्य पद के होने वाले चुनावों में नामांकन उठाने व चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले में कुल सभी 55 वार्डो में आज 16 वार्डो की सहमति बन गई। अब आगामी 23 अक्तूबर को 39 वार्डो में चुनाव करवाए जाएंगें। 
चुनाव अधिकारी देवेंद्र त्यागी व सहायक चुनाव अधिकारी संजय शर्मा रजेपुर ने ंजानकारी देते हुए बताया कि जिला ब्राह्मण सभा के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 9 दिसंबर को होने है। जिसमें चुनाव प्रक्रिया गत 23 सितंबर को आरंभ कर दी गई। आज सभी 55 वार्डो में खड़े उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तारीख तय की गई थी। जिसको लेकर सुबह से ही धर्मशाला में समाज के लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। शाम चार बजे तक चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को मनाने का सिलसिला चलता रहा। चार बजे तक कुल 16 वार्डो में खड़े उम्मीदवारों में सर्व सहमति बनाते हुए अपने अपने वार्डो से एक एक सदस्य मनोनित कर दिया है। जिसमें सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा का भी वार्ड शामिल है। वार्ड संख्या 22 से सुरेंद्र शर्मा को दोबारा मनोनित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 23 अक्तूबर को 39 वार्डो में चुनाव करवाया जाएगा। जिसमें 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और यह चुनाव सुबह आठ बजे से पांच बजे तक करवाया जाएगा। आज सदस्यों के नाम वापिसी की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम चार बजे तक की गई, उसके बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है।
 उन्होंने बताया कि सोसाइटी एक्ट 2012 के तहत आगामी सभी चुनाव करवाए जाएगें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि सभी चुनावों में आपसी भाईचारा बनाकर रखें।

Wednesday, 6 October 2021

7 अक्तूबर को हर्षोल्लास से मनाई जायेगी अग्रसैन जयंती

घरौंडा: कौशिक/अग्रवाल  
अग्रवाल सभा व अग्रवाल युवा संगठन द्वारा दिनाँक 7 अक्तूबर, 2021 को घरौंडा अग्रसैन स्थल मंडी मनीराम घरौंडा में अग्रसैन जयंती बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। 
उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान अमित मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजीव जैन व हैप्पी लक गुप्ता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ की जायेगी। इसके बाद शोभायात्रा तथा भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर साहिल गर्ग,योगेश गुप्ता,राघव गुप्ता,निखिल गर्ग, व अग्रवाल सभा व युवा संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Tuesday, 21 September 2021

अयोध्या में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान : उमेश नाथ जी महाराज


श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम के निर्माण पर जताया विश्व हिंदू परिषद का आभार।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का निर्णय सुप्रीम कोर्ट में वाल्मीकि रामायण के आधार पर सुनाया गया जो वाल्मीकि समाज के लिए गर्व की बात है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के संतों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि 70 एकड़ मैं जहां राम मंदिर बनेगा उसी क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर महाकाव्य रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी का भी मंदिर बनेगा। संघ परिवार ने यह निर्णय लेकर सामाजिक समरसता का अद्भुत संदेश दिया है। इस निर्णय से हर्षित श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद नेताओं का आभार जताया है। उमेश नाथ जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार एवं  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय संरक्षक वीएचपी दिनेश कुमार ,महामंत्री मिलिंद आदि समस्त पदाधिकारी एवं संतों का इस निर्णय पर  धन्यवाद करते हुए कहा की यह  देश के करोड़ों वाल्मीकि बंधुओं का भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सद्भावना एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना को व्यक्त किया है ।दूसरों के बिना अपना भी अस्तित्व नहीं है। परस्पर सहचार तथा सद्भाव से शांति तथा प्रेमपूर्ण सह-अस्तित्व संभव है।
उन्होंने समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से इन सभी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। 
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मान कर अभिवादन किया।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वॉइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र , मनोज , विजय कुमार , विजय कुमार, विक्रम  सिंह , महाकाल महंत नरोरा, राजीव सूद व मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Friday, 10 September 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाया फंदा,

 मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस छानबीन में जुटीघरौंडा:प्रवीण कौशिक
कल्हेड़ी गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सोनीपत के लिबासपुर गांव की सुमन की शादी कई वर्ष पहले कल्हेड़ी गांव के राकेश के साथ हुई थी। आरोप है कि अक्सर घर में घरेलू कलह चलता रहता था। जिससे तंग आकर सुमन ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजनों ने महिला का शव लटका देखा तो पूरे परिवार में अफरा तफरी मच गई। सुसाइड की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे और लड़ाई झगड़ा भी करते थे। जिससे तंग आकर सुमन ने आत्महत्या की है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्जन-
कल्हेड़ी गांव में सुमन नामक महिला ने खुदकुशी कर ली है। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। ब्यान दर्ज किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है। ब्यान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा

12 सितंबर को रेलवे पार्क में होने वाले अभिभावक सम्मेलन की तैयारियां पूरी

कोर कमेटी ने की अंतिम रूपरेखा तैयार, प्राइवेट स्कूलों को भी दिया सम्मेलन में पहुंचने का खुला आमंत्रणघरौंडा: प्रवीण कौशिक
अभिभावक एकता मंच ने 12 सितंबर को रेलवे पार्क में होने वाले अभिभावक सम्मेलन में प्राइवेट स्कूलों को भी खुला आमंत्रण दिया है। यदि मंच किसी भी प्वाइंट पर गलत है तो प्राइवेट स्कूल प्रबंधन भरे सम्मेलन में खड़े होकर बात रखें। प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को भी बोलने का मौका दिया जाएगा। अभिभावक सम्मेलन को लेकर मंच के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों के साथ नुक्कड़ सभाएं की है और शहर के लोगों को भी अपने साथ जोडऩे का काम मंच द्वारा किया जा रहा है। मंच का दावा है कि भारी संख्या में अभिभावक रेलवे पार्क में एकत्रित होंगे। जहां पर अभिभावकों को स्कूलों की खुली लूट और अभिभावकों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मंच ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें।
शुक्रवार को अभिभावक एकता मंच घरौंडा के अध्यक्ष अनिल कादियान के नेतृत्व में मंच की कोर कमेटी रेलवे पार्क में एकत्रित हुई और आगामी रूपरेखा तैयार की। 12 सितंबर को शाम पांच बजे का समय अभिभावक सम्मेलन का रखा गया है। मंच के मुताबिक, इस सम्मेलन में करनाल अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। अनिल कादियान, गगनदीप विग, मोहिंद्र सोनी, रवि गुलाटी व अन्य ने बताया कि मंच की लड़ाई उन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ है जो ना सिर्फ नाजायज तौर पर फीस वसूल रहे है बल्कि जो अभिभावकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते है। घरौंडा के अभिभावकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। उनकी सभी समस्याओं और सवालों का जवाब देने का प्रयास सम्मेलन में किया जाएगा। यदि किसी अभिभावक की किसी स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत है तो वह भी लेकर पहुंच सकता है। इतना ही नहीं यदि कोई प्राइवेट स्कूल सम्मेलन में आकर अपनी बात रखना चाहता है तो उसका भी स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और भारी संख्या में अभिभावक सम्मेलन में पहुंचेेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचें।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...