घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
जिला करनाल ब्राह्मण सभा में कोलिजियम सदस्य पद के होने वाले चुनावों में नामांकन उठाने व चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले में कुल सभी 55 वार्डो में आज 16 वार्डो की सहमति बन गई। अब आगामी 23 अक्तूबर को 39 वार्डो में चुनाव करवाए जाएंगें।
चुनाव अधिकारी देवेंद्र त्यागी व सहायक चुनाव अधिकारी संजय शर्मा रजेपुर ने ंजानकारी देते हुए बताया कि जिला ब्राह्मण सभा के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 9 दिसंबर को होने है। जिसमें चुनाव प्रक्रिया गत 23 सितंबर को आरंभ कर दी गई। आज सभी 55 वार्डो में खड़े उम्मीदवारों के लिए अपना नामांकन वापिस लेने व चुनाव चिन्ह आवंटित करने की तारीख तय की गई थी। जिसको लेकर सुबह से ही धर्मशाला में समाज के लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। शाम चार बजे तक चुनाव में खड़े उम्मीदवारों को मनाने का सिलसिला चलता रहा। चार बजे तक कुल 16 वार्डो में खड़े उम्मीदवारों में सर्व सहमति बनाते हुए अपने अपने वार्डो से एक एक सदस्य मनोनित कर दिया है। जिसमें सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा का भी वार्ड शामिल है। वार्ड संख्या 22 से सुरेंद्र शर्मा को दोबारा मनोनित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब 23 अक्तूबर को 39 वार्डो में चुनाव करवाया जाएगा। जिसमें 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और यह चुनाव सुबह आठ बजे से पांच बजे तक करवाया जाएगा। आज सदस्यों के नाम वापिसी की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम चार बजे तक की गई, उसके बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी एक्ट 2012 के तहत आगामी सभी चुनाव करवाए जाएगें। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि सभी चुनावों में आपसी भाईचारा बनाकर रखें।
No comments:
Post a Comment