10000

Friday, 8 January 2021

तीनों कृषि कानून किसान हितैषी है: विधायक सांसद संजय भाटिया ने कैमला गांव में जाकर स्थिति का लिया जायजा।

किसान महापंचायत की तैयारियों में खलल डालने की मंशा से कैमला की तरफ बढ़े प्रदर्शनकारी किसानों को ग्रामीणों वापिस खदेड़ा
किसानों ने विधायक के आवास के घेराव का किया था ऐलान, विधायक के आवास के घेराव को छोड़कर कैमला की तरफ बढ़ गए किसान, कांग्रेस नेता को विधायक का दो टूक जवाब-भाईचारा खराब मत करो
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
विधायक आवास के घेराव को छोड़ कैमला में होने वाले प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में खलल  डालने के लिए कैमला की तरफ बढ़े प्रदर्शनकारियों को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। कैमला के हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना तो दूर गांव में ही घुसने नहीं दिया। ग्रामीणों ने किसानों के जत्थे को खदेड़ते हुए गांव की सीमा से बाहर कर दिया। ग्रामीणों ने किसानों को दो टूक कहा कि उनके धार्मिक स्थल पर किसान महापंचायत हो रही है और वे अपने गांव में होने वाले कार्यक्रम में खलल बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई इस तीखी नोंकझोंक के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। करनाल आईजी भारती अरोडा, डीसी निशांत, एसपी गंगाराम पुनिया व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचें और स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।  
आने वाली 10 जनवरी को प्रदेश मुख्यमंत्री कैमला गांव में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। बसताड़ा टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इस महापंचायत के विरोध का ऐलान किया है। अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विधायक हरविंद्र कल्याण के आवास का घेराव करने के लिए भारी संख्या में किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। किसानों के अल्टीमेटम के बाद विधायक के फार्म हाउस को छावनी में तबदील कर दिया गया था। भारी संख्या में पुलिस की गाडिय़ों व पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों ने विधायक के आवास की बजाए कैमला गांव में सीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों में खलल डालने की मंशा से कैमला गांव की ओर अपना रूख कर लिया। पौने 12 बजे किसानों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रालियों, कारों, मोटरसाईकिलों, जीप और कंबाइन मशीनों के साथ कैमला गांव की तरफ बढ़ गए। किसानों को रोकने के लिए गढ़ी मुल्तान गांव के पास पुलिस टीम द्वारा बेरिकेटिंग की हुई थी लेकिन बेरिकेटिंग को तोड़कर किसान आगे बढ़े तो पुलिस ने भारी वाहनों को सड़क के बीचों बीच खड़ा कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपने वाहनों को वहीं पर खड़ा किया और पैदल आगे बढ़े।
प्रदर्शनकारियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा-
प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचनें से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने करीब एक किलोमीटर पहले वाटर कैनन व भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ था। स्थिति को देखते हुए अनुमान था कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव उत्पन्न हो सकता है लेकिन यहां पहुंचनें से पहले ही प्रदर्शनकारियों का सामना ग्रामीणों से हो गया। ग्रामीणों ने गांव के मेन अड्डे पर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। ग्रामीणों और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। ग्रामीणों ने किसानों को आगे बढऩे ही नहीं दिया और उन्हें खदेड़ते हुए गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तक छोड़कर आए। ग्रामीणों ने कहा कि वे भी किसान है लेकिन इस तरह से किसी कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न कर विरोध करना सही नहीं है। ग्रामीण इसे कतई सहन नहीं करेंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी बैरंग वापिस लौट गए।

तीनों कृषि कानून किसान हितैषी है: विधायक कल्याण
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाए है वह किसान हितैषी है। अगर किसानों को किसी तरह की भ्रांति है तो उसके संशोधन को लेकर किसान और सरकार की वार्ता चल रही है और आने वाला समय में इसका हल भी निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि जो कृषि कानून बनाए गए है वह लंबे अर्से के अध्ययन के बाद बनाए गए है। उन्होंने कहा कि जो किसान धरना दे रहे है वे भी भाई है और जो किसान पंचायत कर रहे है वह भी हमारे भाई है। इसी तरह से विरोध करना सही नहीं है।
किसानों के नाम पर अड़चन लगाने वालों पर होगी सख्ताई:एसपी
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि 10 जनवरी को कैमला गांव में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के लिए कैमला गांव के लोग आयोजक हैं, वह इस कार्यक्रम को भव्य रूप से करवाना चाहते हैं। कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं, परंतु किसानों के नाम पर कुछ लोग अड़चन लगाना चाहते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जब कैमला व आसपास के लोग मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करवाना चाहते हैं तो दूसरे लोगों को क्या दिक्कत है। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए व्यापक पुलिसबल तैनात रहेगा।
सांसद संजय भाटिया ने कैमला गांव में जाकर स्थिति का लिया जायजा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 10 जनवरी को कैमला गांव में किसान महापंचायत का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को कुछ लोग रद्द करवाना चाहते हैं परंतु कैमला सहित आसपास के किसान मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करना चाहते हैं जिसके लिए आज बाहरी लोग कैमला में आकर कार्यक्रम को रद्द करवाने का धक्कामस्ती करने के लिए गांव में आए। गांव के किसानों ने इन बाहरी लोगों को इस बात के लिए वापिस भेज दिया कि हम भी किसान हैं और हम मुख्यमंत्री के किसान महापंचायत कार्यक्रम को करवाना चाहते हैं। विधायक हरविन्द्र कल्याण इस कार्यक्रम के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं।
कांग्रेस नेता पंकज पुनिया को विधायक का दो टूक जवाब-
प्रदर्शनकारियों के साथ कैमला में पहुंचें कांग्रेस नेता पंकज पूनिया को विधायक हरविंद्र कल्याण ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि भाईचारे से बड़ी कोई चीज नहीं है। भाईचारा खराब करना समाजहित में नहीं है।

Thursday, 7 January 2021

दूध लेने गया किशोर नहीं लौटा घर। कस्बे के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीय युवती,

दूध लेने गया किशोर नहीं लौटा घर, खरकाली गांव की घटना, पुलिस ने किया मामला दर्ज
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
खरकाली गांव में एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों के मुताबिक, किशोर दूध लेने के लिए गया था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
खरकाली गांव निवासी कर्मबीर सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका 16 वर्षीय बेटा नितेश कुमार पांच जनवरी की शाम करीब छह बजे दूध लेने के लिए गांव के सुरेंद्र पुत्र बलबीर सिंह के घर गया था। नितेश ने सुरेंद्र के घर पर दूध का बर्तन रखा और यह कहकर निकल गया कि मैं अभी आया। लेकिन उसके बाद वह न तो दूध लेने के लिए सुरेंद्र के घर पहुंचा और ना ही अपने घर वापिस लौटा। आस पास के क्षेत्र में नितेश की बहुत तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मधुबन पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

------------------

कस्बे के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीय युवती, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
घरौंडा : 07 जनवरी

कस्बे के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कस्बे के एक गांव में रहने वाले एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया है कि छह जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उसकी पुत्री बिना बताए घर से चली गई। आस पास के क्षेत्र में उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया। युवती के पास मौजूद मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

-----------------------------

12 बोर की देसी पिस्तौल के साथ एक युवक काबू, पुलिस ने किया मामला दर्ज
घरौंडा : 07 जनवरी

पुलिस ने कैमला गांव के एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 12 बोर की पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार की रात पुलिस घरौंडा सर्विस रोड पर गश्त कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, नई अनाज मंडी के नजदीक अंडरपास के नीचे एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को आता देख युवक तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 12 बोर की देसी पिस्तौल बरामद हुई। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनिल उर्फ नीला पुत्र सुभाष बताया। युवक कैमला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

10 जनवरी को कैमला गांव में मुख्यमंत्री देंगे 30 करोड़ रुपये की सौगात, किसानों से करेंगे संवाद, कृषि बिलों के बारे में किसानों से करेंगे बातचीत, कृषि बिल किसान हितैषी : विधायक हरविन्द्र कल्याण।

किसानों को किसी राजनैतिक बहकावे में न आकर अपनी भलाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। 10 जनवरी के कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।
घरौंडा, गुरदीप रंगा
 विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि 10 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैमला गांव के लंगड़े बाबे के प्राचीन के पास क्षेत्र के लोगों को करीब 30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करके बड़ी सौगात देंगे, वहीं मुख्यमंत्री किसान महापंचायत कार्यक्रम आयोजित करके किसानों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री किसानों की तीन बिलों पर चर्चा करेंगे।
विधायक ने वीरवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम डा. पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके नैन के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए चर्चा की और कहा कि यह कार्यक्रम भव्य होगा, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों के साथ संवाद करेंगे और उनको इन तीन कृषि बिलों के बारे में जानकारी देंगे।
  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के सच्चे हितैषी हैं, वह कभी भी किसानों के लिए बुरा नहीं सोच सकते। उन्होंने तीनों कृषि बिलों को किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लागू किया है।
किसानों को किसी राजनैतिक बहकावे में न आकर अपनी भलाई के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि क्षेत्र के लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आगे भी विकास कार्यों की गति तेज की जाएगी। 10 जनवरी के कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।
इस मौके पर गांव के सरपंच सुनील कुमार, वीरेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच बसताड़ा पाले राम, भाजपा नेता रमेश वर्मा, वीरेन्द्र, दलबीर सिंह, महाबीर सिंह व मंडल महासचिव देवेन्द्र शर्मा सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Wednesday, 6 January 2021

गलियों और सड़कों में भरा पानी, गेहूं के लिए अच्छी है बरसात

तकिया बाजार व एसडी मंदिर चौंक के लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी में पानी की निकासी नहीं है। जिस कारण उनके घरों में पानी भर जाता है और उनको आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नगरपालिका प्रशासन को निकासी की गुहार लगाई है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

रूक-रूक कर हो रही बारीश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है। बारीश ने ठिठुरन बढऩे के साथ-साथ जलभराव की समस्या भी पैदा कर दी है। शहर के मुख्य बाजार व मंडी में पानी खड़ा हो गया है। जिससे शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासी कई बार नगरपालिका से पानी की निकासी को लेकर गुहार लगा चुके है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। 
एस डी मंदिर से जीटी रोड को जाने वाली सड़क पर थोड़ी बरसात से सड़क तालाब में बदल जाती है। वर्षो से दुकानदार इस समस्या से जूझ रहे है । मगर कोई समाधान आज तक नही निकला। बरसात के बाद भी घण्टो पानी यहाँ खड़ा रहता है और दुकानदारी ठप्प हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि करोड़ों रुपये के विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है मगर ये समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
सोमवार की शाम से ही आसमान में बादल छा गए थे, लेकिन बाद में तेज धूप ने लोगों को राहत दी। देर रात ठंडी हवाओं व बादलों की गडग़ड़ाहट का दौर चलता रहा। मंगलवार की अलसुबह तेज बारीश शुरू हो गई। बारीश होने से घरौंडा की तकिया बाजार, एसडी मंदिर चौंक व मेन बाजार सहित अन्य स्थानों पर सड़कें जलमग्र हो गई। 
तकिया बाजार व एसडी मंदिर चौंक के लोगों का कहना है कि उनकी कालोनी में पानी की निकासी नहीं है। जिस कारण उनके घरों में पानी भर जाता है और उनको आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नगरपालिका प्रशासन को निकासी की गुहार लगाई है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है।
गेहूं की फसल को फायदा, हवा चली तो सरसों को नुकसान-
कृषि विशेषज्ञ डॉ. राहुल दहिया के अनुसार, सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान 16 एमएम बारीश हुई है। मंगलवार को भी पूरा दिन अच्छी बारीश हुई है। डॉ. दहिया ने बताया कि जिस तरह से बारीश हुई है उससे गेहूं की फसल को बहुत लाभ होगा। फिलहाल हवा ज्यादा तेज नहीं है यदि तेज हवाएं चलती है तो सरसों को नुकसान हो सकता है।

जिला करनाल ब्राह्मण सभा ने एडवोकेट सीमा भारद्धाज को महिला सैल की जिला अध्यक्ष किया मनोनीत

महिला पदाधिकारी की नियुक्ति  जिला करनाल ब्रह्मण  सभा के इतिहास में पहली बार हुई  है:शर्मा
घरौंडा -प्रवीण कौशिक
समाज में महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने व समाज में महिलाओं  की भागेदारी सुनिश्चित करने  के उदेश्य को लेकर जिला करनाल ब्राह्मण  सभा ने  एडवोकेट सीमा भारद्धाज  को महिला सैल की  जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। 
इस अवसर  पर जिला करनाल ब्रह्मण धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष्ता जिला प्रधान सुरेन्दर शर्मा बड़ौता ने की।  साथ ही विभिन हलकों से बनाये गए पदाधिकारियों  को भी नियुक्ति पत्र सोपें गए। 
 सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला प्रधान ने कहा कि आज समाज में अनेक प्रकार की कुरुतियां फैलती जा रही है।विशेष कर  हमारे समाज का युवा अपने मार्ग  से भटक  कर नशीले पदार्थो व् बड़े क्राइम की और बढ़ रहा है। कहीं न कहीं समाज के साथ साथ पुरे देश के लिए हानिकारक है। इसी प्रकार महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार  व् शोषण की आम बात हो गयी। जिनकी रक्षा करने व् आवाज उठाने के लिए पुरे समाज को आगे आकर काम करने की जरूरत है। 
समाज में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारो की आवाज उठाने के लिए आज समाज ने सीमा भारद्वाज को महिला जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है।सीमा भारद्धाज पेशे में एक वकील है। किसी महिला पदाधिकारी की नियुक्ति  जिला करनाल ब्रह्मण  सभा के इतिहास में पहली बार हुई  है।  साथ ही वीरेन्द्र शर्मा खेड़ी नरु को ओधोगिक प्रकोष्ट का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। व् घरौंडा ,नीलोखेड़ी ,कुंजपुरा के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सोपें गए है।  
नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष सीमा भारद्धाज ने  कहा की जो जिम्मेवारी समाज ने मुझे सौंपी है मै उस पर खरा उतरूंगी व्  अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ साथ उन पर हो रहे अत्यचरो के विरुद्ध आवाज बुलंद करने में कोई कसर  नहीं छोडूंगी।  
  इस मौके पर जिला उपप्रधान बृज  भूषण कोयर , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन एंव पूर्व जिला उपप्रधान  ब्राह्मण सभा प्रवीण कौशिक ,एडवोकेट राहुल बाली ,एडवोकेट अनुराधा भार्गव ,एडवोकेट कविता दत्त,जिला महासचिव सुशील कौशिक ,बनारसी लाल भास्कर ,ओमकार शर्मा , ब्रह्म दत्त शर्मा ,आशीष शर्मा ,बिजेन्दर कुश ,सौरभ शर्मा  आदि मौजूद रहे। 

Monday, 4 January 2021

हरियाणा सरकार ब्राह्मण कल्याण आयोग का शीघ्र करे गठन - पंडित एम आर शर्मा

मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया 
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
आज  वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन  ( डबल्यूबीएफ़ ) की एक ऑन लाइन मीटिंग - ई ब्रहम मिलन - डबल्यूबीएफ़ हरियाणा - परिचय समारोह का आयोजन पंडित मांगे राम शर्मा की अध्यक्षता में पंडित ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष WBF हरियाणा के द्वारा सम्पन्न हुई । मीटिंग मै ज़ूम , YouTube एवं फ़ेस्बुक के माध्यम से हजारो के तादाद मै हरियाणा के सभी 22 जिलों व , समस्त देश व विदेशों से हजारों ब्राह्मणों ने भाग लिया ।
 आन लाइन मीटिंग मै डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा ,व राज्यसभा के सांसद जनरल डी पी वत्स ,डॉक्टर ए पी साँवरिया संरक्षक WBF, डॉक्टर राधे श्याम शर्मा एक्स वाइस चान्सलर , श्री शिव रमन गौड़ आईएएस ( Retd), श्री के सी शर्मा ( Retd जज ) ,, श्री शमशेर शर्मा , प्रधान HSIDC श्री राजीव शर्मा ,IAS (Retd) श्री प्रह्लाद शर्मा , श्रीराजेंद्र कौशिक , श्री योगेश कौशिक प्रदेशाध्यक्ष,(युवा) Mrs आशा शर्मा ,प्रदेशाध्यक्ष (महिला)श्री आरएस गोस्वामी वाइस चैयरमैन WBF , श्री शशि कांत शर्मा ,प्रधान महा सचिव श्री आर के शर्मा उपाध्यक्ष श्री पुर्ण मल गौड़ चैयरमैन हरियाणा साहित्य अकादमी श्री रामनिवास शर्मा श्री राजकुमार शर्मा और श्री जे पी गौड़ महा सचिव श्री ईश्वर शर्मा श्री सुभाष गौड़ उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा जनरल मैनेजर ISRL रिफाइनरी श्री आम्बर स्वामी , श्री सज्जन शर्मा WBFके राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित के सी पांडेय ने इस कार्यक्रम मै टोरोंटो कनाडा से भाग लिया उपरोक्त सभी ने अपने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं श्री गणेश वंदना से हुआ । 

श्री ज़िले सिंह पिचोलिया अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ हरियाणा प्रदेश ने सभी का  इस कार्यक्रम मै जुड़ने के लिए स्वागत किया व धन्यवाद किया व डबल्यूबीएफ़ के सारे कार्यक्रम के बारे मै अवगत कराया । श्री पिचोलिया ने सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा , व राज्य सभा सांसद जेनरल (retd) डी पी वत्स का विशेष धन्यवाद किया । 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मै पंडित मांगे राम शर्मा जी ने बताया कि गरीब ब्राह्मणों के विकाश व उथान के लिए 8 राज्यों ने ब्राह्मण कल्याण आयोगगठित किए है परंतु हरियाणा मै मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के आश्वाशन के बावजूद आज तक ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन नहीं हो पाया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए ब्राह्मणों की दयोली की जमीन बारे कानून को अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं किया गया
डॉक्टर अरविंद शर्मा सांसद लोकसभा व राज्य सभा जनरल डी पी वत्स ने सभा को सम्बोधित किया व  डबल्यूबीएफ़ द्वारा किए गये कार्यों की सराहाना की व आश्वाशन दिया कि हरियाणा मै ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन करने व दयोली की जमीन बारे मुख्य मंत्री जी से बात करेंगे उन्होंने ब्राह्मण समाज को मिलकर राष्ट्र निर्माण मै अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे आने का आवाहन किया । सभी वक्ताओं का मानना था कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी मै लाने के लिए ब्राह्मणों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। 
श्री के सी पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष डबल्यूबीएफ़ ने डबल्यूबीएफ़ के 4 प्रमुख कार्यक्रम - ब्राह्मण गौरव , राजनीतिक सोच , एकनामिकल अजेंडा व शैक्षिक सोच के बारे मै पूरा रोड मैप रखा । श्री पांडेय ने कहा कि सोची समझी रननीति के तहत योग्यता होने के बाद  ब्राह्मणों को राजनीतिक तौर पर पीछे धकेला जा रहा है । श्री पांडेय ने बताया की पहली लोकसभा  1952 में 125 सांसद ब्राह्मण एमपी लोकसभा मै आए थे व 2021मै इनकी संख्या घटकर 50 से भी नीचे आ गयी है जो कि भारी चिंता का विषय है । पूरे भारतवर्ष मै केवल एक मात्र  ब्राह्मण मुख्य मंत्री ममता बनर्जी है । श्री पांडेय ने भारत को merit based India बनाने पर ज़ोर दिया व इसकी वकालत की । 
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के लिए प्रदेशाध्यक्ष पंडित जिले सिंह पिचोलिया ने सभा की आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए बताया कि शीघ्र ही हरियाणा के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई जायेगी उस मीटिंग के बाद जिला वाइज मीटिंग होंगी और फिर हरियाणा में बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन किया जायेगा जिस में एक लाख ब्राह्मणो को जोड़ कर आगामी संघर्ष का बिगुल बजाया जायेगा  सभा के अंत मेंपंडित मुन्नी राज शर्मा वाइस प्रेसिडेंट WBF ने मिटिंगमें शामिल हुए सभी ब्राह्मणों का धन्यवाद किया

ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहेघरौंडा: प्रवीण कौशिक
ना कोई कॉल और ना ही मैसेज, फिर भी खाते से उड़ते रहे प्रतिदिन 20 हजार। ऐसा ही एक मामला घरौंडा के हसनपुर गांव में देखने को मिला है। हसनपुर निवासी जोगिंद्र सिंह के बैंक खाते से 13 दिनों तक हर रोज 20 हजार रुपए निकलते रहे, जब उसे पता चला तो उसके खाते से 2.60 लाख रुपए की राशि गायब हो चुकी थी। जब पीडि़त जोगिंद्र बैंक पहुंचा तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उसने इसकी शिकायत पुलिस को भी की लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हसनपुर निवासी जोगिंद्र पुत्र मांगेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका बैंक खाता घरौंडा के एसबीआई बैंक में है। उसके पास बीती माह की पांच से 17 तारीख तक ना तो किसी प्रकार का कोई मैसेज आया और ना ही उसके पास किसी भी तरह की कॉल आई। बावजूद इसके उसके बैंक खाते से 20-20 हजार रुपए प्रतिदिन निकलते रहे। 18 दिसंबर को जोगिंद्र को बैंक खाते से पेमेंट कटने की जानकारी मिली। जिसके बाद वह तुरंत बैंक पहुंचा और बैंक अधिकारियों से जानकारी मांगी। डिटेल देख जोगिंद्र हैरान रह गया। इसकी शिकायत लेकर वह घरौंडा थाने पहुंचा और शिकायत की।
पीडि़त की शिकायत के मुताबिक, उसके खाते से प्रतिदिन 20-20 हजार रुपए की राशि निकली है। 13 दिनों तक निकली इस राशि का टोटल अमाउंट 2.60 लाख रुपए बनता है। जबकि पुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने उसकी बैंक खाते की डिटेल निकलवाई है। उसमें टोटल 90 हजार रुपए की राशि ही निकली है। डिटेल में कहीं-कहीं पर 10-10 हजार रुपए भी निकाले गए है। पीडि़त ने शिकायत की है कि उसने यह अमाउंट नहीं निकलवाया है। शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...