10000

Saturday, 25 July 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के खिलाडिय़ों को कईं खेल सुविधाओं की दी सौगात, 1 करोड़ 35 लाख रुपये से बॉक्सिंग हॉल का निर्माण करने तथा 6 बैडमिन्टन कोर्ट बनाए जाने की भी घोषणा की।

शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में 12वीं के टॉपर रहे 22 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
करनाल, प्रशान्त कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में खिलाडिय़ों के लिए खेल सुविधाओं में इजाफा करते हुए शहर के कर्ण स्टेडियम परिसर में बॉक्सिंग हॉल के निर्माण के लिए 1 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने के साथ-साथ 6 बैडमिन्टन कोर्ट बनाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कर्ण स्टेडियम में 3 करोड़ 25 लाख रुपयेे की लागत से नवनिर्मित खेल सुविधा केन्द्र, खिलाडिय़ों को समर्पित किया और केन्द्र के सेंट्रल हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में करनाल जिला के 12वीं परीक्षा में टॉपर रहे 22 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
करनाल में खेल कॉम्पलैक्स से जुड़ी अन्य मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने एक खुशनुमा सूचना देकर बताया कि आज शनिवार का दिन खेलों को लेकर महत्वपूर्ण दिन है, इसके तहत केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजुजू से हरियाणा में खेल सुविधाओं को लेकर बातचीत होगी, जिससे हरियाणा के हिस्से में बहुत कुछ आएगा, ऐसी उम्मीद है। इससे करनाल के खिलाडिय़ों की 50 मीटर स्वीमिंग पुल की मांग भी पूरी हो जाएगी। खेलों का सामान रखने के लिए भी सेंट्रल स्टोर बनाया जा सकता है। इसी प्रकार एथेलेटिक्स में भी केन्द्र की सहमति से कई खेल सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। करनाल में क्रिकेट जैसे खेलों के लिए अंतर्राष्टï्रीय स्तर के बड़े खेल स्टेडियम की मांग पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर विचार करने की बात है। उन्होंने कहा कि देश में परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खिलाडिय़ों से भी आह्वïान है कि वे परम्परागत खेलों से जुड़ें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा को स्पोटर्स हब बनाएंगे, जिससे प्रदेश के कोने-कोने में राष्टï्रीय स्तर के खेल सुविधाओं की अवसंरचना, प्रशिक्षण व कोच उपलब्ध करवाए जाएंगे। हरियाणा की खेल नीति देशभर में श्रेष्ठï है। प्रदेश के खिलाडिय़ों को नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएं प्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि केवल संकल्प की आवश्यकता है, हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे, सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों में हरियाणा को देश के अंदर सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। एशियन खेल हो या कोमनवेल्थ या अंतर्राष्टï्रीय प्रतिस्पर्धाएं हो, उनमें आधे से ज्यादा विजेता हरियाणा के रहे हैं। लेकिन राष्टï्र्रीय स्तर पर अभी हम पीछे हैं और अधिक मेहनत व लगन से आगे बढ़ सकते हैं।
बता दें कि कर्ण स्टेडियम में खेल सुविधा केन्द्र का निर्माण 20895 वर्ग फुट में किया गया है। इसके भू-तल पर वीआईपी लाँज, जेएफओ रूम, जिम, प्लेयर न्यूट्रिशियन सैंटर, खिलाडिय़ों के लिए लॉकर/चेंजिंग रूम, प्रैक्टिस हॉल तथा लड़के-लड़कियों व विकलांगों के लिए शौचालय उपलब्ध करवाए गए हैं। इसी प्रकार प्रथम तल पर स्पोर्टस नॉलेज सैंटर, डीएफओ व स्टाफ के रूम, चेंजिंग रूम तथा शौचालय उपलब्ध हैं। द्वितीय तल पर केयर टेकर रूम, लड़कियों के लिए चेंजिंग रूम तथा लड़के, लड़कियों तथा विकलांगों के लिए शौचालय बनाए गए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणामों में करनाल जिला के मैरिट प्राप्त 22 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें सर्वाधिक अंक प्राप्त टॉपर इंद्री खंड के गांव रिंडल स्थित भारत पब्लिक स्कूल की छात्रा सीमा देवी थी जिसने 98.4 प्रतिशत अंक लिए। राजकीय स्कूलों में सीनियर सैकेंड्री स्कूल गोल्ली की छात्रा तमन्ना भी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रही। सम्मानित होने वाले अन्य विद्यार्थियों में संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल निर्मल धाम की प्रीति कुमारी, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल मटक माजरी इंद्री की छात्रा रश्मि पाल, नवनीत कौर व मोना, सरस्वती विद्या मंदिर राहड़ा की कृतिका, पारस पब्लिक स्कूल करनाल की साक्षी बर्मन, आनंद पब्लिक स्कूल निगदू की अमृत कौर, महर्षि दयानंद सीनियर सैकेंड्री स्कूल बल्ला के अंकुर, महर्षि वेदव्यास सीनियर सैकेंड्री स्कूल बस्तली के बिक्रम सिंह, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैमला की पल्लवी, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय भादसों की गगनदीप कौर, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक स्कूल तरावड़ी की भारती व चेतना, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की ऋतु, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ब्याना के निशांत, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पटेहड़ा के साहिल कुमार, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय निसिंग की कोमल, राजकीय वरिष्ठï कन्या माध्यमिक विद्यालय सालवन की काजल तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय मुनक की भावना शामिल रही।
इस अवसर पर परिवहन विभाग हरियाणा के आयुक्त तथा निदेशक खेल विभाग एसएस फुलिया, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी सतीश सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महापौर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र मलिक, भाजपा के मीडिया प्रभारी शमशेर नैन तथा जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने करनाल को करीब 42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

3 विकास कार्यों का शिलान्यास और 7 विकास कार्यों का किया उद्घाटन।
करनाल,प्रशान्त कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को शहर के कर्ण स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित लगाई गई मैटल पट्ट से पर्दा हटाकर, जिला में करीब 42 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 28 करोड़ 30 लाख 56 हजार रुपये के 3 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा करीब 13 करोड़ 47 लाख 48 हजार रुपये के 7 विकास कार्यों के उद्घाटन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया उनमें लोक निर्माण विभाग (सड़कें) की ओर से 81 लाख 19 हजार रुपये की लागत से करनाल-मुनक रोड से भुसली रोड तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार 25 करोड़ रुपये की लागत से ऊचाना से रुक्कनपुर रोड पर रेलवे अंडरपास बनेगा, इसका निर्माण भी लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा। जबकि निसिंग खंड के गांव हथलाना में 2 करोड़ 49 लाख 37 हजार रुपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, यह कार्य प्रारंभ हो गया है और अगले एक वर्ष की अवधि में पूरा होगा। स्टेडियम 6 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होगा। इसमें 200 मीटर के 6 लेन ट्रैक, वॉलिबॉल कोर्ट, कबड्डी ग्राऊंड, बास्केट बॉल खेल की सुविधा, मल्टीपर्पज हॉल तथा शौचालय बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्यों का उद्घाटन किया उनमें करनाल इंद्री रोड से कर्ण लेक ऊचाना तक नई सड़क बनाई जाएगी इस पर 60 लाख 62 हजार रुपये की लागत आएगी। इसी प्रकार 1 करोड़ 60 लाख 14 हजार रुपये की लागत से अनाज मंडी निसिंग से सींगड़ा गांव तक सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। एक करोड़ 8 लाख 93 हजार रुपये की लागत से ओंगद से कैथल तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। तीन करोड़ 87 लाख 76 हजार रुपये की लागत से अलावला-डाचर रोड को चौड़ा कर सुदृढ़ बनाया जाएगा। एक करोड़ 79 लाख 18 हजार रुपये की लागत से डाचर से एच्छनपुर रोड को चौड़ा कर सुदृढ़ बनाया जाएगा। जबकि एक करोड़ 15 लाख 85 हजार रुपये की लागत से एच्छनपुर से रूकसाना तक की सड़क को भी चौड़ा कर सुदृढ़ बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्ण स्टेडियम परिसर में 3 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फैसिलिटेशन सैंटर यानि खेल सुविधा केन्द्र का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर परिवहन विभाग हरियाणा के आयुक्त तथा निदेशक खेल विभाग एसएस फुलिया, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया, मुख्यमंत्री के ओएसडी सतीश सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महापौर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र मलिक, भाजपा के मीडिया प्रभारी शमशेर नैन तथा जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा भी मौजूद रहे।

एचपी यानि हरियाणा पुलिस के साथ एचपी हरियाणा प्रदेश मानकर करें जवान प्रदेश की सेवा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

कोई त्यौहार हो या राजपत्रित अवकाश, पुलिस हमेशा ड्यूटी पर दिखाई देती है जोकि चुनौती भरा कार्य है
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को मधुबन स्थित हरियाणा सशस्त्र पुलिस के वच्छेर स्टेडियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में 16वें बैच के 400 महिला एवं पुरूष उप-निरीक्षकों को उनके प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बाद वे अपनी ड्यूटी के प्रति पहला कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज के बाद सभी को एचपी यानि हरियाणा पुलिस नहीं बल्कि एचपी हरियाणा प्रदेश मानकर पूरे प्रदेश की ईमानदारी व कर्मठता से सेवा करनी होगी। मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों की सलामी स्वीकार की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों ने अपना कैरियर बनाने के लिए पुलिस सेवा को चुना, यह बड़े गर्व की बात है, क्योंकि पुलिस और दूसरे विभागों के सामान्य कर्मचारियों की ड्यूटी में काफी अंतर रहता है। दूसरे कर्मचारी कैलेंडर के हिसाब से चलते हैं लेकिन पुलिस का कोई कैलेंडर नहीं होता। कोई त्यौहार हो या राजपत्रित अवकाश, पुलिस हमेशा ड्यूटी पर दिखाई देती है जोकि चुनौती भरा कार्य है। पुलिस सेवा में भर्ती के दौरान महिलाओं की संख्या पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पुलिसबल में बेटियों की 3 प्रतिशत थी, पिछले पांच साल में इनकी संख्या मात्र 6 प्रतिशत की, फिर उसके बाद 10 प्रतिशत की और अब हमारा लक्ष्य 15 प्रतिशत करने का है। आज के दीक्षांत समारोह में भी बेटियों की संख्या 56 है जोकि पूरी संख्या का 14 प्रतिशत बनता है।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के कंधों पर एक बड़ा दायित्व है। उनकी नौकरी केवल आजीविका कमाने के लिए नहीं है बल्कि उसमें समाजसेवा का भाव निहित है। आज भ्रष्टाचार समाज के सामने एक बड़ी चुनौती है जो एक नासूर की तरह है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस के जवान न केवल इससे दूर रहेंगे बल्कि समाज से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए काम करेंगे। समाज मेरा है, हरियाणा मेरा है, इसको आगे बढ़ाने के लिए काम करना है, इस तरह की भावना रखेंगे। पुलिस जवानों द्वारा ली गई शपथ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें बोले गए एक-एक शब्द को याद रखना है और ईमानदारी व निष्पक्षता का पालन करने का संकल्प बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि हम युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में हमने पिछले लगभग 6 सालों में 70 हजार से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी दी है। पुलिस में भी हमने पारदर्शी तरीके से भर्ती करने के लिए टीआरपी (ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसैस)लागू किया है। इसी का परिणाम है कि आज सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों से उच्च षिक्षा प्राप्त युवक व युवतियां पुलिस में भर्ती हो रहे हैं। हरियाणा पुलिस में खेल के स्तर को सुधारने के लिए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में हर जिले में मॉडर्न पुलिस थाना बनाने का निर्णय लिया है। राज्य में पांच पुलिस रेंज मुख्यालयों और कमिश्नरेट, फरीदाबाद में छ: नए साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन बनाने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि मधुबन में स्थित पुलिस कॉम्पलैक्स में भी फॉरेंसिक साईंस प्रयोगशाला (एफएसएल) के ट्रैकिया बार-कोडिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए गुरुग्राम में देश का पहला ट्रेनिंग सेंटर डीआईटेसी (डिजिटल इन्वेस्टिगेशन एंड टैक्रिकल ऐनिलाईज सैंटर) स्थापित किया गया है। इसमें पुलिस के कर्मचारियों को सोशल मीडिया, इंटरनेट और साइबर अपराधों का अनुसंधान करने में प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में नशा तस्करों से निपटने के लिए भी पूर्णत: सजग है। इसके लिए जिला पंचकूला में 'अंतर्राज्यीय ड्रग्स सचिवालयÓ स्थापित किया गया है। हम कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने वाली एजेंसियों को सुदृढ़ व आधुनिक बना  रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने महिला सुरक्षा की ओर भी ठोस कदम उठाए हैं।  इस उद्देश्य से हमने प्रदेश में 31 नये महिला थाने खोले हैं, जबकि पहले इनकी संख्या केवल 2 थी।
इसी प्रकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दुर्गा शक्ति वाहिनी और दुर्गा शक्ति रेपिड एक्शन फोर्स बनाई। इसके अलावा, एक और सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत दुर्गा शक्ति एप्प भी शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन आज केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है। एक संस्था के रूप में इस अकादमी ने, न केवल अपनी स्थापना के उद्देश्य को पूरा किया है बल्कि आशाओं से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव ने समस्त पुलिस परिवार की ओर से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में मधुबन में पुलिस परिसर की स्थापना हुई थी और वर्ष 1976 से यहां नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुए। वर्ष 2002 में इसे एचएपी का दर्जा मिला। अब यह देश के सर्वोत्तम पुलिस अकादमी में से एक है। यहां न केवल हरियाणा बल्कि हिमाचल, नागालैंड, गोवा, दिल्ली, बिहार जैसे राज्यों के जवान व सीबीआई के अतिरिक्त अफगानिस्तान व श्रीलंका के पुलिस जवान भी प्रशिक्षण ले चुके हैं। गत 44 वर्षों में अब तक 2 लाख 50 हजार जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने आज के दीक्षांत समारोह में शामिल पुलिस जवानों के बारे में कहा कि इनमें अधिकांश योग्यता के अनुसार प्रतिभाशाली और उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। जिनमें 50 पोस्ट ग्रेजुएट, 198 गे्रजुएट तथा 152 व्यावसायिक डिग्री होल्डर हैं। उन्होंने उम्मीद की कि अच्छे पढ़े-लिखे होने के कारण पुलिस के ये जवान आधुनिक व पेशेवर दक्षता के साथ जनसेवा कर गौरव बढ़ाएंगे और ये बैच सर्वश्रेष्ठ साबित होगा।
इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में शामिल पुलिस जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अकादमी मधुबन के निदेशक योगेन्द्र सिंह नेहरा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
दीक्षांत समारोह के मौके पर किया सम्मानित।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच संख्या 16 में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को प्रथम आने पर 31 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार को 21 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर, तृतीय स्थान पर रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सूरज को 11 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र तथा इसी बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर में श्रेष्ठ रही श्रीमती रेखा को भी 11 हजार रुपये व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
 यह रहे उपस्थित।
दीक्षांत समारोह के मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, एडीजीपी सीआईडी अनिल राव, डीजी क्राईम मोहम्मद अकील, एडीजीपी श्रीकांत जाधव, एडीजीपी देशराज सिंह, एडीजीपी एएस चावला, ओएसडी सीआईडी आलोक मित्तल, एचएपी के निदेशक हरदीप सिंह दून, एसपी एचपीए मधुबन कृष्ण मुरारी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार भोरिया तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद उपस्थित रहे।

Friday, 24 July 2020

मुख्यमंत्री ने ई-सचिवालय प्रणाली के तहत प्रदेश के 15 लोगों से की बातचीत, शिकायतों को सुना, पूरा करने का दिया आश्वासन, शिकायतकर्ताओं ने ई-सचिवालय प्रणाली की की सराहना

कहा ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री आम आदमी से सीधे पोर्टल पर बातचीत कर उनकी समस्या का कर रहे हों समाधान।
करनाल, प्रवीण कौशिक
 ई-सचिवालय प्रणाली के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के ऐसे 15 लोगों से बातचीत की, जिन्होंने पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की थी। मुख्यमंत्री की इस पहल का सभी 15 लोगों ने स्वागत किया और कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक आम आदमी प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीधे अपनी बात कह रहा है। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्या सुनकर उनका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अपने करनाल प्रवास के दौरान देर रात्रि पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में 22 व 23 जुलाई को पंजीकृत 15 लोगों से ई-सचिवालय प्रणाली के तहत बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना। फरीदाबाद की प्रियंका ने अपने बिजली के बिल की शिकायत के बारे में मुख्यमंत्री से बात की, मुख्यमंत्री ने तुरंत कहा कि आप अपने पूरे दस्तावेज हमे भेजो ओर उस पर तुरंत कार्रवाई होगी। यदि कोई गलती निकलती है, तो उसे ठीक करवाया जाएगा। सिरसा के राज कुमार ने अपने गांव के गंदे तालाब सम्बंधी शिकायत पर मुख्यमंत्री से कहा कि अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों को आपने अपनी समस्या के बारे में लिखा है, उसका प्रमाण तुरंत भेजें, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी यह पहला मौका है, जब आम आदमी भी अपनी समस्याओं को सीधे आपसे बता रहा है। ऐसा देश में किसी प्रदेश में नहीं होगा।
अम्बाला जिला के बूडनपुर के देवेन्द्र ने मुख्यमंत्री से गांव के पीने के पानी में सोरे की मात्रा अधिक बताई और कहा कि उन्होंने आधार सेंटर के लिए अप्लाई किया है, परंतु आज तक उन्हें यह सेंटर नहीं मिला है। यदि यह सेंटर मिलता है तो नजदीक के 12 गांव के लोगों को इसका फायदा मिलेेगा। मुख्यमंत्री ने देवेन्द्र को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही उनके गांव के पानी का टैस्ट करवाया जाएगा, यदि पानी खराब मिला तो, उन्हें पीने योग्य पानी मुहैया करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण आधार सेंटर मिलने में देरी हुई है, शीघ्र ही उन्हें आधार सेंटर मिल जाएगा, यदि वह उसकी योग्यता पूरी करते हैं। इसके अतिरिक्त करनाल के पंकज काम्बोज ने मुख्यमंत्री से एसएससी क्लर्क के पद के परिणाम के बारे में कहा, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भर्ती को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य लोगों ने नौकरी, डेयरी, सी.एम. विंडो, रास्ता ना बनाने बारे इत्यादि अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री को बताई। मुख्यमंत्री ने सभी शिकायतकर्ता को आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, मेयर रेणू बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एस. एस. भौरिया भी उपस्थित रहे। 

रिफाइनरी पर 642.18 करोड़ रुपये जुर्माने के मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी, 2021 को होगी ।

रिफाइनरी 17.31 करोड़ रुपए करवा चुकी है जुर्माने के जमा ।
 रिफायनरी, राजपाल प्रेमी
रिफाइनरी क्षेत्र के गांवों के लोगो का स्वास्थ्य , भूमिगत जल खराब करने और विशैली  गैस से पर्यावरण को नुकशान पहुंचाने के मामले में रिफाइनरी की मुश्किले बढ़ती जा रही है। सीपीसीबी, एचएसपीसीबी और प्रशासन इस आरोप पर जांच करते हुए रिफाइनरी पर 642.18 करोड़ रुपये जुर्माने की अनुशंसा कर चुके हैं। अब मामला एनजीटी में है। एनजीटी ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई की है। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी के अधिकारियों को इस मामले में एनजीटी की फटकार लगी है । अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 फरवरी 2021 तय की गई है। 

 कमेटी , जांच में रिफाइनरी को पा चुकी है दोषी-
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की स्पेशल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपनी दूसरी बार की जांच में पानीपत रिफाइनरी  को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया है। वहीं रिफाइनरी पर गांव सिंहपुरा, न्यू बोहली, ददलाना, रेर कलां, फरीदपुर समेत रिफाइनरी के आस-पास के क्षेत्र में भूजल को खराब करने और रिफाइनरी से निकलने वाली खतरनाक गैस से लोगों का स्वास्थ्य खराब करने के आरोप को सही पाया। इधर, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की स्पेशल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पानीपत रिफाइनरी पर 642.18 करोड़ रुपये हर्जाना लगाने की अनुशंसा की है। वहीं पानीपत रिफाइनरी से हर्जाना कितना वसूला जाना है इस पर अंतिम निर्णय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल लेगा। विश्व विख्यात टेक्सटाइल जिला पानीपत देश का 11वां व हरियाणा का दूसरा सबसे प्रदूषित जिला है। प्रदूषण फैलाने के लिए रिफाइनरी प्रशासन पर अनेक बार आरोप लगे । परंतु रिफाइनरी प्रशासन हर बाद अपने उपर लगे प्रदूषण फैलाने के आरोपों का खंडन करता रहा है ।

क्षेत्र के भूजल की हुई थी जांच-
 प्रदूषण से बेहाल हो चुके आसपास के गांवों में पानीपत रिफाइनरी के प्रति जनता में नाराजगी बढती चली गई। 2018 में रिफाइनरी के पास स्थित गांव सिठाना के सरपंच सतपाल बाजीगर ने पानीपत रिफाइनरी से फैल रहे प्रदूषण, पानीपत प्रशासन की रिफाइनरी के प्रति चुप्पी की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत की। ट्रिब्यूनल ने पानीपत रिफाइनरी में वायु और जल प्रदूषण फैलाने के मामले की जांच के लिए स्पेशल ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया था। कमेटी की जांच में तत्कालीन उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने मनमानी की थी । इसके चलते ट्रिब्यूनल ने फिर से जांच के आदेश दिए थे। वहीं जांच कमेटी में सीएसआईआर नीरी, केंद्रीय भूजल बोर्ड और डीसी पानीपत की जांच कमेटी को शामिल किया गया था। कमेटी ने जांच में पानीपत रिफाइनरी को वायु और जल प्रदूषण फैलाने की दोषी पाया था, वहीं कमेटी ने रिफाइनरी और इसके 10 किमी के आसपास के क्षेत्र में भूजल की जांच कराई। यहां से 31 सैंपल लिए गए थे । 
 पानी और हवा की जांच रिपोर्ट मिली थी चिंताजनक-
रिफाइनरी क्षेत्र के आसपास की पानी और हवा की जांच रिपोर्ट चिंताजनक मिली थी ।  सीएसआईआर-नीरी (जल की गुणवत्ता नापने वाली केंद्रीय एजेंसी), केंद्रीय भूजल बोर्ड और डीसी पानीपत की जांच कमेटी ने पानीपत रिफाइनरी पर ऑक्सीजन में आई कमी एवं अवैध रूप से केमिकल युक्त पानी बहाने पर भूजल के दूषित होने पर क्षतिपूर्ति 26.90 करोड़ रुपये, नागरिकों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की क्षतिपूर्ति 92.59 करोड़ रुपये, भूजल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति 540 करोड़ रुपये कुल 659.49 करोड़ रुपये का हर्जाने की अनुशंसा की है । जबकि पानीपत रिफाइनरी ने कमेटी की रिपोर्ट पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में 17.31 करोड़ का जुर्माना जमा किया था। कमेटी ने रिफाइनरी को 642.18 करोड़ रुपये का हर्जाना करने की अनुशंसा की है। हर्जाना कितना किया जाएगा इस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को निर्णय लेना है। 
 अगली सुनवाई 17 फरवरी 2021 को ।
रिफाइनरी पर जुर्माना कितना लगा है इस बारे में कुछ नही कहा जा सकता। उनकी एनजीटी में वकील से बात हुई है। उन्होंने जानकारी दी है कि मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी 2021 को होगी।
शैलेंद्र अरोड़ा, रिजनल ऑफिसर एचएसपीसीबी पानीपत ।

महिलाओं के शातिर चोर गिरोह ने किया ढाई लाख के गहनों से भरे बॉक्स पर हाथ साफ

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना, पुलिस ने किया चारों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
घरौंडा :प्रशान्त 
महिलाओं के एक शातिर चोर गिरोह ने दिन दिहाड़े एक ज्वैलर्स की आंखों में धूल झोंककर ढाई लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। कुछ ही मिनटों में हुई चोरी की इस घटना ने ज्वैलर्स के होश उड़ा दिए। शातिर महिलाओं की यह कारगुजारी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद गई। पीडि़त ज्वैलर्स ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर महिलाओं के गिरोह तक पहुंचनें का प्रयास कर रही है।
शहर की मंडी मनीराम में आनंद जैन की राधिका डायमंड एंड ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शॉप है। रोजाना की तरह आनंद जैन और उनकी पत्नी अंजू जैन दुकान पर बैठे हुए थे।  शाम करीब छह बजे दो महिलाएं दुकान के अंदर दाखिल हुई। दोनों महिलाओं ने मुहं ढका हुआ था। महिलाओं ने ज्वैलर्स को सोने की बालियां व अंगूठी दिखाने की बात कही। ज्वैलर्स और उनकी पत्नी ने महिलाओं के सामने अंगूठी व बालियों के बॉक्स खोलकर रख दिए। इसी दौरान एक महिला उठकर कुछ सामान लाने के बहाने बाहर चली गई और दुकान के नजदीक खड़ी अपनी दो महिला सार्थियों को ज्वैलरी शॉप में घुसने का ईशारा किया।
थोड़ी दे बाद दुकान से बाहर गई महिला भी वापिस लौट आई और इन चारों शातिर महिलाओं ने ज्वैलर्स को गहने दिखाने में उलझा लिया। तभी एक महिला ने उनके हाथ से जबरदस्ती गहनों का बॉक्स ले लिया। बाकी तीनों महिलाओं ने ज्वैलर्स और उसकी पत्नी को बातों में उलझा लिया। जो बॉक्स महिला के पास था वह उन्होंने वापिस ले लिया था। इसी बीच महिलाओं ने एक बॉक्स गायब कर दिया और कुछ देर बाद महिलाएं बिना कुछ खरीदे आनन-फानन में दुकान से बाहर निकल गई।
दूसरी दुकान में बैठे नौकर की थी महिलाओं पर नजर-
ज्वैलरी शॉप के पास लोहे की दुकान में बैठा आनंद जैन का नौकर सुभाष इन महिलाओं की हरकतों पर नजर रख रहा था। जैसे ही महिलाएं जल्दबाजी में बाहर निकली तो उसने इन महिलाओं का शक के आधार पर पीछा किया और इन्हें अराईपुरा रोड के अंडरपास तक जाते देखा। सुभाष के पास कोई मोबाइल फोन न होने की वजह से वह आनंद जैन को फोन न कर सका और ज्वैलर्स को बताने के लिए वापिस दुकान पर आ गया। सुभाष ने जैन को गहनों के बॉक्स चैक करने के लिए कहा। जब काउंटर की जांच की गई तो गहनों का एक बॉक्स गायब देख दंपति ज्वैलर्स के होश उड़ गए। दोनों हैरान और परेशान थे। इन दोनों ने अपनी गाड़ी से महिलाओं को ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन महिलाएं गायब हो चुकी थी। पीडि़त ज्वैलर्स ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना-
आनंद जैन के मुताबिक, महिलाओं द्वारा गहनों का बॉक्स चोरी करने की घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जिसमें महिला बॉक्स उठाते दिखाई दे रही है। इसके अतिरिक्त मंडी की अन्य दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी चारों महिलाएं आनन फानन में जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस इस शातिर चोर गिरोह तक पहुंचनें के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वर्जन-
राधिका डायमंड एंड ज्वैलर्स शॉप के मालिक आनंद जैन ने उसकी शॉप से गहनों का एक बॉक्स चोरी होने की शिकायत दी है। पीडि़त ने दुकान में आई चार महिलाओं पर चोरी का आरोप लगाया है। सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दे रही चारों महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-मनोज कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा

Thursday, 23 July 2020

नगरपालिका उपप्रधान कंवलजीत का त्यागपत्र मंजूर

उपप्रधान की कुर्सी को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू
घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
जिला उपायुक्त ने नगरपालिका के उपप्रधान का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वाइस चेयरमैन का इस्तीफा स्वीकार होते ही नगरपालिका में पार्षदों के जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। उपाध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने की दौड़ में कई पार्षद शामिल हो गए है। दो गुटों में बंटे पार्षद विधायक हरविंद्र कल्याण के दरबार में हाजिरी भर चुके है और उनके सहारे अपनी नैय्या पार लगाने की जुगत में है। इस्तीफे को मंजूरी मिलने के बाद नगरपालिका अधिकारियों ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगरपालिका उपप्रधान कंवलजीत सिंह प्रिंस ने अपने वायदे को पूरा करते हुए बीती सात जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लगभग दो सप्ताह बाद डीसी निशांत ने उपप्रधान के इस्तीफे को स्वीकार किया है। इस संबंध में डीसी कार्यालय की ओर से नगरपालिका घरौंडा को पत्र व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि नगरपालिका प्रधान और उपप्रधान पद को लेकर पार्षदों ने आपसी सांठगांठ कर तत्कालीन चेयरमैन सुभाष गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया था। जिसके बाद सुभाष गुप्ता को कुर्सी गवानी पड़ी थी। चेयरमैन और उपचेयरमैन पद को लेकर पार्षदों के बीच कसमें, वायदें और कई तरह के पंचायती करार हुए थे। जिसमें वार्ड-16 की पार्षद प्रोमिला देवी का प्रधान और वार्ड-10 के पार्षद रामसिंह को उपप्रधान बनाया जाना था। इस करार के तहत मौजूदा चेयरमैन अमरिक सिंह और उपप्रधान कंवलजीत प्रिंस को बीती 16 मार्च को अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना था।  लेकिन दोनों ने अपने वायदे अनुसार अपने पदों से इस्तीफा नहीं दिया तो पार्षदों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई। पार्षदों ने प्रधान व उपप्रधान को उनके वायदों से अवगत करवाया। जिसके बाद प्रधान ने इस्तीफा देने से मना कर दिया लेकिन उपप्रधान ने अपना वायदा पूरा करते हुए सात जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसको वीरवार को डीसी ने मंजूरी दी। उपप्रधान पद को लेकर नगरपालिका के पार्षद दो खेमों में बंटे हुए है। दोनों गुट अपना बहुमत पूरा करने के लिए पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए जोड़तोड़ में लगे हुए है। कुर्सी को लेकर राजनीति गर्मा गई है। कई पार्षद कुर्सी की दौड़ में है। उपप्रधान का ताज किसके सिर सजता है यह अभी समय के गर्भ में है। फिलहाल अभी उपप्रधान का इस्तीफा मंजूर हुआ है। इसके बाद चुनाव की तारीख जारी की जाएगी।
वर्जन-
वाइस चेयरमैन कंवलजीत सिंह का इस्तीफा डीसी निशांत कुमार ने मंजूर कर लिया है। जिला उपायुक्त के निर्देश पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...