10000

Monday, 3 December 2018

बिजली आपूर्ति के लिए घरौंडा क्षेत्र में लगाए जाएगें सात नए पॉवर हाउस : कल्याण

मुख्यमंत्री ने घाटे में चल रहे बिजली निगम को दिलाई 28 हजार करोड़ रुपए के कर्ज से मुक्ति : कल्याण
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल की ओर से खुला दरबार लगाया 
घरौंडा : 03 दिसंबर ,प्रवीण कौशिक

हरियाणा सरकार ने बिजली व्यवस्था सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है। मुख्यमंत्री ने घाटे में चल रहे बिजली निगम को 28 हजार करोड़ के कर्जे से मुक्त किया है। 
सोमवार को जीटी रोड स्थित विश्राम गृह परिसर में आयोजित बिजली निगम के खुले दरबार में विधायक हरविंद्र कल्याण ने दावा किया कि बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए सरकार की इस योजना से पूरे प्रदेश को फायदा मिलेगा। 
कल्याण ने कहा कि जगमग योजना के तहत प्रदेश के 2800 गांवों को जोड़ा गया है, जहां पर अब प्रतिदिन 20 घंटे से ज्यादा बिजली मिल रही है। 
सोमवार को जीटी रोड स्थित रेस्ट हाउस पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल की ओर से खुला दरबार लगाया गया। जिसमें हैफेड के चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने निगम के एस.ई. ए.के. रेहजा व निगम के अधिकारियों के साथ बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। बिजली निगम के इस खुले दरबार में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को निगम द्वारा चलाई जा रही बकाया बिल भुगतान योजना के बारे में जानकारी दी और लंबित पड़े बिजली बिलों को इस योजना के तहत अदा करने के लिए प्रेरित किया।

 लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कल्याण ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सराहनीय कदम उठाए है। उनकी सरकार आने से पहले बिजली निगम पर 32 हजार करोड़ का कर्जा था। मुख्यमंत्री ने कर्ज से दबे बिजली निगम को 28 हजार करोड़ की राहत दी है। इसके अलावा बिजली सप्लाई को बेहतर करने के लिए जगमग योजना की शुरूआत की और प्रदेश में नए पॉवर हाउसों का निर्माण किया। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत अब तक 2800 गांवों को जोड़ा जा चुका है और आने वाले समय में इनकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी। विधानसभा घरौंडा के गांवों में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सात नए पॉवर हाउसों का निर्माण अगले साले तक पूरा कर दिया जाएगा। 
30 जून 2018 से पहले के बिलों का पूरा ब्याज माफ-
बिजली वितरण निगम के एसई ए.के. रहेजा ने बताया कि बकाया बिजली बिल माफी योजना 30 जून 2018 से पहले बने बकाया बिला पर लागू की गई है। साथ ही बीपीएल बिजली उपभोक्ता मात्र 1300 रुपए अदा कर योजना का लागू कर सकता है। बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए बिजली निगम गांव-गांव में खुले दरबार लगा रहा है। जहां बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं के बिलों की प्रोब्लेम को शॉर्टआउट करते है। 
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, एसडीओ रमेश खटकड़, विनीत कुमार जे ई, कृष्ण, अभिषेक, दया,संजय त्यागी, रविंद्र त्यागी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सलीम, कोसर अलि, सुनील कुमार, रवि जोशी, रोहित गोयल

Saturday, 1 December 2018

केजरीवाल ने किसान परिवार से किया वादा, किया पूरा आज।

बांध/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 25 नवंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पानीपत के इसराना खण्ड के बांध गांव के किसान स्वर्गीय सुरजीत सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार से मिलकर मदद करने का वादा किया था। 

वादा आज पूरा किया...
 हल्का इसराना के बांध गांव के किसान परिवार को दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की घोषणा अनुसार उनके 1 महीने के वेतन सहित 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष भाई नवीन जयहिन्द जी द्वारा प्रदान की गई। इसी के साथ परिवार के बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ्य व नौकरी का प्रावधान भी कराया गया। 

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री शोयब आलम, लोकसभा संगठन मंत्री अनूप सन्धु, गौरव गोयल,  रजनीश सैन,  प्रशान्त कौशिक, सतबीर (कैमला),लख्मी चंद व् भारी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।

Wednesday, 28 November 2018

बोले आप आइए, हम देखेंगे कैसे रोकते हैं खट्टर


केजरीवाल को फिर से न्यौता देने पहुंचे असंध हलके के ग्रामीण
दिल्ली के सीएम को बाल-पबाना की डिस्पेंसरी देखने से रोकने पर खट्टर से नाराज ग्रामीण
कहाइस बार खट्टर की नहीं हमारी चलेगी 
करनाल, प्रवीण कौशिक
 हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करनाल जिला के गांव बाल पबाना में डिस्पैंसरी का निरीक्षण करने से रोकने पर गुस्साए ग्रामीण बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और उन्हें फिर से अपने गांव में आने का न्यौता दिया। असंध विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गावों के लोगों ने एकजुटता के साथ यहां तक कहा कि इस बार मनोहर लाल खट्टर की नहीं उनकी चलेगी और कोई भी केजरीवाल का रास्ता नहीं रोकेगे। ग्रामीणों के साथ मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने उन्हें जल्द ही दोबारा गांव में आने का भरोसा दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 17 नवंबर को करनाल जिला के गांव बाल पबाना में डिस्पैंसरी देखना चाहते थे। पिछले दिनों जब वह बाल पबाना के लिए आए तो उन्हें पानीपत में ही रोक लिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव में जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा दिया। जिसके चलते केजरीवाल को पानीपत से ही वापस लौटना पड़ा था।
हरियाणा सरकार व भाजपा की इस कार्रवाई से गुस्साए बालपबानामुनकबमरेड़ीखेड़ी मूनकगगसीना समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने आज केजरीवाल से मुलाकात की। मुनक गांव से आए राम कुमार चित्रा ने कहा कि खट्टर ने आपको बाल-पबाना आने से रोककर पूरे हरियाणा वासियों का अपमान किया है। इससे गांव-देहात के लोग काफी आहत हैं। ग्रामीणों ने केजरीवाल को दोबारा आनो का न्यौता देते हुए कहा कि बाल-पबाना व आसपास के गांवों के लोग उस दिन उन्हें मिलकर स्वागत करना चाहते थे,लेकिन खट्टर ने बीच रास्ते में रोककर सबको शर्मिंदा किया। 
बाल राजपूताना गांव से आए विशंभर राणा ने बताया कि जिस डिस्पेंसरी को केजरीवाल देखना चाहते थे वहां एक रात पहले सीएमओ साहब आकर वहां कुछ दवाएं रख गये थे। और तो औरडिस्पेंसरी में झाड़ू भी उसी रात रखी गई थी। लेकिन जब खट्टर सरकार को लगा कि अगर केजरीवाल आ गये तो बहुत बेइज्जती हो जाएगीतो उन्होंने आपको वहां आने से रोक दिया। खट्टर ने खुद की बेइज्जती से बचने के लिए पूरे हरियाणा को बेइज्जत किया। 
अरविंद केजरीवाल ने ग्रामीणों का दिल्ली आने पर स्वागत करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द गांवों में आने का कार्यक्रम बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैंने खुद खट्टर साहब को दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए आमंत्रित किया। खट्टर अगर आते तो वह उनका दिल्ली बार्डर पर स्वागत करते। पहले तो वह तैयार हो गये लेकिन बाद में न जाने किस डर से उन्होंने आने से मना कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि अगर खट्टर साहब दिल्ली आकर हमारे मोहल्ला क्लीनिक देखते और उसमें कुछ कमी निकलती तो हम ठीक कर लेते। लेकिन वह आए नहीं और जब मैं डिस्पेंसरी देखने गया तो मुझे रोक दिया।

इसी में बाक्स----- 

ग्रामीणों ने टोपी पहनकर ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता 
असंध विधानसभा से आए ग्रामीणों ने इस मौके पर टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने ये भी कहा कि पगड़ी-टोपी सम्मान का प्रतीक है। केजरीवाल ने हमें ये सम्मान दिया है। आज से हम लोग आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा हैं। हम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की इस क्रांति से जोड़ेंगे। 

Tuesday, 27 November 2018

छोटी उम्र , बडी उपलब्धियां सृष्टि के नाम हुए कई अवार्ड

फरीदाबाद, प्रवीण कौशिक
उम्र मात्र 2 साल 11 महीने उपलब्धियां इतनी की दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए ।
जी हां ऐसे ही एक बच्ची है सृष्टि गुलाटी जो फरीदाबाद की रहने वाली है उसने छोटी सी उम्र में ही इतनी उपलब्धि हासिल कर ली है की उसके पारिवारिक सदस्यों को लोग उसके नाम से जानने लगे हैं।
सृष्टि ने नृत्य कला,चित्रकला,बाल कलाओ, कविता, फ़ैशन शो,परिधान कला,रैंप वॉक आदि में उचित प्रदर्शन किया है तथा अन्य में विजेता बनी है।उसने पांच  बाल कलाओ मैं विभिन प्रकार के प्रमाण प्राप्त किये है जैसे अछी मुस्कुराहट, अच्छे परिधान ओर अच्छे बाल कलाकार के रूप मे उसने फरीदाबाद के किड्स केन स्कूल मे आयोजित एक प्रतियोगिता मैं भाग लेकर फेस ऑफ फरीदाबाद की विजेता बनी है मार्च 2017।उसके बाद वह यहीं नही रुकी उसका सफर आगे भी बढ़ता रहा। वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।वर्तमान मैं अभी तक उसने सभी प्रतियोगिता मैं 30 प्रमाण पत्र,6पदक,2 मुख्य नृत्य कला के प्रमाण पत्र  प्राप्त करे है। 
उसने एक मुख्य प्रमाण पत्र दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर प्राप्त किया है।पुरवार अचीवर फाउंडेशन द्वारा प्राप्त किया है।उसने एक मुख्य बाल कलाकार का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।ये  उसके अच्छे कार्य और प्रदर्शन के लिए मिला है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही मै फरीदाबाद मैं 1 नवंबर 2018 को कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी सृष्टि को बेस्ट टू बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सृष्टि के पिता प्रवीण गुलाटी का कहना है कि हमे हमारी बेटी पर गर्व है।मेरी बेटी सुंदर, ऊर्जावान, प्यारी, प्रतिभावान है। मुझे आशा है कि भविष्य मे इसी प्रकार प्रतिभाओ के लिए  सम्मानित होती रहेगी। मेरी बेटी हमारा तथा देश का नाम रोशन करेगी।

Sunday, 25 November 2018

भाजपा विकास कार्यों में विफल:संधू

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
खण्ड के गांव खराजपुर में  कांग्रेस पार्टी के नेता रघबीर सिंह संधू ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार आमजन को गुमराह करने का कार्य कर रही है । 
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर संधू का भारी स्वागत किया गया। संधू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा इनके रिपोर्ट कार्ड में कई ऐसे विकास कार्य अधूरे है जो आजतक पूरे नही हुए । लेकिन अब आने वाला समय जनता के वोट द्वारा तय हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार आएगी । और दोबारा किसानों  ,युवाओ , महिलाओं एवं सभी वर्ग के हित मे विकास कार्य किये जाएंगे । जिसमे आमजन के सहयोग की आवश्यकता है।


संधू ने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है। जनता फिर कांग्रेस के राज को याद करने लगी है। भाजपा जनता के विश्वास पर खरी नही उतरी । आक छोटे दुकानदार, कर्मचारी, व्यापारी, किसान सभी भाजपा के राज में परेशान है।अब देश प्रदेश की जनता जान चुकी है कि जनहितैषी सरकार सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खेत से 3-4 दिन की बच्ची मिलने से सनसनी ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 रात जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के पास ईख के खेत से बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर ने खेत में बिलखते पाया। खेत में बिलख रही नवजात बेटी को ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बच्ची को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची तीन-चार दिन की बताई जा रही है और उसकी हालत ठीक है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शनिवार रात कोई चार दिन की बच्ची को रेस्ट हाउस के पास बने एक ढाबे से सटे ईख के खेतों में छोड़ गया। नवजात बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर पासा भाई ने देखा। ड्राइवर ईख के खेत के साथ लगते ढाबे पर खाना खाने के बाद शौच करने के लिए गया था। उसे वहां बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह पास ही खेत में पानी दे रहे ओमप्रकाश को लेकर खेत में गया तो बच्ची को पाया। सूचना मिलने पर एएसआइ बलवान ¨सह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वे बच्ची को घरौंडा के अस्पताल में ले गए। जहां से उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Friday, 23 November 2018

गुरु नानक की शिक्षाओं को अपनाने की जरुरतः उमेश अग्रवाल

गुरुग्राम, प्रशान्त प्रवीण कौशिक

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि मानव जीवन में पसरे अंधकार को दूर करने और सामाजिक समरसता कायम करने के लिए हमें सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव की शिक्षाओं को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने अपनी शिक्षाओं में मानवता को हमेशा सर्वोपरि रखा।
गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साउथ सिटी व मुख्य गुरुद्वारा (कमला नेहरू पार्क के सामने) में मत्था टेक कर अरदास कर संगत में बोलते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाओं में निजी और समाज की अज्ञानता को दूर कर मानव जीवन को प्रकाशमान करने का संदेश है। उन्होंने अपने बाल्यकाल से ही मानवता का संदेश देना शुरु कर दिया था।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा कि बचपन में ही भूखों को खाना खिलाकर ‘‘सच्चा सौदा’’ और अपने हाथों से गड्ढा खोद पानी निकाल कर साथ चल रही संगत और खुद की प्यास बुझाने के साथ ही उन्होंने लालची कुआं मालिक व बुरे लोगों को संदेश दिया कि जग में खाली हाथ आए और खाली हाथ ही चले जाना है। कुछ पर उपकार और मानवता की सेवा के काम कर जाओगे तो लोगों के दिलों में जिंदा रहोगे।
गुरुद्वारा साउथ सिटी में श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार जेएस चड्ढा व सरदार एचएस नंदा ने विधायक उमेश अग्रवाल को सरोपा व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। शहर के मुख्य गुरुद्वारा (कमला नेहरू पार्क के सामने) में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार संतोख सिंह साहनी ने सरोपा व शाॅल भेंट कर व न्यू कालोनी गुरुद्वारा में वहां की श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार कमलजीत सिंह ने सरोपा भेंट कर श्री उमेश अग्रवाल का स्वागत किया।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद सुखद इत्तेफाक है कि शहर पूर्णिमा के इस ही दिन हिंदुओं का भी पवित्र त्यौहार गंगा स्नान होता है। गंगा स्नान करने का भी मकसद यही होता है कि इस गंगा में डुबकी लगाकर मनुष्य अपने जीवन में अच्चे कर्म करने का संकल्प ले।
इस अवसर पर विधायक उमेश अग्रवाल के साथ भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र बजाज, शिक्षाविद बलदेव गुगलानी, भाजपा नेता संजय शर्मा व रमेश कामरा सहित अन्य लोग शामिल थे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...