10000

Wednesday, 29 March 2017

हरियाणा के प्राईवेट स्कूल जिन्होंने बिना घोषणा के फीस में बढ़ोतरी की है उनकी जांच की जाएगी -शिक्षा मंत्री

नई दिल्ली, 29 मार्च- 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री  रामबिलास ने कहा है कि हरियाणा के प्राईवेट स्कूल जिन्होंने बिना घोषणा के फीस में बढ़ोतरी की है उनकी जांच की जाएगी और प्राईवेट स्कूलों को इसे वापिस लेना होगा।
शिक्षा मंत्री ने आज यहां में लोगों की समस्याओं की सुनवाई के दौरान पत्रकारों के द्वारा प्राईवेट स्कूलों द्वारा मनमर्जी से फीस बढ़ाए जाने बारे पर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में दी।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि जो भी प्राईवेट स्कूल अभिभावकों से बिल्डिंग फण्ड, ट्रांसपोर्ट अथवा यूनिफार्म के नाम पर मनमाने ढंग से वसूली करते हैं उस पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि प्राईवेट स्कूलों को 134-ए के अंतर्गत निर्धारित 10 प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला देने के निर्देश दिये गये हैं और इस वर्ष 134-ए के अंतर्गत दाखिले में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आयेगी। 
उन्होने कहा हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है और अनेक क्रांतिकारी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि वर्ष 2015 में सरकार ने गीता को पाठय़क्रम के साथ जोडा गया है इसके अलावा महिलाओं एवं लड़कियों की शिक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है 10 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विडियो कांफे्रंस के माध्यम से 21 महाविद्यालयों की एक साथ आधारशिला रखी है जोकि महिला शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। इससे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत में की थी। उस समय प्रदेश में लिंगानुपात 1000 पर 834 था जो अब 906 के आंकडे को पार कर गया है।
बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के बारे में पूछे जाने पर शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार ने नकल पर रोक लगाने के लिए भी प्रयास किये हैं जहां भी परीक्षा डयूटी के दौरान अधिकारी नकल कराने में लिप्त पाये गये हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कुछ अधिकारियों को सस्पैंड भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रोहतक के मेडिकल परीक्षा के पेपरलीक में लिप्त सारे गैंग को गिरप्तार किया गया है। इसके अलावा परीक्षाओं में नकल रोकने में पढ़ी-लिखी पंचायतें भी अपना सहयोग दे रही हैं।

एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

PARVEEN KAUSHIK
करनाल --          
 अंतराष्ट्रीय स्तर की सहकारी क्षेत्र में सबसे बडी उर्वरक उत्पादन व वितरण करने वाली सहकारी संस्था इफको अपनी स्थापना का 50वां वर्ष स्वर्ण जंयती के रूप् में बड़े हर्षोल्लास से मना रही है। इफको आज अपने कार्यक्रमों, कार्य संस्कृृति तथा किसानों का वास्तविक साथी बनकर अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रयासरत है। इस स्वर्ण जंयती वर्ष में आगामी 26 अप्रैल को एन.डी.आर.आई. करनाल के सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के अंतर्गत आने वाले सभी 7 जिलों के लगभग 1000 प्रतिभागियों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इफको सदस्य समितियों के सहकार बन्धु एवं प्रगतिशील किसान  भाग लेगें तथा इस भव्य आयोजन को इफको के प्रबंध निदेशक डा. यू.एस. अवस्थी सुबह 10 बजे सम्बोधित करेगें। 
        उक्त जानकारी चीफ एरिया मैनेजर एसपीएस पंवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि  इस संस्था की स्थापना 3 नवम्बर 1967 को हुई थी। वर्तमान इफको  के भारत में 5 व विदेश में 1 संयत्र ( ओमान )में है। इफको संस्था द्वारा किसानों को प्रत्येक उर्वरक बैग की खरीद पर 4000/- रूपये का बीमा कुल 25 बैग की खरीद पर कुल 1 लाख रूपये तक का बीमा दिया जाता है जो कि उर्वरक खरीद के एक माह बाद स्वत: लागू हो जाता है तथा इसके एक साल बाद तक वैधता बनी रहती है। इसी प्रकार इफको  द्वारा कृषि रसायन के क्षेत्र में भी उच्च गुणवता के कृषि  रसायन की आपूर्ति के लिए मित्सूबिसी कार्पोरेशन जापान के साथ संयुक्त उद्यम इफको  एम.सी. के नाम से स्थापित किया है। इफको  एम.सी. द्वारा कृषि रसायन सहकारी समितियों पैक्सों व इफको किसान सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध कराये जा रहें हैं,जिसमें कृषि रसायनों की खरीद पर भी दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। 
        उन्होंने बताया कि इफको क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के अंतर्गत 7 जिले आते हैं। जिसमें करनाल, पानीपत, कैथल, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र व पंचकुला हैं। क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में कुल उर्वरक आपूर्ति में इफको  का 25 प्रतिशत हिस्सा है तथा सहकारी क्षेत्र की आपूर्ति में 60 प्रतिशत हिस्सा लगातार कई वर्षो से रहा है। इस क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के अंतर्गत इन जिलों में मुख्य फ सलें गेहंू, धान, गन्ना के साथ-साथ सरसों, सुरजमुखी, आलू के अलावा अन्य सब्जियों व फ लों की खेती की जाती है। इफको  द्वारा कृषक समाज को कृषि ज्ञान उपलब्ध करने बारे व नयी कृंिष तकनीक फसल विविधिकरण प्रोत्साहन व हरी खाद अपनाने बारे अनेक कार्यक्रम वर्ष भर में गांवों में आयोजित किये जाते है। रासायनिक उर्वरकों के लगातार तथा असंतुलित उपयोग से खेतों की मिटटी की उर्वरा शक्ति कम होती जा रही है, इस बात को पहचानते हुए इफको द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतू हरी खाद परियोजना चलाई गई जिसके द्वारा 29 गांवों के 490 किसानों के 570 हैक्टैयर क्षेत्र में मूंग व ढैचंा बीज इफको अनुदान पर हरी खाद के रूप में लगाने हेतू किसानों को उपलब्ध करवाया गया जिससे जमीन की तासीर सुधार हुआ तथा आगामी फ सल में उर्वरकों की बचत हुई। किसानों को उच्च गुणवता के कृषि यंत्र उपयोग को बढावा देने हेतू 25 स्प्रै पम्प किसानों को इफको द्वारा अनुदान पर उपलब्ध करवाये गये। इन जिलों में 56 किसान सभा व 14 खेत दिवस का आयोजित करके किसानों को कृषि ज्ञान से शिक्षित किया गया। इन जिलों के प्रगतिशील किसानों को कृषि संस्थानों का भ्रमण करवा कर प्रशिक्षित किया गया। 
        उन्होंने बताया कि  इफको  द्वारा कृषि में कार्यरत ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच हेतू निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया गया व किसानों के दुधारू पशुओं के स्वास्थय जांच हेतू निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच  शिविर का आयोजन किया गया। इफको  नारी सशक्तिकरण और नारी के प्रति सकारात्मक सोच के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। आज इफको  द्वारा ट्रैक्टर- ट्राली व वाल पेन्टिग व सभी होने वाले कार्यक्रमों में बेटी बचाओ बेटी पढाओं की भावना लाने वाले सदेंश प्रचारित -प्रसारित किए जा रहे है। सहकारी तंत्र के विकास हेतू सहकारी समितियों के प्रभारियों को 20 कार्यक्रम आयोजित करके प्रशिक्षित किया गया। इफको  द्वारा ग्राम अंगीकरण कार्यक्रम इस उदेश्य से शुरू किया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके,जिसको लागू करने हेतू हर जिलें में एक गांव अंगीकृत करके किसानों को हर संभव कृषि ज्ञान व कृषि यन्त्रों व हरी खाद बीज पर अर्थ सहायता भी उपलब्ध करवाई गई। 
        क्षेत्रीय कार्यालय करनाल के अंतर्गत जिला करनाल के गांव शाहपुर को आदर्श गांव के रूप में भी विकसित करने हेतू इस गांव में किसान सभा महिला प्रशिक्षण, खेत दिवस, जैव उर्वरक प्रसार अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन करके ग्रामीणों खासकर किसानों व महिलाओं को लाभान्वित किया गया। इफको  के सभी 12 किसान सेवा केन्द्रों पर स्वाईप मशीन से भुगतान स्वीकार किया जा रहा है जिससे किसानों को सभी कृषि आदान कैशलैस प्रणाली से मिल रहें हैं जिससे भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटलाईजेशन पद्वति को भी बढावा दिया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय करनाल में भी सभी स्तर के भुगतान भी कैशलैस प्रणाली से किए जा रहें हैं। 

सरकार लोगों को सडक़, बिजली, पानी तथा सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है

करनाल 29 मार्च,
मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को सडक़, बिजली, पानी तथा सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के मद्देनजर प्रदेश में एक समान विकास करवाया जा रहा है। यही नहीं विकास के साथ-साथ निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री की गुणवता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 
ओएसडी मंगलवार को देर सायं स्थानीय सैक्टर 7 में करीब 50 लाख रुपये की लागत से बन रही सडक़ों के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि सैक्टर 7 सहित अन्य सडक़ें भी चकाचक होगी और कोई भी ऐसी सडक़ नही होगी जिसकी स्थिति खराब हो। यह सभी सडक़ेें  तीन महीनें के अन्दर-अन्दर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सैक्टर 7 के पार्कों में तीन ऑपन जिम बनाने का काम शुरू हो चुका है, जल्दी ही यह ऑपन जिम बनकर तैयार हो जाएगें। 
ओएसडी ने सम्बन्धित ठेकेदार को कहा कि सडक़ों की निर्माण सामग्री में किसी तरह का कोई समझोता ना करें, सामग्री की गुणवता उच्च कोटि की होनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा के जिला युवा अध्यक्ष मुकेश अरोडा, करनाल विधानसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष अशोक मदान, संदीप, मोहन लाल सहित स्थानीय निवासी उपस्थित थे। 

जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया

करनाल 29 मार्च,
 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ के मार्गदर्शन में बीडीपीओ कार्यालय निसिंग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  महिला एवं बाल विकास विभाग  की जिला कार्यक्रम अधिकारी  रजनी पसरीजा द्वारा बेटियों को बचाने व बेटियों को पढ़ाने से सम्बन्धित जागरुक किया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों को बचाना चाहिए तथा उन्हें पढ़ाना चाहिए। बेटे तथा बेटी में हमें कोई भेदभाव नही रखना चाहिए, उन्हें समान पालन पोषण देना चाहिए।  
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी रीना रानी द्वारा पोक्सो एक्ट 2012 व समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत आने वाली स्कीमों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर राजकीय सीनियर सकैंडरी स्कूल के प्रिंसीपल सतपाल शर्मा द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में एडीसी कार्यालय के प्रतिनिधि गुलशन गिरधर ने अक्षय उर्जा के बारें में जानकारी दी। कार्यक्रम में पंच/संरपंचो द्वारा भी भाग लिया गया तथा उन्होंने अपने-अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सीडीपीओ राजबाला, ब्लाक समिति निसिंग के चेयरमैन राजेश कुमार,  सुपरवाईजऱों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।

करनाल 29 मार्च, सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, विकासात्मक योजनाओं और  परियोजनाओं  को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के  कलाकारों ने बुधवार को करनाल की वाल्मीकि बस्ती की आंगनवाड़ी केन्द्र में सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया। यह जानकारी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कलाकारों ने स्थानीय लोगों को लोकगीतों और रागनियों के माध्यम से सरकार  द्वारा शुरू की गई महत्वाकांशी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि कलाकारों द्वारा युवाओं को कौशल विकास, सूचना एवं प्राद्यौगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा डिजिटल हरियाणा, म्हारा गांव जगमग गांव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आपकी बेटी -हमारी बेटी स्वच्छता मिशन, साक्षरता मिशन,  अपने-अपने घरों में डिजिटल सैटअप बॉक्स लगवाने बारे भी स्थानीय लोगों को जानकारी दी। कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कमलेश, सीमा, कलावती, संतोष, ऊषा, गीता उपस्थित रहे। 

वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है-कबीरपंथी

 वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है-कबीरपंथी




करनाल 29 मार्च,  

हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण और नीलोखेड़ी के विधायक एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष  भगवानदास कबीरपंथी  का गांव माजरा में पहुंचने पर गांववासियों द्वारा जोरदार  स्वागत  किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता संजय मेहला ने गाँववासियों के साथ दोनों विधायकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने  कहा कि़ प्रदेश सरकार ने किसी क्षेत्र से पक्षपात नहीं किया अपितु हर क्षेत्र को विकास राशि देकर विकास कार्य तेजी से करवाएं जा रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकार द्वारा जन हित में लिए गए  निर्णयों से सरकार की उदारीकरण का परिचय मिलता है, निश्चय ही इन जनहित फैसलों से हरियाणा में नए नए उद्योग स्थापित होंगे और लोगों को रोजगार के बेहत्तर अवसर भी मिलेंगे। 
इस मौके पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि वर्तमान सरकार में हर गांव में विकास की गति चल रही है ऐसा कोई भी गांव नहीं जहाँ विकास ना करवाया जा रहा हो। प्रदेश सरकार का नारा है कि सबका साथ सबका विकास और उसका सबसे बड़ा उदाहरण खुद मुख्यमंन्त्री मनोहर लाल  ने दिया है जिन्होंने 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास का दौरा कर सभी विधानसभाओं में विकास कार्यों के लिए राशि दी है।
 इस  मौके पर संजय मेहला ने अपने गांव माजरा में पहुँचने पर दोनों विधायकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गाँववासियों ने अपनी कुछ मांगें विधायकों के समक्ष रखी जिन्हें विधायकों  ने जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष ईशम सिंह, राज सिंह , सेवा सिंह, मायाराम, मेहर सिंह बोदशाम, राजीव , सुनील, धर्मपाल मोहड़ी, गुरबक्श सिंह, जीवन अनेजा, रमन माजरा, सूंदर लाल पांचाल, रमेश पांचाल, रमन शर्मा, प्रमोद राणा आदि भाजपा नेता व भारी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

नकदी व मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को कर लिया काबू

नकदी व मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को कर लिया काबू
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगला मेघा गांव के पास लगभग एक सप्ताह पूर्व एक युवक से नकदी व मोबाइल
छीनने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया है। पुलिस ने
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज नकदी के साथ ही वारदात में प्रयोग की गई बाइक
भी बरामद कर ली है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। नगला मेघा
निवासी सलीम 2& मार्च को लगभग 11 बजे नगला मेघा चौक से पैदल अपने घर की
ओर जा रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया और उससे
तीन हजार की नकदी व एक मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसकी शिकायत मंगलौरा
चौकी में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस की शक की सूई मोहदीनपुर
निवासी ओमप्रकाश व रोहित पर घूम गई। पुलिस ने दोनों युवकों से मामले की
गहनता से जांच की तो उन्होंने इस वारदात को कबूल कर लिया। चौकी इंचार्ज
कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मोहदीनपुर निवासी
ओमप्रकाश व रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में
पेश कर दिया है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...