10000

Saturday, 5 December 2020

हाइवे अथॉरिटी ने बसताड़ा व अन्य दो टोल प्लाजा से सोमा कंपनी को तुरंत प्रभाव से किया सस्पेंड

एनएचआई को टोल का चार्ज वापिस लेने के लिए सोमा कंपनी के अधिकारियों के साथ खूब नोकझोंक करनी पड़ी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
एनएचएआई ने सोमा कंपनी को तगड़ा झटका दिया है। हाइवे अथॉरिटी ने बसताड़ा व अन्य दो टोल प्लाजा से सोमा कंपनी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एनएचआई को टोल का चार्ज वापिस लेने के लिए सोमा कंपनी के अधिकारियों के साथ खूब नोकझोंक करनी पड़ी। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से सोमा कंपनी से चार्ज वापिस लिया गया। तब तक टोल प्लाजा फ्री रहा। जिससे अथॉरिटी को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हाइवे अथॉरिटी ने बसताड़ा टोल प्लाजा की जिम्मेदारी ईग्गल कंपनी को सौंप दी है।शनिवार शाम करीब चार बजे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के डिप्टी मैनेजर भानू प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचें और सोमा कंपनी के अधिकारियों को निलंबन के आदेशेंा की कॉपी सौंपी। हाईवे अथॉरिटी की ओर से एकाएक हुई कार्रवाई से सोमा कंपनी के प्रबंधकों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मैनेजर ने सोमा प्रबंधन को टोल का चार्ज छोडऩे के आदेश दिए, लेकिन सोमा प्रबंधन टोल का चार्ज न छोडऩे पर अड़ गए। जिसके बाद अथॉरिटी व सोमा अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एनएचएआई अधिकारियों ने मधुबन पुलिस को सूचित किया। पुलिस टोल पर पहुंची। पुलिस प्रशासन की मदद से सोमा कंपनी के अधिकारियों से बसताड़ा टोल का चार्ज वापिस लिया गया। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक, सोमा कंपनी को बसताड़ा, अंबाला व लालडू टोल प्लाजा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन कंपनी ने अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निर्वहन नहीं किया। जिस कारण तीनों टोल प्लाजा से सोमा कंपनी को सस्पेंड कर दिया गया है।चार बजे के बाद फ्री रहा टोल-
बसताड़ा टोल प्लाजा पर सोमा कंपनी के कर्मचारी अचानक हटा दिए जाने से टोल प्लाजा से वाहन फ्री गुजरते रहे। इस दौरान न तो कोई कर्मचारी टोल पर था और ना ही कोई सुपरवाईजर। जिसका वाहन चालकों ने भी भरपुर फायदा उठाया। चार बजे से देर रात तक टोल वाहन चालकों के लिए फ्री रहा। देर रात तक एनएचएआई के अधिकारी टोल के प्रबंधन में लगे रहे।वर्जन-
सोमा कंपनी द्वारा टोल प्रबंधन में अनियमित्ता पाई गई है। बसताड़ा सहित तीन टोल प्लाजा से सोमा कंपनी को सस्पेंड कर दिया गया है। इन टोल की जिम्मेदारी किसी दूसरी कंपनी को दी जाएगी।
-भानू प्रताप सिंह, डिप्टी मैनेजर एनएचएआई

चोरी की घटनाओं से खौफजदा व्यापारियों ने थाना प्रभारी से की मुलाकात

शहर में गश्त बढ़ाने और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की की मांगघरौंडा: प्रवीण कौशिक
रात के अंधेरे में हुई चोरी की वारदातों से व्यापारी खौफजदा है। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने थाना प्रभारी से मुलाकात की। व्यापारियों ने जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे और शहर में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ाने की गुहार लगाई है। व्यापारियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों व दुकानदारों की रातों की नींद उड़ा कर रख दी है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से लिया। एसएचओ ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और जहां पर चौकीदारों की व्यवस्था नहीं है वहां पर व्यवस्था करवाई जा रही है। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।24 घंटे के दरमियां शहर में चोरी की छह वारदातें घट चुकी है। पहली चोरी सोमवार की रात को हुई थी। इस घटना में चोरों ने सर्विस रोड पर एक इलेक्ट्रिकल शॉप से करीब ढाई लाख रुपए का कॉपर चोरी कर लिया था। अगली रात चोरों ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने सर्विस रोड पर बनी खुराना नक्शा नवीस, अराईपुरा रोड की दुर्गा मोबाइल कम्युनिकेशन, रविंद्र पेंट शॉप व रेलवे रोड पर देवी मंदिर के पास बनी प्रवीन गैस सर्विस को अपना निशाना बनाया। सभी घटनाओं में चोरों ने दुकानों के शटर को तोड़ा है और अधिकतर दुकानों के ताले मौके से गायब मिले थे। इन घटनाओं में महज कुछ हजार की ही चोरी हुई थी। लेकिन हर्बल पार्क में चोरों ने फाउंटेन की नोजलें निकालकर नगरपालिका को करीब सवा एक लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया।
चोरी की इन घटनाओं ने शहर के व्यापारियों में एक खौफ का माहौल बना दिया है। व्यापारी डर में है। दुकानदार अपनी दुकानें रात को बंद करके जाता है और सारी रात उनका ध्यान सिर्फ अपनी दुकानों की तरफ ही लगा रहता है कि सुबह तक उनकी दुकान सुरक्षित भी रहेगी या नही। सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापारी व दुकानदार घरौंडा थाने में पहुंचें और एसएचओ कंवर सिंह से मुलाकात की। व्यापारी सुरेंद्र जैन, विनोद कुमार, मेहर सिंह व अन्य ने बताया कि चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाए।  
जिस पर थाना प्रभारी कंवर सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि चोरों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही चौकीदार भी लगाए जा रहे है। पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और छानबीन में जुटी हुई है।

Friday, 4 December 2020

ब्रेकथ्रू द्वारा चलाए जा रहे किशोर किशोरी स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन

घरौंडा के 18 गाँव में 80 से ज्यादा मेले कर किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक, लगभग 6000 से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया गया संदेश
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा चलाया गया किशोर किशोरी स्वास्थ्य मेले का समापन हो गया है। 18 गांवों के राजकीय विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए स्वास्थ्य मेले में छात्रों व ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें कोविड के लक्षणों व बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। ब्रेकथ्रू के पदाधिकारियों के अनुसार, संस्था ने अपने नाटकों व कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न गांवों के चार हजार से ज्यादा बच्चों और दो हजार से ज्यादा महिला-पुरूषों को कोविड से बचाव का पाठ पढ़ाया है।कोहंड के राजकीय विद्यालय से बीती 19 नवंबर को एसडीएम पूजा भारती ने किशोर किशोरी स्वास्थ्य मेले की शुरूआत की गई थी। जिसके बाद कोहंड, अलीपुर, पूंडरी, फरीदपुर, देवीपुर, बरसत, गढ़ी खजूर, चौरा, कुटेल, अराईंपूरा, कैमला, गुढा, शेखपुरा, फुरलक, रायपुर जट्टान, मुनक, कुताना व बाल रागड़ान में प्रतिदिन चार से पांच स्थानों पर 80 से ज्यादा मेले लगाए गए है। स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग करनाल व घरौंडा खण्ड की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हेल्पर ने पूरा सहयोग किया। मेले में कोरोना से बचाव हेतु, पोस्टर व लघु फिल्म दिखाकर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें पहली वीडियो में बताया गया कि हमें हमेशा मास्क, ग्लब्ज, 2 मीटर की दूरी, बार-बार 20 सेकेंड तक हाथ धोना और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना आदि के बारे में बताया गया। दूसरी शार्ट मूवी में यह दिखाया गया कि हमें पोष्टिक आहार खाना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी फल खाना चाहिए। तीसरी वीडियो में बताया गया कि हमें रोजाना आधे घंटे से ज्यादा व्यायाम व खेल गतिविधियां करनी चाहिए।इस मौके पर ब्रेकथ्रू संस्था की टीम के सदस्य अरविन्द्र, प्रदीप, अंकित, नेत्रपाल, प्रवीन व ब्रेकथ्रू करनाल के संयोजक मुकेश कुमार, ज्योति, वनीता, शिवानी, किस्मत व अन्य मौजूद रहे।

Peace of mind is found only in the shelter of the gurus: MLA Kalyan

The birth anniversary of Saint Shiromani Guru Sen Bhakta Maharaj, celebrated with gusto in Gharaunda, MLA Harvindra Kalyan attended as the Chief Guest
Gharaunda: Parveen Kaushik
In the city, the birth anniversary of Saint Shiromani Guru Sen Bhakta was celebrated with great enthusiasm on behalf of Sen society. MLA Harvindra Kalyan attended the program as the Chief Guest. The MLA said that we should follow the path of Guru. Peace of mind is the greatest peace. Peace of mind is found only in the shelter of the gurus.
Sant Shiromani Guru Sen Bhakta Jayanti Sen was celebrated at Dharamshala on Friday. In the morning Bhandare was organized at Hun Yagya by Sen Chouk. MLA Harvindra Kalyan and Shri Nareshnanandji Maharaj particularly participated in the program. The people of Sen society welcomed the MLA with a bouquet while the MLA honored Shri Nareshanand Ji Maharaj with a shawl. The MLA lit the lamp in front of Guru Sena's statue and received a blessing by offering flowers. MLA Kalyan said that Guru Sen Bhaktaji had given a message to eradicate discrimination of high caste and caste. It is the Guru who shows us the true path and leads us from ignorance to darkness to enlightened light. We should always follow the teachings of the Gurus. At the same time, Nareshnanandji Maharaj narrated the life story of Guru Sen Bhaktaji. He told that Guru Sen devotee had done devotion to Lord Krishna and being happy with his devotion, God gave him a darshan.
On this occasion, Pradhan Rajiv Sen, Jaibhagwan Sen, Anil Sen Araipura, Naresh Sen, Satyanarayana Sen, Anil Sen Barasat, Omprakash Sen, Kailash Sen, Jaikaran Sen, Jagdish, Kaka Sen, Shekhar Sen, Yashpal Sen, Shiv Sen and Sen of the society. People were present.
गुरूओं की शरण में ही मिलती है मन को शांति: विधायक कल्याण
घरौंडा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत शिरोमणि गुरू सेन भक्त महाराज की जयंती, विधायक हरविंद्र कल्याण ने की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहर में सेन समाज की ओर से संत शिरोमणि गुरू सेन भक्त की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में  विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विधायक ने कहा कि हमें गुरू के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। मन की शांति सबसे बड़ी शांति है। गुरूओं की शरण में ही मन की शांति मिलती है।
शुक्रवार को संत शिरोमणि गुरू सेन भक्त जयंती सेन धर्मशाला में मनाई गई। सुबह हवन यज्ञ कर सेन चौंक पर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण व श्री नरेशानंद जी महाराज ने विशेष रूप से शिरकत की। सेन समाज के लोगों ने विधायक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया वहीं विधायक ने श्री नरेशानंद जी महाराज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने गुरू सेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया तथा पुष्पर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक कल्याण ने कहा कि गुरू सेन भक्त जी ने ऊंच नीच व जाति पाति के भेदभाव को मिटाने का संदेश दिया था। गुरू ही हमें सच्चा मार्ग दिखाते है और अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञानमयी उजाले की ओर लेकर जाते है। हमें सदा गुरूओं की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। वहीं नरेशानंद जी महाराज ने गुरू सेन भक्त जी के जीवन वृतांत को सुनाया। उन्होंने बताया कि गुरू सेन भक्त ने भगवान श्रीकृष्ण जी की भक्ति की और उनकी भक्ति से खुश होकर भगवान ने उन्हें साक्षात् दर्शन दिए।इस मौके पर प्रधान राजीव सेन, जयभगवान सेन, अनिल सेन अराईपुरा, नरेश सेन, सत्यनारायण सेन, अनिल सेन बरसत, ओमप्रकाश सेन, कैलाश सेन, जयकरण सेन, जगदीश, काका सेन, शेखर सेन, यशपाल सेन, शिव सेन व सेन समाज के लोग मौजूद रहे।

Wednesday, 2 December 2020

प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों व औद्योगिक आपदाओं के महत्व के बारे में आमजन को करें जागरूकः पवन

घरौंडाःकौशिक
आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पवन अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा ने भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वालों की याद में हर साल इस दिन मनाया जाता है जब 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को यूनियन कार्बाइड संयंत्र से घातक गैस मिथाइल आइसोसाइनेट लीक हो गया था। उस आपदा के प्रभाव को 35 से अधिक वर्षों के बाद भी महसूस किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस दिवस का प्रमुख उद्देश्य लोगों को प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें औद्योगिक आपदाओं के बारे में जागरूक करना है। दिन का उद्देश्य लोगों को वायु, मिट्टी, ध्वनि और जल प्रदूषण की रोकथाम के बारे में जागरूकता लाना है।

पवन ने कहा कि नेशनल हेल्थ पोर्टल ऑफ इंडिया के आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल लगभग 7 मिलियन लोग वायु प्रदूषण के कारण मर जाते हैं। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर दस में से नौ लोगों के पास स्वच्छ और सुरक्षित हवा तक पहुंच नहीं है।

अग्रवाल ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण दिवस के लिए हर वर्ष का विषय प्रदूषण नियंत्रण उपायों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रदूषण को रोकने के तरीके के बारे में लोगों को शिक्षित करना है।

Tuesday, 1 December 2020

Engineers Association demands arrest of those accused of assaulting SDO and JE Association gave two-day ultimatum

panned strike to be held in district if arrest is not madeGharaunda: Praveen Kaushik
In Begumpur village, PWD SDO and JE have taken strong note of the Engineer's Association in the case. Union president Dharamvir Arya warned that if the police did not take strict action against the accused in two days, then a penalty strike would be held in the district. On the complaint of the same SDO Dilbag Mehra, the police have registered a case against two persons under various sections. However, the accused have not been arrested yet.
Last Monday, PWD Department SDO Dilbag Mehra J.E Dinesh Kumar and Beldar Jasbir went to inspect a road constructed in Begumpur village. Meanwhile, two people named Sunil and Silli, resident of Begumpur, attacked the SDO and JE sitting in the car with kick bribes. Victims SDO Dilbag Mehra and JE Dinesh Kumar had reported the matter to the Munak police. Engineer Association has expressed its anger over the incident of assault with departmental officers during government work. Association President Dharamvir Arya said that strict legal action should be taken against those who abused and assaulted employees while on duty. He said that if the accused are not arrested in the next two days, a pan-down strike will be started in the entire district.
Munak police station in-charge Kuldeep Singh said that a case has been registered on the complaint given by SDO Dilbag Mehra regarding the incident in village Begumpur. Soon the accused will be arrested.

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...