10000

Saturday, 1 August 2020

कोई राजनीतिक व्यक्ति समाजिक कार्य करता है तो उसे राजनीतिक दृष्टि से न देखकर समाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए: विधायक कल्याण

बरसत गांव में सहयोग इंटरनेशनल व भाविप शाखा बरसत ने लगाया प्रथम विशाल रक्तदान शिविर, 95 लोगों ने किया रक्तदानघरौंडा: प्रवीण कौशिक
बरसत गांव में सहयोग इंटनेशनल व भारत विकास परिषद् शाखा बरसत के तत्वावधान में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 95 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें बैच लगाया। 
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि यदि कोई राजनीतिक व्यक्ति समाजिक कार्य करता है तो उसे राजनीतिक दृष्टि से न देखकर समाजिक कार्यकर्ता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए।शनिवार को बरसत गांव के देव सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सहयोग इंटरनेशल ट्रस्ट व भाविप बरसत शाखा की ओर से आयोजित प्रथम विशाल रक्तदान शिविर में युवा वर्ग, महिला व पुरूष वर्ग के साथ-साथ कई गांवों के सरपंच व समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रक्तदान के लिए 150 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया, लेकिन दोपहर दो बजे तक केवल 95 लोग ही रक्तदान कर सकें। इतना ही नहीं इस कैंप में ग्रामीण आंचल की महिलाओं ने भी पहली बार रक्तदान किया। साथ ही दिव्यांग भी रक्तदान के लिए पीछे नहीं रहे। वहीं 130 बार रक्तदान कर चुके इंद्री के सुरेश कुमार ने भी युवाओं का हौंसला बढ़ाया। मुख्यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने संस्था के इस शिविर की सराहना की। कार्यक्रम में पहुंचें मुख्यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण व सम्मानीय अतिथि नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता का संस्था के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। 
विधायक कल्याण ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं का आगे आना एक सकारात्मक बदलाव है। जब युवाओं की सोच समाजसेवा की तरफ बढ़ती है तो समाज भी एक सही दिशा में आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई समाजिक संस्था है या राजनीतिक कार्यकर्ता या फिर कोई जनप्रतिनिधि है उन सभी एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। इससे न सिर्फ समाज को लाभ होगा, बल्कि राष्ट्र की मजबूती में भी हमारा बड़ा योगदान होगा। कार्यक्रम के अंत में विधायक कल्याण ने निफा संस्था की अगुवाई में पौधोरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर सहयोग इंटनेशनल के संरक्षण संजीव वशिष्ठ, मोहिंद्र सोनी, सुधीर कौशिक, सतीश सैनी, रामेश्वर सैनी, सुलेष सेठी, राजेश तोमर, संजू चौधरी, कमलकांत, अनिल सैन, सोहन सिंह जमालपुर, नरेश हरिसिंहपुरा, किशोर कुमार, साहब सिंह पहलवान, सरपंच शौकीन, सुरेंद्र, यशपाल मिड्डा, हितेष सेठी, योगेश, जितेंद्र खुराना, सरपंच महेश मलिक व अन्य मौजूद रहे।

रक्षाबन्धन त्योहार पर भी नज़र आया कोरोना का साया

भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी का बाजार ठंडा
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन तीन अगस्त को है। मगर इस बार इस त्योहार पर कोराेना का साया है। ऐसे में भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी का बाजार ठंडा पड़ा है। इसका कारण है बाजार में राखी का स्टॉक न होना है। अभी बाजार में पुराना स्टाॅक ही है। लाॅक डाउन में मजदूरों के चले जाने के कारण इस बार राखी तैयार नहीं हो पाई हैं। रक्षाबंधन में 2 दिन बचे हैं। ऐसे में  घरौंडा के चौराहों पर  बाजार  में कई दुकानों पर राखियां दिखाई देने लगी हैं। मगर इस बार बाजार में राखियों के नए डिजायन नहीं है और पिछले साल की तुलना में दामों में भी बढ़ोतरी है। 
राखी के थोक विक्रेता बतातें है कि इस साल बाजार में राखी का बहुत ज्यादा स्टॉक नहीं है। इसका कारण कोरोना है। रक्षाबंधन से तीन-चार माह पहले ही राखी का स्टॉक तैयार करवाया जाता है। मगर इस साल मार्च में लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन में सारे मजदूर अपने घर चले गए। अब जब अनलॉक हुआ है तो मजदूर ही नहीं है। अब थोड़ा बहुत माल तैयार हो रहा है। इस बार लोग चाइनीज राखियों का बहिष्कार भी कर रहे हैं ऐसे में जिन लोगों के पास पुराना स्टॉक है वो ही निकाल रहे हैं। 
राखी व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल इन दिनों राखी खरीदने वालों की भीड़ रहती थी। गांव, कस्बे और मुहल्लों में राखी की दुकानें सज जाती थीं, लेकिन इस बार राखी की दुकान लगाने वाले असमंजस में हैं। उन्हें लग रहा है कि वो माल खरीदें और कहीं ऐसा न हो की लॉकडाउन हो जाए या प्रशासन सड़क पर दुकान न लगाने दे, इसके चलते दुकानदार अभी माल नहीं खरीद रहे हैं। कोरोना के चलते इस बार राखी पर महंगाई का भी असर देखने काे मिल रहा है। 
थोक विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में माल कम होने के चलते पिछले साल की तुलना में 40 फीसद तक दाम बढ़ गए हैं। जो थोक में 70 रुपये दर्जन थी, वो इस बार 100 रुपये दर्जन तक मिल रही है। राखी बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि बच्चों की राखी पर ज्यादा असर पड़ा है। बच्चों की राखियां चीन से आती थीं, लेकिन इस बार चीन से माल न आने के चलते पुराने स्टॉक के दाम बढ़ गए हैं। थोक बाजार में 27 रुपये से 160 रुपये दर्जन की राखियां उपलब्ध हैं।

गंदगी न फैलाऊंगा और न किसी को फैलाने दूंगा :- सुभाष चंद्र


एचआईआरडीए परिसर में मल कचरा प्रबंधन हेतु जन प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित
नीलोखेड़ी, प्रशान्त कौशिक
 नीलोखेड़ी के एचआईआरडीए परिसर में मल कचरा प्रबंधन हेतु जन प्रतिनिधियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें करनाल के एडीसी अशोक बंसल ने शिरकत की। वहीं मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमेन सुभाष चंद्र ने शिरकत की। कार्यशाला में नीलोखेड़ी ब्लॉक कोर्डिनेटर, सरपंच, ग्रामसचिव, पंच के अलावा मेंबर मौजूद रहे। विभाग के परिसर में पायलट प्रोजेक्ट का बैरसाल की सरपंच अमिता रावल द्वारा नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडीसी अशोक बंसल ने कहा कि हमारे समाज में सफाई के काम को कमतर समझा जाता है और हम सफाई करने वालों को नीची नजरों से देखते हैं। हमारे यहां मैला ही नहीं मल भी दूसरे हाथों से उठवाने की प्रथा चल रही है। हम में से ज्यादातर अभी भी इसे जातिगत पेशा मानते हैं, एक ऐसा पेशा जो सिर्फ तथाकथित निचली जातियां ही कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी यहीं सोच बदलनी होगी।
कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमेन सुभाष चंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जो न केवल स्वतंत्र बल्कि साफ सुथरा और विकसित हो, अब यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश को साफ सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि सफाई कर्मियों के साथ-साथ हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी स्वच्छता के लिए अपना सहयोग दें। उन्होंने सभी को गंदगी न फैलाऊंगा और न किसी को फैलाने दूंगा की शपथ भी दिलवाई। मंच संचालन राजकुमार संधू ने किया।
इस मौके पर एचआईआरडीए विभाग के डायरेक्टर आरके मेहता, बीडीपीओ जगबीर दलाल, स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट सदस्य नवजोत सिंह संधू, एचआईआरडीए से सहायक प्रोफेसर सन्दीप भारद्वाज, मल कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट के इंचार्ज राजीव कुमार शर्मा, सरपंच अमिता रावल बैरसाल, तखाना कॉलोनी पुष्पा देवी, रेखा देवी अमरगढ़, राजीव कुमार, रमेश कुमार पंच, सरपंच गुलाब सिंह मनकमाजरा, बलवान सिंह पड़वाला, बंसी लाल पंच पधाना, पंच ममता बैरसाल, सरपंच मुकेश कुमार, ब्लॉक कोर्डिनेटर रेणू कांबोज, पूर्ण चंद सैनी के अलावा अन्य सरपंच व पंच मौजूद रहे।

एक अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक के लिए अनलॉक-3 की गाईडलाईन जारी

जिले के सभी स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर जैसे सभी शिक्षण संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे। अनलॉक-3 की हिदायतों के अनुसार सिनेमा हॉल तथा स्वीमिंग पूल के संचालन पर भी रोक लगाई गई है जबकि 5 अगस्त से जिम व योगा सेंटर के संचालन के लिए सरकार ने छूट दी है 
करनाल,प्रवीण कौशिक
 उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत सरकार ने एक अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक के लिए अनलॉक-3 की गाईडलाईन जारी की है, जिसके तहत जिले के सभी स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर जैसे सभी शिक्षण संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे। अनलॉक-3 की हिदायतों के अनुसार सिनेमा हॉल तथा स्वीमिंग पूल के संचालन पर भी रोक लगाई गई है जबकि 5 अगस्त से जिम व योगा सेंटर के संचालन के लिए सरकार ने छूट दी है और इनके संचालन के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की हिदायतोंं के अनुसार ढाबे व रेस्टोरेंंट के संचालन व खाद्य पदार्थो की होम डिलीवरी के लिए समय रात्रि 9 बजे तक का रहेगा, इसमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।  
उपायुक्त ने अनलॉक-3 की गाईडलाईन के अनुसार राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त मनाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर, उपमंडल स्तर तथा पंचायत स्तर पर किया जाएगा और इस पर्व को मनाने में हम कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतेंगे। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी, अधिकारी व कर्मचारी मास्क लगाकर शामिल होंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा और हैंड सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुए संक्रमण से बचाव के सभी उपाये किये जाएंगे। उपायुक्त ने अपील की कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का अवश्य पालन करें।
उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन से संबंधित क्षेत्रों के संबंध में बताते हुए कहा कि कंटेन्मेंट जोन में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिले के कोरोना वायरस से संक्रमित केसों के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है जबकि जिले का रिकवरी रेट लगभग 70 प्रतिशत है तथा 30 प्रतिशत केस एक्टिव है। प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रशासन द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करें।

बरसत रोड की पांच एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा, विभाग नहीं ले रहा सुध

👉कस्टोडियन विभाग कुंभकर्णिय नींद में
👉हालांकि जिला प्रशासन ने बीते मार्च माह में इस जमीन को खाली करवाई के निर्देश जारी कर चुका है। 
👉निशानदेही रिपोर्ट में 72 अवैध कब्जों की पुष्टि
घरौंडा:दर्पण
बरसत रोड पर कस्टोडियन विभाग की बेसकीमती जमीन अवैध कब्जाधारियों के कब्जे में है और कस्टोडियन विभाग अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा। हालांकि जिला प्रशासन ने बीते मार्च माह में इस जमीन को खाली करवाने के निर्देश जारी कर चुका है। बावजूद इसके अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। खानापूर्ति के लिए विभाग ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस थमाए और फिर से कुंभकर्णीय नींद में सो गया।
शहर के डिंगर माजरा रोड पर उपमंडल कार्यालय के नजदीक खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की करीब पांच एकड़ भूमि को भू माफिया और कोलोनाईजर हड़प चुके है। निशानदेही रिपोर्ट में 72 अवैध कब्जों की पुष्टि होने के बाद बीते वर्ष दिसम्बर-2019 में उपायुक्त करनाल ने जांच करने व भूमि खाली करवाने के निर्देश दिए। सात माह बीतने के बावजूद कस्टोडियन विभाग के अधिकारियों ने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। बीते मार्च महीने कस्टोडियन महकमें ने कब्जा कार्रवाई के लिए पुलिस मदद के लिए पत्र भी लिखा लेकिन बाद में इस कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लिहाजा सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के हौसलें बुलंद है और वे धड़ल्ले से निर्माण कार्य कर रहे है।
👉यह है मामला-    
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बरसत रोड़ पर खाली पड़ी कस्टोडियन विभाग की भूमि की खुली लूट चल रही है। भूमाफिया बीते कई वर्षो से इस जमीन पर अवैध कब्जें करके बनाई गई दुकानें व मकान बेचने का धंधा चला रहा है। कस्टोडियन की करीब साढ़े पांच एकड़ भूमि के अधिकांश हिस्से पर लोगों ने नाजायज कब्जें जमा लिए है, बचे खुचे टुकड़े को भी हड़पने के लिए निर्माण कार्य छेड़ रखा है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए निर्माण में जुटे लोगों ने जमीन के सामने के हिस्सों को पुराने दरवाजे, रेहड़ी व छप्पर से ढक दिया है। सड़क की तरफ खड़े किये गये मलबे के आड़ में सरकारी भूमि पर जोरशोर से निर्माण किया जा रहा है। एक बड़े हाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जिसके आगे के हिस्से में कई-कई फुट ऊँची दीवारें भी बनकर तैयार है। नाजायज कब्जों के जरिये सरकारी भूमि हड़पने की शिकायत मिलने के बावजूद भी कस्टोडियन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे है।
👉वर्जन-
घरौंडा में विभाग के भूमि पर कब्जा करने वाले 72 लोगों को जमीन खाली करने के नोटिस जारी किये हुए है। मार्च माह में भूमि कब्जा मुक्त करवाई जानी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से यह कार्रवाई नहीं हो सकी। विभाग जल्द ही पुलिस हेल्प के लिए पत्र लिखेगा ताकि नाजायज कब्जे हटवाये जा सके।
-कर्म सिंह कानूनगो, कस्टोडियन विभाग

बुलेरो की टक्कर से बाइक चालक की मौत, बुलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज


घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
कोहंड ओवरब्रिज पर एक बुलेरो पिक ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने बुलेरो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव बुआना (पानीपत) निवासी नरेंद्र मलिक पुत्र कुलदीप सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर खोतपुरा की तरफ जा रहा था। वीरवार की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही वे कोहंड ओवरब्रिज पर पहुंचें तो पीछे से आ रही बुलेरो गाड़ी ने नरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक सहित जीटी रोड पर जा गिरा। हादसा होता देख आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख बुलेरा चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने आरोपी बुलेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच  अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बुलेरा की टक्कर लगने से नरेंद्र मलिक नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बुलेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले किसी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा - उपमुख्यमंत्री

राजस्व विभाग के 7 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर डिप्टी सीएम ने दिया सख्त संदेश

नियमों की अनदेखी कर रजिस्ट्री करने वाले और उन्हें सहारा देने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई - दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़,प्रवीण कौशिक
 उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नियमों में हेरफेर कर या उनकी अनदेखी कर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि अब इस गड़बड़ी में शामिल रहे या सहयोग देने वाले टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन लोकल बॉडीज के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले जिला अधिकारियों के स्तर पर और उसके बाद उच्च स्तर पर विश्लेषण के बाद राजस्व विभाग के 1 तहसीलदार, 5 नायब तहसीलदार और 1 रिटायर्ड नायब तहसीलदार को सस्पैंड किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने शुरू से ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की वकालत की और इन अधिकारियों के खिलाफ ना सिर्फ रूल 7 के हिसाब से चार्जशीट की जाएगी बल्कि रूल 10 के तहत इन सभी पर एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ ही कुछ अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी जिनके फैसलों का फायदा इन अधिकारियों ने उठाया।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि चूंकि नियमों के तहत सेक्शन 7ए क्षेत्र में होने वाली रजिस्ट्रियों के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन लोकल बॉडीज विभाग की ओर से तय समय में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिया जाना जरूरी है, इसलिए भविष्य में इस विषय में कोई गड़बड़ी की गुंजाइश ना छोड़ने के लिए भी अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के राजस्व पर प्रदेश के लोगों का अधिकार है और इसमें गड़बड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सस्पैंड, चार्जशीट और एफआईआर किए जाने वाले अधिकारियों में सोहना के तहसीलदार बंसीलाल, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, बादशाहपुर के नायब तहसीलदार हरिकृष्ण, वजीराबाद के नायब तहसीलदार जयप्रकाश, गुरुग्राम के नायब तहसीलदार देशराज कम्बोज और मानेसर के नायब तहसीलदार जगदीश शामिल हैं। इनके अलावा सेवानिवृत हो चुके कादीपुर के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश के खिलाफ भी चार्जशीट और एफआईआर होगी।
दुष्यंत चौटाला ने ये भी बताया कि चूंकि राजस्व विभाग में ई-रजिस्ट्री समेत कई सुधारों के साथ जमीन पंजीकरण का नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है, इसी कड़ी में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और अर्बन लोकल बॉडीज विभाग में भी आवश्यकता के हिसाब से नियमों में बदलाव होना चाहिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से ऐसे सभी बदलाव जल्द करने को कहा है ताकि भविष्य में किसी को गड़बड़ी करने का अवसर ना मिले।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...