10000

Sunday, 9 September 2018

शिवपुरी घरौंडा में हुआ बाग़ का निर्माण, 500 पौधे लगाए गए।

जेसीआई कर रही है सामाजिक कार्य: सुशील जैन
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज घरौंडा शिवपुरी में जेसी आई द्वारा बाग का निर्माण किया गया । जिसके अंतर्गत लगभग 500 के करीब पौधों का रोपण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से रूद्राक्ष, चंदन व कचनार के पौधे लगाए। इनके इलावा फलों के पौधे के लगाए गए इनकी देखरेख का संपूर्ण जिम्मा जेसी आई ने उठाया।
 शिवपुरी सभा के प्रधान ईश्वर गुप्ता ने बताया कि समय समय पर जेसी आई का सहयोग मिलता रहता है और भविष्य में इन पौधों से होने वाली आमदनी को शिवपुरी के कार्यों में लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि शहर की सामाजिक संस्थाओं का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है। इन्होंने बताया कि ये बाग लगभग पौने 2 एकड भूमि पर लगाया गया है। 

इस मौके पर चार्टर्ड सदस्य सुशील जैन एमडी वीर ओवरसीज ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए आज यहाँ बाग का निर्माण किया गया ताकि लोगों को स्वस्थ वातावरण मिल सके । इसका यह मुख्य उद्देश्य रहा । भविष्य में सभा को इन पौधों से होने वाली आमदन से सभा को सहयोग मिलता रहेगा व लोगों को भी इसका फायदा मिलता रहेगा। समय समय पर जेसी आई सामाजिक कार्य कर जनता को लाभ पहुँचाती रहती है । 

इस मौके पर जेसी आई के पूर्व प्रधान एवं अरोमा एग्रो टेक के सीईओ अनिल गर्ग ने बताया कि शिवपुरी में खाली पडी जगह का सदुपयोग किया गया और आज जो बाग का निर्माण किया गया, जो एक सराहनीय कदम है । भविष्य में जहाँ यह बाग सभा की आमदन में इजाफा करेगा वहीं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखेगा इसके साथ ही जेसीआई सामाजिक कार्यों में सहयोग देकर जनता को कई सालों से जनता को लाभ पहुँचा रही है और समय समय पर गरीबों की मद्द करने में भी सहायक होती है। 
इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, जगदीश राणा, हरबंस लाल चुघ, पुरुषोतम सेठी, सुरेंद्र जैन, कुलदीप राणा, पंकज गुलाटी, गुलाब धीमान, देव धीमान, रोहित गोयल, सरदार लखविंद्र सिंह , प्रवीण गुप्ता, अनिल जैन, रुपेश गोयल आदि मौजूद रहे।

Wednesday, 5 September 2018

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन किया गया यह कार्यक्रम एक निजी स्कूल घरौंडा में किया गया !
         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रुपेश गोयल समाजसेवी रहे उन्होंने अपने संबोधन में  भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के सम्मान में उनके जन्मदिवस यानी 5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है डॉक्टर राधाकृष्णन ने  भारतीय दर्शनशास्त्र और धर्म पर कई किताबें लिखी शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा उनके सम्मान में 5 सितंबर 1962 से देश शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है! इससे पूर्व अध्यक्ष महिंदर सोनी व् उनकी टीम ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।

       कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले सभी मंच अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया मंच का संचालन सचिव राहुल गर्ग द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया । जिन शिक्षकों को 10 साल से अधिक समय उस स्कूल में हो गए हैं उन शिक्षकों को भारत विकास परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
 साथ ही साथ उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन बच्चों ने 2 साल पहले पर्यावरण दिवस पर स्कूल में पेड़ लगाए थे और उन वृक्षों की देखभाल करके उनको बड़ा किया उन बच्चों को परिषद द्वारा पर्यावरण मित्र का नाम दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर किए जाते हैं। शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और साथ ही साथ माता पिता के बाद गुरुओं का स्थान है तो गुरुओं को आदर देना चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए हमारे शिक्षकों द्वारा दी गई  सीख हमेशा  याद रखनी चाहिए शिक्षक न सिर्फ बच्चे को अक्षर ज्ञान देते हैं लिखना पढ़ाना भी सिखाते हैं इसके इलावा बच्चों में नैतिक मूल्यों को डालकर उसके भविष्य की रचना भी करते हैं शिक्षक जो बनाएं हमें इंसान भी बताएं सही गलत की पहचान भी उन शिक्षकों को प्रणाम शिक्षा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ! शाखा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र
 चावला जी जिला समन्वय प्रमुख श्रीमती अनुराधा अग्रवाल जी ने भी अपने संबोधन में बच्चों को घर में स्कूल में समाज में अपना विशेष योगदान देने के लिए प्रेरित किया व साफ सफाई पर्यावरण व सभी बड़ों का आदर सम्मान व आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया !
     

Tuesday, 4 September 2018

एक बच्चे के निर्माण करने का पुण्य 100 मंदिरों के निर्माण करने के पुण्य के बराबर:डीपी वत्स

शिक्षक के मान-सम्मान को बढ़ाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में करना होगा सुधार : डीपी वत्स
पहला कदम फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड समारोह का आयोजन
जींद:जीडीन्यूज
राज्य सभा सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट डीपी वत्स ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। यदि एक शिक्षक एक बच्चे का भी निर्माण कर दे तो उसका पुण्य 100 मंदिरों के निर्माण के बराबर है। इसलिए गुरु को भगवान से भी बढक़र दर्जा दिया गया है। आज शिक्षा की गुणवत्ता में जो कमी हुई है उसके कारण शिक्षक के मान-सम्मान में भी कमी हुई है। पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों के मान-सम्मान के लिए जो कदम उठाए गए हैं वह काबिले तारिफ है। डीपी वत्स मंगलवार को पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लार्ड शिवा स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड के दौरान बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेशभर के 100 से भी अधिक अध्यापकों को सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. एके चावला ने की तथा विशेष अतिथि के तौर पर मार्केट कमेटी के एक्सईएन नवीन दहिया, सुभाष ढिगाना मौजूद रहे। 
डीपी वत्स ने कहा कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना होगा। अध्यापक देश के निर्माता होते हैं इसलिए अध्यापकों को चाहिए कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश के निर्माण में अपना योगदान दें। डीपी वत्स ने पहला कदम फाउंडेशन के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि देश में कार्यरत सभी फाउंडेशन व क्लबों को देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. एके चावला ने भी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का आह्वान किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहा कि उनकी फाउंडेशन हरियाणा के साथ-साथ देश के 10 राज्यों में ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए है तो किन्ही परिस्थियों के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल छोडऩे के लिए मजबूर हैं। उनकी फाउंडेशन का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। ताकि बच्चों को शिक्षित कर देश के उत्थान में योगदान किया जा सके। पहला कदम फाउंडर रमेश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों व शिक्षकों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। 

छात्रों को होने लगी बदबूदार पानी से खुजली।

एक तरफ शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी तो दूसरी तरफ छात्र कई दिनों से गन्दे व बदबूदार पानी से निकलने को मज़बूर।
सरपंच ने ग्रांट न होने की आड़ में खड़े किये हाथ।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
  खण्ड के गांव गढ़ी भरल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का दो महीना से गन्दे पानी मे से गुजर कर जाना और छुट्टी होने के बाद वहां से आना बेहद चिंता का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज छुट्टी के समय एक सामाजिक संस्था ने देखा की छात्रा समीना, रक्षा ,सोनिया पूजा अपने हाथ में चप्पलों जूतों को लेकर जैसे ही स्कूल के गेट से मोजूद इस गन्दे पानी से गुजरने लगी तो जोर जोर से प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रही थी ।
 छात्राओं का कहना रहा की हमारे पैरों में इस पानी से आते जाते खुजली लगनी शुरु हो गई है हम बीमार पड़ गए है कई बार हमारी किताबें इस पानी में गिरने से खराब हो गई है।
 वहां मौजूद पंचायत के सदस्य बिलाल और परवेज का कहना है दो महीना से यह पानी स्कूल के गेट से शुरू होकर आगे लगभग 500 फुट तक खड़ा है ।जिससे छात्रों  को पानी में से ही चलकर पढ़ाई करने के लिये ही आना जाना पडता है ।गांव के सरपंच के सामने कई बार गिड़गिड़ा गया है, पर ग्रांट न मिलने के कारण सरपंच हाथ खड़े कर देता है ।
आज जैसे ही छुट्टी हुई कई छात्र छात्राओं के मां बाप अपने बच्चों को लेने के लिए मोटरसाइकिल लेकर वहां खड़े थे।
 वहां मौजूद तालीम गुर्जर, शकील, माजिद, सुनील ,संजय ने प्रशासन को चेतावनी भरे लहजे में कहा की
अगर इसका तुरंत समाधान नहीं किया गया तो स्कुल को ताला लगा दिया जाएगा और स्कूल के गेट के सामने खड़े इस गंदे पानी को टंकियों में भरकर घरौंडा बीडीपीओ के ऑफिस  ले जाकर गिफ्ट के रूप में देंगे ।
इस मौके पर मौजूद एक सामाजिक संस्था के हरियाणा अध्यक्ष  का कहना है की यह कैसी विडंबना है एक तरफ आज इसी स्कूल के हेडमास्टर रमेश पनोडी  व अन्य  हल्के के स्कूल में पढ़ाने वाले मास्टरो के साथ मीटिंग करके शिक्षक दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं और दूसरी तरफ गांव गढी भरल की छात्र छात्राएं स्कूल में जाने के लिए इस गंदे पानी से छुटकारा पाने के लिए रास्ता मांग रही है।

Saturday, 1 September 2018

ज्वैलर के अपहरण की कोशिश

अपहरणकर्ताओं ने की मारपीट, ज्वैलर हॉस्पिटल में दाखिल, पत्थर बरसाने पर गाड़ी में भाग निकले अपहरणकर्ता।
घरौंडा, प्रशांत
घरौंडा में एक ज्वेलर अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था कि रास्ते में कुछ नकाबपोश लोगों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की ।जिसमें वह सफल नही हो सके। ऐसी घटना का एक मामला प्रकाश में आया है ।
शुक्रवार की सांय लगभग 8:00 बजे तरुण नामक ज्वेलर अपना शो रूम बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था की जीटी रोड पर रेलवे पुल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे डेजर्ट गाड़ी में डालने की कोशिश की ।जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और नकाबपोश गाड़ी समेत भागने में सफल हो गए ।
बताया गया है कि कुछ नकाबपोश आज दिनभर एक गाड़ी में पुल के पास खड़े थे और कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाने में भी दी थी ऐसी जानकारी तरुण के परिजनों ने पत्रकारों को दी । गाड़ी का नम्बर थाने में दे दिया गया है।
उन्होंने बताया कि और दिनभर में मिली सूचना पर कार्रवाई हो जाती तो शायद यह घटना ना होती। ज्वैलर तरुण को इतना मारा पीटा गया कि उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराना पड़ा। उसी समय लोग उसे मधुबन के हॉस्पिटल में ले गए। वहां से उसे करनाल एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया और समाचार लिखे जाने तक सूचना मिली है कि उसकी हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर करनाल में भर्ती कराया हुआ है।
 दूसरी तरफ लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस स्टेशन में भी और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी जगह वि टी करवा दी।
 दूसरी तरफ इस घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल फैला हुआ है और दुकानदारों में रोष है । 
लोगों का कहना है की नगर पालिका घरौंडा द्वारा अगर समय रहते चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाते, जैसा की योजना में शामिल था। तो शायद ऐसी अपराधिक घटनाओं से प्रशासन को काफी सहायता मिल सकती थी । इस समय तरुण का इलाज ट्रॉमा सेंटर करनाल में चल रहा है और दूसरी तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

बच्चा बढ़ा हो रहा है और बूढो के जाने का वक़्त आ गया है:सांसद सुशील

आप हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी।

घरौंडा, प्रशांत कौशिक
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के व्यक्तिगत प्रोग्राम में घरौंड़ा अनाज मंडी पहुँचने पर अनाज मंडी के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। 
व्यापारियों ने सुशील गुप्ता से सरकार की नीतियों की वजह से व्यापार में आ रही दिक्कतों पर बातचीत की। सुशील गुप्ता सांसद ने व्यापारियों की समस्यों को संसद में उठाने का भरोसा भी दिया।
 मीडिया से बातचीत में सुशील गुप्ता  ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की 10 लोकसभा व 90 विधानसभाओ पर चुनाव लड़ेगी। मीडिया के इस सवाल पर की दूसरे दल आप  को हरियाणा में बच्चा कह रहे है उस पर जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बच्चा दिल्ली में इतिहास कायम कर चुका है और अब बच्चा बढ़ा हो रहा है और बूढो के जाने का वक़्त आ गया है। पार्टी हरियाणा में दिल्ली की विकास कार्यो के दम पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी ओर सरकार भी बनाएगी। 
इस मौके पर गौरव गोयल, सतीश गोयल, परवीण गुप्ता, संजय गोयल, राजेश जैन, रूपेश गोयल, गोवर्धन, सुशील,राधेश्याम,राजेश गोयल व अन्य मौजूद रहे ।

कार्यकर्ताओं के बगैर कोई दल नहीं कर सकता तरक्की:रणबीर शर्मा

नरेश पांचाल बने राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के करनाल अध्यक्ष
करनाल, प्रवीण कौशिक
राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व आई.जी. रणबीर सिंह शर्मा ने कहा है कि कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल के लिए रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं। जब तक कार्यकर्ता मजबूत नहीं होगा तब तक कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है। रणबीर शर्मा शनिवार को यहां पार्टी की जिला कार्यकारिणी का गठन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी ने हमेशा ही कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान दिया है। जिन लोगों ने पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है उन्हें सम्मान स्वरूप उचित पद दिए जा रहे हैं। आज यहां पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में करनाल जिला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसके अनुसार नरेश कुमार पांचाल को जिला अध्यक्ष, प्रवीन आजाद को जिला उपाध्यक्ष, मनोज कुमार बाजवा को महासचिव, रामकुमार को संगठन मंत्री व इंद्र सिंह को ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया गया। शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार अंतिम व्यक्ति तक करें।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...