10000

Saturday, 1 April 2017

कहां कितना कराया विकास, रिकॉर्ड नगर निगम के पास नहीं



  कहां कितना कराया विकास, रिकॉर्ड नगर निगम के पास नहींकहां कितना कराया विकास, रिकॉर्ड नगर निगम के पास नहीं
 करनाल :
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी देने में नगर निगम के पसीने छूट रहे हैं। तय समय तो दूर की बात करीब दो महीने बाद भी अधूरी जानकारी ही मुहैया करवाई गई। अहम बिंदुओं को शायद जानबूझकर दरकिनार करना आदत में शुमार हो चुका है। जानकारी देने में लीपापोती इस बात का सबूत है कि आरटीआइ को लेकर अधिकारी कितने संजीदा हैं।

विकास कार्यों जैसे आम मुद्दों को भी सार्वजनिक करने से कतराना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। जानकारी देने में देरी आखिर क्यों..? इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं। अधिकारियों की मानें तो जानकारी पुरानी और भारी भरकम है। पूरे रिकॉर्ड की इंस्पेक्शन करनी पड़ेगी। हर साल लोग बदलते रहते हैं। एक साल में सैकड़ों की संख्या में फाइलें तैयार होती हैं। जिम्मेदार अधिकारी ने दो महीने बाद चार की बजाय एक साल का लेखा जोखा दिया तो जरूर, लेकिन उसे भी मौखिक रूप से ही बताया। कारण पूछा तो उत्तर और हैरान करने वाला। कहा कि कंप्यूटर खराब है, इसलिए ¨प्रट फीका आ रहा है। इसे देखकर लगता कि नगर निगम में सरकार के नियम और कायदे लागू नहीं होते। पूरी व्यवस्था रामभरोसे है।

बार-बार कटवाए चक्कर, जानकारी देने में आनाकानी

दैनिक जागरण की ओर से शहर के हाउस की बैठक में पास प्रस्ताव और शहर में कराए विकास को लेकर तीन फरवरी को 10 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। करीब एक महीने बाद पूरी जानकारी के 222 पेज बताकर 444 रुपये मांगे गए। राशि जमा कराई तो करीब 20 दिन बाद पत्र आया कि रिकॉर्ड बड़ा है इसकी जानकारी लिखित में संभव नहीं है, आफिस में संपर्क करें। करीब दस दिन तक चक्कर कटाए गए और अंत में एक साल का मौखिक रूप से रिकॉर्ड देकर इतिश्री कर ली गई। हाउस की बैठक में कौन-कौन से प्रस्ताव पास किए बताया गया, लेकिन नगर निगम बनने के बाद किस वार्ड में कितनी राशि खर्च की इसके जानकारी देने में आनाकानी की जा रही है।

¨हदी की बजाय अंग्रेजी को तवज्जो

आरटीआइ में साफ तौर पर मांग की गई थी कि पूरी जानकारी ¨हदी में दी जाए, लेकिन नगर निगम के असिस्टेंट हरपाल ने पदों की जानकारी को ¨हदी की बजाय अंग्रेजी में ही देना उचित समझा। जबकि सरकार ¨हदी पखवाड़े मनाकर और नियम बनाकर हार चुकी है। नगर निगम में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत लगे कर्मचारियों का ब्योरा मांगा तो बोले कि इसे बस आरटीआइ के तहत ही दिया जा सकता है। यानि कोई भी जानकारी चाहिए तो आरटीआइ ही लगानी पड़ेगी।

एक्सईएन महिपाल से सीधी बात

सवाल : आरटीआइ के तहत तय समय में जानकारी क्यों नहीं दे पाए?

जवाब : जानकारी पुरानी और भारी भरकम है। पूरे रिकॉर्ड की इंस्पेक्शन करनी पड़ेगी।

सवाल : तो नगर निगम ने किस वार्ड में कितना विकास कराया इसकी जानकारी नहीं मिलेगी?

जवाब : हर साल लोग बदलते रहते हैं। एक साल में सैकड़ों की संख्या में फाइलें तैयार होती हैं। किसी विशेष काम की जानकारी चाहिए तो बताओ।

सवाल : आपने वार्डो पर खर्च का एक साल का लेखा जोखा मौखिक रूप से क्यों दिया, लिखित में देने से मना क्यों?

जवाब : हमारा कंप्यूटर खराब है। ¨प्रट फीका आ रहा था। इसलिए मौखिक रूप से बताया गया है।

नगर निगम में आरटीआइ की जानकारी के हिसाब से ब्रांच अलग-अलग हैं। इस आरटीआइ के 7,8 व 9 ¨बदू की जानकारी इंजीनिय¨रग ¨वग से संबंधित है। इसका जवाब देना एक्सईएन महिपाल की ही जिम्मेदारी है।

धीरज कुमार, कार्यकारी, नगर निगम, करनाल।

JIO समर स्कीम ऑफर

JIO समर स्कीम ऑफर, अप्रैल से लेकर जून तक सब कुछ फ्री

जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर पहले 31 मार्च 2017 तक ही था जिसे अब जियो ने बढ़ाकर 15 अप्रैल 2017 तक कर दिया है।

टेलीकॉम बाजार में कदम रखने के बाद से जियो ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों और अपने यूजर्स को लगातार चौंकाने का काम किया है। पहली बार तीन महीने के लिए फ्री ऑफर फिर और तीन महीने के लिए फ्री ऑफर इसके बाद अब एक बार फिर जियो ने अगल 3 महीने तक फ्री ऑफर का एलान कर दिया है। ये ऑफर क्या है और किसके लिए है साथ ही इस ऑफर का लाभ किसे मिल सकता है इस बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है।
15 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन ऑफर

15 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन ऑफर

जियो के इस बार के ऑफर को जानने के बाद उसके यूजर्स और भी खुश हो गए हैं। जियो ने बताया कि 31 मार्च 2017 तक उससे 7.2 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं, जो कि कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत है। ये 7.2 करोड़ ग्राहक जियो प्राइम मेंबर हैं। अब जियो ने नई स्कीम निकालते हुए एलान किया है कि जो ग्राहक 31 मार्च 2017 जियो प्राइम मेंबर नहीं बन पाए थे वह 15 अप्रैल 2017 तक प्राइम मेंबर की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

जियो ने फिर चौंकाया

जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर पहले 31 मार्च 2017 तक ही था जिसे अब जियो ने बढ़ाकर 15 अप्रैल 2017 तक कर दिया है। इसके अलावा जियो ने अपने ग्राहकों को चौंकाते हुए एक और बेहतर ऑफर दिया है। जियो ने ग्राहकों के लिए जियो समर सप्राइज स्कीम लॉन्च की है।

अगले तीन महीने तक फ्री 4जी डेटा

इस स्कीम में प्राइम मेंबरशिप से जुड़े यूजर्स को अगले तीन महीने तक फ्री 4जी डेटा दिया जा रहा है। पर इसके लिए एक शर्त है। जियो की ये समर सप्राइज स्कीम का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जो जियो की प्राइम मेंबरशिप से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को 303 रुपए का रीचार्ज भी करवाना होगा।

क्या है नियम और शर्तें

इस ऑफर का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 15 अप्रैल से पहले जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर ले लिया हो और साथ ही 303 रुपए का रीचार्ज करवा लिया हो।

अनलिमिटेडे मजा कंन्टीन्यू हुआ

इस रीचार्ज के जरिए ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रही सुविधाओं को जारी रख सकेंगे, इसके तहत उन्हें अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट मिलेगा।

ऐसे समझें ऑफर

जियो की ये समर सप्राइज स्कीम का फायदा किसे मिलेगा-
  • सिर्फ प्राइम यूजर्स को ही मिलेगा स्कीम का फायदा
  • प्राइम मेंबरशिप ऑफर के लिए 99 रुपए का रीचार्ज करना होगा
  • 99 रुपए का रीचार्ज 15 अप्रैल 2017 से पहले करना होगा
  • इसके अलावा 303 रुपए का रीचार्ज करना होगा।

प्राइम मेंबर्स को मिलते रहेंगे आकर्षक ऑफर्स

रिलायंस जियो ने साफ कर दिया है कि वो भविष्य में भी प्राइम ग्राहकों के लिए ऑफर्स लेकर आएगी। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कर दिया है कि जो ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं हैं और पेड सर्विसेज पर शिफ्ट हो रहे हैं उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि जिन ग्राहकों के पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है उन्हें अप्रैल से ही फ्री डेटा नहीं मिलेगा। कोई रीचार्ज कराने के बाद ही ऑफर के मुताबिक ही डेटा मिलेगा।

आयकर रिटर्न (ITR) : फॉर्म हुआ 'सहज',

parveen kaushik
बदले 11 नियम वेतन भोगी (सैलरी बेसिस) तबके के लिये आयकर रिटर्न भरने के लिए अब एक छोटा नया फार्म 1 अप्रैल से मिलेगा।इसके अलावा 1 अप्रैल से आयकर के विभिन्न नियमों में परिवर्तन हो रहे हैं 
सरकार ने आयकर रिटर्न भरने वाले लोगों के लिए अब आयकर रिटर्न फॉर्म को और भी सरल बना दिया है। इस फॉर्म को सहज फॉर्म नाम दिया गया है। वेतनभोगी (सैलरी बेसिस) तबके के लिये आयकर रिटर्न भरने के लिए अब एक छोटा नया फार्म 1 अप्रैल से मिलेगा। आयकर विभाग ने इस फार्म में कुछ बिंदुओं को हटा दिया है जिससे यह छोटा और अधिक सरल बन गया है। वेतन और ब्याज आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं के लिए फार्म में सूचना भरने के लिए पहले से कम खाने (ब्लॉक्स) होंगे। आय कटौती के दावों से जुडे कुछ खानों को आईटीआर-1 फार्म में शामिल कर दिया गया है। इसके अलावा 1 अप्रैल से आयकर के विभिन्न नियमों में परिवर्तन हो रहे हैं, यहां हमने विस्तार से इन बदलावों और नए आयकर फॉर्म के बारे में बताया है। 
कैसे है नया आयकर का फॉर्म 
नए आयकर फार्म का नाम ‘सहज' रखा गया है। जिसमें निर्धारण वर्ष 2017-18 के रिटर्न फार्म में आयकर के अध्याय 6-A के तहत किये जाने वाले विभिन्न कटौती के दावों की जानकारी से जुड़े खाने (ब्लॉक्स) हटा दिया गए हैं और केवल उन्हीं बिंदुओं को इसमें रखा गया है जिन्हें आमतौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है। सिर्फ जरूरी बिंदुओं को किया शामिल एक अधिकारी ने बताया,जिन बिंदुओं को इस फार्म में शामिल किया गया है उनमें आयकर की धारा 80सी, 80डी के तहत मिलने वाली कटौतियां शामिल है। इसके अलावा जो व्यक्तिगत करदाता अन्य मदों में कर कटौती चाहते हैं वह इसके लिये विकल्प चुनकर जानकारी दे सकते हैं।'' 'सहज' फॉर्म है सरल वर्तमान में जो आईटीआर-1 सहज फार्म है उसमें आयकर अधिनियम की धारा-80 के तहत 18 अलग अलग बिंदु अथवा पंक्तियां हैं। इस धारा के तहत जीवन बीमा, पीपीएफ, सावधि बैंक जमा सहित विभिन्न प्रकार के निवेश एवं बचत पर 1.50 लाख रुपए तक की कटौती का दावा किया जा सकता है। 
80C के तहत छूट इसी प्रकार धारा 80डी के तहत चिकित्सा बीमा प्रीमियम भुगतान की कुल आय में से कटौती का प्रावधान है। अधिकारी ने कहा, फार्म अधिसूचित कर दिये गए हैं और आयकर विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 
आईटीआर-1 से लेकर आईटीआर 6 तक फार्म उपलब्ध हैं। अब सिर्फ 5 फीसदी टैक्स का भुगतान नए वित्त वर्ष में सालाना 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक कमाने वालों को 10 प्रतिशत की बजाए 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। सरकार का दावा है कि इससे ज्यादातर करदाताओं को 12,500 रुपए तक की सालाना बचत होगी। लेकिन जिन लोगों की वार्षिक आय एक करोड़ या इससे ज्यादा होगी तो उनके कर में लगने वाला सरचार्ज और सेस (उपकर) भी जोड़ दिया जाए तो भी उनकी बचत करीब 15,000 रुपए की होगी। 87A के तहत मिलने वाली छूट में बड़ा बदलाव आयकर की धारा 87ए के तहत मिलने वाली करों में छूट के नियमों में बदलाव के बाद अब सालाना 3.5 लाख रुपए तक कमाने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा। अभी तक 5 लाख रुपए तक की आमदनी वाले कर छूट के तौर पर 5,000 रुपए तक का फायदा पाते थे, लेकिन अब इस छूट की रकम घटाकर 2,500 रुपए कर दी गई है। 
आधार नंबर हुआ अनिवार्य 
आयकर रिटर्न भरने वालों के लिए एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब उन्हें अपना आधार नंबर बताना भी अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल तक रिटर्न भरने वालों के लिए आधार नंबर देना ऐच्छिक था। आमतौर पर 10 प्रतिशत सरचार्ज 50 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए सालाना कमाने वालों को टैक्स पर 10 प्रतिशत सरचार्ज अतिरिक्त देना होगा। सुपर रिच समझे जाने वाले या 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले लोग पहले से ही 15 प्रतिशत सरचार्ज देते हैं प्रॉपर्टी निवेशकों को मिलेगी ज्यादा छूट प्रॉपर्टी के निवेशकों को भी नए वित्त वर्ष से ज्यादा टैक्स छूट मिल सकेगी। अब दीर्घकालिक कैपिटल गेन की गणना के लिए 3 साल की बजाय सिर्फ 2 साल तक ही प्रॉपर्टी रख सकेंगे। 
नए नियम के तहत 2 साल पुरानी प्रॉपर्टी बेचने पर टैक्सपेयर्स को इंडेक्सेशन के साथ 20 प्रतिशत की दर से टैक्स देना होगा। हालांकि अगर कैपिटल गेन का फिर से निवेश किया जाए तो इस टैक्स पर फिर से भी छूट मिल जाएगी टैक्स देनदारी होगी कम यही नहीं, इंडेक्सेशन के लिए सरकार ने बेस ईयर या आधार वर्ष भी अब 1 अप्रैल 2001 कर दिया है। पहले यह 1 अप्रैल 1981 था लेकिन इस बदलाव की वजह से प्रॉपर्टी बेचने पर कैपिटल गेन कम होगा जिससे टैक्स देनदारी काफी कम हो जाएगी राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम में अब टैक्स राहत नहीं मिलेगी राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम में निवेश करने पर 2017-18 से टैक्स में कोई राहत नहीं मिलेगी। लेकिन जिन लोगों ने वित्त वर्ष 2016-17 तक इसमें निवेश किया होगा, उन्हें स्कीम के नियमों के तहत छूट का फायदा मिलता रहेगा

सिंडिकेट बैंक भर्ती 2017 – 22 एकाधिक रिक्तियां

सिंडिकेट बैंक भर्ती 2017 – 22 एकाधिक रिक्तियां – जल्द ही लागू करें

31/03/2017 को, सिंडिकेट बैंक टेम्पररी अटेंडेंस के लिए 10th, 12th पूरा करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना की घोषणा की।
सिंडिकेट बैंक भर्ती आवेदन 2017 में ऑनलाइन मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है। पात्र उम्मीदवार अपनी आवेदन सिंडिकेट बैंक 15/04/2017 से पहले जमा कर सकते हैं। आवेदन करने में इच्छुक सभी नीचे दी गई स्थिति के लिए पात्रता मानदंड, वेतन, कुल रिक्तियों, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विभिन्न जानकारी देखने में सक्षम होंगे। अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करने से पहले, कृपया नीचे दिए गए सभी विवरण देखें। हम सभी उम्मीदवारों को Rojgarlive के माध्यम से शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
रिक्ति का नामटेम्पररी अटेंडेंस
शिक्षा की आवश्यकता10th, 12th
कुल रिक्ति भरने के लिए22 डाक
वेतन सीमाउल्लेखित नहीं है
नौकरी करने का स्थानतमिल नाडु
आवेदन करने की अंतिम तिथि15/04/2017
चयन प्रक्रिया:
  • इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15/04/2017से पहले आवेदन कर सकते हैं।
  • चयन या तो लिखित परीक्षा / कार्मिक साक्षात्कार / अन्य मोड के आधार पर सिंडिकेट बैंक मानदंड या निर्णय द्वारा किया जाएगा।
आवेदन कैसे करे?
  • इच्छुक उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता के सभी विवरणों के साथ अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं साथ ही समर्थन दस्तावेज (प्रमाणित प्रतियां)। ईमेल आईडी, संपर्क नंबर और पूरा डाक पता आपके आवेदनों के साथ उल्लेख किया जाना चाहिए।
  • योग्यता मानदंडों के आधार पर साक्षात्कार में भाग लेने के लिए लघु और सूचीबद्ध उम्मीदवारों को ईमेल और फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा और नियुक्ति विशुद्ध रूप से अस्थायी है।
  • साक्षात्कार में भाग लेने के लिए या चयनित होने पर पोस्ट में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए भुगतान नहीं किया जाएगा।

अपने ई-मेल में सरकार नौकरियां

दैनिक नौकरी अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपना ईमेल दर्ज करें

नौकरी के लिए पता : क्षेत्रीय प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, कार्मिक विभाग, नो -15 एफ 20, तल, इंदिरा गांधी रोड, फ़िरलैंड, सेलम – 6360016
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
इस जॉब के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15/04/2017

आदि शक्ति माँ झण्डे वाली सेवा समिति



PARVEEN KAUSHIK
झूल रहे हैं झण्डे झण्डवाली के दरबार में.....
करनाल, 1 अप्रैल : 
आदि शक्ति माँ झण्डेवाली सेवा समिति के तत्वाधान में
कृष्णा मंदिर सैक्टर 14 में चल रही माँ भगवती की विशाल चौकियों के
अंतर्गत आज चौथे दिन पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई जिसमें मुख्य
अतिथि मुकेश चौधरी रहे। माता रानी का श्रृंगार कृष्ण भारती, सुभाष आनन्द
ने परिवार सहित किया। महामाई की आरती योगेश भुगड़ा, गोपाल खन्ना,
जोगेन्द्र सचदेवा, मंगल देम ने सभी सदस्यों केे साथ सामूहिक रूप से किया।
महामाई का गुणगान भजन गायक नीरज चंचल ने अपनी मधुर आवाज में किया। सहयोगी
संस्था श्री साई सेवा मण्डल रही।  झूल रहे हैं झण्डे झण्डेवाली के दरबार
में, इक बार उसके दर पे झोली को फैला के देखो तथा मेहरा वाली मेहरा कर
दे.... पर झूम उठी संगत। संस्था के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति
चिन्ह देकर सम्मानित किया।
माता रानी आशीर्वाद पाने वालों में प्रधान राजेश लाम्बा, सिमरन लाम्बा,
अरुण शर्मा, सविता शर्मा, सुभाष गुरेजा, राधेश्याम सुखीजा, राजीव
मुंजाल-किरण मुंजाल, चौ. रामपाल- नीलम चौधरी, राजीव नागपाल-ममता नागपाल,
राकेश सुखीजा, कुलभूषण अरोड़ा, विरेन्द्र सचदेवा, विनोद बाली, अजीत,
सुनीता रानी उपस्थित रहे।

सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है-कबीरपंथी

PARVEEN KAUSHIK
सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है-कबीरपंथी
तरावड़ी/करनाल 1 अप्रैल       

 शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने तरावड़ी स्थित गांव नाड़ाना में जनसभा को सम्बोधित किया । गांव में पहुँचने पर विधायक कबीरपंथी का सरपंच सुनील कुमार और गाँववासियों ने फू ल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है, हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुँचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने 120 से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया है जिससे जनता का सीधा संपर्क विभागों से हुआ है और बिचौलियों की जेबों में जाने वाले कालेधन पर अंकुश लगा है। 
         विधायक ने कहा कि नाड़ाना गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांव में जोगी समाज की चौपाल, अंबडेकर भवन, कश्यप चौपाल, बीसी चौपाल और गांव की गलियों का निर्माण प्राथमिकिता पर करवाया जाएगा। जिसके लिए विधायक ने 51 लाख रुपए की अनुदान राशि की घोषणा की। 
         विधायक ने यह भी बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा की सभी सडक़ों को बनवाया जा रहा है, तरावड़ी जीटी रोड से करनाली गेट और आगे गांव नाड़ाना से होते हुए काछवा रोड तक कि सडक़ को दोबारा चौड़ा करके बनवाया गया है जिससे सेकंडों लोगों को लाभ होगा। 
        इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तरावड़ी दिनेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष नीलोखेड़ी दीपक बंसल, गौरव चौधरी, नम्बरदार अवतार सिंह, सरपंच सुल्तानपुर रमन सिंह, चेयरमैन ब्लॉक हुकुम सिंह राणा, नरेंद्र सिंह, नाथी राम, गुरनाम सिंह, सुभाष राणा, रवि संधू, सुबे सिंह भेणिखुर्द, सतपाल सिंह, मेवा सिंह बुटाना, कर्मसिंह जाम्बा, सुरेश डाबरथला, राजपाल हैबतपुर सहित अन्य भाजपा नेता और गांववासी मौजूद रहे।

करनाल के होनहार युवक ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया

PARVEEN KAUSHIK 
करनाल के होनहार युवक ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया
करनाल 1 अप्रैल,           

 इलाहाबाद में हुई 38 वीं राष्ट्रिय मास्टर्स एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में करनाल के होनहार युवक ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ! हरियाणा पुलिस के जवान सतीश कुमार ने 27 मार्च को इलाहाबाद में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में 4000 मीटर रिले रेस में एक गोल्ड मैडल और 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया ! इस प्रतियोगिता में देश भर से खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
        करनाल पहुँचने पर सतीश कुमार का सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य लोगों ने जोरदार किया और उसकी जीत का जश्न मनाया ! शनिवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित एक सम्मान समारोह में स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने सतीश कुमार को इस उपलब्धी पर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाई और भविष्य के लिए शुभकामनएं दी ! सुभाष चन्द्र ने कहा की हरियाणा सरकार की नयी खेल नीति से प्रदेश में खिलाडियों को नया जोश मिला है और उनमे खेलने का जज्बा पैदा हुआ है ! उन्होंने कहा कि नयी खेल नीति की बदौलत आज प्रदेश के खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ! उन्होंने सतीश कुमार से आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही और इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ  से हर संभव मदद दिलवानेे का भरोसा दिया। 
        सतीश कुमार ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य एशिया एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतना है और इसके लिए वे अभी से दिन रात मेहनत कर रहे हैं ! इस अवसर पर मुख्य रूप से शुगर मिल के डायरेक्टर सोमपाल, मुकेश कालरम,सतबीर सिंह, संजीव, राजीव,जोगेंद्र काम्बोज, नदीम, राकेश कुमार, सुभाष बुम्बक व बनारसी दास मौजूद रहे ! 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...