जनता के विश्वास और बीजेपी के विकास की जीत-हरविंद्र कल्याण
जो प्यार और आशीर्वाद जनता ने उन्हें दिया है,
उसके लिए वे सदा ऋणी रहेगें।
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
दूसरी बार भारी बहुमत से जीत कर बने विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत जनता के विश्वास और बीजेपी के विकास की जीत है। बीजेपी ने क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर किया और क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाने का काम किया। उसी का नतीजा है कि उन्हें हल्के की जनता ने भारी मतों से विजयी बनाया। जो प्यार और आशीर्वाद जनता ने उन्हें दिया है, उसके लिए वे सदा ऋणी रहेगें। उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल के दौरान वे क्षेत्र के विकास को ओर भी ज्यादा गति प्रदान करने का काम करेगें। विधायक हरविंद्र कल्याण कुटेल फार्म हाउस पर उन्हें बधाई देने पहुंचें ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। यहां ग्रामीणों ने दोबारा विधायक बनने पर हरविंद्र कल्याण को बधाई दी और उनका मुहं मीठा करवाया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने हल्कावासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पूरे हरियाणा में समान रूप से विकास कार्य हुए। घरौंडा इलाका भी विकास से अछूता नहीं रहा है। प्रदेश मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से घरौंडा में चहुंमुखी विकास हुआ। कुटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी, एनसीसी व एसटीपी जैसे बड़े प्रोजेक्ट घरौंडा क्षेत्र को मिले है। इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पीढिय़ों को इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षो के दौरान निर्माणाधीन प्रोजेक्टों को तेजी के साथ पूरा करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण को लेकर भी खास मुहिम चलाई जाएगी। पर्यावरण व जल संरक्षण समय की मांग है और इस मुहिम में छोटे से लेकर बड़े और बच्चें से लेकर बुजुर्ग तक को अपनी भागेदारी निभानी होगी, ताकि हमारी पीढिय़ों को जल संबंधी दिक्कतों से जुझना ना पड़ें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान कई उतार चढ़ाव देखने को मिले लेकिन जनता के आशीर्वाद ने उन्हें सफलता दिलाई है, इसके लिए वे हल्कावासियों के आभारी है। आज विधायक कल्याण ने पत्रकारों के माध्यम से क्षेत्र की जनता का धन्यवाद भी किया I
No comments:
Post a Comment