पहली बार घरौंडा के इतिहास में लगातार दूसरी बार बने विधायक कल्याण
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में जब से चुनाव होने लगे हैं ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई व्यक्ति लगातार दूसरी बार विधायक बना हो। यह रिकॉर्ड बीजेपी के हरविंदर कल्याण के नाम हो गया है। हरविंदर कल्याण लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीते हैं। इस जीत को विधायक हरविंद्र कल्याण ने जनता की जीत बताया। हमारे मुख्य स प्रवीण कौशिक से हुई विशेष बातचीत में हरविंदर कल्याण विधायक ने बताया कि यह जीत माननीय मनोहर लाल के घरौंडा हल्के में करवाए गए विकास कार्यों के लिए हुई है उनके सहयोग से घरौंडा हल्के में पिछले 40 सालों की अपेक्षा भारी विकास करवाया गया ।जिसके लिए जनता ने विकास के काम पर मोहर लगाई और घरौंडा हल्के से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाई ।
करनाल से घरौंडा पहुंचने पर कल्याण फार्म हाउस पर हजारों की संख्या में लोगों ने उनका भारी स्वागत किया। व बधाइयां दी । उसके बाद हरविंदर कल्याण घरौंडा पहुंचे और घरौंडा के नगर खेड़े पर मत्था टेका। उसके बाद मां बाला सुंदरी के मंदिर में जाकर उन्होंने आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि जो अधूरे कार्य मेरे बाकी हैं उसे मैं इन 5 सालों में करने की पूरी कोशिश करूंगा और यह जीत मेरी नहीं घरौंडा हल्के की जनता की जीत है जिन्होंने इतने भारी अंतर से भाजपा को जीत दिलाई।
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 143876 मत पड़े। इस क्षेत्र की मतगणना के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी के हरविन्द्र कल्याण 67209 मत लेकर विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार को 17402 मतों के अंतर से हराया, अनिल कुमार को 49807 मत मिले। इस विधानसभा क्षेत्र के अन्य परिणामों में जेजेपी के उमेद सिंह को 13709, बीएसपी के डा. मेहर सिंह को 5456, इनेलो के मनिंद्र राणा को 2841, आजाद उम्मीदवारों में जगपाल सिंह को 1331, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के शमशेर सिंह को 743, जयकिशन शर्मा को 460, जफरा को 401, नरेश को 362, मो. अलिसा को 340 वोट मिले तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सतबीर सिंह को 135 वोट मिले। नोटा के तहत 868 डाले गए।
No comments:
Post a Comment