10000

Tuesday, 26 February 2019

राजेश वशिष्ठ को किया नेशनल चीफ कमिश्नर ने सम्मानित

राजेश वशिष्ठ को किया नेशनल चीफ कमिश्नर ने सम्मानित स्काउटिंग,शैक्षिक व सामजिक कार्यों के क्षेत्र में श्रेष्ट कार्य करने पर मिला यह सम्मान 

कब बुलबुल बच्चों को सर्वाधिक नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड दिलवाए 
जींद :प्रशांत कौशिक

जिसका जनून इस कदर हावी हुआ की उसने ठान लिया समाज को नई दिशा देनी है तो छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में सटीक शिक्षा देते हुए उनमे नैतिक और सामाजिक गुणों को विकसित करना है । जरूरतमंद लोगो की सहायता करना है । जब भी जहाँ भी सेवा करने का अवसर मिला दिल से निस्वार्थ भाव से पूरी लग्न और इमानदारी से अपना कार्य किया । ऐसे जनूनी शिक्षक व जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ को शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए को गुरुग्राम में आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
 यह सम्मान भारत स्काउट एवं गाइड के नेशनल चीफ कमिश्नर के के खंडेलवाल,निदेशक कृष्णा स्वामी,अतिरिक्त निदेशक राजकुमार कौशिक ,राज्य संगठन आयुक्त विनोद बंसल ,लक्ष्मी वर्मा ,सचिव एस एस कौशल, द्वारा स्काउटिंग, समाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया । राजेश वशिष्ठ स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल बचाओं और पेड़ लगाओ आदि कार्य शामिल है। इतना ही नहीं राजेश वशिष्ठ ने 35 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की ओर युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना और बच्चों को स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा उनको खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे आगे चलकर समाज के लिए एक अच्छा काम कर पाएं।उनके प्रयास से जिला जींद ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्य अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड सबसे अधिक लेकर ख्याति हासिल की है । जींद के कब बुलबुल बच्चों ने अपनी मेहनत और लग्न से पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये है जिसका सारा श्रेय राजेश वशिष्ठ को जाता है । उन्होंने कहा कि वे अपनी स्काउटिंग ,शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों से स्कूलों को लाभान्वित करेंगे । आज स्कूलों में अनुशासन हीनता की समस्या आ रही है उनका पूरा प्रयास है की वे अपनी कबिंग गतिविधियों से शैक्षिक क्षेत्र में बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार से करते रहेंगे ।

Monday, 25 February 2019

जननायक जनता पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग, किसान और व्यापारी, जजपा की सरकार हरियाणा में बनाना चाहते हैं: दुष्यंत 
चौटाला
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 जननायक जनता पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रदेश के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग, किसान और व्यापारी जननायक जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाना चाहते हैं। उक्त शब्द सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को जाट धर्मशाला करनाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहे।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी कमियों और घोटालों को छिपाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भाग रहे हैं। जजपा के पास भाजपा सरकार की नाकामियों और घोटालों के सुबूत हैं जिन्हें जनता के सामने लाया जाएगा। दुष्यंत ने कहा कि  जननायक जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात काम करें। पत्रकारों से बातचीत में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा में जेजेपी जनता की आवाज को उठा रही है। नैना चौटाला ने विधानसभा में जमीन घोटाले और किसानों के मुआवजे के मामले में सरकार से स्पष्टीकरण देने की मांग की है।  भाजपा-इनेलो गठबंधन के संभावी गठबंधन के सवाल पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भविष्य में इनेलो का भाजपा में विलय भी हो 
सकता है। दुष्यंत ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। एडवोकेट माईलाल कश्यप ने जजपा में आस्था जताई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं जजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सांगवान, जजपा राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, करनाल प्रभारी फूलवती, उमेद ङ्क्षसह लोहान, हरपाल रोड़, एडवोकेट जयप्रकाश कांबोज, गुरदेव रंबा, उत्तम घणघस, सुमेर चंद कांबोज, इंद्रजीत गोराया, एडवोकेट जेपी शेखपुरा, सुभाष राणा, गगन विग  मौजूद रहे।

हमारा देश आर्यों का देश है :अमित आजाद......गांव शेखपुरा खालसा में आर्य समाज द्वारा 65वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
गांव शेखपुरा खालसा में आर्य समाज द्वारा 65वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के तीसरे दिन भजनोपदेशक द्वारा मधुर प्रवचन और वैदिक सिद्धांतों के प्रचार के कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन के अंतिम दिन देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पडपोते अमित आजाद ने शिरकत की।
 गाँव की तरफ से आर्य समाज के संरक्षक चौधरी कुलदीप सिंह, प्रधान सुभाष आर्य , मंत्री प्रमोद फोर, कोषाध्यक्ष तरसेम सिंह, विशेष सलाहकार नरेंद्र खटकड़, वतन घनगस और अन्य सभी ने मिलकर अमित आजाद को आर्यों का क्रांतिकारी पटका गले में पहना कर स्वागत किया।
 इस दौरान अमित आजाद ने कहा कि हमारा देश आर्यों का देश है और आजादी दिलवाने में आर्यों की शिक्षा से ही पंडित चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को चूम लिया था। इस दौरान पूरी चौपाल अमित आजाद के विचारों को सुनकर भारत माता की जय वंदे मातरम के जयघोष करने लगी। 
अमित आजाद ने बताया कि हमारे पड़दादा पंडित चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए जो काम किया आज हम उसी आजादी का जशन अपने मन में लेकर आगे बढ़ रहे हैं। भजनोपदेशक अंजली आर्य ने अपने भजन विचारों द्वारा चौपाल में बैठी महिलाओं को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने भी अपनी बात रखी। इसके अलावा राकेश फोर, उपप्रधान वेद प्रकाश, जगदेव, महिपाल, नवदीप आर्य व अन्य गांववासी मौजूद रहे।

Wednesday, 13 February 2019

हजारों नम आँखों के साथ शहीद के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़

भारत माता के जयकारों के बीच अंतिम संस्कार,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए थे करनाल जिला के उपमंडल घरौंडा के डिंगर माजरा गांव के बलजीत सिंह ।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान बलजीत सिंह (35) का पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव डिंगर माजरा पहुंचा। हजारों लोगों ने  नम आँखों से भारत माता के जयकारों व बलजीत सिंह अमर रहे नारों के साथ शहीद के अंतिम दर्शन किए। मंगलवार शाम को ही शहीद का पार्थिव शरीर जम्मू-कश्मीर से हेलीकॉप्टर द्वारा अम्बाला कैंट लाया गया था ! जहां से आज सुबह उनके पैतृक गांव डिंगर माजरा उनका पार्थिव शरीर लाया गया।
शहीद के अंतिम संस्कार में स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, सतीश राणा,पूर्व विधायक रेखा राणा, रामस्वरूप जांबाज ,सोहन लाल गुप्ता, अनूप संधू के इलावा राजनैतिक,धार्मिक,सामाजिक संस्थाओं के सदस्य,पत्रकार तथा पुरे जिले का प्रशासन उपायुक्त करनाल, एसपी करनाल, डीएसपी घरौंडा,एसडीएम घरौंडा,एस एच ओ घरौंडा व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे व शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी हवलदार बलजीत सिंह की शहादत पर संवेदना प्रकट करते टवीट किया कि मां भारती की सेवा में, कत्र्तव्य पथ पर अपना जीवन न्यौछावर करने वाले करनाल के गांव डिंगर माजरा के हवलदार बलजीत सिंह जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। आपके बलिदान को हम कभी नहीं भुला पाएंगे, इस शहादत को मेरा नमन। 
अंतिम संस्कार से पूर्व सुरक्षाबलों के जवानों , जिला पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी।
शहीद बलजीत सिंह 50 राष्ट्रीय राइफल में हवलदार के पद पर तैनात थे। सोमवार रात 2:30 बजे आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर रत्नीपोरा  इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकी एक घर व स्कूल में जा छिपे। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी !

इस दौरान हवलदार बलजीत सिंह ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। तभी सामने से आतंकियों की दो गोली बलजीत सिंह को लग गई। दो अन्य जवान भी घायल हो गए। घायल नायक सानीद व हवलदार बलजीत सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, जवान चंदर पाल को 92 बेस अस्पताल में रेफर किया है !

जनवरी 2002 में हवलदार बलजीत सिंह 2 मैक इनफेंट्री में भर्ती हुआ था व महाराष्ट्र के अहमदनगर में ट्रेनिंग की थी। इसके बाद अपनी अच्छी फिटनेश के चलते हवलदार बलजीत ने एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग पूरी की थी व वर्ष 2015 से वर्ष 2017 तक नई दिल्ली में एनएसजी में वीवीआईपी डयूटी में तैनात रहे । इससे पहले भी तीन साल तक हवलदार बलजीत राष्ट्रीय राइफल में पोस्टिंग था। पिछले तीन वर्षों से 50 राष्ट्रीय राइफल में श्रीनगर क्षेत्र में पोस्टिंग था।
 परिवार में हवलदार बलजीत की पत्नी अरूणा, एक तीन वर्षीय बेटा अरनव, सात वर्षीय बेटी जन्नत, 75 वर्षीय किसान पिता किशनचंद है। शहीद की माता मूर्ति का पहले ही देहांत हो चुका है !
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा शहीदों को जो आर्थिक सहयोग दिया जाता है वह बलजीत के परिवार को भी मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि जीटी रोड कुटेल पर उनका सनराईजिंग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है आगे से शहीद के दोनों बच्चों को 12वीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ाया जाएगा। 
फोटो:शहीद के अंतिम संस्कार के समय की तस्वीरें।

Tuesday, 12 February 2019

कुरूक्षेत्र तो वह धरा है जहां नैतिकता की अनैतिकता पर जीत हुई थी:प्रधानमंत्री मोदी

देश से भ्रष्टïाचार मिटाने व गंदगी हटाने के लिए अपनी प्रतिबद्घता जाहिर करते हुए कहा कि वे न झुकेंगे और न डरेंगे।


कुरुक्षेत्र:प्रवीण कौशिक/जीडीन्यूज
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार वर्षों के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लिए गए महत्वूपर्ण निर्णयों व कार्यों की जहां सराहना कर उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई वहीं दूसरी ओर वर्ष 2014 में पार्टी द्वारा उनको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने उपरांत भूतपूर्व सैनिकों की रैली में वोट मांगने की उनकी अपील का समर्थन करने के लिए हरियाणा के लोगों का अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होंने 2019 में होने वाले आगामी चुनाव में समर्थन के लिए हरियाणा की पावन धरा धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से आहवान किया।
प्रधानमंत्री आज कुरूक्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तीसरे चरण स्वच्छ-शक्ति 2019 का शुभारंभ करने के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, महाराष्टï्र, आंध्रप्रदेश, मेघालय तथा केंद्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव की स्वच्छता-प्रेरकों को सम्मानित किया तथा इनके गांवों वासियों को भी नमन किया जिन्होंने महिला शक्ति का साथ देकर उदाहरण पेश किया है। 
प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि नारी शक्ति का यह समर्थन राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की इसी वर्ष 2 अक्तूबर को होने वाले 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत राष्टï्र को समर्पित करने के लक्ष्य को आसान बनाएगा। उन्होंने कहा कि जब-जब वे हरियाणा के लोगों से आशिर्वाद लेने आते हैं उन्होंने तब-तब लक्ष्य को हासिल किया है,चाहे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान की बात हो, आयुष्मान भारत की बात या स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की बात हो या 2014 में रेवाड़ी में भूतपूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पैंशन के वायदे की बात हो। उन्होंने कहा कि इसी धरती से उन्हें सफलता मिली है। कुरूक्षेत्र तो वह धरा है जहां नैतिकता की अनैतिकता पर जीत हुई थी। महाभारत के कुरूक्षेत्र में हुए युद्घ में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया मानवता के नाम पर गीता का संदेश आज भी प्रांसगिक है। 
कुरूक्षेत्र को स्वास्थ्य व संस्कृति की धरती बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां से हरियाणा के लिए करोड़ों रूपए की स्वास्थ्य की दृष्टिï से पांच परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है तो वहीं संस्कृति की दृष्टिï से पानीपत की तीसरी लड़ाई की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संग्रहालय का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने रिमोट की जरिये राष्टï्रीय कैंसर संस्थान बाढसा तथा ईएसआईअस्पताल व मैडीकल कालेज फरीदाबाद का लोकार्पण किया और श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र,पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सा अनुसंधान विश्वविद्यालय करनाल, राष्टï्रीय आयुर्वेद संस्थान पंचकूला का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के बनने से लोगों का जीवन स्वस्थ व सुगम तो बनेगा ही हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे। उन्होंने रेवाड़ी जिला के मनेठी गांव में बनने वाले एम्स के लिए जमीन देने के लिए लोगों को साधुवाद भी दिया।
उन्होंने देश के कौने -कौने से आई स्वच्छता-प्रेरकों से आहवान किया कि वे दो दिन तक कुरूक्षेत्र में ठहराव के दौरान प्राप्त किए गए अपने भ्रमण के अनुभवों को एक प्रशिक्षण शिविर के रूप में लें और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उनको लागू करें। 
प्रधानमंत्री ने साढ़े चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बजट में मातृशक्ति पर विशेष बल दिया गया है। कामकाजी महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश 12 से 26 सप्ताह किया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 75 प्रतिशत ऋण महिलाओं को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 6 करोड़ स्वयं सहायता समूहों को 75,000 करोड़ रूपए के ऋण पिछले चार सालों में दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले चार वर्र्षों  के दौरान महिलाओं, आशा वर्कस, आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए जितना कार्य किया था उसका ढ़ाई गुणा ज्यादा कार्य वर्तमान सरकार ने किया है। 
श्री मोदी ने कहा कि 15 अगस्त 2015 को लाल किले से जब मैंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाने की बात कही तो कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था परंतु उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं की। आज मुझे खुशी है कि देश की स्वच्छता दर 40 प्रतिशत से बढक़र 98 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि शौचालयों का निर्माण महिलाओं ने राज मिस्त्री की जगह रानी मिस्त्री बनकर किया है जो महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत उदाहरण है और अब इनको प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों में भी लगाया जा सकेगा। उन्होंने देश से भ्रष्टïाचार मिटाने व गंदगी हटाने के लिए अपनी प्रतिबद्घता जाहिर करते हुए कहा कि वे न झुकेंगे और न डरेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक अहम पड़ाव पर है और स्वच्छ-शक्ति का यी तीसरा चरण इस अभियान को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान चलने यहां उपस्थित महिला प्रेरक हैं। 
हरियाणा को जय जवान,जय किसान का प्रदेश बताते हुए कहा कि गांव,गरीब व किसान का जीवन सरल बनाने के लिए वे प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किश्त शीघ्र ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी। 
श्री मोदी ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ-2019 मेला में स्वच्छता मानदंड अपनाने के लिए वहां के स्वच्छता कर्मियों को नमन किया। उन्होंने बताया कि वहां की स्वच्छता को लेकर न्यूयार्क टाइम्स ने भी अपने संपादकीय में विशेष उल्लेख किया है। 
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वच्छ शक्ति-2019 के तीसरे चरण की शुरूआत हरियाणा के कुरूक्षेत्र से करने के लिए प्रधानमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र की धरा ने देश और दुनिया को गीता के माध्यम से जीवन जीने का संदेश दिया है। अब स्वच्छता का संदेश भी यहां से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 में हरियाणा को पहला स्थान मिला है।, करनाल व रोहतक देश के सौ स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हुए हैं। इसके अलावा एमडीयू रोहतक को देश में स्वच्छ कैंपस का अवार्ड मिला है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हरियाणा का रोहतक शहर देश के प्रथम 10 सवच्छ शहरों में शामिल हो। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत में 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं अभियान की जब प्रधानमंत्री ने शुरूआत की थी तो उस समय लिंगानुपात में सुधार एक चुनौति थी परंतु लोगों के सहयोग से हम उसमें सफल रहे हैं। वर्ष 2001 में प्रदेश में लड़कियों का लिंगानुपात 819 था, 2011 मे 830 और अब सुधर कर यह 922 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में 44 नए लड़कियों के कालेज खोले गए हैं जबकि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हरियाणा में केवल 31 ही खोले गए थे। उन्होंने हर 20 किलोमीटर की परिधी में लड़कियों के कालेज खोलने का सरकार का लख्य है। नारी सुरक्षा की दृष्टिï 30 महिला थाने खोले गए हैं जबकि पहले मात्र 2 ही थे। 
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 30 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है, हमारी सरकार ने ही इसको 6 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना स्वयं ताली बजाकर की।
स्वच्छता के लिए प्रेरणा देने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्यों पर आधारित पुस्तक- स्वच्छ भारत- संकल्प से सिद्घ्रि, का हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने विमोचन किया तथा इसी प्रथम प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सौंपी। बाद में रिमोट से इस पुस्तक के ई-संस्करण को भी लांच किया। 
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती ने अपने संबोधन में कुरूक्षेत्र को महिला शक्ति की धरती बताते हुए कहा कि इसी धरती पर महिला सम्मान के लिए महाभारत हुई थी। स्वच्छता चैंपियनों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को ओडीएफ प्लस बनाने में महिलाओं की विशेष भागीदारी रहेगी।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आपके प्रेरणादायक नेतृत्व से महिला सशक्तिकरण सफलता की ओर बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 31 लाख तथा शहरी क्षेत्र में 67 हजार शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा 131 ठोस कचरा व 414 तरल कचरा प्रबंधन के संयंत्र लगाए गए हैं। शहरों को भी ओडीएफ प्लस प्लस करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव, सामाजिक न्याय एवं अािधकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभौकता मामले राज्य मंत्री करण देव कंबोज, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस ढ़ेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, राष्टï्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला,भाजपा के कई विधायकों समेत मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी उपस्थित थे। 

कुटेल में बनेगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय - वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु


सरकार द्वारा करीब 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की सौगात मिली है: हरविंद्र कल्याण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र के कार्यक्रम से किया शिलान्यास, वित्त मंत्री ने इस पुण्य कार्य के लिए घरौंडा के विधायक व क्षेत्र की जनता को दी बधाई, 138 एकड़ भूमि पर प्रथम चरण में 750 करोड़ रुपये  होंगे खर्च।
 कुटेल/घरौंडा,12 फरवरी, प्रवीण कौशिक/जीडीन्यूज
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि महंत संतोष गिरी जी महाराज की तपोभूमि कुटेल में आज ऐसे महापुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास भारत के तपस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक हरविन्द्र कल्याण व इस क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। 
उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़े भाग्यशाली हैं, जिन्हें सरकार द्वारा करीब 750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की सौगात मिली है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को बनाने के पुनीत कार्य के लिए 138 एकड़ जमीन निशुल्क देने पर कुटेल की जनता को साधूवाद दिया।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को कुटेल गांव में बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास  कुरूक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने विधायक हरविन्द्र कल्याण के प्रयासों की सराहना की और कहा कि घरौंडा के विधायक ने क्षेत्र में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय लाकर इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी लेकर पुण्य का कार्य किया है। 
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा का एक ही उद्देश्य है सबका साथ-सबका विकास, इसी मूल मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारत में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी, जिसमें क्षेत्र और परिवारवाद की कोई परिभाषा नहीं थी। उनकी सोच थी कि भीड़ तंत्र कभी भी लोकतंत्र का प्रयाय नहीं हो सकता। उन्होंने आदर्श राजनीति के लिए एकात्मता और अंत्योदय का मूलमंत्र दिया था, जिस पर वर्तमान केन्द्रीय व हरियाणा सरकार काम कर रही है। एकात्म से कोई छोटा-बड़ा नहीं होता और अंत्योदय यानि लाईन में लगे अंतिम व्यक्ति की मदद करना शामिल है। उनके आदर्शों पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश की सेवा कर रहे हैं। 
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा में अब भाई-भतीजावाद, रिश्वतखोरी और भ्रष्टïाचार को समाप्त कर दिया गया है। इसके फलस्वरूप नौकरियों में अब पैसा, पर्ची और सिफारिश नहीं चलती, बल्कि मैरिट के आधार पर योग्य युवाओं का चयन होता है। प्रदेश में सरकार के 4 साल के कार्यकाल में साढ़े 54 हजार कर्मचारी नौकरी पर लगाए गए हैं, अगले कुछ महीनो में यह आंकड़ा 72 हजार को पार कर जाएगा। जबकि पूर्व की सरकार में 5 साल में मात्र 9 हजार बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध करवाया गया था। उन्होंने आज के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण व क्षेत्र के लोगों को बधाई दी।
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि महंत संतोष गिरी जी महाराज के आर्शीवाद से आज उनकी तपोभूमि में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बनाकर एक पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से कुटेल में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास करके जिस पौधे को लगा रहे हैं, एक दिन वह बड़ा होकर जनता को छाया व फल देगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आज के समय की जरूरत है और वर्तमान सरकार इस पर गम्भीरता से कार्य कर रही है। प्रदेश में जितनी भी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, उनमें अधिकतर स्वास्थ्य से सम्बंधित हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र में स्वास्थ्य से सम्बंधित विकास कार्यों के लिए मात्र आश्वासन दिए और समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहे, लेकिन वर्तमान सरकार ने यहां जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की स्वीकृति देकर उसकी शुरूआत करवाई। भाजपा सरकार विकास को लेकर प्रदेश का कायाकल्प कर रही है। मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के टेल पर बसे गांव मुंडोगढ़ी और संजय नगर का नाम लेकर बताया कि आजादी के बाद पहली बार इन गांवों के युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। विधायक ने कहा कि आज कार्यों की गिनती नहीं की जाती, बल्कि काम स्वयं बोलता है। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 4 सालों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने उपस्थित जनता को आज के कार्यक्रम की बधाई दी और कहा कि आगामी लोकसभा और उसके बाद विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मत देकर इसे सफल बनाएं।
बॉक्स: विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बहाने विधायक को दे गए क्षेत्र के लोग मजबूती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम अवसर पर क्षेत्र के लोगों की हजारों की भीड़ ने विधायक हरविन्द्र कल्याण को मजबूती पैदा की, भीड़ को देखकर विधायक काफी उत्साहित नजर आए।
बॉक्स: विधायक ने कहा हमने वो किया जो 40 साल में भी नहीं हुआ
घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इतने विकास कार्य हुए जिसका विश्वास जनता को भी नहीं था, विधायक का कहना है कि सत्ता भोगने के लिए नहीं विकास कार्य करवाने के लिए लोगों के बीच में आए हैं, उनका कहना है कि घरौंडा के ऐसे गांव जो पिछले 40 वर्षों से विकास की राह देख रहे थे, हमने उन लोगों को विकास दिया और परिणामस्वरूप उन्होंने अपना आर्शीवाद दिया।
बॉक्स: ये सुविधाएं मिलेंगी विश्वविद्यालय में
विधायक ने कहा कि इस विश्वविद्यालय से न केवल करनाल, हरियाणा बल्कि उत्तरी भारत के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में 500 बिस्तर का सुपर-स्पैशलिटी अस्पताल, 50 बिस्तर का ट्रॉमा सेंटर, स्नातकोत्तर और पोस्टडॉक्टोरल पाठ्यक्रम, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, मेडिकल जेनेटिक्स में एडवांस रिसर्च सेंटर, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, खेल चोट उपचार केन्द्र, इम्यूनोलॉजी और वायरोलॉजी अनुसंधान केन्द्र, फार्मेसी कॉलेज, 50 सीट डैंटल कॉलेज, केसीजीएमसी करनाल में नर्सिंग कॉलेज में 50 सीटें व फिजियोथैरेपी कॉलेज में 50 सीटें की कक्षाएं चल रही हैं जिनको भविष्य में कुटेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
बॉक्स: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास पर विधायक ने महंत संतोष गिरी जी महाराज की तपोभूमि के लोगों को दी बधाई
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शिलान्यास कार्यक्रम में भावुकता से कहा कि मैं सबसे पहले महंत संतोष गिरी जी महाराज की तपोभूमि के लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए 138 एकड़ भूमि बिना किसी स्वार्थ के दी और इसी प्रकार उन लोगों का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्होंने जीटी रोड विश्वविद्यालय तक के रास्ते को बनाने के लिए अपनी रजामंदी दी है। 
बॉक्स: हजारों की भीड़ ने सुना प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण
शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में जैसे ही कुरूक्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा प्रसारण शुरू हुआ, उपस्थित लोगों ने शांत होकर उसे सुना और तालियों की गडग़ड़ाहट होती रही। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर मंच के ऊपर एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। प्रधानमंत्री के भाषण में कुटेल में बनाई जा रही हैल्थ यूनिवर्सिटी में स्वास्थ्य के लिए नए-नए शौध का भी जिक्र किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारो ने लोगो का मनोरंजन किया। 
इस अवसर पर असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, पूर्व मंत्री एवं विधायक कमल गुप्ता, सांसद करनाल की पत्नी किरण चोपड़ा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मीडिया प्रभारी शमशेर नैन, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी महासचिव राजबीर शर्मा, पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला बैरागी, अशोक सुखीजा, महेन्द्रा चौहान, रजनी चुघ, अशोक भंडारी, चेयरमैन ईलम सिंह व रमेश त्यागी, गांव के सरपंच संदीप कल्याण, पवन कल्याण, मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह अधिकारी रहे उपस्थित:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास अवसर पर करनाल के आयुक्त विनीत गर्ग, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग राज नारायण कौशिक, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, एसडीएम घरौंडा मो. इमरान रजा, राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. सुरेन्द्र कश्यप, पीडबल्यूडी के अधीक्षक अभियंता वीरेन्द्र जाखड़ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।                   

डिंगर माजरा का हवलदार बलजीत आतंकवादियों से लोहा लेते हुए श्रीनगर के पुलवामा में हुआ शहीद,

बुधवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव डिंगर माजरा में होगा अंतिम संस्कार

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
घरौंडा उपमंडल के गांव डिंगर माजरा का 50 राष्ट्रीय राईफल में हवलदार के पद पर तैनात 35 वर्षीय जवान बलजीत सिंह पुत्र किशनचंद श्रीनगर के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया। इसकी पुष्टि घरौंडा के उपमंडलाधीश मो. इमरान रजा व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव प्रमोद कुमार यादव ने की है।
 सैनिक बलजीत सिंह के शहीद होने के सूचना जैसे ही पैतृक गांव पहुंची तो गांव स्तब्ध रह गया। परिवार से प्राप्त जानकारी अनुसार हवलदार बलजीत सिंह इस समय श्रीनगर के पुलवामा में 50 राष्ट्रीय राईफल मेें तैनात था। गत रात्रि को 2.30 बजे उनकी सेना के जवानों को पुलावामा के पास तीन आतंकवादियों के घुसे होने की सूचना पहुंची, तो वह अपने साथी जवानों के साथ आतंकवादियों की घेराबंदी के लिए पहुंचे। इस दौरान आतंकवादियों को सेना के निकट आने की भनक लग गई व अपनी ओर से अंधेरे में फायर शुरू कर दिए। इधर हवलदार बलजीत अपने आफिसर जे.सी.ओ. के साथ सर्च अभियान की अगुवाई में शामिल था। इस मुठभेड़ में बलजीत ने एक आतंकवादी को फायर कर मार गिराया, लेकिन सामने से आतंकवादियों की फायरिंग में बलजीत सिंह को दो गोली लगी व एक अन्य साथी सिपाही को गोली लगी। जिसके बाद साथी सैनिक तुरंत सेना के अस्पताल दोंनो गोली लगने से घायल जवानों को लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक हवलदार बलजीत व उसका दूसरा साथी सिपाही शहीद हो चुके थे। 
जनवरी 2002 में 2 मैक इनफैंटरी में भर्ती हुआ था, शहीद हवलदार बलजीत
जनवरी 2002 मेें हवलदार बलजीत सिंह 2 मैक इनफैंटरी में भर्ती हुआ था व महाराष्ट्र के अहमदनगर में ट्रेनिंग की थी। इसके बाद अपनी अच्छी फिटनैश के चलते हवलदार बलजीत ने एन.एस.जी.कमांडो की ट्रेनिंग पूरी की थी व वर्ष 2015 से वर्ष 2017 तक नई दिल्ली में एन.एस.जी.में वी.वी.आई.पी.डयूटी में तैनात रहा। इससे पहले भी तीन साल तक हवलदार बलजीत राष्ट्रीय राईफल में पोस्टिंग रह चुका था व अब दोबारा से लगभग पिछले तीन वर्षों से 50 राष्ट्रीय राईफल में श्रीनगर क्षेत्र में पोस्टिंग था। 
हवलदार बलजीत का एक तीन वर्षीय बेटा व सात वर्षीय बेटी है
देश के लिए शहादत देने वाले हवलदार बलजीत की पत्नी अरूणा, एक तीन वर्षीय बेटा अरनव, सात वर्षीय बेटी जन्नत, 75 वर्षीय किसान पिता किशनचंद, बड़ी बहन नीलम जो कि करनाल के नेवल गांव में शदीशुदा है, बड़ा भाई कुलदीप जो कि खेती बाड़ी व एक गाड़ी चलाकर अपना जीवन निर्वाह कर रहा है। शहीद की माता मूर्ति का पहले ही देहांत हो चुका है। इसके अलावा किसान परिवार है व ताऊ का लडक़ा भी श्रीनगर में ही राष्ट्रीय राईफल में इस समय तैनात है।
शहीद की शहादत पर क्या कहा परिजनों व ग्रामीणों ने--
जैसे ही शहीद के शहादत की सुचना गांव पहुंची तो पूरा गांव बलजीत के घर एकत्रित हो गया। इस दौरान पिता किशनचंद खेत में पशुओं का चारा लेने गए हुए थे, पत्नी घर पर ही घर का कार्य कर रही थी। पिता ने सुचना मिलने पर कहा कि वह तो फोन पर छुट्टी मिलने की बात कह रहा था। पत्नी अरूणा ने कहा कि एक दिन पहले ही मुझसे व बच्चों से बात हुई थी, दिपावली पर एक महीने की छुट्टी गांव में परिवार के साथ बिताकर गया था। 
शहीद की शहादत पर बड़े भाई कुलदीप लाठर, ताऊ के बेटे जसमेर लाठर, बलकार लाठर, दिलबाग आर्य, अमित लाठर, संदीप ने बताया कि बलजीत वास्तव में सच्चा देशभक्त था। जब उससे श्रीनगर डयूटी पर बातचीत होती तो हमेशा कहता था कि देश के लिए जीना व देश के लिए मरना है। 
बुधवार सुबह पैतृक गांव डिंगर माजरा में नौ बजे होगा शहीद का अंतिम संस्कार--
इस दौरान परिवार के सदस्य दिलबाग आर्य व  जसमेर लाठर ने बताया कि सेना की ओर से सुचना मिली थी कि मंगलवार सांय सेना के जहाज में शहीद हवलदार बलजीत का पार्थिव शरीर अम्बाला सेना एयरपोर्ट पहुंचेगा। जिसके लिए भाई कुलदीप व परिवार के अन्य सदस्य अम्बाला के लिए रवाना हो गए थे।  रात होने के कारण शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार सुबह पैतृक गांव डिंगर माजरा में सुबह नौ बजे किया जाएगा। 
परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा
प्रशासन की ओर से घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार, जिला सैनिक बोर्ड़ के अधिकारी व भारी संख्या में लोग सुचना मिलने पर डिंगर माजरा गांव पहुंचे व परिवार को सांत्वना दी। 

Tuesday, 5 February 2019

आम आदमी पार्टी हरियाणा कांग्रेस और इनैलो में सेंध लगाने की तैयारी में

कांग्रेस व इनेलो में सेंध लगाने में जुटी आप
भाजपा विरोधी मतदाताओं को एकजुट कर अपने साथ लाने की कवायद
जींद चुनाव के बाद आप ने बदली चुनावी रणनीति
कैथल/घरौंडा:(राजकुमार अग्रवाल/जीडीन्यूज ) 
हरियाणा की सियासत में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में लगी आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस व इनेलो में सेंध लगाने की तैयारी में है। आप के रणनीतिकार अब कांग्रेस और इनेलो के वोटबैंक को अपनी तरफ लाने खाका खींच रहे हैं। जींद उप-चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी ने इस दिशा में काम करना शुरू किया है। कांग्रेस और इनेलो की स्थिति जानने के लिए आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार हर विधानसभा के हर बूथ के पिछले आंकड़े खंगाल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी अपनी कैंपेन के जरिये कांग्रेस और इनेलो के परंपरागत मतदाताओं को बताएगी कि मौजूदा हालात में कांग्रेस और इनेलो, भाजपा को नहीं हरा सकते। अगर बीजेपी के कुशासन से मुक्ति पानी है तो हरियाणा के लोगों को नये विकल्प की तरफ ही देखना होगा। जींद उप-चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की यह रणनीति कारगर हो सकती है। जींद में आम आदमी पार्टी समर्थित जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला भले ही दूसरे स्थान पर रहे हों लेकिन उन्होंने कांग्रेस के हैवीवेट और राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। सुरजेवाला महज 932 वोट से अपनी जमानत बचा पाए। वहीं, इनेलो के प्रत्याशी उमेद सिंह रेढू को तो जींद में केवल 3454 वोट मिले। ऐसे में, अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस और इनेलो के मतदाताओं केपास जाकर यह कैंपेन करती है, तो नए समीकरण बन सकते हैं। हरियाणा 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से सीधे तीसरे स्थान पर आ गई। सत्ता से बाहर होते ही पार्टी के भीतर की गुटबाजी सडक़ पर आ गई। हरियाणा में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। उप-चुनाव में सुरजेवाला की हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी झगड़े और बढ़ेंगे। सुरजेवाला ने खुद भीतरघात की बात स्वीकारी है और कैथल में कहा कि जिस कांग्रेसी ने मां को धोखा दिया वह कभी सत्ता में नहीं लौटे। कांग्रेस ने जमीनी हकीकत समझे बिना अति उत्साह में अपने एक बड़े दिग्गज नेता को उपचुनाव में उतार कर फजीहत करवा ली। इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पार्टी काडर से जुड़े मतदाताओं का मनोबल गिरा हुआ है। लेकिन अब भी कांग्रेस के मतदाताओं की प्राथमिकता बीजेपी को सत्ता से हटाने की ही रहेगी। ऐसे में अगर कांग्रेस के पारंपरिक मतदाताओं को यह भरोसा हो गया कि आम आदमी पार्टी, हरियाणा में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर सकती है तो वह केजरीवाल के साथ आ सकते हैं। हरियाणा की राजनीति के जानकार डॉ.सतीश त्यागी कहते हैं कि पारिवारिक झगड़े और ओम प्रकाश चौटाला के जेल में होने के कारण इनेलो का अस्तित्व लगभग खत्म होने के कगार पर है। इनेलो का हार्ड कोर वोटर, बीजेपी विरोधी है। ऐसे में जो भी बीजेपी को हराता हुआ दिखेगा, इनेलो का वोटर उस तरफ शिफ्ट हो जाएगा। अगर आम आदमी पार्टी, इनेलो के वोटर्स को यह समझाने में कामयाब हो गई तो निश्चित रूप से हरियाणा में बाजी पलट सकती है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद के अनुसार कांग्रेस में गृहयुद्ध चल रहा है। कांग्रेस के नेता बीजेपी को हराने के बजाय अपनी ही पार्टी के नेताओं को निपटाने में लगे हुए हैं। इनेलो का अस्तित्व खत्म हो चुका है। हरियाणा के लोग खट्टर के कुशासन से दुखी हैं। ऐसे में हरियाणा के लोग आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं







Monday, 4 February 2019

गांव में जसबीर बना पहला सरकारी कर्मचारी

आज़ादी के बाद इस गांव में जसबीर बना पहला सरकारी कर्मचारी
डेरा संजयनगर/घरौंडा, प्रवीण कौशिक

 खण्ड घरौंडा के डेरा संजय नगर वासी जसबीर सिंह बेरोजगारी का राग अलापने वालों के लिए उदाहरण हैं। जसबीर ¨सह ने अपनी मेहनत से सरकारी नौकरी हॉसिल कर गांव के पहले सरकारी कर्मचारी बन गए हैं। प्रदेश में ग्रुप-डी की परीक्षा पास करने वाले 18,218 उम्मीदवारों में जसबीर सिंह भी एक हैं। 
बीएससी पास है जसबीर-
वन विभाग में ग्रुप-डी की नियुक्ति ले चुके जसबीर बीएससी पास हैं। देश की आजादी के बाद यहां खानाबदोश बन रहने वालों का डेरा था, जोकि अब डेरा संजय नगर गांव से विकसित है।
 पिता सुरजीत सिंह फेरी लगाते हैं और मां गृहणी है। बीएससी करने के बाद उन्होंने निजी स्कूल में भी बच्चों को शिक्षा दी और साथ ही साथ नौकरी के लिए टेस्ट की तैयारी की। उनके भाई विसप्रीत ने सिविल से डिप्लोमा किया है, जबकि रिंकू बी-टेक कर रहा है। पिता सुरजीत ¨सह के अनुसार चारों बच्चे पढ़ने में होशियार हैं, जिसके चलते आज जसबीर को नौकरी मिली है। जसबीर अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक रामपाल को देते हैं।
पिता ने गली-गली घूम पैसे कमा बच्चों को पढ़ाया
जसबीर ने अनुसार वह गरीब परिवार से सबंध रखते हैं और पिता फेरी लगाकर घर का गुजारा करते हैं। प्लास्टिक, छब्बियां, चकला-वेलना आदि सामान बेचते हैं। पिता के साथ हम भाइयों ने भी घर के गुजारे के लिए फेरी लगाई, लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी।
 इसके लिए स्कूल के शिक्षक रामपाल ने उनका मार्गदर्शन किया। वहीं, शिक्षक रामपाल ने बताया कि दसवीं कक्षा में जब जसबीर की काबलियत को देखा तो इसके लिए कुछ करने की इच्छा हुई। गरीब परिवार से होने के कारण जो मदद हो सकी की गई। पढ़ाई में तेज होने के कारण जसबीर ने साइंस से गेजुएशन की और टेस्ट को भी पास किया। 6200 ग्रामीणों का गांव
सरपंच स्वर्णा देवी के पति जगदीश सैनी का कहना है- गांव में 6200 ग्रामीण रहते हैं और सभी मजदूरी करके पेट भरते हैं। आजादी के समय छोटा सा डेरा था, धीरे-धीरे आबादी बढ़ती गई। 2005 से पहले बरसत पंचायत के अंतर्गत यह गांव आता था, लेकिन बाद में अलग से पंचायत के चुनाव करवाए जाने लगे। अधिकतर यहां शिकलीगर जाति से संबंधित लोग रहते हैं जोकि फेरी लगा कर गुजारा करते हैं। गांव में एक सरकारी स्कूल है जोकि प्राइमरी तक है, जिसे अपग्रेड किया जा रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को करनाल या घरौंडा में दाखिला लेना पड़ता है। जसबीर की कामयाबी गांव के लिए मिसाल है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...