10000

Thursday, 10 January 2019

जींद उपचुनाव के लिए 42 ने भरे नामांकन।

जींद,जीडीन्यूज
जींद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि वीरवार को नामांकन पत्र जमा करवाने का आखरी दिन था। इन दिन कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा करवाये है। कुल 42  उम्मीदवारों ने चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र जमा करवाए|
वीरेन्द्र सहरावत ने नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिढ़ा ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने नामाकंन पत्र भरा है। इसके अलावा, इनैलो पार्टी से उमेद सिंह रेढू ने तथा जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी नामाकंन पत्र भरा। 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी की उम्मीदवार शीलत, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की उम्मीदवार सुनीता, बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार (कवरिंग) उम्मीदवार विद्यावती, अम्बेडकर समाज पार्टी के उम्मीदवार राजपाल, निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम, औमप्रकाश, राष्ट्रीय आजाद मंच के उम्मीदवार पवन जैन, निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह, इनैलो पार्टी से सतेन्द्र सिंह ढूल (कवरिंग), निर्दलीय उम्मीदवारअंसुल कुमार सिंगला, अशोक निर्दलीय उम्मीदवार, हरिश कुमार निर्दलीय उम्मीदवार, रमेश निर्दलीय उम्मीदवार, सामाजिक न्याय पार्टी के उम्मीदवार राधे श्याम, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से कर्मवीर, आजाद उम्मीदवार विजेन्द्र, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार, रिपब्लिकन ऑफ इंडिया पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार, संदीप कुमार पुत्र पिरथी सिंह निर्दलीय उम्मीदवार, संदीप कुमार पुत्र रामफल निर्दलीय उम्मीदवार, कमल कुमार भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी उम्मीदवार, निर्दलीय सुखबीर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार चरण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार अंकुश शर्मा,प्रभातीराम निर्दलीय उम्मीदवार, सतपाल निर्दलीय उम्मीदवार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद आशरी उम्मीदवार, सुरेन्द्र बीबीपूर निर्दलीय उम्मीदवार, संत धर्मबीर चोटीवाला  निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दर्ज करवाये है।
वीरेन्द्र सहरावत ने बताया कि कई उम्मीदवारों ने दो से चार नामाकंन पत्र भी भरें है। इस प्रकार से उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 तथा नामाकंन पत्रों की संख्या 42 है। उन्होंने बताया कि डा० कृष्ण लाल मिढ़ा ने चार नामाकंन पत्र भरें है। निर्दलीय उम्मीदवार मांगेराम ने दो, इनैलो उम्मीदवार उमेद सिंह ने दो और दिग्विजय सिंह ने दो, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला ने दो नामाकंन पत्र भरें है।

---नियमों के खिलाफ भवन निर्माण करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया:सचिव

निजी स्कूल की ईमारत को लेकर नगरपालिका प्रशासन हरकत में
बन रही ईमारत की दीवारों की ऊंचाई साठ फुट तक पहुंची
आस पास के रिहायशी इलाके के लोगों को खतरा
घरौंडा : 10 जनवरी ,प्रवीण कौशिक
गैर कानूनी तरीके से बनाई जा रही निजी स्कूल की ईमारत को लेकर नगरपालिका प्रशासन हरकत में आ गया है। नगरपालिका प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। नपा अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नोटिस थमा दिया है। नपा अधिकारियों का कहना है कि निजी स्कूल द्वारा भवन निर्माण के तमाम नियमों को ताक पर रखकर शहर के एक निजी स्कूल में बहुमंजिला ईमारत का निर्माण किया जा रहा है, जोकि नियमों के खिलाफ है। 

शहर के मेन गंदे नाले के पास निजी स्कूल में बन रही ईमारत की दीवारों की ऊंचाई साठ फुट तक पहुंच गई है। जिससे स्कूल के आस-पास रहने वाले लोगों पर हादसे का खतरा मंडराने लगा है।  गैर कानूनी तरीके से बन रही इस बहुमंजिला ईमारत को लेकर शहर के विजय माइकल, सुरेंद्र सिंह व अन्य ने करीब एक माह पहले निजी स्कूल की इस बहुमंजिला बिल्डिंग के निर्माण की शिकायत नगरपालिका प्रशासन को की थी।  लोगों की शिकायत के बावजूद नगरपालिका प्रशासन के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। मामला अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद नगरपालिका अधिकारियों की नींद टूटी। बृहस्पतिवार को नगरपालिका के सचिव रविप्रकाश शर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ निजी स्कूल पहुंचें। 

लोगों की जान जोखिम में डालने पर उतारू है निजी स्कूल-
स्थानीय लोगों ने नपा अधिकारियों को बताया कि स्कूल में बनाई जा रही इस बिल्डिंग की ऊंचाई साठ फुट तक पहुंच चुकी है। जबकि इस निर्माण से पहले ही स्कूल की ईमारत तीन मंजिला है। निजी स्कूल द्वारा किए जा रहे इस निर्माण से आस पास के रिहायशी इलाके के लोग खतरा महसूस करने लगे है।  स्कूल प्रबंधन लोगों की जान जोखिम में डालने पर ऊतारू है। शहर के अंदर इतनी ऊंची ईमारत का निर्माण खतरनाक हो सकता है। स्कूल में बनाई जा रही बिल्डिंग में तीस से पैंतीस फुट ऊंची दीवारें खड़ी कर दी गई हैं। जिस वजह से दीवारों की गिरने की आशंका बढ़ जाती है। 
स्कूल को दिया नोटिस-शर्मा
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने स्कूल की बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया। नगरपालिका प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नियमों के खिलाफ भवन निर्माण करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल नियमों के विरूद्ध भवन निर्माण कर रहा है। स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल कैमिकल युक्त पानी नाले में छोडने से फसलों के साथ-साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी असर

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

गांव अलीपुर स्थित दर्जनों फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल कैमिकल युक्त पानी टैंकरो में भरकर गांजबड के पास नाले में छोडने का मामला सामने आया है । जिससे किसानो की फसले खराब होने के साथ-साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है । इतना ही नही यह कैमिकल युक्त कलरफुल पानी नाले के माध्यम से नदी से होते हुए हमारी पवित्र नदियो गंगा और यमुना में मिलकर उनके जल को भी दुषित करता है । इस मामले की और न तो नहरी विभाग और न ही प्रदूषण विभाग कोई ध्यान दे रहा । जिसको लेकर ग्रामीणों में दोनो विभागो के साथ-साथ फैक्ट्री मालिको के खिलाफ भी रोष व्याप्त है । इतना ही नही ग्रामीण नहरी विभाग और फैक्ट्री मालिको पर आपस में साठ-गाठ कर यहां पर कैमिकल युक्त पानी छोडने का आरोप लगा रहे है । 
            गांजबड सरपंच प्रतिनिधी सुनील कुमार , बलवान ,कृष्ण , रिक्खू , सुकरम पाल , शिशन ,    मुनीराम आदि ग्रामणों ने बताया कि अलीपुर स्थित दर्जनों कम्बल फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल   कैमिकल युक्त पानी फैक्ट्री मालिको द्वारा टैंकरो में भरवाकर हमारे गांव के नजदीक नाले में छुडवाया जा रहा है । जिससे हमारे गांव का वातावरण और पीने का पानी खराब हो रहा है । इस नाले के पास से गुजरने पर लोगो का श्वांस लेना दु:स्वार हो रहा है । और यहां पर बहुत अधिक बदबु आती है । ग्रामीणों का कहना है कि कलरफुल कैमिकल युक्त पानी छोडते समय हवा जिस तरफ की चलती है उस तरफ की फसल खराब हो जाती है । और हमारे गांव का वातावरण भी इस कैमिकल युक्त पानी के यहां छोडने पर खराब हो रहा है । इतना ही नही हमारे गांव का पीने का पानी भी इसी वजह से खराब हो गया है । 

बॉक्स - दो साल पहले लौटाना पडा था ठेका । 
         गांजबड गांव के सरपंच प्रतिनिधी सुनील कुमार ने बताया कि हमारे गांव की पंचायती जमीन अलीपुर गांव के पास है । ग्राम पंचायत ने वर्ष २०१६ में पंचायती जमीन राजपाल पुत्र हरफूल को ठेके पर दी थी । उस समय इन्ही फैक्ट्रीयों का कैमिकल युक्त पानी नाले के माध्यम से हमारी पंचायती जमीन में घुस गया था । और ठेकेदार की सारी फसल कैमिकल युक्त पानी से खराब हो गई थी । इतना ही नही ग्राम पंचायत को ठेकेदार के ठेके का 2 लाख 51 हजार रूपए वापिस लौटाना पडा था । कंही वही समस्या दौबारा न आ जाए है । सुनील ने बताया कि अबकी बार लोगो का सामुहिक नुकसान न हो कर निजी फसलों का नुकसान होगा ।   

बॉक्स - एक टैंकर के मिलते हैं 450 रूपए । 
         कैमिकल युक्त कलरफुल पानी गांजबड के पास नाले में छोडने वाले ट्रैक्टरो के ठेकेदार और ड्राईवरो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की हमें फैक्ट्री मालिक एक टैंकर भरकर बाहर खाली करने के लिए 450 रूपए देते हैं ।  ठेकेदार ने बताया कि इसमें ट्रैक्टर हमारे हैं जबकि टैंकर फैक्ट्री मालिको के हैं । और यहां पर हमारे ट्रैक्टर ही नही दर्जनों फैक्ट्रीयों के ट्रैक्टर भी टैंकर में पानी भरकर यहां पर छोडते हैं । और पानीपत पुलिस हमें यहां पर पानी बाहर न छोडकर नाले में छोडने के लिए कहती है । 

 बॉक्स - किसी भी ट्रैक्टर पर नही लिखा है नम्बर । 
          हैरत करने वाली बात ये है कि जीतने भी ट्रैक्टर टैंकर अलीपुर स्थित फैक्ट्रीयों से कैमिकल युक्त  कलरफुल पानी यहां पर छोडने आते हैं वे ट्रैक्टर तो नए हैं परन्तु उनमें से किसी भी ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही लिखा होता । 

वर्जन - 
          हमने कुछ दिन पहले गांजबड के पास नाले में कैमिकल युक्त कलरफुल पानी छोडने वाली अलीपुर स्थित कुछ  फैक्ट्रीयों को नोटिस दिए थे । परन्तु यदि नोटिस के बाद भी किसी फैक्ट्री के ट्रैक्टर टैंकर में पानी भरकर यहां पर छोडते मिले तो उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।                              विक्रम सिंह , एसडीओ नहरी विभाग करनाल । 

मधुबन:अज्ञात शव की पहचान बारे....

मधुबन            .    
   आज दिनांक 10.01.19 की सुबह थाना मधुबन में सुचना प्राप्त हुई कि युनाईटेड राईस मिल्ज करनाल के सामने जी.टी. रोड़ पर एक अज्ञात वाहन द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है और उसका शव जी.टी. रोड़ पर पड़ा है। सुचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया व इस संबंध में थाना मधुबन करनाल में मुकदमा नं0-08/10.01.19 धारा 279,304-ए भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है, दुबला पतला शरीर है, वह शरीर पर भगवा रंग के वस्त्र पहने हुए है व एक मिटृटी जैसे रंग की चदर ओढ़े हुए था। मृतक का शव षिनाखत के लिए कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल के शवग्रह में रखा गया है। यदि किसी को इस नाम पता नामालूम मृतक व्यक्ति के बारे में कुछ पता चले तो थाना मधुबन करनाल या पुलिस कंट्ोल रूम करनाल में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क करें:---- 
  प्रबंधक थाना सिविल लाईन..... 09729990716 
  थाना सिविल लाईन करनाल..... 0184-2380825 


  पुलिस कंट्ोल रूम करनाल..... 0184-100, 4091000   

Monday, 7 January 2019

वार्ड नं. दो की जैल सिंह कालोनी में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाया

घरौंडा :प्रवीण कौशिक
शहर के वार्ड नं. दो की जैल सिंह कालोनी में एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया है। आरोपित फरार है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
बीती शनिवार की शाम वार्ड नम्बर दो की जैल सिंह कालोनी में रहने वाली जसवंतो पत्नी राजपाल शर्मा ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। परिजनों को विवाहिता का शव पंखें से झूलता हुआ मिला था। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गए थे। शनिवार की रात पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर करनाल मर्चरी हाउस भिजवा दिया था। मृतका के भाई जिला अंबाला के लढा निवासी जसवंत ने अपने जीजा राजपाल पर उसकी बहन को प्रताडि़त करने व हत्या कर पंखें से लटकाने का आरोप लगाया था।  रविवार को पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने जसवंत की शिकायत पर आरोपित राजपाल के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
वर्जन-
वार्ड-दो की जैल सिंह कालोनी में विवाहिता के भाई जसवंत ने अपने जीजा राजपाल पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -बहादुर सिंह, जांच अधिकारी घरौंडा




Saturday, 5 January 2019

जिला स्तरीय नैशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता गगसीना में

गगसीना (पवन अग्रवाल)
  खण्ड के गांव गगसीना में दि शहीद भगत सिंह एजुकेशनल सोसायटी द्वारा  संचालित सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय नैशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आने वाली 6 जनवरी, 2019 को सुबह 9 बजे किया जा रहा है। 
प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली प्रबंधन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान अर्थात् प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के खिलाडियों में से होने वाली राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों का चयन किया जाएगा। 
एक टीम में केवल एक ही गाँव के खिलाडी खेल सकेंगे। टीम में एक से अधिक गाँव के खिलाडी पाए जाने पर उस टीम को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। रेफरी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा। 
समिति के प्रबंधक ने कहा कि एन्टी फीस प्रतियोगिता शुरू होने से पहले खेल स्थल सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना में जमा कराना अनिवार्य है। 
कबड्डी खेल में रूचि रखने वाले खिलाडी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर होने वाली राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता खिलाडियों के चयनार्थ हेतु अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए अपना भाग्य आजमायें और खिलाडी यह सुनहरा अवसर अपने हाथ से न जाने दें।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति व विद्यालय स्टाफ के सदस्य संलिद्र संधू, प्रदीप संधू, सूरज शर्मा, सुचेत संधू, सोनू नरवाल, प्रदीप काजल, विरेंद्र कुमार, नवीन धीमान, पवन अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

Thursday, 3 January 2019

विधायक ने नहीं सुनी पार्षदों की नाराजगी-कंवलजीत

पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर उनसे सहमति नहीं बनाता बल्कि अपना ही रौब जमाता है।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

शहर की सरकार को गिराने का प्रयास शुरू करते हुए नगरपालिका के तेरह पार्षद एकजुट हो गए है। भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए पार्षदों ने डीसी करनाल को अविश्वास प्रस्ताव सौंप कर चैयरमैन सुभाष गुप्ता को पद से हटाए जाने की मांग की है।  पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष का रवैया तानाशाहपूर्ण है और विकास कार्यो में भेदभाव बरता जा रहा है। गौरतलब है कि करीब ढाई वर्ष पहले सभी 17 पार्षदों ने सर्वसम्मति से भाजपा के सुभाष गुप्ता को नपा अध्यक्ष मनोनीत किया था।

नगरपालिका सदन में बीते काफी समय चल रहा अंत: कलह आखिरकार खुलकर बाहर आ गया।  नगरपालिका अध्यक्ष के प्रति लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे पार्षदों ने एकजुट होकर सुभाष गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। असंतुष्ट 13 पार्षदों ने जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया से मुलाक़ात करके नपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया।  डीसी को दिए प्रस्ताव में पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष सामजिक कार्यो व शहर के विकास कार्यो को नजर अंदाज करते हुए टालमटोल का रवैया अपनाता है।  पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर उनसे सहमति नहीं बनाता बल्कि अपना ही रौब जमाता है। अध्यक्ष के आचरण के कारण विकास कार्यो में बाधा आ रही है। नाराज पार्षदों ने डीसी से  अपील की है कि अध्यक्ष को पद से हटाया जाये।  
विधायक ने नहीं सुनी पार्षदों की नाराजगी-
उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद पार्षदों मीडिया के सामने खुलकर मुखर हुए। नपा उपाध्यक्ष कंवलजीत  ने आरोप लगाया कि वे अध्यक्ष के मनमाने रवैये की शिकायत कई बार विधायक हरविंद्र कल्याण को कर चुके है लेकिन विधायक ने उनकी शिकायत को कोई तव्वजों नहीं दी।  अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वार्ड नंबर 2 बबली , वार्ड 5 नीलम सिंगला , वार्ड छह से शीला देवी , वार्ड 7 से कंवलजीत , वार्ड 9 से विक्रमजीत , वार्ड 10 से रामसिंह , वार्ड 11 से उषा देवी , वार्ड 12 से अमरीक सिंह , वार्ड 13 से विकास कुमार , वार्ड 14 से ओंकार शर्मा , वार्ड 15 से पंकज गुलाटी , वार्ड 16 से प्रोमिला व वार्ड 17 से सुनील पाल उपायुक्त से मिलने पहुंचे।  
भारत भ्रमण पर निकले असंतुष्ट पार्षद- 
डीसी को अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद सभी 13 पार्षद व प्रतिनिधि भारत भ्रमण पर निकल गए। भाजपा के नपा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए असविश्वास प्रस्ताव दिए जाने के बाद नपा की राजनीति में भूचाल आ गया है।  वही पार्षदों के इस रुख से नगरपालिका सदन में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंकाए बढ़ गई है।   


मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...