10000

Thursday, 12 October 2023

अनाज मंडी में धान की लचर लिफ्टिंग को लेकर प्रशासन के साथ-साथ मंडी आढ़ती व किसान भी परेशान

 एसडीएम अदिति ने अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचकर मंडी प्रशासन के साथ खरीद एजेंसी, ठेकेदारों,राइस मिलर्स व मंडी आढ़तीयों  के साथ बातचीत क़ी।

घरौंडा 12 अक्टूबर,प्रवीण कौशिक

 अनाज मंडी में धान की लचर लिफ्टिंग को लेकर प्रशासन के साथ-साथ मंडी आढ़ती व किसान भी परेशान है। एसडीएम घरौंडा द्वारा बार-बार खरीद एजेंसी व ठेकेदारों के साथ मीटिंग करने के बाद भी उठान  में कोई तेजी नहीं आ रही है।
 वीरवार को एसडीएम अदिति ने अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचकर मंडी प्रशासन के साथ खरीद एजेंसी, ठेकेदारों,राइस मिलर्स व मंडी आढ़तीयों  के साथ बातचीत क़ी।
 बता दे की मंडी में धान की सरकारी खरीद होने के बाद एसडीएम अदिति लगातार मंडी में लिफ्टिंग को लेकर मीटिंग कर रही है।  और बार-बार सरकारी एजेंसी व ठेकेदारों को मंडी से शीघ्र लिफ्टिंग करवाने के लिए सख्त हिदायत दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी मंडी में लिफ्टिंग कछुए की चाल से चल रही है।
 वीरवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में एसडीएम द्वारा ली गई मीटिंग में मंडी के व्यापारियों ने लिफ्टिंग को लेकर अपनी समस्याएं रखी। मंडी आढ़तीयों का कहना है की लिफ्टिंग की देरी होने की वजह से पूरी मंडी चौक हो रही है और बार-बार मंडी में धान की आवक पर रोक लगानी पड़ रही है।

 बता दें कि पिछले रविवार व बुधवार को मंडी में किसानों द्वारा धान न लाने आने का आग्रह किया था ताकि मंडी में लिफ्टिंग सुचारु व्यवस्था हो सके। लेकिन मंडी में अभी तक भी धान आवक के हिसाब से लिफ्टिंग नहीं हो पाई है। हालांकि सरकारी एजेंसी दावा कर रही है की मंडी से 80 परसेंट की लिफ्टिंग हो चुकी है लेकिन पूरी मंडी में किसानों को अपनी धान डालने के लिए कोई भी जगह नहीं है और पूरी मंडी में धान के कट्टो के चारों ओर ढेर लगे दिखाई देते हैं।

वहीं दूसरी ओर मंडी के मुख्य द्वारों पर किसानों द्वारा धान डाल दिए जाने के कारण मंडी के मुख्य गेट बिल्कुल अवरुद्ध हो गए हैं और धान लेकर आने वाले किसानों को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर एसडीएम अदिति ने मंडी का दौरा कर गेट से पड़ी हुई धान को उठाने के सख्त आदेश दिए है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...