10000

Thursday, 12 October 2023

सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए :हुड्डा

 भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए


 
घरौंडा:प्रशान्त कौशिक

मंडियों का दौरा कर रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा घरौंडा पहुंचे। अनाज मंडी मे पहुंच कर पूर्व सी एम ने धान का निरीक्षण कर किसानो की समस्याओं को सुनने के बाद एक बार फिर पोर्टल को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में परेशान है। आज किसानों की फसल नहीं बिक रही है । उन्होंने कहा कि एमएसपी पर देरी से खरीद की गई फसल कम दामों पर बिक गई ।
प्रदेश में खाद और कीटनाशकों के महंगा होने के बाद भी किसानों को नही मिल रहे । हुड्डा ने कहा सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए ।
हुडा ने कहा भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए । सरकार से सभी वर्ग दुखी है ।
हुडा ने कहा की जातिगत जनगणना होनी जिसका हक है उसे मिलना चाहिए । हम जातिगत जनगणना के पक्ष में है ।
हुडा ने एक बार फिर प्रदेश में तीन डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर कहा कि उन्होंने 2019 में ये बात कही थी और ये पार्टी लाइन है । 
चुनावी जुमलो की सरकार है भाजपा , हुडा ने कहा छत्तीस गढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
हुडा ने कहा कांग्रेस संगठन की सूची जल्द आएगी । महिलाओ को अभी तक 33 फीसदी रिजर्वेशन ही नही मिला ।।
अनिल विज के विभागों को लेकर भी हुड्डा ने कहा कि उनके पास कोई विभाग नही , सब फैसले ऊपर से होते है । 
इस मौके पर सतीश राणा, अनिल राणा, शेखर राणा, राजीव सैन, पवन गुप्ता, राजेंद्र पाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 नैन पाल राणा से मिलने पहुंचे पूर्व सी एम हुड़्डा -
  अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव नैनपाल राणा की दुकान पर उनसे मिलने पहुंचे। बता दे की नैनपाल राणा बुखार से पीड़ित है और उनका बेटा भी एक बीमारी के चलते हड़ताल में उपचार धीन है। वहां पहुंचकर उन्होंने नैन पाल के बेटे का कुशलक्षेम  पूछा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...