पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है:अदिति,एसडीएम
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। खरीद को लेकर सरकारी खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस सवालों के घेरे में है । वेयर हाउस ने एक सप्ताह में कर दी 50 फीसदी खरीद कर दी। आढ़ती और राइस मिलर्स में संदिग्ध मिलीभगत से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा करवाए गए फिजिकल वेरोफिकेशन में धान कम मिला है। जिसके चलते घरौंडा अनाज मंडी मे आढ़त की तीन फर्म और पांच से छह राइस मिल जांच के दायरे में आ गई है।
घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद 25 सितंबर से शुरू हुई थी । एक महीने में खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस ने कुल 2 लाख 27 हजार किवंटल धान की परचेज की । स्टेट वेयर हाउस की परचेज सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि रिकार्ड में दर्ज लगभग आधी खरीद बीते सात आठ दिनों में की गई ।
एसडीएम अदिति के साथ हुई आढ़तियों की मीटिंग में वेयर हाउस की खरीद को लेकर शिकायत की गई । इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने वेयर हाउस के लिए धान खरीदने वाले आढ़तियों की जांच की । सरकार के लिए खरीदी गई धान की फिजिकल वेरिफिकेशन में मंडी की फर्म ओम ट्रेडर्स, ओम इंटरप्राइजेज और रामदिया रामफल पर स्टॉक शॉर्ट मिला। इन तीनों फर्म को एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । धान की परचेज और स्टॉक के आंकड़ों में अंतर मिलने के बाद स्टेट वेयर हाउस के अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए है ।
धान खरीद में हुई गड़बड़ी में राइस मिलर भी संलिप्त हो सकते है । स्टेट वेयर हाउस ने अपने रिकार्ड में जिन राइस मिलों को खरीद दिखाई है उसके आंकड़े भी सही नही लगते । आशंका है कि राइस मिलर और आढ़तियों ने मिलीभगत से फर्जी गेटपास के जरिए खरीद दिखा दी जबकि मंडी से धान की खरीद नही हुई । अब एसडीएम के निर्देशों आप सरकारी धान की खरीद में हुए धांधली की जांच शुरू हो गई है। साथी ही मंडी में लिफ्टिंग के बारे में प्रशासन की लिफ्टिंग सुचारु रूप से नहीं हो रही है। जिस प्रकार से मंडी पूरी तरह से भरी पड़ी है उसको देखकर नहीं लगता कि मंडी में लिफ्टिंग व्यवस्था ठीक है ठेकेदारों द्वारा मांग के अनुसार मंडी में आढ़तीयों को ट्रक उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम के समक्ष मंडी आढ़तीयों ने की है।
वर्जन -अदिति, एसडीएम, घरौंडा
वेयरहाउस की एजेंसी को लेकर कुछ शिकायतें आई थी जिसको लेकर मंडी में तीन फर्म की पी वी करवाई गई थी। पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है। इस संबंध कुछ राइस मिल भी संदेह के घेरे में है जिनकी भी जांच की जाएगी।
-
No comments:
Post a Comment