10000

Friday, 3 November 2023

पंचकूला प्रेस भवन के लिए गंभीर है सरकार: एमडब्ल्युबी

हरियाणा सरकार एमडब्ल्यूबी की मांगें कर रही है पूरी-चंद्रशेखर धरणी



डिजिटल मीडिया एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए डा.अमित अग्रवाल ने  अधिकारियों को निर्देश दिए

*15 साल से सक्रीय पत्रकारों को दस हजार रूपए मानदेय प्रदान करे सरकार- चंद्रशेखर धरणी*

*चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

        हरियाणा के पत्रकारों के कल्याण के लिए बीते लंबे समय से कार्य कर रही मीडिया वेलबींग एसोसिएशन जल्द ही सफलता की एक नई इबारत लिखने जा रही है। संस्था द्वारा पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रेस भवन बनवाए जाने की मांग पर सराकर ने सहमति व्यक्त की है। भाषा. लोक संपर्क एवं जन सूचना विभाग के महानिदेशक तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा.अमित अग्रवाल ने पत्रकारों की जरूरतों को जायज माना है। शुक्रवार को मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान डा.अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पत्रकारों के कल्याण को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में अनेक प्रकार के ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिनका भविष्य में पत्रकारों को भरपूर लाभ मिलेगा। पंचकूला में प्रस्तावित प्रेस भवन के विषय पर उन्होंने एसोसिएशन पदाधिकारियों से भवन का नक्शा, प्रारूप एवं वहां पर उपलब्ध करवाई जा सकने वाली अन्य प्रकार की सुविधाओं की जानकारी मांगी है। प्रेस भवन को जल्द से जल्द बनवाए जाने पर सहमति व्यक्त करते हुए और बेहद सरारात्मक तरीके से डा.अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल भाषा एवं जनसूचना विभाग के अतिरिक्त निदेशक से मुलाकात करते हुए उपरोक्त तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाएं जिसके बाद सरकार द्वारा इस पर आगामी कार्यवाही की जा सके।

मीडिया वेलबींग एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आज उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अध्यक्षता में डा.अमित अग्रवाल से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में चंडीगढ़ यूनिट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, मीडिया विभाग के प्रभारी सुनील सरदाना, मीडिया विभाग के सह प्रभारी दीपक मिगलानी और कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा, विकेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों के लिए कैशलैस योजना शुरु किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं डीजी डा.अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। डा.अग्रवाल ने वायदा किया कि पत्रकारों को जल्द ही कैशलैस कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके लिए वे प्रयासरत्त हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। पत्रकारों की पैंशन को दस हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए किए जाने पर भी एमडब्ल्यूबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सरकार और डीजी डा.अमित अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। धरणी ने कहा कि एमडब्ल्यूबी ने जब जब पत्रकारों के कल्याण के लिए किसी नीति को जारी करने की मांग की है, सरकार ने सदा ही इसे गंभीरता से लिया है और डा. अमित अग्रवाल ने उस नीति को पूरा करवाने में सकारात्मक अहम भूमिका निभाई है। 

डा. अमित अग्रवाल ने एमडब्ल्यूबी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और विभाग के संज्ञान में है कि एमडब्ल्यूबी द्वारा केवल पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल पत्रकारों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य, उनकी आर्थिक स्थिती और अन्य प्रकार की परेशानियों के प्रति गंभीर हैं। इसलिए जब भी एमडब्ल्यूबी द्वारा किसी गंभीर मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जाता है तब उस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाती है और यह प्रयास किया जाता है कि जल्द से जल्द पत्रकारों को लाभ प्रदान किया जाए। पत्रकारों की पैंशन बढौतरी, पत्रकारों के लिए कैशलैस सुविधा प्रदान किया जाना, सोशल मीडिया के लिए मीडिया पॉलिसी इसका पुख्ता उदारहण है जिसे एमडब्ल्यूबी ने उठाया और सरकार ने उस पर मोहर लगाते हुए उसे पूरा करने का काम किया। 

एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में चार प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई गई। इस पर डा.अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए हाऊसिंग बोर्ड में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है। सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के लिए एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए एमडब्ल्यूबी द्वारा रखी गई मांग पर डा.अमित अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और यह प्रावधान करने के निर्देश दिए।


एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धऱणी ने मांग की कि हरियाणा प्रदेश में अनेक ऐसे पत्रकारिता संस्थान कार्य कर रहे हैं जिनके मुख्यालय पंजाब, नोएडा अथवा दिल्ली में हैं। ऐसे में इन संस्थानों को भी मान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडिया जगत की आर्थिक स्थिति सुदृढ नही है। सरकार हरियाणा के सभी जिलों में 15 साल से अधिक सक्रिय पत्रकारों के परिवारों के सहयोग के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने पर विचार करे।

Wednesday, 1 November 2023

एसोसिएशन की एक ओर मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर-चन्द्रशेखर धरणी*

 *पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा का मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा-चन्द्रशेखर धरणी*



*मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन जल्द एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री का करेगी अभिनंदन*

  चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

           प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने के फैसले पर मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार जताया है। दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा कुछ समय पहले ही यह मांग मुख्यमंत्री के सामने उनके निवास संत कबीर कुटीर में संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी के नेतृत्व में रखी गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फूल चढ़ाए गए हैं। जिसे लेकर संस्था के सदस्यों में काफी खुशी की लहर है।

     - दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे और एक मांगपत्र मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपते हुए उनसे इन सभी मांगों को मानने के लिए प्रार्थना की गई थी। मांग पत्र को सौंपते हुए संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों की पेंशन को 10 से 20 हजार करने, डिजिटल पॉलिसी लागू करने तथा हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट्स में जिला वाइज चार फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मुख्य रूप से मांग की थी।

हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट में 4 फ़ीसदी कोटा जिला स्तर पर पत्रकारों को दिया जाए :धरणी


कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए लगातार कल्याणकारी कार्य कर रही मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की कार्यशेली के सराहना करते हुए कहा था कि संस्था का जैसा नाम है वैसे ही कार्य भी हैं और मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर जल्द ही गंभीरता से विचार करने की बात कही थी। बेहद सकारात्मक बातचीत के बाद एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन को बढ़ाकर 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए कर दिया गया तथा डिजिटल पॉलिसी भी लागू कर दी। पत्रकारों के लिए बेहद हौसला वर्धक इन फैसलों के बाद मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में पहुंच मुख्यमंत्री का आभार जताया था तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की भी मांग की थी। हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की इस मांग पर भी मोहर लगा दी गई। पत्रकारों के लिए फिर से एक बेहद कल्याणकारी फैसले से प्रदेशभर के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एमडब्ल्यूबी जल्द करेगी मुख्यमंत्री का राज्य स्तरीय विशाल धन्यवादी कार्यक्रम

         मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बातचीत के दौरान कहा कि  बेहद उद्धार हृदय वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संस्था की मांग को स्वीकार करने तथा पत्रकारों के लिए बेहद लाभान्वित कर देने वाले इस फैसले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस फैसले को लेकर जल्द संगठन राज्य स्तरीय एक विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम करके मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करेगी। उन्होंने कहा कि जब जब संगठन ने जो जो मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं उन्होंने सभी मांगों को स्वीकार किया है। इसके लिए मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन मुख्यमंत्री की आभारी है।

पत्रकार व उनके परिवार को कैशलेस मेडिकल सुविधा से मिलेगा सुरक्षा का आवरण


बता दें कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के गठन का विचार कोरोना काल के दौरान पत्रकारों पर आए संकटों को देखकर उत्पन्न हुआ था। चंद्रशेखर धरणी द्वारा उस दौरान एक ऐसे संगठन रूपी मंच बनाने का फैसला लिया गया था जो वास्तविक रूप से पत्रकारों के लिए समर्पित भाव रखेगा। क्योंकि उस दौरान बेहद जागरूक माना जाने वाला पत्रकार समाज भी पूरी तौर पर लाचार नजर आने लगा था। पत्रकार या उनके परिवार के संक्रमित होने पर उन्हें ना तो सरकारी तौर पर मदद मिल पाई थी और ना ही कोई संगठन सामने आया था। जिस कारण से संस्था के निर्माण का फैसला लिया गया था। इसी कारण से मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन लगातार कैशलेस मेडिकल सुविधा की मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री ने इस मांग को मान लिया है। यह एक बेहद सुरक्षा का आवरण पत्रकार और उनके परिवार के लिए साबित होगा।

हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार वर्ग पहले सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर रहता रहा है वंचित


 दरअसल बता दे कि पत्रकारों के लिए पेंशन रूपी राशि दिए जाने की स्कीम भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ही शुरू की गई थी। उससे पूर्व किसी भी सरकार ने पत्रकारों के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई थी। समाज के अन्य वर्गों की तुलना में पत्रकार समाज लगातार आर्थिक रूप से कमजोर होते जाने वाला समाज है। लगातार हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर वंचित रहा है। अब मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के नेतृत्व में लगातार पत्रकारों को तरह-तरह से सरकार से लाभ मिल रहे हैं। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन अपने निजीकोष से भी पत्रकारों के कल्याण हेतु कई क्रांतिकारी फैसले करने वाली संस्था है।

बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। लगातार दूसरे वर्ष एम डब्ल्यु बी ने पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के मुफ्त बीमे करवाए हैं



पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम


 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही 

Monday, 30 October 2023

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष


नूंह/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

          मीडिया वेल्बीनग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता द्वारा हाल ही नुहु जिला यूनिट के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी को मनोनीत किया गया।मेवात के त्रिलोक को राज्य यूनिट में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया।सोमवार को जिला मुख्यालय नूंह विश्रामगृह में मीडिया वेल बीग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति से किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी ने की। कार्यकारिणी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद यूनुस अलवी, जिला उपाध्यक्ष अंतराम खटाना व मुकेश कुमार गोयल, महासचिव राजूद्दीन जंग, जिला कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन, जिला संगठन सचिव अभय सिंह सैनी, जिला सहसंगठन सचिव साबिर हुसैन कासमी व अनिल मोहनियां, जिला सचिव त्रिलोक चंद व नसीम खान, जिला प्रचार सचिव जुबेर अहमद को सौंपी। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अख्तर अलवी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ललित गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद, पत्रकार मुहम्मद सुफयान, पत्रकार रिजवान अहमद, पत्रकार शेर सिंह, पत्रकार बिलाल अहमद, पत्रकार साहुन खान, पत्रकार मोहम्मद असलम, पत्रकार सोहेल खान, पत्रकार मोहित सैनी, पत्रकार मुस्तफिज खान, पत्रकार मोहम्मद तसलीम अलवी, पत्रकार मुबारिक खान को शामिल किया गया। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन की नवगठित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जो पत्रकार साथी रह गए हैं उन्हें जल्दी ही कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा। 

एसोसिएशन के नूंह जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अलवी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वो बखूबी निभाएंगे। प्रदेश संगठन और जिला कार्यकारिणी के मीडिया कर्मियों की मांगों और समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के समक्ष रखकर निराकरण कराएंगे।


 अलवी ने बताया कि वेल बीइंग एसोसिएशन की तरफ से सभी पत्रकारों का 10-10 लाख रूपये का बीमा मुफ्त कराया जाता है इसलिए मौके पर फार्म भरे गए हैं, जो रह गए हैं वे दो दिन के अंदर फार्म लेकर आवेदन अवश्य जमा करा दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को 60 वर्ष पर 10 हजार रुपए पेंशन देती है जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है, इस घोषणा का मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन धन्यवाद करती है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एसोसिएशन मांग करती हैं कि पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रूपये किया जाए और पेंशन पाने वाले बुजुर्ग कर्मियों की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन नूह के जिला महासचिव राजूद्दीन जंग ने कहा कि जिला और प्रदेश में पत्रकारों के एक्रीडेशन किए जाएं ताकि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ सभी मीडिया कर्मियों को मिल सके।

Sunday, 29 October 2023

घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन, प्रतिमा का अनावरण

 आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इसमें अग्रवंशियों का अहम योगदान है:ज्ञानचंद गुप्ता


स्पीकर ने की भवन के विस्तार के लिये 21 लाख देने की घोषणा


 घरौंडा, 29 अक्तूबर, डॉ प्रवीण कौशिक
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही अग्रवंशियों से अपील की कि वे राष्ट्र सेवा की भावना के साथ राजनीति में भी आगे आयें।
 इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से देश-प्रदेश में अग्रसेन जयंति के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दान परंपरा की शुरूआत महाराजा अग्रसेन ने ही की थी। वे अहिंसा के पुजारी, समाजवाद के प्रवर्तक, गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवाद के समर्थक और गणतंत्र के समर्थक थे। हर परिवार से एक ईंट व एक रुपया दान देने की पंरपरा की शुरूआत की। उनकी साम्राज्य की राजधानी अग्रोहा थी। महाराजा अग्रेसन अहिंसा के पुजारी थे। उनकी सोच थी कि उनके साम्राज्य में आने वाला कोई भी गरीब बिना मकान व बिना व्यवसाय के न रहे।


 स्पीकर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिये जन-धन योजना, हर घर नल योजना, स्टार्ट अप जैसी अनेक योजनायें शुरू की है। आज अग्रवंशी युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। बिना आरक्षण के वे अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर आगे बढ़े हैं जो गर्व की बात है।


 उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इसमें अग्रवंशियों का अहम योगदान है। श्री गुप्ता ने कहा आजादी के बाद देश में 56 सांसद अग्रवाल समाज थे लेकिन आज इनकी संख्या घटकर 15-16 रह गई है। बोले-राजनीति बुरी चीज नहीं है। लोगों ने इसे बदनाम किया है। राजनीति के शुद्धिकरण के लिये प्रतिष्ठित लोगों को आगे आना चाहिये। राजनीति का लक्ष्य पैसा कमाना नहीं, राष्ट्र व जन सेवा होना चाहिये। उन्होंने अग्रवाल भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान किया।



पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर
 इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने शहर में बनाये जाने वाले चिल्डर्न पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्क में आधुनिक पुस्तकालय और स्वीमिंग पूल का निर्माण भी कराया जायेगा। बच्चों के लिये मूल सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाये रास्ते पर चलते हुये सुशासन के साथ आगे बढ़ रही है। उन पुरानी व्यवस्थाओं को बदला जा रहा है जब लोग कहते थे-जिसकी लाठी उसकी भैंस। अब लाठी के बल पर किसी की भैंस को नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है।



 इस मौके पर समाज सेवी एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि विजय जैन ने भवन के विस्तार वास्ते 5 लाख, गणेश एग्रो फूडस के एमडी पंकज गोयल, प्रवीन गर्ग और रुशील गुप्ता ने 5 लाख एक हजार(प्रत्येक ने) देने की घोषणा की।
 प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि भवन का उपयोग समाज के सभी लोग कर सकते हैं। उनसे मामूली राशि वसूली जायेगी। नीचे हाल, पहली मंजिल पर आठ कमरे भी बनाये गये हैं। दूसरी मंजिल का निर्माण जल्द किया जायेगा। भवन में डिस्पेंसरी शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जायेगी।


 इस इस  मौके पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, एसडीएम घरौंडा अदिति, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, लिबर्टी ग्रुप के चेयरमैन शम्मी बंसल, संरक्षक सोहन लाल गुप्ता, प्रधान सतीश गोयल, सचिव विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, अनिल गर्ग अरोमा, एसडीएम अदिति,पार्षद अमित गुप्ता, सुशील जैन, पदम सेन गुप्ता, पवन जैन, अंकित जैन, राजेश गोयल,पवन गुप्ता, कष्ट निवारण समिति के सदस्य ईश्वर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और भाजपा पहले से अधिक सीटें हासिल करेगी:ज्ञानचंद गुप्ता

पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया अपने-अपने क्षेत्रों का विकास-ज्ञानचंद गुप्ता


 बोले-भाजपा राज में सभी हलकों में समग्र विकास
घरौंडा, 29 अक्तूबर,डॉ प्रवीण कौशिक
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सत्ता में रहते अपने-अपने क्षेत्रों का विकास किया जबकि भाजपा राज में सभी 90 हलकों में समान विकास कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और भाजपा पहले से अधिक सीटें हासिल करेगी।
 श्री गुप्ता आज घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल की मेयर रेनू बाला, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, एसडीएम घरौंडा अदिति, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, समाजसेवी विजय जैन आदि मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 मेें भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था जिसे सरकार ने साकार कर दिखाया है। राज्य के सभी 90 हलकों में बराबर विकास हुआ है।
 उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया जाता रहा  जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य में सभी जिलों में समग्र विकास कराया गया। पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने उत्तरी हरियाणा के जिलों की पूरी तरह से उपेक्षा की। भाजपा सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता बरतते हुये बिना सिफारिश के एक लाख 13 हजार युवाओं को स्थायी नौकरी दी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की अस्थायी नौकरियों की संख्या अलग है। पिछली कांग्रेस सरकार ने 74 हजार पात्र युवाओं को नौकरी दी थी। गरीबों के बच्चों को भी आज अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिये पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज राज्य में युवाओं को रूझान पढ़ाई की ओर बढ़ा है। देश व प्रदेश में सडक़ों का मजबूत ढांचा खड़ा किया गया है। राज्य में अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी की कमियों को दूर करने के लिये उपायुक्तों को विशेष शिविर लगाने के आदेश दिये गये हैं।
 खेल सुविधाओं में वृद्धि
 स्पीकर श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिये सरकार ने खिलाडिय़ों वास्ते बुनियादी सुविधायें मुहैया कराई हैं। खिलाडिय़ों के लिये खुराक राशि बढ़ाई है। अनेक गांवों में नये स्टेडियम बनाये गये हैं। खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। आज ओलंपिकि में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ का पुरस्कार दिया रहा है। इसी प्रकार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये की राशि बतौर इनाम दी जा रही है। इतना ही नहीं हर प्रतिभागी को 15-15 लाख रुपये दिये गये हैं। नशाखोरी से बचाने के लिये जरूरी है कि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाया जाये। खेलों से सेहत भी ठीक रहती है। इसी मकसद से गत दिनों राज्य में साइक्लोथान का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी 2030 तक भारत को नशा मुक्त बनाने की बात कह चुके हैं।
 ई-विधानसभा बनाई
 उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा विधानसभा तीसरे नंबर पर है जिसेे ई-विधानसभा बनाया गया है। केंद्र के साथ 18 एमओयू किये गये हैं। ई-विधानसभा से हर साल कागज पर खर्च होने वाले 6-7 करोड़ रुपये की बचत होगी। कागज बनाने के लिये पेड़ों का इस्तेमाल होता है। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। इतना ही 53 साल से हरियाणा विधानसभा  पंजाब के नियम व विनियमों के अनुसार चल रही थी लेकिन अब हरियाणा ने कायदे-कानून में संशोधन कर अपने नियम-विनियम (रूल एंड रेग्यूलेशन) बना लिये हैं। विधानसभा परिसर में 50 साल बाद संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है।
 एक सवाल के जवाब में बताया कि अब हर विधायक विधानसभा सत्र के अलावा भी हर महीने किसी भी विभाग से संबंधित 3 प्रश्र पूछ सकता  है, जबकि पहले ऐसा प्रावधान नहीं था। विधानसभा के नये भवन के लिये गंभीरता से प्रयास जारी है। 2026 में परिसीमन के बाद राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 125 होने की उम्मीद है जबकि मौजूदा विधानसभा में केवल 90 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। विधानसभा में किसी भी मंत्री के लिये बैठने वास्ते अलग से कमरा नहीं है।


 एक अन्य प्रश्र के जवाब में कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले 5 राज्यों के चुनाव में तीन में भाजपा की जीत निश्चित है जबकि दो राज्यों में स्थिति अभी अस्पष्ट है। एसवाईएल पर पूछे एक प्रश्र पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार कर रहा है। कोर्ट का निर्णय लागू होना चाहिये।

Thursday, 26 October 2023

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी

 पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है:अदिति,एसडीएम


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। खरीद को लेकर सरकारी खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस सवालों के घेरे में है । वेयर हाउस ने एक सप्ताह में कर दी 50 फीसदी खरीद कर दी। आढ़ती और राइस मिलर्स में संदिग्ध मिलीभगत से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा करवाए गए  फिजिकल वेरोफिकेशन में धान  कम मिला है। जिसके चलते घरौंडा अनाज मंडी मे  आढ़त की तीन फर्म और पांच से छह राइस मिल जांच के दायरे में आ गई है।

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद 25 सितंबर से शुरू हुई थी । एक महीने में खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस ने कुल 2 लाख 27 हजार किवंटल धान की परचेज की । स्टेट वेयर हाउस की परचेज सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि रिकार्ड में दर्ज लगभग आधी खरीद बीते सात आठ दिनों में की गई  । 
एसडीएम अदिति के साथ हुई आढ़तियों की मीटिंग में वेयर हाउस की खरीद को लेकर शिकायत की गई । इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने वेयर हाउस के लिए धान खरीदने वाले आढ़तियों की जांच की । सरकार के लिए खरीदी गई धान की फिजिकल वेरिफिकेशन में मंडी की फर्म ओम ट्रेडर्स, ओम इंटरप्राइजेज और रामदिया रामफल पर स्टॉक  शॉर्ट मिला। इन तीनों फर्म को एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । धान की परचेज और स्टॉक के आंकड़ों में अंतर मिलने के बाद स्टेट वेयर हाउस के अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए है । 
धान खरीद में हुई गड़बड़ी में राइस मिलर भी संलिप्त हो सकते है । स्टेट वेयर हाउस ने अपने रिकार्ड में जिन राइस मिलों को खरीद दिखाई है उसके आंकड़े भी सही नही लगते । आशंका है कि राइस मिलर और आढ़तियों ने मिलीभगत से फर्जी गेटपास के जरिए खरीद दिखा दी जबकि मंडी से धान की खरीद नही हुई । अब एसडीएम के निर्देशों आप सरकारी धान की खरीद में हुए धांधली की जांच शुरू हो गई है। साथी ही  मंडी में लिफ्टिंग के बारे में प्रशासन की लिफ्टिंग सुचारु रूप से नहीं हो रही है। जिस प्रकार से मंडी पूरी तरह से भरी पड़ी है उसको देखकर नहीं लगता कि मंडी में लिफ्टिंग व्यवस्था ठीक है ठेकेदारों द्वारा मांग के अनुसार मंडी में आढ़तीयों को ट्रक उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम के समक्ष मंडी आढ़तीयों ने की है।
वर्जन -अदिति, एसडीएम, घरौंडा
  वेयरहाउस की एजेंसी को लेकर कुछ शिकायतें आई थी जिसको लेकर मंडी में तीन फर्म की पी वी करवाई गई थी। पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है। इस संबंध कुछ राइस मिल भी संदेह के घेरे में है जिनकी  भी जांच की जाएगी।

Thursday, 12 October 2023

अनाज मंडी में धान की लचर लिफ्टिंग को लेकर प्रशासन के साथ-साथ मंडी आढ़ती व किसान भी परेशान

 एसडीएम अदिति ने अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचकर मंडी प्रशासन के साथ खरीद एजेंसी, ठेकेदारों,राइस मिलर्स व मंडी आढ़तीयों  के साथ बातचीत क़ी।

घरौंडा 12 अक्टूबर,प्रवीण कौशिक

 अनाज मंडी में धान की लचर लिफ्टिंग को लेकर प्रशासन के साथ-साथ मंडी आढ़ती व किसान भी परेशान है। एसडीएम घरौंडा द्वारा बार-बार खरीद एजेंसी व ठेकेदारों के साथ मीटिंग करने के बाद भी उठान  में कोई तेजी नहीं आ रही है।
 वीरवार को एसडीएम अदिति ने अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी के कार्यालय पहुंचकर मंडी प्रशासन के साथ खरीद एजेंसी, ठेकेदारों,राइस मिलर्स व मंडी आढ़तीयों  के साथ बातचीत क़ी।
 बता दे की मंडी में धान की सरकारी खरीद होने के बाद एसडीएम अदिति लगातार मंडी में लिफ्टिंग को लेकर मीटिंग कर रही है।  और बार-बार सरकारी एजेंसी व ठेकेदारों को मंडी से शीघ्र लिफ्टिंग करवाने के लिए सख्त हिदायत दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी मंडी में लिफ्टिंग कछुए की चाल से चल रही है।
 वीरवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में एसडीएम द्वारा ली गई मीटिंग में मंडी के व्यापारियों ने लिफ्टिंग को लेकर अपनी समस्याएं रखी। मंडी आढ़तीयों का कहना है की लिफ्टिंग की देरी होने की वजह से पूरी मंडी चौक हो रही है और बार-बार मंडी में धान की आवक पर रोक लगानी पड़ रही है।

 बता दें कि पिछले रविवार व बुधवार को मंडी में किसानों द्वारा धान न लाने आने का आग्रह किया था ताकि मंडी में लिफ्टिंग सुचारु व्यवस्था हो सके। लेकिन मंडी में अभी तक भी धान आवक के हिसाब से लिफ्टिंग नहीं हो पाई है। हालांकि सरकारी एजेंसी दावा कर रही है की मंडी से 80 परसेंट की लिफ्टिंग हो चुकी है लेकिन पूरी मंडी में किसानों को अपनी धान डालने के लिए कोई भी जगह नहीं है और पूरी मंडी में धान के कट्टो के चारों ओर ढेर लगे दिखाई देते हैं।

वहीं दूसरी ओर मंडी के मुख्य द्वारों पर किसानों द्वारा धान डाल दिए जाने के कारण मंडी के मुख्य गेट बिल्कुल अवरुद्ध हो गए हैं और धान लेकर आने वाले किसानों को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर एसडीएम अदिति ने मंडी का दौरा कर गेट से पड़ी हुई धान को उठाने के सख्त आदेश दिए है।

सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए :हुड्डा

 भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए


 
घरौंडा:प्रशान्त कौशिक

मंडियों का दौरा कर रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा घरौंडा पहुंचे। अनाज मंडी मे पहुंच कर पूर्व सी एम ने धान का निरीक्षण कर किसानो की समस्याओं को सुनने के बाद एक बार फिर पोर्टल को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में परेशान है। आज किसानों की फसल नहीं बिक रही है । उन्होंने कहा कि एमएसपी पर देरी से खरीद की गई फसल कम दामों पर बिक गई ।
प्रदेश में खाद और कीटनाशकों के महंगा होने के बाद भी किसानों को नही मिल रहे । हुड्डा ने कहा सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए ।
हुडा ने कहा भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए । सरकार से सभी वर्ग दुखी है ।
हुडा ने कहा की जातिगत जनगणना होनी जिसका हक है उसे मिलना चाहिए । हम जातिगत जनगणना के पक्ष में है ।
हुडा ने एक बार फिर प्रदेश में तीन डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर कहा कि उन्होंने 2019 में ये बात कही थी और ये पार्टी लाइन है । 
चुनावी जुमलो की सरकार है भाजपा , हुडा ने कहा छत्तीस गढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
हुडा ने कहा कांग्रेस संगठन की सूची जल्द आएगी । महिलाओ को अभी तक 33 फीसदी रिजर्वेशन ही नही मिला ।।
अनिल विज के विभागों को लेकर भी हुड्डा ने कहा कि उनके पास कोई विभाग नही , सब फैसले ऊपर से होते है । 
इस मौके पर सतीश राणा, अनिल राणा, शेखर राणा, राजीव सैन, पवन गुप्ता, राजेंद्र पाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 नैन पाल राणा से मिलने पहुंचे पूर्व सी एम हुड़्डा -
  अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव नैनपाल राणा की दुकान पर उनसे मिलने पहुंचे। बता दे की नैनपाल राणा बुखार से पीड़ित है और उनका बेटा भी एक बीमारी के चलते हड़ताल में उपचार धीन है। वहां पहुंचकर उन्होंने नैन पाल के बेटे का कुशलक्षेम  पूछा।

*पत्रकारों,समाज का आईना,से अपेक्षा की जाती है कि वे सच्चाई को समाज में परोसने का काम करें-मनोहर लाल*

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री का किया अभिवादन





पेंशन बढ़ोतरी के फैसले से पत्रकारों में खुशी की लहर

चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सेवानिवृत पत्रकारों की पैंशन बढ़ाए जाने की मांग को पूरा करने पर मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन के डेलिगेशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर पर पहुंच मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। दारअसल एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों की पैंशन बीस हजार रुपए किए जाने की मांग की गई थी, जिस पर मोहर लगाते हुए सीएम मनोहर लाल ने पहले दी जाने वाली 10 हजार रूपए की पैंशन को बढ़ाकर पंद्रह हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा बीते लंबे समय से सोशल मीडिया न्यूज चैनलों को मान्यता देते हुए विज्ञापन पालिसी लागू किए जाने की मांग को भी स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एसोसिएशन की मांग को पूरा किए जाने पर पत्रकारों में काफी खुशी देखी जा रही है। सीएम आवास पर अभिनंदन करने पहुंचे डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री को समृति चिन्ह और दोशाला भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे सच्चाई को समाज में परोसने का काम करें। मीडिया वैलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण का कार्य कर रही है और सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हर समय तत्पर है।


पत्रकारों के कल्याण हेतु सरकार का हमेशा सहयोग प्राप्त हुआ : चंद्रशेखर धरणी


इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि प्रदेश सरकार से पत्रकारों को सदा ही सहयोग प्राप्त हुआ है। 16 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल से पत्रकारों की पैंशन को बढ़ाए जाने, सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार करने समेत अनेक प्रकार की मांगें की गई थीं। इन मांगों को लेकर एसोसिएशन लगातार सरकार से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों व तमाम राजनीतिक पदाधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए थी। एसोसिएशन के आग्रह पर सीएम मनोहर लाल ने इन मांगों को जायज मानते हुए इस पर मोहर लगाई है। एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए उठाई गई मांगों को पूरा कर दिए जाने पर वीरवार को मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के एक डेलीगेशन ने सीएम से मुलाकात करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें दोशाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अभिनन्दन हेतु मुख्यमंत्री से संस्था ने मांगा समय 

 एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने इस मौके पर पत्रकारों के अनेक अन्य कल्याण हेतु कुछ मांगें भी सीएम के समक्ष रखीं। धरणी ने सीएम से आग्रह किया कि उनके फैसले से प्रदेश भर के पत्रकार काफी खुश हैं। जिस पर एसोसिएशन हरियाणा में कहीं भी  एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनंदन किए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए आपकी मंजूरी का इंतजार है। इस पर सीएम ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही तिथि निर्धारित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में स्थित प्रेस क्लब के तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा के पत्रकारों के लिए राज्य स्तरीय प्रेस क्लब बनाए जाने की मांग की गई और इसके लिए एक कनाल जमीन को रियायती दाम पर दिए जाने का आग्रह किया गया। चंद्रशेखर धरणी की तरफ से पत्रकारों एवं उनके परिवारों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की मांग भी की गई। हाऊसिंग बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में पत्रकारों के लिए तीन फीसदी का आरक्षण, डिजिटल मीडियो को मान्यता देने के नियमों को लचीला किए जाने हेतु नियमों में कुछ परिवर्तन किए जाने की भी मांग धरणी द्वारा की गई। 


सक्रिय पत्रकार की मृत्यु उपरांत आश्रितों को भी मिलनी चाहिए पेंशन की सुविधा : धरणी

एसोसिएशन द्वारा सक्रीय पत्रकार की किसी भी हालात में मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को पैंशन एवं तमाम अन्य प्रकार की सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की गई। चंद्रशेखर धरणी ने उदारहण देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान कुछ पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है तो कुछ की आपातकाल मृत्यु सड़क हादसों में भी हुई है जिसके बाद उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी मांगों को जायज माना है और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन प्रदान किया है। एसोसिएशन की तरफ से उठाई गई मांग को पूरा करवाने में सहयोग देने के लिए लोकसंपर्क विभाग के डीजी डा. अमित अग्रवाल, प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के सीपीएस राजेश खुल्लर, प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेंद्र मैहता, नरेश उप्पल, तरूण कपूर, भुवनेश झंडई, सुनील सरदाना, मदन बरेजा, दीपक मिगलानी, पवन चोपडा समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे। 

प्रजातंत्र के तीन स्तंभों की तरह चौथे स्तंभ को भी दी जाए टोल फ्री की सुविधा : झंडई

       भुवनेश झंडई ने कहा कि प्रजातन्त्र के तीन स्तंभ को देश में टोल फ्री की सुविधा है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन कर पत्रकारों के लिए ओर कल्याणकारी किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

 पत्रकारों के बलिदान और संघर्ष को महत्व दिलवाने हेतु लगातार मेहनत कर रही है संस्था

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा भी शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है। इसके साथ-साथ संगठन पत्रकारों के संघर्ष को समझते हुए लगातार जहां अपने स्तर पर पत्रकारों की मदद करने वाली संस्था है, वहीं  संस्था की कोशिशों से सरकारी स्तर पर भी पत्रकार काफी लाभान्वित हुए हैं। जिसमें संस्था को सरकार का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा संस्था की मांग के बाद 10000 से सीधा 15000 रुपए पेंशन किए जाना भी मीडिया वेलबिंग के प्रयासों का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री का अभिवादन करने दौरान भी संगठन ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई ओर मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। संगठन को उम्मीद है कि जल्द उनकी इन मांगों पर भी मुख्यमंत्री अपना आशीर्वाद देंगे।

पत्रकारों को हर स्तर पर रिलीफ देने और दिलवाने का कार्य कर रही है संस्था

पत्रकारों के हर दुख- संकट में साथ खड़ी रहने वाली संस्था है एम डब्ल्यू बी

एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में लगभग 372 पत्रकारों के इंश्योरेंस यह संस्था करवा चुकी है। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन केवल प्रदेश भर तक सीमित नहीं है बल्कि कई राज्यों के अंदर संस्था लगातार विस्तार कर रही है और जोकि आज कई हजार सदस्यों वाली मजबूत संस्था है। अब तक जहां सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है तथा लगातार पत्रकारों पर किसी भी प्रकार की समस्या दुख संकट आने पर संस्था उनके साथ खड़ी नजर आई है। पत्रकारों को हर स्तर पर रिलीफ देने और दिलवाने का कार्य संस्था कर रही है।



समय-समय पर पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में संस्था रही है अग्रिम

 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है। जब जब संस्था को किसी भी प्रकार की दिक्कत या आपदा दौरान पत्रकार की मदद हेतु महसूस हुआ, संस्था अपने निजी कोष से भी पत्रकारों की मदद हेतु खड़ी नजर आई है।

Sunday, 1 October 2023

हाऊसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट्स में सरकार पत्रकारो के लिए आरक्षण की सुविधा दे-मीडिया वेल बींग एसोसिएशन*

किसी पत्रकार की मृत्यु पर उसकी पत्नी को भी पेंशन देने की व्यवस्था करने की मांग*



चंडीगढ़/घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक

          एम डब्ल्यु बी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भुटानी ने कहा कि पत्रकारों को पैंशन की आयु 60 साल से कम कर 58 साल करने पर भी सरकार विचार कर रही है।उन्होंने मांग की कि किसी पत्रकार की मृत्यु पर उसकी पत्नी को भी पेंशन देने की व्यवस्था होनी चाहिए।मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की घोषणा की पत्रकारों के अभी तक हो रहे 5 लाख के बीमा की राशि बढ़ाकर 10 लाख रूपये होगी का मीडिया वेल बींग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) ने स्वागत किया है। 

               चन्द्र शेखर धरणी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भुटानी ने कहा कि  पत्रकारों व इनके परिवारों को जल्दी सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल सुविधा मिले, उस पर भी सरकार मंथन कर रही है।सरकार हाऊसिंग बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा पर भी सहानुभूति से सोचे।डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने के नियमों में कुछ परिवर्तन की जरूरत है।जो अन्य राज्यो जैसे पँजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी करने की जरूरत है।उन्होंने डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग की।

       चन्द्र शेखर धरणी  व संजय भुटानी ने कहा कि  एम डब्ल्यु बी की तरफ से मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज(एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाई जाए।पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजतन्त्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

         चन्द्र शेखर धरणी व भुटानी  ने कहा कि हमारी  मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पत्रकारों के कल्याण व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे हरियाणा में कार्य कर रही है। अभी तक बिना किसी भी पत्रकार से एक रुपया लिए 350 पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना मृत्यु बीमा करवाये हैं।संस्था द्वारा 151 पत्रकारों की मुफ्त 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी माननीय सी एम साहिब श्री मनोहरलाल  के करकमलों से रिलीज करवाई है।हमारी सांस्था ने हरियाणा, यू टी चंडीगढ़, पँजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अभी तक अपनी राज्य इकाईयों का विधिवत गठन व वहां के पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के निशुल्क दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवाए हैं।

  

एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

                  चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। जो जल्दी पत्रकारों को मिलनी शुरू हो जाएगी।एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था।

Sunday, 17 September 2023

सी एम के सी पी एस राजेश खुल्लर को एम डब्ल्यु बी ने सौंपा माँग-पत्र

 चन्द्र शेखर धरणी ने डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की

डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग 

 चंडीगढ़/घरौंड़ा:डॉ प्रवीण कौशिक

 मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी ने हरियाणा सरकार में चीफ प्रिंसिपल सैक्टरी राजेश खुल्लर से उनके निवास पर मुलाकात की तथा हरियाणा के मीडिया जगत की समस्यओं पर उनसे चर्चा की व मांग पत्र भी दिया।राजेश खुल्लर ने पत्रकारों को जल्दी मेडिकल सुविधा मिले, उस पर घमबीरता भी दिखाई।साथ ही उन्होंने एम डब्ल्यु बी द्वारा दिए गए मांग पत्र की अन्य सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक सोचने व हल निकालने का आस्वाशन भी दिया।गौर तलब है कि राजेश खुल्लर अत्तीत में कई बार डी जी आई पी आर व ए सी एस रह चुके हैं।मीडिया के प्रति उनका दोस्ताना व्यवहार उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली का हिस्सा है। 

         चन्द्र शेखर धरणी ने डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने के नियमों में कुछ परिवर्तन की जरूरत है।जो अन्य राज्यो जैसे पँजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी करने की जरूरत है।उन्होंने डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग की।

       चन्द्र शेखर धरणी द्वारा एम डब्ल्यु बी की तरफ से दिए मांग पत्र में कहा गया है कि मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज(एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाई जाए।पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए।पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

         चन्द्र शेखर धरणी ने कहा कि हमारी संस्था मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पत्रकारों के कल्याण व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे हरियाणा में कार्य कर रही है। अभी तक बिना किसी भी पत्रकार से एक रुपया लिए 350 पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना मृत्यु बीमा करवाये हैं।संस्था द्वारा 151 पत्रकारों की मुफ्त 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी माननीय सी एम साहिब श्री मनोहरलाल जी के करकमलों से रिलीज करवाई है।हमारी सांस्था ने हरियाणा, यू टी चंडीगढ़, पँजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अभी तक अपनी राज्य इकाईयों का विधिवत गठन व वहां के पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के निशुल्क दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवाए हैं।


 बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

                चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

             चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। 

पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम

                   चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।

एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

                  चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है।

Saturday, 16 September 2023

प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक को मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने किया पुरस्कृत

 प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक को मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने किया पुरस्कृत


आखिर क्यों है गोयल प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक, देखें एक नजर

अम्बाला/घरौंड़ा,डॉ प्रवीण कौशिक
वर्ष 2022-23 हरियाणा के प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक असीम गोयल के सम्मान में मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल दत्ता के नेतृत्व में अंबाला जिला बॉडी द्वारा एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। 14 वीं हरियाणा विधानसभा में प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में असीम गोयल के चयन को संगठन के लोगों ने अंबाला के लिए एक गौरव की बात मानी है। दरअसल हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में असीम गोयल को प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब दिया गया था। सदन में जनहित के मुद्दे उठाने, अधिक उपस्थिति व अच्छी परफॉर्मेंस होने तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग न करने समेत कई बातों को ध्यान में रखते हुए वह प्रदेश के सभी 90 विधायकों में से अव्वल पाए थे। असीम गोयल का चयन हरियाणा विधानसभा की संसदीय कार्यवाही में सक्रिय- उपयोगी तथा रचनात्मक सहभागिता के लिए उत्कृष्ट योगदान के सम्मान स्वरूप किया गया था, जिससे जिले के पत्रकार साथियों में भी खुशी थी। पत्रकारों से काफी फ्रेंडली स्वभाव के असीम गोयल पत्रकारों के कल्याण हेतु भी कई बार विधानसभा में आवाज उठाते देखे गए हैं।


संघप्रमुख मोहन भागवत भी गोयल को आदर्श युवा विधायक के रूप में कर चुके है पुरस्कृत 

बचपन से ही काफी होनहार रहे असीम गोयल 1989 में जनसंघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो चुके थे। भारतीय जनता पार्टी में मंडल के महामंत्री से संगठन में शुरुआत करने वाले गोयल की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए इन्हें 1 हफ्ते बाद ही मंडल अध्यक्ष और उसके एक हफ्ते बाद ही जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंप दी गई थी। प्रदेश उपाध्यक्ष- प्रदेश कोषाध्यक्ष और प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में लगातार भाजपा को मजबूत करने वाले असीम गोयल 2014 में अपने पहले विधानसभा चुनाव में ही जीत दर्ज कर विधायक बने। विधायक बन लगातार तमाम माध्यमों से जनता की सेवा में अग्रसर रहे। असीम गोयल को 2015 में संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पुणे में आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से नवाजा गया। जनता के दिलों में अपने गहरी जगह बना चुके असीम गोयल को 2019 विधानसभा चुनाव में फिर से जनता ने अपनाया और विधायक बना विधानसभा भेजा।



देवेंद्र फडणवीस-अनुराग ठाकुर-धर्मेंद्र प्रधान-पुष्कर धामी के साथ काम कर चुके हैं गोयल

देश का सबसे अच्छा पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाया था गोयल ने राष्ट्रीय संगठन की बात हो या केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों की असीम गोयल की कार्यशैली लगातार सबकी नजर में है। देवेंद्र फडणवीस- अमित ठाकुर- अनुराग ठाकुर- धर्मेंद्र प्रधान- पुष्कर सिंह धामी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्य करने का गौरव का चुके असीम गोयल की उपस्थिति बेहद मजबूत नेताओं में सदा होती रही है। देश में सबसे बड़े और शानदार पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजन से दिल्ली में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उनके कार्यों की सराहना से नहीं रह पाए हैं। खुद वरिष्ठ नेताओं के अनुसार इस प्रकार का पन्ना प्रमुख सम्मेलन ना कभी हुआ था ना कभी होगा। कोरोना काल के दौरान अंबाला के किंगफिशर में सबसे बड़ा कैंप, देश का पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक तथा दिन-रात देसी काड़े के स्टॉल चलाकर वह लगातार जनता को सच्चे समाजसेवी की भूमिका दिखते रहे हैं। वहीं दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मॉडल के रूप में असीम गोयल नजर आए हैं। पंजाब बॉर्डर के जिला अंबाला में बड़ी आबादी प्रवासियों की होने के कारण कोरोनाकाल इस जिले के लिए बुरा दौर था। लेकिन गोयल द्वारा प्रवासियों के रहने, खाने-पीने तथा उन्हें घर तक पहुंचाने के इंतेजामत अपने खर्चे पर किए गए।


गोयल ने अम्बाला में विश्व का पहला ''बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" चौक बनाया

विश्व का पहला ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" चौक अंबाला में बनाया जाना गोयल की सोच का नतीजा है। मिनी सेक्रेटेरिएट, गर्ल्स कॉलेज, अस्पताल, सभी नहरों के पुल, सड़के, सीएचसी, पीएचसी जैसे अनगिनत कार्य गोयल की मेहनत के कारण हो पाए हैं। इनकी जनता के प्रति अच्छी सोच पर खुद मुख्यमंत्री भी कई बार मोहर लगा चुके हैं। जिस कारण ही लगभग 1500 करोड रुपए के विकास कार्य अंबाला शहर में हो पाने संभव हुए हैं। संगठन में उनकी सक्रियता और उत्तम कार्यशैली के कारण ही देश के हर कोने में होने वाले चुनावों को लेकर उनकी जिम्मेदारियां लगाई जाती हैं। हाल में भी वह हरियाणा से एकमात्र विधायक है जिन्हें राजस्थान चुनाव के लिए भेजा गया है। उन्हें 5 जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, लक्ष्मणगढ़ इत्यादि की 24 सीटों के लिए चुनाव प्रभारी जैसा महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा गया है।



गोयल का पूरा परिवार रह चुका है संघ समर्पित

अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा के लिए संघर्ष में चोटिल होकर 6 माह बेड पर रहे थे गोयल

दरअसल न केवल विधायक असीम गोयल बल्कि इनका पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहा है। उनके ताया (पिता के बड़े भाई) सोहनलाल 1982 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। तब अंबाला की ही सुषमा स्वराज जन संघ के अध्यक्ष थी। उनके चाचा प्रभु दयाल भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 1996-97 के दौर में राजनीति में पहले कदम रखने वाले असीम गोयल हरियाणा के गिने चुने ऐसे नेताओं में शामिल हैं जो राष्ट्रीय युवा मोर्चा की टीम के सदस्य रह चुके हैं। जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहने वाले गोयल जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ के प्रभारी भी रह चुके हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा संबंधित पार्टी द्वारा किए गए विरोध में इनकी अगुवाई इस कदर थी कि इन्हें टारगेट करके पानी की बौछारें इनकी रीड की हड्डी को चोटिल कर गई। जिस कारण 6 माह तक लकवा ग्रस्त स्थिति में बेहद संकटग्रस्त जीवन का दौर इन्होंने बिताया। इस दौरान परिवार ने दादा- मामा की मृत्यु का दुख भी झेला। सभी व्यापार ठप हो गए। लेकिन मजबूत इच्छा शक्ति वाले असीम गोयल फिर से खड़े होकर राजनीति में सक्रिय हुए और आज स्थिति यह है कि वह प्रदेश के प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं। दो चुनाव लड़कर दोनों बार विधायक बनना जनता में उनकी पकड़ को दर्शाने के लिए काफी है।




"मेरा आसमान" एनजीओ के माध्यम से सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी करवा चुके गोयल

केवल राजनीति में ही नहीं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि रखने वाले असीम गोयल मेरा आसमान एनजीओ भी चलाते हैं। जिसके तहत वह सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी करवा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान उनकी उपस्थिति सदा जनता में और जनता के समर्पित रही। अपने पैतृक गांव नन्योला के रामलीला क्लब में दशहरा मेले का आयोजन इनके द्वारा करवाया गया। युवा जागरण मंच बनाकर श्मशान घाट के जीणोद्धार का बीड़ा उठाकर लगातार जनता की सेवा का माध्यम बनते रहे। गरीबों की मदद में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े असीम गोयल नजर आए। महिलाओं की वैक्सीनेशन के लिए इनके द्वारा लगाए गए पिंक कैंप प्रदेशभर में चर्चा का विषय बने।




बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।



निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। 



पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम

 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।



एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। 
एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है।

Thursday, 13 July 2023

चुनाव नजदीक आते ही ट्रैक्टर व नाव पर सवार हुए नेता: जयहिंद

 पक्ष व विपक्ष के नेता चला रहे बाढ़ टूरिस्म : नवीन जयहिंद


-मुख्यमंत्री सरकार के आदमियों को लोहे का हेलमेट दें, लोग गुस्से में : नवीन


घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक

 नवीन जयहिंद पक्ष व विपक्ष के नेताओं पर हमलावर दिखे और उन्होंने मुख्यमंत्री कहा कि पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने जो बाढ़ टूरिस्म चला रखा है, यह नहीं चलना चाहिए। क्योंकि पहले ये नेता कभी नहीं दिखे ओर अब चुनाव नजदीक है तो कुकरमूतों की तरह ट्रैक्टरों व नाव पर बैठकर घूम रहे है। ये नवीन जयहिंद ने 13 जुलाई को करनाल में प्रेसवार्ता करते हुए कही।
 बताया कि यह कांवड़ यात्रा इस सरकार को सद्बुद्धि मिले व हमे इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए है।
नवीन जयहिंद ने सावन के पहले सोमवार को अनेक भोले के भक्तोन के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से बेरोजगार रांडे कांवड़ उठाकर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल व घरौंडा पहुंचे। करनाल में उन्होंने बताया कि यह कांवड़ यात्रा इस सरकार को सद्बुद्धि मिले व हमे इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए है। जयहिन्द ने कहा कि इस स्थिति में सरकार व मुख्यमंत्री को ये दो काम करने चाहिए थे।

एक तो हरियाणा से बहुत वोलिएंटेर फोर्स है, हरियाणा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में बहुत सी वैकेन्सी खाली है उनको भरें और जिन लोगों को तैरना आता है उनको घर बैठने के लिए ना कहे। बल्कि अलग-अलग जगह उनकी मदद लेनी चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि जयहिन्द सेना की तरफ से हम 1 एक लाख रुपए व जो वोलिएंटेर फोर्स सरकार मांगेगी हम उसके लिए भी तैयार है।

दूसरा सरकार को बाढ़ राहत कोष बनाना चाहिए और तुरंत लोगो तक मदद पहुंचनी चाहिए। जिसमे सबसे पहले मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी एक साल की तनख्वाह व पेंशन उसमे डाल कर शुरआत करें ओर फिर सभी मंत्री, MP, MLA जो पूर्व है व जो वर्तमान में है सबको डालनी चाहिए। तब लगेगा कि ये लोगो के लिए कुछ कर रहे है क्योंकि सिर्फ बातों से पेट नही भरता।

जब जयहिन्द कांवड़ यात्रा लेकर करनाल से निकल रहे थे तब करनाल में धरने पर बैठे लिपिक वर्क(क्लर्क) ने जयहिन्द को रोका और बातचीत की। जयहिन्द ने बताया कि हम पूरे तन-मन-धन के साथ आपकी मांगो के समर्थन में है, रोहतक में भी हम धरने पर बैठे लिपिक वर्ग(क्लर्क) को सोटा भेंट करके आए थे, जिस सोटे की वजह से खेल कोटा, बुढापा पेंशन व अन्य कई समस्याओं का समाधान हुआ था।



जयहिन्द ने बताया कि आज जिस तरह से प्रदेश में बाढ़ आई हुई है, यह भ्रष्टाचार की बाढ़ है। क्योंकि जी सरकार द्वारा जो सीवरेज सिस्टम व जल निकासी के सिस्टम बनाए गए है उनमें करोड़ो अरबो रुपयों का भ्र्ष्टाचार किया गया है। और जिस तरह से इन विधयकों को पीटा जा रहा है उस पर जयहिन्द ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इनको थप्पड़ व पत्थर मारने की जरूरत नही है, बल्कि जिस भी सरकार के आदमी ने या किसी विपक्ष के आदमी ने जिसने आपकी आवाज नही उठाई उनके लिए जूते, चप्पलों की माला तैयार रखो।

साथ ही जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सरकार के आदमी लोगो से मिलने जा रहे है मुख़्यमंत्री उनके लिए एक लोहे का हेलमेट बनवा कर दें, क्योंकि लोग बड़े गुस्से में है।

जयहिन्द ने कहा अकेले करनाल में ही सौ से ज्यादा गांव डूबे हुए है। जब हम यमुनानगर से आये मैंने यमुना नदी का रुद्र रूप देखा है कि यमुनानगर व सैकड़ो गांव किस तरह से डूबे हुए है। उसके बाद हम अम्बाला होते हुए आए वहां  के हालात भी बहुत खराब है। आदमी तो अपनी जान बचा सकता है लेकिन बिचारे जानवर मर रहे है।

 यह सब इंसान द्वारा प्रकृति के साथ किये गए शोषण के खिलाफ प्रकृति की बगावत है जिसकी वजह से आज ये हालात पैदा हुए है। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान भोलेनाथ उनकी रक्षा करें।

नवीन जयहिंद ने कहा कि सभी भोले के भक्त वीरवार 13 जुलाई की रात सीधा पानीपत पहुंचेंगे। पानीपत से सोनीपत व गोहाना होते हुए रोहतक पहुंचेगे। पूरे हरियाणा वासियों व देशवासियों के मंगलमय जीवन के लिए यह कांवड़ यात्रा है। साथ ही जयहिन्द ने लाखों भोले के भक्त जो कांवड़ ला रहे है उनको भी शुभकामनाएं दी और सन्देश देते हुए कहा कि सभी बड़े प्यार-प्रेम व सावधानी पूर्वक कांवड़ लाएं। जयहिन्द ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा का मकसद यह है कि जो हरियाणा में जनता परेशान है उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। भगवान भोलेनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे व हमे इस सरलार से लड़ने की शक्ति दे। यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय रांडा बनाना चाह रही है।

जयहिन्द का कहना है कि हमने पहले भी बेरोजगारी व नशे के खिलाफ कावंड़ निकली है तो इस बार भी हम इन निम्नलिखित मुद्दों को लेकर कावंड़ यात्रा निकाल रहे है।



---परेशान जवानी---
1. हरियाणा में 10 लाख बेरोजगार युवा लाइन में खड़े है नौकरी लेने के लिये
2. युवाओ को नौकरी नही- नशा फूल मिल रहा है सरकार रोक लगाने में नाकामयाब रही है
3. शराब के ठेके खोलने पर ज़ोर दे स्कूल/कॉलेज बंद हो रहे है रोज़
4. हरियाणा में बढ़ता क्राईम-घटता रोजगार
5. हर रोज़ महंगाई बढ़ रही है लोगो को काम नही मिल रहा है
6. हरियाणा के दो लाख युवाओ को नौकरी दो
7. सी ई टी क्वालिफ़ाई करो


---परेशान बुढापा---
1. 5 लाख बुढापा पेंशन बनाओ, विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन बनाओ
5100 रुपये पेंशन करो
2. बीपीएल कार्ड बनाओ, फैमिली आईडी(पीपीपी) ठीक करो, प्रोपर्टी आईडी का समाधान करो
बढ़ती महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ रखी है रसोई में राशन नही है


मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...