10000

Tuesday, 21 September 2021

अयोध्या में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम का निर्माण करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान : उमेश नाथ जी महाराज


श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम के निर्माण पर जताया विश्व हिंदू परिषद का आभार।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का निर्णय सुप्रीम कोर्ट में वाल्मीकि रामायण के आधार पर सुनाया गया जो वाल्मीकि समाज के लिए गर्व की बात है । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के संतों के साथ मिलकर निर्णय लिया कि 70 एकड़ मैं जहां राम मंदिर बनेगा उसी क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर महाकाव्य रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी का भी मंदिर बनेगा। संघ परिवार ने यह निर्णय लेकर सामाजिक समरसता का अद्भुत संदेश दिया है। इस निर्णय से हर्षित श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद नेताओं का आभार जताया है। उमेश नाथ जी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार एवं  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र  महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय संरक्षक वीएचपी दिनेश कुमार ,महामंत्री मिलिंद आदि समस्त पदाधिकारी एवं संतों का इस निर्णय पर  धन्यवाद करते हुए कहा की यह  देश के करोड़ों वाल्मीकि बंधुओं का भी सम्मान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सद्भावना एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना को व्यक्त किया है ।दूसरों के बिना अपना भी अस्तित्व नहीं है। परस्पर सहचार तथा सद्भाव से शांति तथा प्रेमपूर्ण सह-अस्तित्व संभव है।
उन्होंने समस्त वाल्मीकि समाज की ओर से इन सभी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। 
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मान कर अभिवादन किया।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वॉइस चेयरमैन सुभाष चन्द्र , मनोज , विजय कुमार , विजय कुमार, विक्रम  सिंह , महाकाल महंत नरोरा, राजीव सूद व मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Friday, 10 September 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाया फंदा,

 मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस छानबीन में जुटीघरौंडा:प्रवीण कौशिक
कल्हेड़ी गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की की हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सोनीपत के लिबासपुर गांव की सुमन की शादी कई वर्ष पहले कल्हेड़ी गांव के राकेश के साथ हुई थी। आरोप है कि अक्सर घर में घरेलू कलह चलता रहता था। जिससे तंग आकर सुमन ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। परिजनों ने महिला का शव लटका देखा तो पूरे परिवार में अफरा तफरी मच गई। सुसाइड की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे और लड़ाई झगड़ा भी करते थे। जिससे तंग आकर सुमन ने आत्महत्या की है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। शनिवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वर्जन-
कल्हेड़ी गांव में सुमन नामक महिला ने खुदकुशी कर ली है। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। ब्यान दर्ज किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया है। ब्यान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा

12 सितंबर को रेलवे पार्क में होने वाले अभिभावक सम्मेलन की तैयारियां पूरी

कोर कमेटी ने की अंतिम रूपरेखा तैयार, प्राइवेट स्कूलों को भी दिया सम्मेलन में पहुंचने का खुला आमंत्रणघरौंडा: प्रवीण कौशिक
अभिभावक एकता मंच ने 12 सितंबर को रेलवे पार्क में होने वाले अभिभावक सम्मेलन में प्राइवेट स्कूलों को भी खुला आमंत्रण दिया है। यदि मंच किसी भी प्वाइंट पर गलत है तो प्राइवेट स्कूल प्रबंधन भरे सम्मेलन में खड़े होकर बात रखें। प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को भी बोलने का मौका दिया जाएगा। अभिभावक सम्मेलन को लेकर मंच के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों के साथ नुक्कड़ सभाएं की है और शहर के लोगों को भी अपने साथ जोडऩे का काम मंच द्वारा किया जा रहा है। मंच का दावा है कि भारी संख्या में अभिभावक रेलवे पार्क में एकत्रित होंगे। जहां पर अभिभावकों को स्कूलों की खुली लूट और अभिभावकों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मंच ने अभिभावकों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें।
शुक्रवार को अभिभावक एकता मंच घरौंडा के अध्यक्ष अनिल कादियान के नेतृत्व में मंच की कोर कमेटी रेलवे पार्क में एकत्रित हुई और आगामी रूपरेखा तैयार की। 12 सितंबर को शाम पांच बजे का समय अभिभावक सम्मेलन का रखा गया है। मंच के मुताबिक, इस सम्मेलन में करनाल अभिभावक एकता मंच के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। अनिल कादियान, गगनदीप विग, मोहिंद्र सोनी, रवि गुलाटी व अन्य ने बताया कि मंच की लड़ाई उन प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ है जो ना सिर्फ नाजायज तौर पर फीस वसूल रहे है बल्कि जो अभिभावकों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते है। घरौंडा के अभिभावकों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। उनकी सभी समस्याओं और सवालों का जवाब देने का प्रयास सम्मेलन में किया जाएगा। यदि किसी अभिभावक की किसी स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत है तो वह भी लेकर पहुंच सकता है। इतना ही नहीं यदि कोई प्राइवेट स्कूल सम्मेलन में आकर अपनी बात रखना चाहता है तो उसका भी स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और भारी संख्या में अभिभावक सम्मेलन में पहुंचेेंगे। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि भारी संख्या में सम्मेलन में पहुंचें।

आम आदमी पार्टी की यात्रा का घरौंडा,करनाल व असंध में भव्य स्वागत: महेंद्र राठी

घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक
 इन दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा किसान- मजदूर- खेत बचाओ यात्रा का आयोजन पूरे हरियाणा में किया जा रहा है।  महेंद्र राठी,  जिला अध्यक्ष  ने बताया कि यह यात्रा करनाल जिला  में  मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे घरौंडा विधानसभा में पहुंची । हरियाणा प्रदेश के  सह प्रभारी एवं सांसद राज्यसभा डॉ सुशील गुप्ता तथा पंकज गुप्ता राष्ट्रीय सचिव  संयुक्त रुप से इस यात्रा की  अगुवाई कर रहे हैं।  राठी ने कहा कि यात्रा प्रारंभ होने से  पूर्व पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंच कर आम आदमी पार्टी जिला करनाल के सदस्यों ने डॉक्टर गुप्ता और अन्य बड़े नेताओं का स्वागत किया  और उन पर  फूल बरसाये।  यात्रा  विधानसभा घरौंडा के रेलवे रोड  बाजार, सब्जी मंडी,  अनाज मंडी से होती हुई करनाल की ओर बढ़ती चली गई।  नमस्ते चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा  हल्की नोकझोंक के बाद करनाल में प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई।  यहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ सुशील गुप्ता और अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया।  आम आदमी पार्टी  और अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली के नारे लगाए । यात्रा मीरा घाटी, महाराणा प्रताप चौक,  सचदेवा स्वीट से मुड़कर पुरानी सब्जी मंडी,  घंटाघर से होती हुई अंबेडकर चौक से तलवार चौक,  कैथल पुल और कैथल रोड से होती हुई आगे रवाना हो गई।   यात्रा के प्रयोजन के बारे में यहां पर  डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि  बीजेपी  सरकार को किसानों की मांगों को लेकर झुकना होगा।   ब्यान जारी करते हुए डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा कि   किसान 9 महीने से भी अधिक समय से सड़क पर बैठे हैं। 600 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं।  लेकिन बीजेपी सरकार के कानों पर  जूं नहीं रेंग रही है।  इसलिए वे  किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं और इस यात्रा के तहत वे पूरे हरियाणा में किसानों को जगाने निकले हैं।  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र राठी ने बताया कि हरियाणा की जनता  को जगाने के उदेश्य  से यह यात्रा निकाली जा रही गई। इस यात्रा के बाद हरियाणा की जनता जागृत होकर खट्टर सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए आगे आयेगी और  बीजेपी सरकार को झुकना पड़ेगा । किसानों की मांगें माननी पड़ेगी और किसानों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें खारिज करना पड़ेगा। यदि किसान ही नहीं रहेगा तो यह देश कैसे बचेगा । करनाल से निकलकर जुंडला,  जलमाना होती हुई यह  यात्रा असंध विधानसभा में प्रवेश कर गई ।असंध  में मंडी गेट के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुप्ता जी का पुन: स्वागत किया।  असंध के बाजारों से होती हुई यह यात्रा निसिंग पहुंची । निसिंग के बाजार में  आसपास दुकानदार और लोगों ने हाथ उठाकर सुशील  गुप्ता  व अन्य नेताओं का अभिवादन किया।  तत्पश्चात यात्रा कई  गांवों  से होती हुई नीलोखेड़ी पहुंची।  नीलोखेड़ी में दोबारा  डॉ गुप्ता का और  पंकज गुप्ता का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।  तत्पश्चात यात्रा भादसों चौक से होती हुई इंद्री विधानसभा  में पहुंची।  शहीद उधम सिंह चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  बड़े नेताओं को फूल माला पहनाई और यात्रा में सम्मलित कार्य कर्ताओं  पर  फूलों  की ।  इन्द्री  के बाजार से होती हुई यह यात्रा लाडवा   की ओर बढ़  गई। करनाल ज़िले की  यात्रा के दौरान आम जनता और नागरिकों ने यात्रा की अगुवाई कर रहे डॉक्टर  सुशील गुप्ता व  पंकज गुप्ता का खुले मन  से स्वागत किया, फूल बरसाए और आम आदमी पार्टी के साथ खड़ा हो कर  किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आने का न्योता स्वीकार किया।  इस यात्रा में जिला कार्यकारिणी के सदस्य रामपाल  बजीदा, बलवीर नरवाल,  सरदार बलवीर सिंह, ममता रानी, सचिव; सुरेश गोंद्र तथा घरौंडा  विधानसभा से प्रेम सामरा, लख्मीचंद, करनाल विधानसभा से संजीव मेहता, दीपक मित्तल, असध विधानसभा से वेदपाल, गुलाब सिंह, नीलोखेड़ी विधानसभा से मेहर सिंह  बेदी, अजीत सिंह  व  इंद्री विधानसभा से अनिल वर्मा,  गुलाब सिंह,  धर्मवीर सिंह तथा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से  भाग लिया । जॉन अध्यक्ष वीके कौशिक व संगठन मंत्री सुखबीर चहल विशेष रुप से इस यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।  लगभग 60 गाड़ियां  व  100 से अधिक बाइक और 600 से ज्यादा लोगों ने इसमें अपनी सहभागिता दी।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...