प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Thursday, 8 November 2018
Sunday, 4 November 2018
दिल्ली के अंदर जो काम किये उससे जनता आज खुशहाल है:शिवचरण गोयल विधायक
शनिवार को खण्ड के गांव गढी भरल में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें दिल्ली के मोती बाग से विधायक शिवचरण गोयल जी ने सभा को संबोधित किया और बीजेपी इनेलो कांग्रेस की पोल खोली और जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार ने आम जनता के लिए दिल्ली की जनता के लिए जो सराहनीय काम किए जो आज तक 70 साल में भी किसी भी सरकार ने किसी भी प्रदेश में नहीं किए।
एक आम आदमी ने दिल्ली के अंदर जो काम किये उससे जनता आज खुशहाल है। दिल्ली जे विकास कार्यों को देखते हुए हरियाणा की जनता भी आप की और देख रही है। और आप को हरियाणा में लोग तेजी से अपनाने लगे है। आप जो कहती है वो करती है लोगो को जुमले सुनाकर बहकाने का काम नही करती। उसके बारे में विधायक गोयल ने लोगों को समझाया बताया।
गांव के लोगों ने विधायक गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर बी.के. कौशिक , हलका घरौंडा संगठन मंत्री तालीम गुर्जर जिला मीडिया संयोजक गौरव गोयल, हल्का अध्यक्ष प्रेम सामरा, हल्का मीडिया संयोजक रजनीश सेन, सचिव संदीप कुमार,वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशांत, हल्का इंद्री से संगठन मंत्री धर्मवीर टापू,और टीम के साथ आए विनोद राजवीर शर्मा राजेश आदि ने अपने विचार रखे और गांव के सभी लोगों ने पूरा मान-सम्मान दिया और आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं की बात दिल से सुनी । ग्रामीणों में आप के प्रति भारी जोश नज़र आया।
कब्जाधारीयों की लिस्ट विभाग के पास होने पर भी क्यों नही कर रहा विभाग कारवाही
विभाग की भूमिका पर उठे सवाल
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के बरसत रोड पर कस्टोडियन विभाग की लगभग पौने 6 एकड़ भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं । जिसके बारे में पिछले दिनों उसकी निशानदेही भी चुकी थी जिसे हुए महीनों हो गए है।और सैकड़ों लोगों के नाम सामने आए थे। जिन लोगों ने कस्टोडियन विभाग की जमीन पर कब्जा किए हुआ हैं इसके लिस्ट भी विभाग के पास तैयार पड़ी है। मगर आज तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण इन लोगों के हौसले बुलंद हैं। और धडडले से कन्टर्क्सन का काम जारी रखे है। जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया की इस जमीन पर आज फिर एक मकान या दुकान बनाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। इस बारे में जब कानूनगो कर्म सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं हाई कोर्ट चंडीगढ़ आया हुआ हूं और मुझे इसकी सूचना मिल चुकी है और इस बारे में कार्रवाई करने के लिए मैंने तसीलदार घरौंडा को बोल दिया है और शाम तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । जानकारी मिली थी। जब सांय के समय जब कानूनगो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी हाईकोर्ट से निकला हूं और बाद में बात करता हूं।
उनकी इन बातों से लगता है कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और निशानदेही होने के बाद , कब्जाधारियों के नाम सामने आने के बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई । जिससे विभाग की भूमिका संदेहात्मक नजर आ रही है । चर्चा रही की अगर घरौंडा के तहसील विभाग को कानूनगो द्वारा दे दी गई थी तो आज हो रही कंस्ट्रक्शन बन्द क्यों नही हुई। या सुचना दी ही नही गई ? या तहसील विभाग ने जानबूझ कर कारवाही नही की? ऐसे कई सवाल यह उठने लाजमी है।इस मुद्दे को लेकर तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है ।विभाग की अनदेखी की वजह से यहां कब्जे बढ़ते जा रहे हैं और आगे से आगे इस भूमि पर कंस्ट्रक्शन का कार्य जारी हैं। इसे विभाग की लापरवाही कहें या विभाग की मिलीभगत ऐसी चर्चाओं का बाजार हल्के में गर्म है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन जानबूझकर इस कार्य में ढील बरते जा रहा है क्योंकि कई कब्जाधारी प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिन पर विभाग हाथ डालने से डर रहा है या फिर प्रशासन की इन कब्जाधारियों से सांठगांठ हो चुकी है और इस पर जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही और सरकार की करोड़ों की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा किया गया है। जिसकी विभाग को कोई चिंता नजर नहीं आती और सरकार को चूना लगाया जा रहा है।
Saturday, 3 November 2018
आप के बढ़ते ग्राफ से विपक्षियों में बोखलाहट,जनता का रुझान आप की और।
भाजपा, कांग्रेस व इनेलो शासनकाल में हरियाणा की जनता को नही मिली सुविधाएं, मिले तो कोरे आश्वासन, झूठे वायदे: शिवचरण गोयल विधायक
महंगाई से गरीब की हालत खराब, कर्मचारियों के दमन की कोशिश, किसानों को फसल के नही मिलते वाजिब दाम
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश में दूसरे गांधी साबित होते जा रहे हैं । उक्त विचार आज यहां आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रकट किए।
घरौंडा दर्पण के प्रधान सम्पादक प्रवीण कौशिक से एक विशेष भेंट में विधायक गोयल ने कहा की हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी मजबूती की ओर बढ़ रही है।
जिसकी वजह से विपक्षी दलों भाजपा, कांग्रेस और इनेलो में बढी बेचैनी साफ तौर पर देखी जा रही है। भाजपा के नेता तो इतने बौखला गए हैं कि यह क्या बोल रहे हैं उन्हें यह भी नहीं पता।
गोयल ने कहा कि दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ से हरियाणा में विपक्षी नेताओं की नींद हराम हो गई है। भाजपा में इस समय अंदर ही अंदर कार्यकर्ता युद्ध चल रहा है। कार्यकर्ताओं में इतना रोष है कि वो कभी भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। दूसरी ओर आप के बढ़ते ग्राफ से प्रदेश के विपक्षियों में बौखलाहट स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है ।
जिस तरह महात्मा गांधी इतने बड़े बैरिस्टर होते हुए भी देश की सेवा के लिए निकल पड़े थे इसी तरह अरविंद केजरीवाल कमिश्नर होते हुए भी उनके मन में देश सेवा का विचार आया और उन्होंने देश सेवा के लिए अपने नौकरी को त्याग दिया । जिन्हें पैसे से नहीं सिर्फ देश सेवा से प्यार रहा है और मात्र एक चप्पल और मैली सी शर्ट में देश सेवा के लिए वे घर घर पहुंचे। परिवार वाले भी इनसे नाराज़ हुए। मगर उंन पर देश सेवा का जनून सवार था। और उन्होंने दिल्ली का इतिहास बदल कर रख दिया। और लोकपाल लागू करवाने के लिए अपने आप को उन्होंने देश को समर्पित कर दिया और आम आदमी को जोड़कर विपक्षियों को बता दिया कि आम आदमी बहुत कुछ कर सकता है।
विधायक गोयल ने कहा कि इसी तरह अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ से विपक्ष के हौसले पस्त होते जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो का विकल्प सिर्फ जनता को आम आदमी पार्टी में ही नजर आ रहा है। आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है । झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जनता को धोखा देना इन पार्टियों का काम रहा है । महंगाई, बेरोजगारी से हरियाणा के लोग त्रस्त है।पेट्रोल,डीज़ल,सब्जी, बिजली के बढ़े दामो से जनता परेशान है। कर्मचारियों को कुचला जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो अपना घर भी सम्भाल नही पा रहे। वो जनता को क्या संभालेंगे।उनकी सुविधाओं का क्या ध्यान रख पाएंगे ?
मगर आज आप दिल्ली में जाकर देखो की विकास किसे कहते हैं आम आदमी आज वहां पर खुशहाल जीवन जी रहा है छोटे छोटे काम के लिए भी लोगों को कार्यालयों में धक्के नहीं खाने पड़ रहे । बिजली पानी मे जो रियायत दिल्ली सरकार ने दे रखी है वह देश भर में कहीं नहीं है। आने वाले समय में आप खुद देखोगे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी । जो दिल्ली की तर्ज पर ही सभी सुविधाएं लोगों को देगी ।
इस मौके पर बीके कौशिक, प्रेम सामरा,धर्मवीर इंद्री, गौरव गोयल, आदित्य गोयल, पूर्ण सिंह कंबोज इंद्री,तालीम गुज्जर कृष्ण,सुभाष, संजय गोयल, विकास, अकुंश, प्रशांत, रजनीश सेन व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज उन्होंने घरौंडा के वाल्मीकि चौपाल एवं गांव गढी भरल में सभा को संबोधित किया । इस मौके पर लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी को नजर आया।
Friday, 2 November 2018
जमीन बिकने के डर से बेटों ने ही की बाप की हत्या
सुलझी ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, बेटे ही निकले पिता के हत्यारे
बब्ली पत्नी संदीप वासी कुन्जपुरा जिला करनाल ने थाना सिविल लाईन करनाल में 28 अकटुबर को शिकायत दी कि उसका पति संदीप पिछले कई दिनों से बिमार था और दिनांक 24.10.18 से वह बलबीर चौधरी
हस्पताल करनाल में ईलाज के लिए भर्ती था। जो दिनांक 27.10.18 को उसके देवर कुलदीप ने हस्पताल से उसके पति की छुटृटी करवा दी और कुलदीप ने उसके पति व ससुर शक्ति सिंह को किडनैप कर लिया है। क्योंकि हस्पताल में बब्ली का ससुर भी कुलदीप के साथ था और छुटृटी होने के बाद अब तक उनमें से कोई भी घर नही पहुंचा है।
सुचना मिलते ही प्रबंधक थाना सिविल लाईन करनाल निरीक्षक मोहन लाल ने सै0-13 चैंकी इन्चार्ज करनाल ए.एस.आई. जितेन्द्र सिंह को मामला दर्ज कर तत्परता से कार्यवाही करने के आदेश दिए। जो थाना सिविल लाईन में मुकदमा नं0-911/28.10.18 धारा 365 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। प्रबंधक थाना के दिषा निर्देषों अनुसार ए.एस.आई. जितेन्द्र सिंह ने मामले की जांच शुरू की। दिनांक 29.10.18 को उन्हें मामले में बस स्टैंड अंबाला से कार बरामद हुई, कार में कई जगह पर खुन के दाग थे। कार को अपने कब्जे में लेने के बाद, उन्हें लगा कि मामला जैसा दिख रहा है या बताया जा रहा है, उससे काफी पेचीदा है। इसके बाद उन्होंने अपने गुप्त सुत्रों का सहारा लेते हुए तीनों बाप बेटों की तलाष शुरू की। बिती शाम दिनांक 01.11.18 को अपने सुत्रों के हवाले से उन्हें सुचना मिली कि जिन लोगों की उन्हें तलाष है, वे इस समय सै0-08 ग्रीन बैल्ट के पास मौजुद हैं। जो उन्होंने तुरंत छापामारी करके दोनों भाईयों संदीप व कुलदीप को सै0-08 ग्रीन बैल्ट से गिरफतार कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा जब उन दोनों से उनके पिता के विषय में पुछताछ की गई तो वे पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करते हुए पुलिस के सवालों के अटपटे से जवाब देने लगे, लेकिन उनकी बाते जितेन्द्र सिंह को काफी हद तक ठीक नही लग रही थी। जिसपर जितेन्द्र सिंह ने उनके साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दिनांक 27.10.18 को हस्पताल से छुटृटी होने के बाद जब वे घर जा रहे थे। तो रास्ते में कलवेहड़ी से सुभरी के बीच में उनके पिता के साथ उनकी कहा सुनी हो गई और उनके पिता ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया कि चाहे जो भी हो जाए वह अपनी जमीन में से उन्हें एक इंच भी नही देगा व पूरी जमीन को बेच देगा। जिसपर क्रोध में आने के कारण उन्होंने हथोड़े के साथ अपने पिता के सर पर वार कर दिए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद वे घबरा गए और उन्होंने अपने पिता के शव को व जिस हथोड़े से वारदात को अंजाम दिया था उसे नहर में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी को बस स्टैंड अंबाला कैंट पार्किंग में छोड़ दिया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना सिविल लाईन करनाल निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि उनके पास मामले में आरोपी संदीप की पत्नी बब्ली षिकायत लेकर आई थी कि उसके पती व ससुर को उसके देवर ने किडनैप कर लिया है। हमने मामला दर्जकर ए.एस.आई. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया व मामले की जांच शुरू की। षिकायत मिलने से अगले ही दिन वह गाड़ी जिसमें वे तीनों हस्पताल से निकले थे बस स्टैंड अंबाला कैंट की पार्किंग से बरामद हुई, जिसमें कई जगह खुन के दाग लगे हुए थे। जिससे हमें लगा कि मामला काफी गंभीर है और उनकी तलाष करते हुए अपनी सुत्रों की मदद से कल हमने दोनों भाईयों संदीप व कुलदीप को सै0-08 ग्रीन बैल्ट के पास से गिरफतार कर लिया। पुछताछ पर इन दोनों भाईयों ने बताया कि जमीन की बातों पर पिता के साथ कहासुनी होने पर क्रोध आने के कारण उन्होंने अपने पिता के सर में हथोड़ी से वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हमने शव व हथोड़े को नदी में फेंक दिया। पुलिस द्वारा मामले में भा.द.स. की धारा 302,34 को शामील किया गया है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Thursday, 1 November 2018
नायब तहसीलदार के खिलाफ होगी अनुशासनिक कार्यवाही ?
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव
-सामाजिक कार्यकर्ता व एंटी क्रप्शन एंड मिडिया इन्वेस्टीगेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुरुक्षेत्र के थानेसर तहसील में वर्ष 2012 में रहे नायब तहसीलदार राममेहर के खिलाफ प्रदेश सरकार अनुशासनिक कार्यवाही करने जा रही है। यह जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबन्धक विभाग हरियाणा सरकार के पत्र क्रमांक 1083-स्था-5-2018/10337 दिनांक 25/10/2018 द्वारा पता चली है ।
यह जानकारी देते हुए समाजसेवी व पत्रकार संजीव बंसल ने बताया कि वर्ष 2012 में कुरुक्षेत्र के पिपली रोड पर नए बस स्टैंड के नजदीक स्थित 12 कनाल रक्बे का वसीका नं0 4871 दिनांक 31 जुलाई 2012 थानेसर तहसील में दर्ज किया गया। जिसे तहसील थानसेर के नायब तहसीलदार राममेहर व रजिस्ट्री कर्लक सतनारायण शर्मा ने पंजीकृत किया। इस वसीका को पंजीकृत करने में सभी नियम व कायदों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। यह भूमि व्यावसायिक होने के बाद भी इस भूमि को रिहायशी दिखा कर तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क से मिली-भगत कर वसीका पंजीकृत करवा लिया गया। वसीका पंजीकृत करने के लिए जिला योजनाकार विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नही लिया गया। सबसे अहम बात यह है हाईकोर्ट से इस भूमि के स्थगनादेश पारित होने के बाद भी तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क ने यह वसीका अपने लालच वंश पंजीकृत कर दिया, व हरियाणा सरकार को भारी चूना लगाते हुए 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार रुपये की स्टाम्प फीस चोरी करवा दी।
जिला योजनाकार विभाग ने उपमंडल अधिकारी, कुरुक्षेत्र के पत्र क्रंमाक 1106 दिनांक 11 अक्तूबर 2012 के हवाले के संदर्भ में जारी पत्र क्रमांक 42, 4 जनवरी 2013 में स्पष्ट किया है कि वसीका पंजीकृत करने में नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क ने विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही वसीका पंजीकृत कर धारा 7ए की उल्लंघना की है।
उपमंडल अधिकारी ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र को सौंपी जांच रिपोर्ट 409 दिनांक 22 मार्च 2013 में कहा है कि हाईकोर्ट से इस भूमि के स्थगनादेश पारित होने के बाद भी तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क ने यह वसीका पंजीकृत कर दिया। इस भूमि पर दुकानें बनी हुई है। यह भूमि व्यावसायिक है। जिला योजनाकार विभाग से इस भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र नही लिया गया। यह वसीका पंजीकृत करने में हरियाणा सरकार को 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार रुपये की स्टाम्प फीस की हानि पहंुचाई गई है।
उपायुक्त कुरुक्षेत्र ने भी अपनी जांच रिपोर्ट पत्र क्रमांक 2626/ईबी दिनांक 2 जुलाई 2014 लोकायुक्त हरियाणा सरकार को सौंपी, जिसमें लिखा गया कि यह वसीका पंजीकृत करने में हरियाणा सरकार को 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार रुपये की स्टाम्प फीस की हानि पहंुचाई गई है। वसीका पंजीकृत करने में नायब तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क ने विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना ही वसीका पंजीकृत कर धारा 7ए की उल्लंघना की है। भूमि के स्थगनादेश पारित होने के बाद भी तहसीलदार व रजिस्ट्री कलर्क ने यह वसीका पंजीकृत कर दिया।
इस पुरे मामले के शिकायतकर्त्ता समाजसेवी व पत्रकार संजीव बंसल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें काफी मानसिक व आर्थिक कठिनाईयां उठानी पड़ी थी। वर्ष 2012 से अब तक उन पर लगातार कई झुठे आरोप लगते रहे है। अदालत में कई झुठे आरोपों का सामना भी उन्हें करना पड़ा। लेकिन अदालत से लगातार वे सभी आरोपों से बरी होते आए है। उन्हें भारी लालच भी दिया गया, लेकिन वे अपनी बात पर कायम रहें, तभी आज सभी आरोपांे से बरी होकर अपने आप को सही साबित कर दिखाया।
संजीव बंसल ने यह भी बताया कि जिले की सभी तहसील में दलाल व अधिकारी मिल कर जनता को सरेआम लुट रहे है। अवैध कालोनियों में खाली पडे़ प्लाटों की रजिस्ट्री केवल किसी भी मकान की फोटो लगाकर की जा रही है। सबसे मजेदार बात यह भी है कि थानेसर कि तहसील के पास एक कमरा कच्चा बना हुआ है लगभग तहसील में जितनी भी रजिस्ट्री अवैध रक्बे के मकानों की हो रही है उसमें लगभग उसी कमरे की फोटो लगी हुई है। लेकिन कोई भी जांच करने वाला ही नही है यदि कोई जांच करेगा तो उसे भी ये दलाल व अधिकारी लालच दे कर अपनी और कर लेते है। प्रदेश सरकार की माने तो हरियाणा की सभी तहसील का रिर्काड ऑन लाईन हो चुका है कोई भी व्यक्ति यह देख सकता है कि इन तहसीलो में कोई भी अनैतिक कार्य नही होता है जबकि मामला उसके उल्ट है यह अधिकारी लगभग ना के बराबर रिर्काड ऑन लाईन कर रहे है केवल सरकार व जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। यदि इन सभी रजिस्ट्रीयों की जांच की जावे तो सच्चाई सबके सामने आ जाऐगी। तहसील में वसीका लिखने वाले दलालो ने अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर रखी है वे बिना किसी भी भय के 2 से 3 प्रतिशत तक की राशी रिश्वत के रुप में लेकर रजिस्ट्री करवा रहे है आप भी खा रहे है अधिकारियों को भी खिला रहे है। जनता मुकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है। जिससे जनता को हरियाणा सरकार के ‘भ्रष्ट्राचार मुक्त’ हरियाणा का नारा फेल होता नजर आ रहा है। जैसे-जैसे हरियाणा चुनाव नजदीक आते जा रहे है जनता में इस बात की चर्चा सरेआम हो रही है कि यह सरकार भी पहले रही सरकारों जैसी ही है। जनता के एक बात गले से नीचे नही उतर रही है कि इन अधिकारियों को यह भ्रष्ट्राचार करने की हिम्मत कहां से मिल रही है यह उर्जा इनमेे कहां से आ रही है कि ये सरेआम इस तरह दलालों के साथ मिल कर भ्रष्ट्राचार जैसा अपराध कर भारत सरकार व हरियाणा सरकार को बदनाम करने में लगे हुए है। क्या कोई उच्च अधिकारी इन अधिकारियों से यह अपराध करवा रहा है या इन अधिकारियों को किसी राजनैतिक व्यक्ति का संरक्षण प्राप्त है। क्या यह भी हो सकता है कि प्रदेश सरकार के सांसदो, विधायकों व कैबिनेट मंत्रियों को इस बात का ना पता हो कि प्रदेश की तहसीलों में इस तरह भ्रष्ट्राचार हो रहा है। यदि पता है तो यह रोका क्यों नही जा रहा है यह सवाल सभी के जेहन में करवटे बदल रहा है। जनता में इस बात की चर्चा भी सरेआम है कि इस भारत सरकार व हरियाणा सरकार को अधिकारी ही फेल करने में लगे है यदि 2019 के चुनावों में यह सरकार नही आती है उसका सबसे बड़ा कारण ये भ्रष्ट अधिकारी ही होंगे।
संजीव बंसल ने यह भी बताया कि जिला कुरुक्षेत्र की थानेसर तहसील के रतगल गांव के रक्बे का स्पेशल ऑडिट करवाया जावे। तो करोड़ो रुपये की स्टाम्म चोरी पकड़ी जाऐगी व सरकार को कई करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा। कुरुक्षेत्र के नऐ बस अडडे के सामने का रक्बा रतगल गांव का रक्बा है जिसमें सभी शोरुम व दुकानें बनी हुई है। जबकि इन शोरुम व दुकानों की रजिस्ट्री थानेसर तहसील में सी कैटागिरी के मकानों की हुई है। यह रजिस्ट्री हजारों के हिसाब से है। यदि थानेसर तहसील में वर्ष 2005 के बाद रतगल रक्बे की हुई सभी रजिस्ट्रीयों का स्पेशल ऑडिट करवाया जावे व मामले की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन करें तो सरकार को करोड़ो का राजस्व प्राप्त होगा।
संजीव बंसल ने यह भी बताया कि उन्होने राजस्व एवं आपदा प्रबन्धक विभाग हरियाणा सरकार को 87 रजिस्ट्रीयों के नंम्बर भी भेजे है जिनमें स्टाम्प की भारी चोरी है जो कि करोड़ो के हिसाब से हो सकती है। सरकार से यह भी मांग की है कि थानेसर तहसील में वर्ष 2005 के बाद रतगल रक्बे की हुई सभी रजिस्ट्रीयों का स्पेशल ऑडिट करवाया जावें व मामले की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन करें। यदि हरियाणा सरकार स्पेशल ऑडिट करवाती है तो सरकार को कई करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। यह भी मांग की है कि रजिस्ट्रीयों का पंजीकरण करने वाले अधिकारी, रजिस्ट्रेशन लिपिक, वसीका नवीस व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्व कार्यवाही की जावे।
संजीव बंसल ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी अनैतिक कार्य करता हुआ नतीजो के बारे सोचे।
Wednesday, 31 October 2018
सरकार ने 4 साल में पारदर्शिता, ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा की - शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा
कुंजपुरा के खेल स्टेडियम में आयोजित की गई जन विश्वास रैली, सरकार के 4 साल पूरे होने पर घरौंडा, असंध, इंद्री के विधायक एवं मंत्री ने जनता के सामने पेश किया विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड।
करनाल, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने 4 साल में पारदर्शिता, ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा की है। सरकार की नीति व नीयत साफ है, जो हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में काम किया है उसे जनता के सामने पेश किया जा रहा है जबकि विपक्ष केवल चुनाव के दिनों में वोट मांगने के लिए ही लोगों के बीच में आते थे। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग से आने वाले वर्ष 2019 के चुनाव में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत से देश व प्रदेश में सरकार बनाएगी।
शिक्षा मंत्री मंगलवार को कुंजपुरा के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय जन विश्वास रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो वायदे वर्ष 2014 में जनता के सामने किए गए थे उनको पूरा किया गया है, 4 साल में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनसभाओं के माध्यम से जनता के सामने पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सडक़ों का सुधारीकरण, भर्तियों में पारदर्शिता, किसानों को फसल खराबे का मुआवजा देना, सभी जरूरी सेवाओं को ऑनलाईन करना, स्थानांतरण नीति में सरलीकरण, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, बिजली के बिलों के रेट कम करना, उज्ज्वला योजना को घर-घर पहुंचाना, सीएम विंडों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना जैसे कार्यों को प्राथमिकता से लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। दुनिया के बड़े-बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश में आने का न्यौता देते हैं और प्रधानमंत्री इन देशों में जाकर अपने देश की आर्थिक समृद्धि के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर करते हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत के जांबाज सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान की सरजमीं पर ही दुश्मन सैनिकों को वहीं दफनाने का काम किया उससे देश का दुनिया में गौरव बढ़ा है, परंतु दुख की बात है कि हमारे ही कुछ राजनीतिक लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्र चिन्ह लगाकर प्रमाण मांगा था जिसका हर तरफ विरोध हुआ, यहां तक की विधानसभा में जैन मुनि तरूण सागर ने अपने प्रवचनों में ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह करने वाले लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की फसल खराब होने पर उन्हें करीब 1192 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जबकि विपक्ष ने 10 साल में केवल 100 करोड़ रुपये का ही मुआवजा दिया था। पहले किसानों को 8-8 रुपये के भी मुआवजे के चैक दिए जाते थे परंतु हमारी सरकार ने निर्णय लिया कि किसान को 500 रुपये से कम का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने वर्ष 2019 के चुनाव के लिए लोगों से अपील की कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें जो केवल चुनाव के दिनों में बरसाती मेंढक की तरह निकलते हैं और मौसम के बाद उनका कोई अता-पता नहीं होता, उनसे यह पूछें कि अपने कार्यकाल में उन्होंने क्या किया? अपने वोट का प्रयोग सोच-समझकर करें।
जन विश्वास रैली की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं
उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले इंद्री विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था, कईं जगह पूर्व मुख्यमंत्रियों के शिलान्यास के पत्थर तो लगे थे परंतु उन पर किसी ने काम करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि 4 साल में इंद्री की सभी सडक़ें बनाई गई हैं, करनाल से इंद्री की सडक़ पर फोरलेन का काम चल रहा है और इंद्री से लाडवा की सडक़ को भी फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है। इंद्री में अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पुल का निर्माण, उपमंडल स्तर का स्टेडियम, विश्राम गृह, हर्बल पार्क का निर्माण, चार मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण, कुंजपुरा में बस अड्डा का निर्माण, करनाल से कुंजपुरा तक फोरलेन का कार्य, कुंजपुरा में करोड़ों रुपये की लागत से सामुदायिक केन्द्र बनवाना, लड़कियों के स्कूल का दर्जा बढ़ाना, पानी की टंकी बनाना, कुंजपुरा को ब्लॉक का दर्जा दिलवाना तथा इंद्री विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के अन्य विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि यदि कुंजपुरा के लोग 2 एकड़ जमीन दें तो कुंजपुरा में पीडबल्यूडी विश्राम गृह बनवाया जाएगा जिसकी मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा दे दी गई है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि आने वाले समय में कुंजपुरा का भी शहर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण हो। मंत्री ने कहा कि उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए ईमानदारी से काम किया जिससे सरकार को प्रतिवर्ष 14 हजार मीट्रिक टन अनाज की बचत हुई तथा तेल की कालाबाजारी पर रोक लगी है।
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अपने विधानसभा क्षेत्र का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समूचे प्रदेश का एक समान विकास किया है। उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कुछ ऐसे गांव हैं जिनमें देश की आजादी के 70 साल के बाद भी 50 प्रतिशत से अधिक गलियां कच्ची थी जिन्हें उनके द्वारा पक्का करवाया गया। घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के 100 गांव हैं, सभी में समान विकास करवाया जा रहा है। इन 4 सालों में घरौंडा की तस्वीर बदली है, 20 सालों से लंबित कार्यों का हल किया गया है। घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलवाया गया, घरौंडा कॉलेज में विज्ञान संकाय को लागू करवाया, घरौंडा में लड़कियों के स्कूल के भवन का निर्माण करवाया, बसताड़ा में आईटीआई व महिला कॉलेज की मंजूरी, नेवल से पक्का पुल तक सडक़ बनवाना, कुटेल गांव में मेडिकल विश्वविद्यालय की मंजूरी करवाना, यमुना की तलहटी पर बसे सभी गांवों की सडक़ों का निर्माण करवाना, घरौंडा में सीएचसी का दर्जा, 8 व्यायामशालाएं बनाना, खेल स्टेडियम बनवाना जैसे अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं, किसी भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।
असंध के विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने अपने 4 सालों के विकास कार्यों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में असंध विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है। असंध विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ रुपये की लागत से जुंडला व जयसिंहपुरा में महिला महाविद्यालय का निर्माण, 86 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से असंध बाईपास का निर्माण, असंध की अनाज मंडी का अपग्रेडेशन जिस पर 17 करोड़ रुपये खर्च हुए और मंडी के लिए 40 करोड़ रुपये में 37 एकड़ जमीन खरीदी गई, असंध में 3 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से पीडबल्यूडी विश्राम गृह, करनाल से असंध तक हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। असंध से कोहंड मार्ग पर भी कार्य शुरू हो रहा है, जो भी असंध विधानसभा की लोकल सडक़ें हैं, करोड़ों रुपये की लागत से उनका सुधारीकरण किया जा रहा है, कईं स्कूलों व स्वास्थ्य केन्द्रों का अपग्रेडेशन किया गया है। इन 4 सालों में असंध का 50 सालों का पिछड़ापन दूर हुआ है। सरकार का जो एक साल बाकी है, उसमें अधूरे कामों को तेज गति से पूरा करवाया जाएगा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो सभी को एक साथ लेकर चलती है, पार्टी की विचारधारा राष्ट्रसेवा है और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना भी। उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि वे आने वाले चुनावों में भाजपा का सहयोग करें। कार्यक्रम में मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा ने किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी, मंडलाध्यक्ष रणबीर सिंह गोयत, मार्किट कमेटी के चेयरमैन ईलम सिंह, मंडलाध्यक्ष नंदलाल पांचाल, अमनदीप सिंह विर्क ने भी अपने विचार रखे और भाजपा द्वारा 4 सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला से मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा का स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
जन विश्वास रैली में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, जिला महासचिव योगेन्द्र राणा व राजबीर शर्मा, केशकला एवं कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष स. गुरविन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, कुंजपुरा के सरपंच पति विजय कुमार, शमशेर नैन, पार्षद वीर विक्रम, जिला किसान मोर्चा के प्रधान सतीश राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना कांबोज, भाजपा नेता अशोक भंडारी, भाजपा नेता ठाकुर वीरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता, भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, प्रेम सागर, रेखा रानी, गुलशन सहित स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित थे।
बॉक्स: छठी से दसवीं तक के पाठ्यक्रम में अनिवार्यता से पढ़ाई जाएगी संस्कृत व पंजाबी भाषा - शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कुंजपुरा में जन विश्वास रैली के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में आने वाले शिक्षा सत्र में छठी से दसवीं तक के पाठ्यक्रम में संस्कृत व पंजाबी भाषा को लागू किया जाएगा। उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि कर्मचारी अपनी जिद छोडक़र सरकार के साथ बैठकर बात करें तो इसके बेहतर परिणाम हो सकते हैं। हरियाणा सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है और उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 24 घंटों में संभव है कर्मचारियों से बात करके इसके बेहतर परिणाम सामने आ सकें।
बॉक्स: विकास रूपी हल को रूकने नहीं देंगे - शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने जन विश्वास रैली में लोगों को कहा कि विकास को रूकने नहीं देंगे, भाजपा रूपी बैल बहुत बढिय़ा है, इसे हल की किसी भी साईड में जोड़ देना, विकास रूपी हल को रूकने नहीं देंगे। उन्होंने जनता को कहा कि अच्छा हाली वो होता है जो अकेले बैले से खेत को जोत दे। इन विचारों के माध्यम से उन्होंने जनता से आने वाले वर्ष 2019 चुनावों में सहयोग की अपील की।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...