प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Thursday, 18 June 2020
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना में दी जाती है 1 लाख तक की आर्थिक सहायता : डीसी निशांत कुमार यादव।
योग्य प्रार्थी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कर सकता है आवेदन, मृत्यु के 6 महीने और दिव्यांग होने के 12 महीने के अंदर किया जा सकता है आवेदन।
करनाल,प्रवीण कौशिक
करनाल,प्रवीण कौशिक
उपायुक्त निशान्त कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के 18 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य आयु के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या अपंगता होने पर 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। यह योजना पूरी तरह से नि:शुल्क है तथा पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत किसी भी प्रकार के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आने वाले केस इस योजना में कवर नहीं होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। इस योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु और दुर्घटना के कारण विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। नई योजना के तहत कवरेज के दायरे में केवल वही हरियाणा निवासी और राज्य के मूल निवासी आएंगे, जोकि नामांकन न होने या किसी अन्य कारण से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मृत्यु, रेल, सडक़या हवाई दुर्घटनाओं, दंगों, हड़ताल और आतंकवाद जैसी दुर्घटनाओं के कारण स्थायी दिव्यांगता, सांप के काटने, डूबने, विष, करंट लगने, ऊंचाई से गिरने, मकान या भवन के गिरने, अग्नि, विस्फोट, हत्या, जानवरों के हमले, भगदड़ और घुटन, पाला मारने, लू लगने, बिजली गिरने, जलने, भूख या भुखमरी (केवल मृत्यु) और प्रसव के दौरान मातृ मृत्यु जैसे मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यावसायिक खतरों जैसे कि थ्रेसिंग मशीन या औद्योगिक मशीन या किसी अन्य अप्राकृतिक घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी दिव्यांगता भी शामिल हैं। योजना के तहत युद्ध और इससे संबंधित खतरे, परमाणु जोखिम और जानबूझ कर स्वयं को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, मादक पेय या मादक पदार्थों के कारण, यात्री के रूप में हवाई यात्रा के अलावा हवाई गतिविधियों में लिप्त होने तथा आपराधिक इरादे से किसी भी कानून का उल्लंघन करने के मामले शामिल नहीं हैं। इस योजना के तहत पीएमएसबीवाई के अंतर्गत स्वीकृत लाभ का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा अर्थात दुर्घटना मृत्यु के लिए 1 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण दोनों आंखों की पूर्ण या रिकवरेबल हानि या दोनों हाथों या पैरों की हानि या एक आँख की दृष्टि खोने या हाथ या पैर की हानि के मामले में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। दिव्यांगता के मामले में लाभ का भुगतान दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को किया जाएगा, जबकि मृत्यु के मामले में लाभ वरीयता के आधार पर जीवित पति या पत्नी (यदि पुनर्विवाह न किया हो), सभी अविवाहित बच्चों को बराबर हिस्सा, माता तथा पिता को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना पीडि़त या पात्र संबंधी (मृत्यु के मामले में) द्वारा आवेदन संबंधित जिला के जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया जाएगा, जहां दुर्घटना पीडि़त दुर्घटना के समय रहता था। राशि का भुगतान सीधा पात्र दावेदार के बैंक खाते में किया जाएगा। इस योाजना के तहत मृत्यु के मामले में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, दुर्घटना पीडि़त का आयु प्रमाण, दुर्घटना पीडि़त और पात्र रिश्तेदार (मृत्यु के मामले में) का आधार कार्ड, एफआईआर या पुलिस रोजनामचा रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र और यदि दावेदार जीवित पति या पत्नी है तो इस आशय का हलफनामा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है, शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दिव्यांगता के मामले में जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, आधार कार्ड और दिव्यांगता की प्रतिशतता तथा उसके प्रकार की पुष्टिï करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट तथा मेडिको-लीगल रिपोर्ट शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद तथा दिव्यांगता की तिथि से 12 महीनों बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यावसायिक खतरों जैसे कि थ्रेसिंग मशीन या औद्योगिक मशीन या किसी अन्य अप्राकृतिक घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी दिव्यांगता भी शामिल हैं। योजना के तहत युद्ध और इससे संबंधित खतरे, परमाणु जोखिम और जानबूझ कर स्वयं को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, मादक पेय या मादक पदार्थों के कारण, यात्री के रूप में हवाई यात्रा के अलावा हवाई गतिविधियों में लिप्त होने तथा आपराधिक इरादे से किसी भी कानून का उल्लंघन करने के मामले शामिल नहीं हैं। इस योजना के तहत पीएमएसबीवाई के अंतर्गत स्वीकृत लाभ का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा अर्थात दुर्घटना मृत्यु के लिए 1 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण दोनों आंखों की पूर्ण या रिकवरेबल हानि या दोनों हाथों या पैरों की हानि या एक आँख की दृष्टि खोने या हाथ या पैर की हानि के मामले में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। दिव्यांगता के मामले में लाभ का भुगतान दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को किया जाएगा, जबकि मृत्यु के मामले में लाभ वरीयता के आधार पर जीवित पति या पत्नी (यदि पुनर्विवाह न किया हो), सभी अविवाहित बच्चों को बराबर हिस्सा, माता तथा पिता को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना पीडि़त या पात्र संबंधी (मृत्यु के मामले में) द्वारा आवेदन संबंधित जिला के जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया जाएगा, जहां दुर्घटना पीडि़त दुर्घटना के समय रहता था। राशि का भुगतान सीधा पात्र दावेदार के बैंक खाते में किया जाएगा। इस योाजना के तहत मृत्यु के मामले में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, दुर्घटना पीडि़त का आयु प्रमाण, दुर्घटना पीडि़त और पात्र रिश्तेदार (मृत्यु के मामले में) का आधार कार्ड, एफआईआर या पुलिस रोजनामचा रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र और यदि दावेदार जीवित पति या पत्नी है तो इस आशय का हलफनामा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है, शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दिव्यांगता के मामले में जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, आधार कार्ड और दिव्यांगता की प्रतिशतता तथा उसके प्रकार की पुष्टिï करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट तथा मेडिको-लीगल रिपोर्ट शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद तथा दिव्यांगता की तिथि से 12 महीनों बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
Wednesday, 17 June 2020
शरीरदानी प्रेमी जगदीश इंसा को नाम चर्चा कर दी श्रद्धांजलि। सात जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन।
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक
शरीर दानी प्रेमी जगदीश इंसा के नामित नाम चर्चा का आयोजन गांव चोरा में किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं व गांव के लोगों ने जगदीश इंसान को इंसान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सात जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भी जगदीश इंसां के परिवार द्वारा दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में शरीर दानी जगदीश इंसा अमर रहे के नारे गूंजे सबकी जुबां पर एक ही बात थी। की जगदीश इंसान है अपने जीते जी इंसानियत की सेवा की वह मरने के बाद भी इंसानियत के काम आए । इन्होंने बहुत हैं कार्य किया है।
गौरतलब है कि जगदीश इंसान डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई थे और उन्होंने अपने गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से मरने के बाद अपना शरीर दान करने का फार्म भरा था जिससे उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया जाते जाते जगदीश इंसा अपने बेटों को भी मानवता शिखा गए उनके पुत्र अमित इंसा व मुकेश इंसा व पत्नी नीलम ने उनकी क्रिया पर फालतू खर्च करने की बजाय उन्होंने सात जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया और एक जरूरतमंद बीमार का इलाज कराने का जिम्मा उठाया। उनके इस कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।इस अवसर पर पहुँचे जिम्मेवार भाई रोशन लाल ,राकेश , नरेश चौधरी ,अन्नू इंसां ,कश्मीरी लाल ,सुनील कुमार, आदि ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर व जगदीश इंसां अमर रहे बोलकर जगदीश इंसां को श्रद्धांजलि दी।
हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसान व मजदूरों को 10 रुपये में मिल रहा है भरपेट खाना : सांसद संजय भाटिया।
घरौंडा की अनाज मंडी में सांसद ने किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के सहयोग से चलाई जाएगी कैंटीन, मार्किटिंग बोर्ड ने करीब 8 लाख रुपये की लागत से बनाई कैंटीन, सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक खुलेगी कैंटीन, एक समय में 40 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था।
करनाल के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां पर किसान व मजदूर वर्ग की बेहतरी के लिए 10 रुपये में भरपेट खाना मुहैया करवाने के लिए मंडियों में कैंटीन खोली जा रही है। घरौंडा की अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया गया। यह कैंटीन मार्किटिंग बोर्ड के सौजन्य से तथा महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के सहयोग से चलाई जाएगी। ने बुधवार को घरौंडा की अनाज मंडी में पहुंचकर अटल किसान मजदूर कैंटीन का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के खुलने से अब मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों को खाने के लिए अधिक पैसे नहीं देने पड़ेंगे। इस कैंटीन में केवल 10 रुपये में एक दाल, एक सब्जी, चार रोटी व चावल मिलेंगे। इस कैंटीन में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भोजन तैयार करेंगी। कैंटीन में एक समय में 40 लोगों की बैठकर भोजन करने की व्यवस्था की गई है। इस कैंटीन में स्वच्छ पीने का पानी, एलईडी, शौचालय व कैंटीन में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
सांसद ने बताया कि इस प्रकार की कैंटीन करनाल की अनाज मंडी में भी बनाई गई है, जिसमें मंडी में आने वाले सैंकड़ों किसान व मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा मार्किटिंग बोर्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कम से कम 300 व्यक्तियों के भोजन की गारंटी ली है। मार्किटिंग बोर्ड की ओर से कैंटीन संचालकों को 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. सुशील मलिक ने बताया कि यह कैंटीन मार्किटिंग बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए बनाई गई है। इस कैंटीन का निर्माण भी मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी सतपाल बोपेरा की देखरेख में किया गया। इस कैंटीन के निर्माण कार्य व अन्य सुविधाओं पर करीब 8 लाख रुपये खर्च आया है। उन्होंने बताया कि यह कैंटीन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चलाई जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, एसडीएम घरौंडा गौरव कुमार, मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. सुशील मलिक, मार्किट बोर्ड घरौंडा के सचिव चंद्रप्रकाश,घरौंडा मार्किट कमेटी के लेखाकार सुनील कुमार, सहायक सचिव अशोक शर्मा,
बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल बोपेरा, एसडीओ संजीव कुमार, भाजपा के घरौंडा पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, सेल्फ हेल्प ग्रुप की घरौंडा खंड की इंचार्ज कविता रानी सहित मंडी के आढ़ती व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
बॉक्स: सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं हर कार्य को करने में सक्षम, महिलाएं करेंगी कैंटीन का संचालन, बढ़ेगा महिलाओं का स्वरोजगार, कोविड-19 में सस्ते मास्क बनाने पर सांसद ने ग्रुप की महिलाओं का जताया आभार, महिलाओं द्वारा बनाए अब तक रिकार्ड 4 लाख 52 हजार मास्क।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यकारी प्रबंधक जुबिन शालू ने बताया कि करनाल जिला में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य करके स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में समूह की महिलाओं की कर्मठता को देखते हुए कैंटीन के संचालन का कार्य जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता की महिलाओं को दिया गया है जोकि इस कार्य को बखूबी निभाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सहायता समूह की महिलाओं ने कोविड-19 महामारी में करीब 4 लाख 52 हजार मास्क बनाकर कम कीमत पर उपलब्ध करवाए हैं, जबकि बाजार में मास्क का काफी रेट उछाला जा रहा है। कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर भी ग्रुप की महिलाओं ने सांसद को मास्क दिए। इन महिलाओं की सांसद संजय भाटिया ने सराहना की।
बॉक्स: सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर किया भोजन।
अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर भोजन प्राप्त किया, आज कैंटीन में उद्घाटन के अवसर पर सभी को भोजन में हलवा भी परोसा गया। उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी कूपन से भोजन प्राप्त किया।
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यकारी प्रबंधक जुबिन शालू ने बताया कि करनाल जिला में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य करके स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में समूह की महिलाओं की कर्मठता को देखते हुए कैंटीन के संचालन का कार्य जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता की महिलाओं को दिया गया है जोकि इस कार्य को बखूबी निभाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सहायता समूह की महिलाओं ने कोविड-19 महामारी में करीब 4 लाख 52 हजार मास्क बनाकर कम कीमत पर उपलब्ध करवाए हैं, जबकि बाजार में मास्क का काफी रेट उछाला जा रहा है। कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर भी ग्रुप की महिलाओं ने सांसद को मास्क दिए। इन महिलाओं की सांसद संजय भाटिया ने सराहना की।
बॉक्स: सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर किया भोजन।
अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर भोजन प्राप्त किया, आज कैंटीन में उद्घाटन के अवसर पर सभी को भोजन में हलवा भी परोसा गया। उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी कूपन से भोजन प्राप्त किया।
Wednesday, 1 January 2020
Thursday, 21 November 2019
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात
रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा
- कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना को सराहा
पंचकूला/चंडीगढ़,#प्रवीण_कौशिक
छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री श्री कवासी लखमा ने उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से पंचकुला में मुलाकात की और उन्हें नई सरकार के गठन की बधाई दी। दोनों नेताओं ने रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा की। कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना की बहुत सराहना की और इसे अपने राज्य में लागू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार की कामगारों का डाटा तैयार करने की प्रस्तावित योजना में भी दिलचस्पी दिखाई।
उन्होंने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 27-29 दिसंबर को रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत मेहनती हैं और छत्तीसगढ़ में विकास में भी बहुत से हरियाणवी लोग अच्छा योगदान दे रहे हैं।
Monday, 18 November 2019
करनाल आगमन पर मुख्यमंत्री का विधायकगणों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ कईं स्थानों पर किया स्वागत।
प्रदेश की लगातार दूसरी बार बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करनाल आगमन पर विधायकगणों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ कईं स्थानों पर किया स्वागत।
पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आईडी स्वामी के निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जाना उनका हालचाल।
करनाल,#प्रवीण_कौशिक
हरियाणा प्रदेश की लगातार दूसरी बार बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सोमवार को दिल्ली से रवाना होकर जैसे ही करनाल जिला में आगमन हुआ तो इसकी सूचना जैसे ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को मिली तो कईं स्थानों पर पुष्प वर्षा करके और फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री आज पानीपत से सडक़ मार्ग से करनाल पहुंचे थे और उन्होंने करनाल में भी आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री आईडी स्वामी के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और गत दिनों हुई उनके पौत्र की शादी की मुबारकबाद दी।
आईडी स्वामी ने जैसे ही मुख्यमंत्री के लिए फल लाने के लिए कहा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी के मौके पर घर आया हंू मिठाई खिलाओ। मुख्यमंत्री ने सादगी का परिचय देते हुए ड्राईंग रूम की बजाय धूप में बैठे आईडी स्वामी के पास जाकर ही उनका हालचाल जाना। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ पुराने संस्मरण भी सांझे किए और सरकार के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की।
घरौंडा में #कल्याण ने किया स्वागत-
मुख्यमंत्री प्रात: लगभग 9.30 बजे जैसे ही सडक़ मार्ग से बसताड़ा टोल प्लाजा पहुंचे तो यहां पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण और जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त विनय प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया तथा भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इसके उपरांत सैक्टर 6 के पीछे मेन रोड पर पार्षद भूपेन्द्र नौतना, पार्षद युद्धवीर सैनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसी प्रकार फूसगढ़ मोड़ पर भाजपा नेता यशपाल ठाकुर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक मामू राम गोंदर, सतीश पांचाल, रघुमल भट्ट सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसके बाद सैक्टर 6 में प्रताप स्कूल के नजदीक पार्षद मेघा भंडारी व अशोक भंडारी की अगुवाई में काफी संख्या में महिला एवं पुरूषों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए तो इंद्री हल्के के विधायक रामकुमार कश्यप की अगुवाई में जीटी रोड पर स्थित ऊचाना गांव के पास सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। जैसे मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ा तो नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गांव शामगढ़ में पुष्प वर्षा के साथ मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जैसे ही तरावड़ी पहुंचे तो वहां पर पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी की अगुवाई में भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। नीलोखेड़ी पहुंचने पर भी मुख्यमंत्री का भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सभी स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हाथ मिलाया और उनका हौंसला बढ़ाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...