10000

Thursday, 21 November 2019

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात

 रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा

- कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना को सराहा


पंचकूला/चंडीगढ़,#प्रवीण_कौशिक
छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं कमर्शियल टैक्स मंत्री श्री कवासी लखमा ने उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला से पंचकुला में मुलाकात की और उन्हें नई सरकार के गठन की बधाई दी। दोनों नेताओं ने रोजगार, कृषि, संस्कृति और उद्योग समेत कई विषयों पर चर्चा की। कवासी लखमा ने हरियाणा सरकार की गृह जिले में परीक्षा करवाने की योजना की बहुत सराहना की और इसे अपने राज्य में लागू करने की बात कही। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार की कामगारों का डाटा तैयार करने की प्रस्तावित योजना में भी दिलचस्पी दिखाई।

उन्होंने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 27-29 दिसंबर को रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत मेहनती हैं और छत्तीसगढ़ में विकास में भी बहुत से हरियाणवी लोग अच्छा योगदान दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...