10000

Saturday, 8 December 2018

शंखनाद विराट धर्म सभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर में बाइक जागरूकता रैली निकाली।

घरौंडा : 08 दिसंबर,प्रवीण कौशिक
रविवार को घरौंडा नई अनाज मंडी में होने वाली शंखनाद विराट धर्म सभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर में बाइक जागरूकता रैली निकाली। विश्व हिंदू परिषद् ने शहर के मुख्य मार्गो से बाइक जागरूकता रैली निकालकर रामभक्तों को भारी संख्या में नई अनाज मंडी में पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में योगदान कर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया। 
शनिवार की संध्या को शंखनाद विराट धर्म सभा में शहरवासियों व रामभक्तों की भागीदारी तथा जागरूकता को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता की अगुवाई में बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बाइकों का एक लंबा काफिला भगवान श्रीराम के भजनों पर झूमता हुआ शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अनाज मंडी पहुंचा। जागरूकता रैली बिजली बोर्ड से शुरू होकर सर्विस लेन, मेन बाजार, भीष्म मार्ग, रेलवे रोड से होती हुई अनाज मंडी पहुंची। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि को लेकर संतों के आदेश पर धर्म सभाएं की जा रही है। 
नौ दिसंबर को अनाज मंडी में होने वाली यह जनसभा राजनीतिक दलों और सरकार की आंखें खोलने का काम करेगी। राम जन्मभूमि का मुद्दा आज से नही बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन सरकारें आती रही, लेकिन इस मुद्दे को किसी ने भी सिरे नही चढ़ाया। जिससे संत समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। मंदिर निर्माण का एक ही मार्ग है केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए, ताकि हिंदू समाज की भावनाओं का अनादर न हो। 
इस मौके पर धर्म सिंह, राजीव भार्गव, विनोद जिंदल, रोहित कौशिक व अन्य मौजूद रहे। 

सनातन धर्म के देवी-देवताओं को लेकर गलत बयानबाजी पर अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा ने रोष जताया


फरीदाबाद ,जीडीन्यूज
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा भगवान हनुमान को लेकर की गई गलत बयानबाजी व असंसदीय भाषा के प्रयोग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को सौंपा। ब्राह्यण सभा ने योगी के बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे सनातन धर्म के देवी-देवताआें का अपमान बताया और कहा कि इस तरह के भ्रामक बयानबाजी से समाज में तनाव का माहौल पैदा होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कुछ राजनीतिक लोग अपने निजि स्वार्थ के लिए धार्मिक वातावरण खराब करने से भी परहेज नहीं कर रहे। ऐसी अनर्गल बयानबाजी से शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्हांने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग एवं अनुरोध किया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी एवं आमजन को संविधान के दायरे से बाहर जाकर किसी भी धर्म के खिलाफ मिथ्या प्रचार करने का कोई हक नहीं है और यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ यथाचित कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिस तरह के आज देश के हालात हैं, उससे वो बहुत परेशान एवं दुखी हैं। भाईचारे का मिशाल मेरा देश आज राजनीतिक पार्टियां ने भयंकर संकट में डाल दिया है। उन्हांने इस तरह के हालातां पर नियंत्रण रखने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की ताकि देश में अमन व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पं. ओ पी शास्त्री, पं. ज्ञानदेव, पं. रमेश दीक्षित, पं. देवराज, पं. योगेश, पं. कैलाश, पं. राजीव पाराशर, राजू दादा, पं. कृष्ण आदि शामिल थे। 

Friday, 7 December 2018

करनाल नगरनिगम चुनाव मेयर पद के दो नामाकन रद्द होने के बाद अब 9 उम्मीदवार मैदान में व पार्षदों के लिए 116 उम्मीदवारों में से 7 नामांकन हुए रद्द - कैप्टन शक्ति सिंह


8 दिसम्बर को होगा नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आबंटन का कार्य।
करनाल  7 दिसम्बर,प्रवीण कौशिक
नगरनिगम के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद मेयर पद के लिए 2 उम्मीदवारों के नामांकन में कमी पाई गई जिस कारण अब कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पार्षद पद के लिए कुल 116 उम्मीदवारों में से 109 के नामांकन ठीक पाए गए जबकि 7 नामांकन रद्द हुए। यह जानकारी नगरनिगम चुनाव के आर.ओ. कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 8 दिसम्बर को नाम वापिस ले सकेंगे तथा शेष उम्मीदवारों को बाद दोपहर चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।
मेयर पद के लिए 9 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए:
उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से शिखा गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता तथा सरिता पत्नी अनिल कुमार रंगा का नामांकन छंटनी के दौरान रद्द हो गया है। अब मेयर पद के लिए कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें रेणू बाला पत्नी बृज भूषण, आशा वधवा पत्नी मनोज कुमार, कोमल चांदेल पत्नी संजय कुमार चांदेल, सुदेश पत्नी राजिन्द्र कुमार, तुलसी पत्नी जोनी, बेअंत कौर पत्नी बलविन्द्र सिंह, शिक्षा पत्नी मोहन, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, राधा देवी पत्नी अतीश नरवाल का नाम शामिल है।
नगर पार्षद के लिए कुल 109 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए ठीक:
उन्होंने बताया कि नगर पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड नं०1 से दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से आकाशदीप पुत्र शमशेर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सुभाष पुत्र मानसिंह, शमशेर सिंह पुत्र दयानंद, विकास पुत्र जयपाल, नवीन कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मबीर पुत्र ज्ञानी राम, अमन कुमार पुत्र देवी सिंह, शिव कुमार पुत्र मोलू राम, विजय कुमार पुत्र जोनी कुमार, रणबीर सिंह पुत्र सिमरू राम के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न० 2 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिनमें प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह भिंडर पुत्र सतविन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड न० 3 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें वंदना पत्नी संजय कुमार, मनजीत कौर पत्नी परमजीत लाठर, रितू पत्नी बलविन्द्र लाठर, बबली पत्नी देवेन्द्र, सुमन पत्नी कृष्ण कुमार के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न०4 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे जिनमें नीलम पत्नी सत्येन्द्र सिंह, कमलेश लाठर पत्नी रोहताश लाठर, नेहा रानी पुत्री लेखराज गर्ग, सोनिया पत्नी अमित तंवर व सपना पुत्री रणसिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०5 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रणबीर रमन पुत्र फुलसिंह, बिजेन्द्र सैनी पुत्र हरज्ञान सिंह, जय भगवान कश्यप पुत्र हुकम सिंह, हरीश चौधरी पुत्र अमराव सिंह, रूपेन्द्र सिंह पुत्र अमराव सिंह, हरीश शर्मा पुत्र श्रवण कुमार के नाम शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि वार्ड नं० 6 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें नीलम देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार, निशा पत्नी विनोद कुमार, बरखा देवी पत्नी गोपी कुमार, अल्का पत्नी अंकित कुमार, किरण देवी पत्नी राम कुमार, पिंकी पत्नी पवन कुमार, कशिश चौहान पत्नी रतन सिंह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड नं०7 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें जितेन्द्र शर्मा पुत्र ओम प्रकाश, विनोद गुप्ता पुत्र फूल चंद, सुदर्शन कुमार पुत्र मनोहर लाल, गौरव शर्मा पुत्र जुगल किशोर, सतनाम आजाद पुत्र जगतार सिंह, अनिल कुमार पुत्र भोजा राम के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं० 8 से कुल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें मेघा भंडारी पत्नी संकल्प भंडारी, नीलम मित्तल पत्नी यशपाल मित्तल के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०9 से कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से सुजाता पत्नी मनोज कुमार का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल चार उम्मीदवार शेष हैं, इनमें मुकेश कुमार पुत्र हंसराज अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र करतार चन्द, नीना सिहं पत्नी श्यामपाल सिंह,  हरीश कुमार आर्य पुत्र कंवर भान उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०10 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें वीरेश कुमार जैन पुत्र राजकुमार जैन तथा वीर विक्रम कुमार पुत्र ईश्वर दास, पुरूषोत्तम गर्ग पुत्र भगत राम, राजकुमार पुत्र आत्म प्रकाश, पंकिल गोयल पुत्र रामपाल गोयल उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें सभी नामांकन सभी पाए गए हैं।
वार्ड नं०11 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल  किए हैं। इनमें रमनजीत कौर पत्नी गुरिन्द्र सिंह, प्रियंका पत्नी सौरभ, सपना रानी पत्नी गौरव, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, सुषमा मलिक पत्नी अजय मलिक उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०12 से कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें मोनिका गर्ग पत्नी मोनिक गर्ग, गीता रानी पत्नी राजकुमार, मोनिका पत्नी सतीश कुमार, शिखा गाबा पत्नी पंकज गाबा के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०13 से छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन छंटनी के दौरान ईश्वर सिंह पुत्र चरण सिंह का नामांकन रद्द किया गया अब पांच उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें रोहित पुत्र ठाकुर दास व ईश कुमार गुलाटी पुत्र सुदेश कुमार गुलाटी, अक्षमा गुलाटी पत्नी सुदेश गुलाटी, विजय सिंगला पुत्र मि_न लाल, जोगिन्द्र कुमार साहनी पुत्र शंकरदास साहनी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०14 से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से विशाल पुत्र जसमेर सिंह, बंटी कुमार पुत्र सालक राम का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नवनीत पुत्र रूप चंद, अमृत लाल पुत्र पूर्ण चंद, विनोद कुमार पुत्र कली राम, अनुज पुत्र विनोद कुमार, मुनीष छलेरिया पुत्र मोहन लाल, रामचंद्र पुत्र बुधराम, सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०15 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से सुमन बुट्टा पुत्र श्याम सुंदर का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें अनुज जायसवाल पुत्र नरेश कुमार जायसवाल, युद्धवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह, सोनिया पंडित पत्नी नरेन्द्र पंडित, मीनाक्षी देवी पत्नी अजीत सिंह, सार्थक पुत्र आनंद प्रकाश उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०16 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से प्रीति रानी पुत्री रणबीर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल छ: उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें रजनी पुत्री अशोक कुमार, सोनिया, मीनाक्षी पुत्री मुल्की राम, रानी पत्नी सोनू, कविता मेहरा पत्नी दीपक तेजान, कौशल्या पत्नी जगत सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०17 से कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सविनय कुमार पुत्र जिले सिंह, राजेश कुमार पुत्र रामकुमार, गजे सिंह पुत्र रामेश्वर दास, जोगिन्द्र शर्मा पुत्र होती राम उर्फ होती लाल, पंकज पाल पुत्र रमेश चंद, धर्मपाल पुत्र टोडरमल, मोहन पुत्र सतबीर, नरेश कुमार पुत्र मामचंद नाम शामिल हैं। इस वार्ड में सभी नामांकन ठीक पाए गए हैं।
वार्ड नं०18 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें हरीश कुमार, हरजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी हरजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
व वार्ड नं०19 से कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल  किए हैं। इनमें ऊषा रानी, राजकुमार पुत्र भगवान दास, नरेन्द्र कुमार  पुत्र मोहन लाल अग्गी, महेन्द्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०20 से कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सुखविन्द्र कौर, राम सुधीर राय, गुरदयाल, सुषमा पत्नी विनोद कुमार, विनोद कुमार पुत्र देसराज, सतीश कुमार पुत्र साधू राम, राजिन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह, मोनू पुत्र महिन्द्र सिंह, राजू पुत्र हुकम चंद, ललित कुमार पुत्र हंसराज शर्मा के नाम शामिल हैं। 

Thursday, 6 December 2018

बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे:मलखान

डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर  निकाला कैंडल मार्च के साथ किये पुष्प अर्पित
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 डॉ भीम राव अम्बेडकर युवा समिति घरौंडा  के सदस्यों ने आज डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । 
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मलखान  ने बताया कि बाबा साहब ने अपने पूरा जीवन मानव समाज की सेवा को समर्पित किया।  ओर देश के लिए संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका के कारण वे सविधान निमाता कहलाये।भारत को संविधान देने वाले महान नेता डाॅ॰ भीम राम अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। डाॅ॰ भीमराव अम्बेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था। भीमराव अम्बेडकर जन्मजात प्रतिभा सपन्न थे।
बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब अम्बेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होने दलित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए । 
मलखान ने बताया राष्ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है। वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्व का हम स्मरण करते हैं। डाॅ॰ अम्बेडकर दलितों और शोषित की आवाज बन गये थे ।बाबा साहब का निधन 6 दिसम्बर 1956 को हुआ । उन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया । उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेगें।
 इस मौके पर पार्षद राम सिंह , बबली , शक्ति सिंह , दिनेश सहित  समिति के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Tuesday, 4 December 2018

घरौंडा में ट्रेन रुकवाने के लिए रेल मंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन।

घरौंडा, जीडीन्यूज
घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता
समाज कल्याण क्लब के प्रदेश अध्यक्ष तथा एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक के नेतृत्व में विधायक हरविंदर कल्याण को रेल मंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 जिसमें घरौंडा क्षेत्र के लोगों द्वारा घरौंडा में एक्सप्रेस गाड़ियां व साधारण रेलगाड़ियां रुकवाने के लिए रेल मंत्री से अपील की गई ।
दिए गए ज्ञापन में हरिद्वार वीकली एक्सप्रेस, बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र टू मथुरा गीता जयंती एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस के इलावा घरौंडा में साधारण ट्रेन को रुकवाने के लिए दिल्ली से अंबाला के लिए गाड़ियों को बढ़ावा देने की अपील की गई ।
ताकि क्षेत्र के लोगों को दिल्ली, अंबाला, चंडीगढ़ आने जाने के लिए ट्रेन मिल सकें।
 आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र में कम गाड़ियों के ठहराव होने से लोगों को परिवहन विभाग का सहारा लेना पड़ता है और बस अड्डे पर इसी को लेकर काफी भीड़ रहती है अगर ट्रेनों का ठहराव और यहां पर हो जाए तो दूरदराज जाने वाले लोगों को इसका फायदा हो सकता है।
 यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है आज इसी संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण को सौंपा गया ।
इस मौके पर सुनील गुप्ता, प्रेमचंद अग्रवाल, विनोद शर्मा,आदित्य गुप्ता, कृष्ण कुमार, प्रदीप राणा, गोगी राणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monday, 3 December 2018

बिजली आपूर्ति के लिए घरौंडा क्षेत्र में लगाए जाएगें सात नए पॉवर हाउस : कल्याण

मुख्यमंत्री ने घाटे में चल रहे बिजली निगम को दिलाई 28 हजार करोड़ रुपए के कर्ज से मुक्ति : कल्याण
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल की ओर से खुला दरबार लगाया 
घरौंडा : 03 दिसंबर ,प्रवीण कौशिक

हरियाणा सरकार ने बिजली व्यवस्था सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए है। मुख्यमंत्री ने घाटे में चल रहे बिजली निगम को 28 हजार करोड़ के कर्जे से मुक्त किया है। 
सोमवार को जीटी रोड स्थित विश्राम गृह परिसर में आयोजित बिजली निगम के खुले दरबार में विधायक हरविंद्र कल्याण ने दावा किया कि बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए सरकार की इस योजना से पूरे प्रदेश को फायदा मिलेगा। 
कल्याण ने कहा कि जगमग योजना के तहत प्रदेश के 2800 गांवों को जोड़ा गया है, जहां पर अब प्रतिदिन 20 घंटे से ज्यादा बिजली मिल रही है। 
सोमवार को जीटी रोड स्थित रेस्ट हाउस पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल की ओर से खुला दरबार लगाया गया। जिसमें हैफेड के चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने निगम के एस.ई. ए.के. रेहजा व निगम के अधिकारियों के साथ बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। बिजली निगम के इस खुले दरबार में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को निगम द्वारा चलाई जा रही बकाया बिल भुगतान योजना के बारे में जानकारी दी और लंबित पड़े बिजली बिलों को इस योजना के तहत अदा करने के लिए प्रेरित किया।

 लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कल्याण ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सराहनीय कदम उठाए है। उनकी सरकार आने से पहले बिजली निगम पर 32 हजार करोड़ का कर्जा था। मुख्यमंत्री ने कर्ज से दबे बिजली निगम को 28 हजार करोड़ की राहत दी है। इसके अलावा बिजली सप्लाई को बेहतर करने के लिए जगमग योजना की शुरूआत की और प्रदेश में नए पॉवर हाउसों का निर्माण किया। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत अब तक 2800 गांवों को जोड़ा जा चुका है और आने वाले समय में इनकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी। विधानसभा घरौंडा के गांवों में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सात नए पॉवर हाउसों का निर्माण अगले साले तक पूरा कर दिया जाएगा। 
30 जून 2018 से पहले के बिलों का पूरा ब्याज माफ-
बिजली वितरण निगम के एसई ए.के. रहेजा ने बताया कि बकाया बिजली बिल माफी योजना 30 जून 2018 से पहले बने बकाया बिला पर लागू की गई है। साथ ही बीपीएल बिजली उपभोक्ता मात्र 1300 रुपए अदा कर योजना का लागू कर सकता है। बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए बिजली निगम गांव-गांव में खुले दरबार लगा रहा है। जहां बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं के बिलों की प्रोब्लेम को शॉर्टआउट करते है। 
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, एसडीओ रमेश खटकड़, विनीत कुमार जे ई, कृष्ण, अभिषेक, दया,संजय त्यागी, रविंद्र त्यागी, जिला पार्षद प्रतिनिधि सलीम, कोसर अलि, सुनील कुमार, रवि जोशी, रोहित गोयल

Saturday, 1 December 2018

केजरीवाल ने किसान परिवार से किया वादा, किया पूरा आज।

बांध/घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 25 नवंबर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पानीपत के इसराना खण्ड के बांध गांव के किसान स्वर्गीय सुरजीत सिंह के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार से मिलकर मदद करने का वादा किया था। 

वादा आज पूरा किया...
 हल्का इसराना के बांध गांव के किसान परिवार को दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की घोषणा अनुसार उनके 1 महीने के वेतन सहित 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष भाई नवीन जयहिन्द जी द्वारा प्रदान की गई। इसी के साथ परिवार के बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ्य व नौकरी का प्रावधान भी कराया गया। 

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री शोयब आलम, लोकसभा संगठन मंत्री अनूप सन्धु, गौरव गोयल,  रजनीश सैन,  प्रशान्त कौशिक, सतबीर (कैमला),लख्मी चंद व् भारी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...