जींद :प्रवीण कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन हरियाणा के सभी जिलों से अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 51 शिक्षकों को रविवार को मोतीलाल स्कूल में सम्मानित करेगा। संस्था के सदस्यों ने आज राज्य राष्ट्रीय संरक्षक रमेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग करके इसकी रूपरेखा पर चर्चा की ।सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
पहला कदम फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड संस्था हैं । संस्था समाज प्रगति एवम शिक्षा उत्थान का कार्य कर रही हैं ।
रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा चौथी बार शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है । जिसमे पूरे हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले से 2 उत्कृष्ट अध्यापकों का चयन कर उनको समानित किया जाएगा ।इसके लिए राज्य के हर जिलो से टीम का गठन किया गया है जो भी शिक्षक अपने शैक्षिक ओर सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठ है उनकी जानकारी एकत्रित की जा रही है ।इसके लिए अशोक वशिष्ठ,महेश गौड़ , आशीष , सुनील दत्त,, पवन मित्तल , शक्ति शर्मा,देवेंद्र गौड़,कृष्ण कौशिक , महाबीर ,रामफल शर्मा ,डॉ नरेश वर्मा ,सुनील कुमारी,योगेश आदि सदस्यों की ऊर्जावान शिक्षकों के चयन की जिम्मेदारी दी गई हैं ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि देश का भविष्य शिक्षकों के कंधे पर होता है ,वो समज की रीढ़ होते है इसलिए उनका सम्मान सर्वोपरी । इस अवसर पर रमेश चन्द्र शर्मा ,गौरव ,एडवोकेट मनोज शर्मा ,एडवोकेट विजय शर्मा ,संतरों ,कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे ।