10000

Monday, 30 September 2024

अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है

अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जन आर्शीवाद रैली के माध्यम से मांगा प्रत्याशियों के लिए  जीत का आर्शीवाद

इन्द्री/घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो देश का नहीं, बल्कि दामाद का विकास होता है। कांग्रेस सरकार में दलाल और दामाद की सरकार चलती है और अभी भी ये दामाद को खुश करने में लगे हैं। अमित शाह ने कहा कि गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो उनके प्रत्याशियों द्वारा अपना घर भरने की जो बात कहीं जा रही हैं, वास्वत में वह यही काम करेंगेे। कांग्रेस का उद्देश्य हरियाणा के युवक को रोजगार देना नहीं, बल्कि अपने दामाद का घर भरना है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को इन्द्री विधानसभा के गांव कुंजपुरा में आयोजित जन आर्शीवाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन्द्री आगमन पर यहां की जनता की तरफ से व हरियाणा की तरफ से राम-राम कहकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन्द्री की इस पवित्र भूमि पर  करनाल जिले के सभी प्रत्याशियों को आर्शीवाद देने की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टीकरण राजनीति करती है। इन्हें भारत की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी किसी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस गरीब, किसान, मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है।उन्होंने कहा कि 10 साल पहले हरियाणा में खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी और हमेशा एक ही जाति का और एक ही जिले का विकास होता था। कभी 36 बिरादरी का विकास नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची बिना पर्ची नौकरियां देने का काम किया है। हरियाणा में कांग्रेस के शासन में जब एक मुख्यमंत्री आता था तो वह अपने एक जिले का ही विकास करता था। दूसरा आता था तो दूसरे जिले का विकास करता था। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर थी, परंतु हरियाणा की भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा का विकास करने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में हुड्डा की सरकार में अपॉयंटेमेंट लेटर डीलर और दलाल लेकर आते थे, लेकिन भाजपा की सरकार आने पर सभी दलाल और डीलर चले गए और अब भाजपा सरकार में अपॉयंटमेंट लेटर डाकिया लेकर आता है। हरियाणा में  पारदर्शिता लाने का काम केवल भाजपा सरकार ने किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वो करके दिखाया जो कांग्रेस 10 साल में कभी नहीं कर पाई।1000 किलोमीटर तक गरीबों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा कराने का काम किया। 50 हजार पदों की भर्ती की प्रक्रिया चालू की। एससी एसटी ओबीसी समाज की जितनी धर्मशालाएं थी 100 करोड रूपये खर्च करके नया बनाया। 7 हजार दलित परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए। क्रीमी लेयर 6 लाख से 8 लाख का कर दिया। स्वतंत्र सेनानियों को सम्मान पेंशन 40000 करने का ऐलान किया। 10 नई फसलें एमएसपी पर घोषित करी। नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा भारत में पहला ऐसा राज्य बना जो जिसमें सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा एक झूठ की फैक्ट्री है और सबसे सबसे ज्यादा अन्याय लोगों के साथ कांग्रेस ने किया है।  यह झूठ की फैक्ट्री चलाने वाले राहुल बाबा आज सेवा के जवानों की बात करते हैं। राहुल बाबा शर्म करो यह हरियाणा हमारा वीर भूमि है। यहां  से सेवा में हर दसवां जवान मेरे हरियाणा से है। श्री शाह ने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में हमने तय किया है कि हरियाणा के एक-एक अग्नि वीर को भारत सरकार हरियाणा सरकार पक्की पेंशन वाली नौकरी देने काम करेगी। आज हरियाणा में पूरा माहौल भाजपा में है और हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगने वाली है और पूरे प्रदेश में कमल खिलने वाला है।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाये जाने को लेकर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो राहुल कहते हैं कि वो 370 को वापिस लाएंगे। तो राहुल बाबा सुन लो आप तो आपकी तीसरी पीढ़ी भी 370 को वापिस नहीं ला सकेगी। सालों की तुलना कर लीजिए। अगर हुड्डा सरकार ने फसलों को एमएसपी पर खरीदा हो तो किसानों को इस बारे में बताओ। अन्य राज्यों में चल रही कांग्रेस की राज्य सरकारें कोई फसल एमएसपी पर नहीं खरीदती। सभी की सभी फसलें खरीदने का काम केवल हरियाणा की भाजपा सरकार करती है। भाजपा की सरकार में हरियाणा प्रदेश 10 सालों मेें कहीं आगे बढ़ चुका है। प्रति व्यक्ति जीएसटी कलेक्शन में हरियाणा नंबर एक नंबर पर है।  देश की आर्थिक व्यवस्था में सबसे अहम योगदान हरियाणा का है। देश भर में अनाज भरने में हरियाणा का दूसरा स्थान है। दूध के उत्पादन में तीसरा नंबर हरियाणा का है। हर घर में सिलेंडर, हर घर में पानी, हर घर शौचालय में सबसे आगे हरियाणा है। हरियाणा में टूरिज्म भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश में विकास की गति इसी प्रकार बरकरार रखनी है तो केवल मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में बनी नायब सैनी सरकार ही कर सकती है। हरियाणा भाजपा सरकार दलितों, ओबीसी और पिछड़ा वर्ग की हितैषी है जबकि कांग्रेस दलितों और ओबीसी की विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा से ओबीसी, दलितों और पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया है। भाजपा सरकार ने हरियाणा में गरीबों के लिए बहुत काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 5 लाख की जगह 10 लख रुपए तक का स्वस्थ बीमा करवाया जाएगा। हरियाणा की माता बहनों को 500 में गैस का सिलेंडर मिलेगा। हरियाणा की हर गृहणी को 21 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं। राहुल बाबा को झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं आता है। वे एमएसपी एमएसपी करते हैं, लेकिन एमएसपी का पूरा अर्थ भी उन्हेंं मालूम नहीं है। आज कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार है लेकिन किसी भी राज्य में 24 फसलों पर एमएसपी नहीं दी गई है। भाजपा सरकार अगले 5 साल में 5 लाख नौकरियां देने वाली है और इसकी गारंटी मै लेता हूं। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और तुष्टीकरण राजनीति करती है। इन्हीं भारत की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी किसी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस गरीब, किसान, मजदूर एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, सांसद सतीश गौतम, उत्तरप्रदेश मंत्री नरेन्द्र कश्यप, एडवोकेट वेदपाल, भारतभूषण, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, पूर्व मेयर रेणुबाला गुप्ता, करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द, इन्द्री प्रत्याशी रामकुमार कश्यप, असंध प्रत्याशी योगेन्द्र राणा, घरौंडा प्रत्याशी हरविन्द्र कल्याण, नीलोखेड़ी प्रत्याशी भगवानदास कबीरपंथी सहित अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
बाक्स:  कांग्रेसियों ने हमेशा झूठ, लूट और झांसे की राजनीतिक की : नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर की तरफ बढ़ रही है और 8 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में हरियाणा के महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा करके उनका सम्मान बढ़ाया है। कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा अपना घर भरने की बात कहे जाने पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें जनता से कोई सरकार नहीं है। कांग्रेसियों ने हमेशा झूठ, लूट और झांसे की राजनीतिक की है, लेकिन अब ना झूठ चलेगा और ना ही उनका झांसा चलेगा और लूटने का तो कोई मतलब ही नहीं है। हरियाणा की हमारी जागरूक जनता बैठी है। हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए हरियाणा विकास की ऊंचाइयों को छूने को तैयार है और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में सरकार बनकर हैट्रिक लगाएगी। 

Friday, 3 November 2023

पंचकूला प्रेस भवन के लिए गंभीर है सरकार: एमडब्ल्युबी

हरियाणा सरकार एमडब्ल्यूबी की मांगें कर रही है पूरी-चंद्रशेखर धरणी



डिजिटल मीडिया एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए डा.अमित अग्रवाल ने  अधिकारियों को निर्देश दिए

*15 साल से सक्रीय पत्रकारों को दस हजार रूपए मानदेय प्रदान करे सरकार- चंद्रशेखर धरणी*

*चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

        हरियाणा के पत्रकारों के कल्याण के लिए बीते लंबे समय से कार्य कर रही मीडिया वेलबींग एसोसिएशन जल्द ही सफलता की एक नई इबारत लिखने जा रही है। संस्था द्वारा पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रेस भवन बनवाए जाने की मांग पर सराकर ने सहमति व्यक्त की है। भाषा. लोक संपर्क एवं जन सूचना विभाग के महानिदेशक तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा.अमित अग्रवाल ने पत्रकारों की जरूरतों को जायज माना है। शुक्रवार को मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान डा.अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पत्रकारों के कल्याण को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में अनेक प्रकार के ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिनका भविष्य में पत्रकारों को भरपूर लाभ मिलेगा। पंचकूला में प्रस्तावित प्रेस भवन के विषय पर उन्होंने एसोसिएशन पदाधिकारियों से भवन का नक्शा, प्रारूप एवं वहां पर उपलब्ध करवाई जा सकने वाली अन्य प्रकार की सुविधाओं की जानकारी मांगी है। प्रेस भवन को जल्द से जल्द बनवाए जाने पर सहमति व्यक्त करते हुए और बेहद सरारात्मक तरीके से डा.अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल भाषा एवं जनसूचना विभाग के अतिरिक्त निदेशक से मुलाकात करते हुए उपरोक्त तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाएं जिसके बाद सरकार द्वारा इस पर आगामी कार्यवाही की जा सके।

मीडिया वेलबींग एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आज उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अध्यक्षता में डा.अमित अग्रवाल से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में चंडीगढ़ यूनिट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, मीडिया विभाग के प्रभारी सुनील सरदाना, मीडिया विभाग के सह प्रभारी दीपक मिगलानी और कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा, विकेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों के लिए कैशलैस योजना शुरु किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं डीजी डा.अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। डा.अग्रवाल ने वायदा किया कि पत्रकारों को जल्द ही कैशलैस कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके लिए वे प्रयासरत्त हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। पत्रकारों की पैंशन को दस हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए किए जाने पर भी एमडब्ल्यूबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सरकार और डीजी डा.अमित अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। धरणी ने कहा कि एमडब्ल्यूबी ने जब जब पत्रकारों के कल्याण के लिए किसी नीति को जारी करने की मांग की है, सरकार ने सदा ही इसे गंभीरता से लिया है और डा. अमित अग्रवाल ने उस नीति को पूरा करवाने में सकारात्मक अहम भूमिका निभाई है। 

डा. अमित अग्रवाल ने एमडब्ल्यूबी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और विभाग के संज्ञान में है कि एमडब्ल्यूबी द्वारा केवल पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल पत्रकारों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य, उनकी आर्थिक स्थिती और अन्य प्रकार की परेशानियों के प्रति गंभीर हैं। इसलिए जब भी एमडब्ल्यूबी द्वारा किसी गंभीर मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जाता है तब उस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाती है और यह प्रयास किया जाता है कि जल्द से जल्द पत्रकारों को लाभ प्रदान किया जाए। पत्रकारों की पैंशन बढौतरी, पत्रकारों के लिए कैशलैस सुविधा प्रदान किया जाना, सोशल मीडिया के लिए मीडिया पॉलिसी इसका पुख्ता उदारहण है जिसे एमडब्ल्यूबी ने उठाया और सरकार ने उस पर मोहर लगाते हुए उसे पूरा करने का काम किया। 

एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में चार प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई गई। इस पर डा.अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए हाऊसिंग बोर्ड में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है। सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के लिए एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए एमडब्ल्यूबी द्वारा रखी गई मांग पर डा.अमित अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और यह प्रावधान करने के निर्देश दिए।


एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धऱणी ने मांग की कि हरियाणा प्रदेश में अनेक ऐसे पत्रकारिता संस्थान कार्य कर रहे हैं जिनके मुख्यालय पंजाब, नोएडा अथवा दिल्ली में हैं। ऐसे में इन संस्थानों को भी मान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडिया जगत की आर्थिक स्थिति सुदृढ नही है। सरकार हरियाणा के सभी जिलों में 15 साल से अधिक सक्रिय पत्रकारों के परिवारों के सहयोग के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने पर विचार करे।

Wednesday, 1 November 2023

एसोसिएशन की एक ओर मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर-चन्द्रशेखर धरणी*

 *पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा का मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा-चन्द्रशेखर धरणी*



*मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन जल्द एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री का करेगी अभिनंदन*

  चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

           प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने के फैसले पर मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार जताया है। दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा कुछ समय पहले ही यह मांग मुख्यमंत्री के सामने उनके निवास संत कबीर कुटीर में संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी के नेतृत्व में रखी गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फूल चढ़ाए गए हैं। जिसे लेकर संस्था के सदस्यों में काफी खुशी की लहर है।

     - दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे और एक मांगपत्र मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपते हुए उनसे इन सभी मांगों को मानने के लिए प्रार्थना की गई थी। मांग पत्र को सौंपते हुए संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों की पेंशन को 10 से 20 हजार करने, डिजिटल पॉलिसी लागू करने तथा हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट्स में जिला वाइज चार फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मुख्य रूप से मांग की थी।

हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट में 4 फ़ीसदी कोटा जिला स्तर पर पत्रकारों को दिया जाए :धरणी


कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए लगातार कल्याणकारी कार्य कर रही मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की कार्यशेली के सराहना करते हुए कहा था कि संस्था का जैसा नाम है वैसे ही कार्य भी हैं और मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर जल्द ही गंभीरता से विचार करने की बात कही थी। बेहद सकारात्मक बातचीत के बाद एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन को बढ़ाकर 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए कर दिया गया तथा डिजिटल पॉलिसी भी लागू कर दी। पत्रकारों के लिए बेहद हौसला वर्धक इन फैसलों के बाद मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में पहुंच मुख्यमंत्री का आभार जताया था तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की भी मांग की थी। हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की इस मांग पर भी मोहर लगा दी गई। पत्रकारों के लिए फिर से एक बेहद कल्याणकारी फैसले से प्रदेशभर के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एमडब्ल्यूबी जल्द करेगी मुख्यमंत्री का राज्य स्तरीय विशाल धन्यवादी कार्यक्रम

         मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बातचीत के दौरान कहा कि  बेहद उद्धार हृदय वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संस्था की मांग को स्वीकार करने तथा पत्रकारों के लिए बेहद लाभान्वित कर देने वाले इस फैसले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस फैसले को लेकर जल्द संगठन राज्य स्तरीय एक विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम करके मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करेगी। उन्होंने कहा कि जब जब संगठन ने जो जो मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं उन्होंने सभी मांगों को स्वीकार किया है। इसके लिए मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन मुख्यमंत्री की आभारी है।

पत्रकार व उनके परिवार को कैशलेस मेडिकल सुविधा से मिलेगा सुरक्षा का आवरण


बता दें कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के गठन का विचार कोरोना काल के दौरान पत्रकारों पर आए संकटों को देखकर उत्पन्न हुआ था। चंद्रशेखर धरणी द्वारा उस दौरान एक ऐसे संगठन रूपी मंच बनाने का फैसला लिया गया था जो वास्तविक रूप से पत्रकारों के लिए समर्पित भाव रखेगा। क्योंकि उस दौरान बेहद जागरूक माना जाने वाला पत्रकार समाज भी पूरी तौर पर लाचार नजर आने लगा था। पत्रकार या उनके परिवार के संक्रमित होने पर उन्हें ना तो सरकारी तौर पर मदद मिल पाई थी और ना ही कोई संगठन सामने आया था। जिस कारण से संस्था के निर्माण का फैसला लिया गया था। इसी कारण से मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन लगातार कैशलेस मेडिकल सुविधा की मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री ने इस मांग को मान लिया है। यह एक बेहद सुरक्षा का आवरण पत्रकार और उनके परिवार के लिए साबित होगा।

हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार वर्ग पहले सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर रहता रहा है वंचित


 दरअसल बता दे कि पत्रकारों के लिए पेंशन रूपी राशि दिए जाने की स्कीम भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ही शुरू की गई थी। उससे पूर्व किसी भी सरकार ने पत्रकारों के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई थी। समाज के अन्य वर्गों की तुलना में पत्रकार समाज लगातार आर्थिक रूप से कमजोर होते जाने वाला समाज है। लगातार हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर वंचित रहा है। अब मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के नेतृत्व में लगातार पत्रकारों को तरह-तरह से सरकार से लाभ मिल रहे हैं। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन अपने निजीकोष से भी पत्रकारों के कल्याण हेतु कई क्रांतिकारी फैसले करने वाली संस्था है।

बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। लगातार दूसरे वर्ष एम डब्ल्यु बी ने पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के मुफ्त बीमे करवाए हैं



पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम


 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही 

Monday, 30 October 2023

मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन ने यूनुस अलवी को बनाया नुहु जिलाध्यक्ष


नूंह/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

          मीडिया वेल्बीनग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्र शेखर धरणी व महासचिव सुरेंद्र मेहता द्वारा हाल ही नुहु जिला यूनिट के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी को मनोनीत किया गया।मेवात के त्रिलोक को राज्य यूनिट में सह मीडिया प्रभारी बनाया गया।सोमवार को जिला मुख्यालय नूंह विश्रामगृह में मीडिया वेल बीग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन आपसी सहमति से किया गया।

 बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद यूनुस अलवी ने की। कार्यकारिणी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मोहम्मद यूनुस अलवी, जिला उपाध्यक्ष अंतराम खटाना व मुकेश कुमार गोयल, महासचिव राजूद्दीन जंग, जिला कोषाध्यक्ष ताहिर हुसैन, जिला संगठन सचिव अभय सिंह सैनी, जिला सहसंगठन सचिव साबिर हुसैन कासमी व अनिल मोहनियां, जिला सचिव त्रिलोक चंद व नसीम खान, जिला प्रचार सचिव जुबेर अहमद को सौंपी। कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अख्तर अलवी, वरिष्ठ पत्रकार योगेश सैनी, वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार ललित गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार आस मोहम्मद, पत्रकार मुहम्मद सुफयान, पत्रकार रिजवान अहमद, पत्रकार शेर सिंह, पत्रकार बिलाल अहमद, पत्रकार साहुन खान, पत्रकार मोहम्मद असलम, पत्रकार सोहेल खान, पत्रकार मोहित सैनी, पत्रकार मुस्तफिज खान, पत्रकार मोहम्मद तसलीम अलवी, पत्रकार मुबारिक खान को शामिल किया गया। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन की नवगठित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। जो पत्रकार साथी रह गए हैं उन्हें जल्दी ही कार्यकारिणी में जोड़ा जाएगा। 

एसोसिएशन के नूंह जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अलवी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वो बखूबी निभाएंगे। प्रदेश संगठन और जिला कार्यकारिणी के मीडिया कर्मियों की मांगों और समस्याओं को केंद्र और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के समक्ष रखकर निराकरण कराएंगे।


 अलवी ने बताया कि वेल बीइंग एसोसिएशन की तरफ से सभी पत्रकारों का 10-10 लाख रूपये का बीमा मुफ्त कराया जाता है इसलिए मौके पर फार्म भरे गए हैं, जो रह गए हैं वे दो दिन के अंदर फार्म लेकर आवेदन अवश्य जमा करा दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों को 60 वर्ष पर 10 हजार रुपए पेंशन देती है जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है, इस घोषणा का मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन धन्यवाद करती है। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एसोसिएशन मांग करती हैं कि पेंशन को बढ़ाकर 20 हजार रूपये किया जाए और पेंशन पाने वाले बुजुर्ग कर्मियों की आयु सीमा 60 वर्ष से घटाकर 55 वर्ष की जाए। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन नूह के जिला महासचिव राजूद्दीन जंग ने कहा कि जिला और प्रदेश में पत्रकारों के एक्रीडेशन किए जाएं ताकि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ सभी मीडिया कर्मियों को मिल सके।

Sunday, 29 October 2023

घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन, प्रतिमा का अनावरण

 आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इसमें अग्रवंशियों का अहम योगदान है:ज्ञानचंद गुप्ता


स्पीकर ने की भवन के विस्तार के लिये 21 लाख देने की घोषणा


 घरौंडा, 29 अक्तूबर, डॉ प्रवीण कौशिक
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज घरौंडा में महाराजा अग्रसेन भवन का उदघाटन और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही अग्रवंशियों से अपील की कि वे राष्ट्र सेवा की भावना के साथ राजनीति में भी आगे आयें।
 इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से देश-प्रदेश में अग्रसेन जयंति के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। दान परंपरा की शुरूआत महाराजा अग्रसेन ने ही की थी। वे अहिंसा के पुजारी, समाजवाद के प्रवर्तक, गरीबों के मसीहा, राष्ट्रवाद के समर्थक और गणतंत्र के समर्थक थे। हर परिवार से एक ईंट व एक रुपया दान देने की पंरपरा की शुरूआत की। उनकी साम्राज्य की राजधानी अग्रोहा थी। महाराजा अग्रेसन अहिंसा के पुजारी थे। उनकी सोच थी कि उनके साम्राज्य में आने वाला कोई भी गरीब बिना मकान व बिना व्यवसाय के न रहे।


 स्पीकर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी समाज में निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिये जन-धन योजना, हर घर नल योजना, स्टार्ट अप जैसी अनेक योजनायें शुरू की है। आज अग्रवंशी युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। बिना आरक्षण के वे अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर आगे बढ़े हैं जो गर्व की बात है।


 उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इसमें अग्रवंशियों का अहम योगदान है। श्री गुप्ता ने कहा आजादी के बाद देश में 56 सांसद अग्रवाल समाज थे लेकिन आज इनकी संख्या घटकर 15-16 रह गई है। बोले-राजनीति बुरी चीज नहीं है। लोगों ने इसे बदनाम किया है। राजनीति के शुद्धिकरण के लिये प्रतिष्ठित लोगों को आगे आना चाहिये। राजनीति का लक्ष्य पैसा कमाना नहीं, राष्ट्र व जन सेवा होना चाहिये। उन्होंने अग्रवाल भवन के विस्तार के लिये 21 लाख रुपये की ग्रांट देने का ऐलान किया।



पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर
 इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने शहर में बनाये जाने वाले चिल्डर्न पार्क का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्क में आधुनिक पुस्तकालय और स्वीमिंग पूल का निर्माण भी कराया जायेगा। बच्चों के लिये मूल सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाये रास्ते पर चलते हुये सुशासन के साथ आगे बढ़ रही है। उन पुरानी व्यवस्थाओं को बदला जा रहा है जब लोग कहते थे-जिसकी लाठी उसकी भैंस। अब लाठी के बल पर किसी की भैंस को नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है।



 इस मौके पर समाज सेवी एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि विजय जैन ने भवन के विस्तार वास्ते 5 लाख, गणेश एग्रो फूडस के एमडी पंकज गोयल, प्रवीन गर्ग और रुशील गुप्ता ने 5 लाख एक हजार(प्रत्येक ने) देने की घोषणा की।
 प्रधान सतीश गोयल ने बताया कि भवन का उपयोग समाज के सभी लोग कर सकते हैं। उनसे मामूली राशि वसूली जायेगी। नीचे हाल, पहली मंजिल पर आठ कमरे भी बनाये गये हैं। दूसरी मंजिल का निर्माण जल्द किया जायेगा। भवन में डिस्पेंसरी शीघ्र शुरू करने की कोशिश की जायेगी।


 इस इस  मौके पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, एसडीएम घरौंडा अदिति, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, लिबर्टी ग्रुप के चेयरमैन शम्मी बंसल, संरक्षक सोहन लाल गुप्ता, प्रधान सतीश गोयल, सचिव विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष ईश्वर गुप्ता, अनिल गर्ग अरोमा, एसडीएम अदिति,पार्षद अमित गुप्ता, सुशील जैन, पदम सेन गुप्ता, पवन जैन, अंकित जैन, राजेश गोयल,पवन गुप्ता, कष्ट निवारण समिति के सदस्य ईश्वर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और भाजपा पहले से अधिक सीटें हासिल करेगी:ज्ञानचंद गुप्ता

पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया अपने-अपने क्षेत्रों का विकास-ज्ञानचंद गुप्ता


 बोले-भाजपा राज में सभी हलकों में समग्र विकास
घरौंडा, 29 अक्तूबर,डॉ प्रवीण कौशिक
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सत्ता में रहते अपने-अपने क्षेत्रों का विकास किया जबकि भाजपा राज में सभी 90 हलकों में समान विकास कार्य कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा और भाजपा पहले से अधिक सीटें हासिल करेगी।
 श्री गुप्ता आज घरौंडा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, करनाल की मेयर रेनू बाला, नगर पालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, एसडीएम घरौंडा अदिति, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, समाजसेवी विजय जैन आदि मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 मेें भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक का नारा दिया था जिसे सरकार ने साकार कर दिखाया है। राज्य के सभी 90 हलकों में बराबर विकास हुआ है।
 उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया जाता रहा  जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य में सभी जिलों में समग्र विकास कराया गया। पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने उत्तरी हरियाणा के जिलों की पूरी तरह से उपेक्षा की। भाजपा सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता बरतते हुये बिना सिफारिश के एक लाख 13 हजार युवाओं को स्थायी नौकरी दी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की अस्थायी नौकरियों की संख्या अलग है। पिछली कांग्रेस सरकार ने 74 हजार पात्र युवाओं को नौकरी दी थी। गरीबों के बच्चों को भी आज अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिये पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज राज्य में युवाओं को रूझान पढ़ाई की ओर बढ़ा है। देश व प्रदेश में सडक़ों का मजबूत ढांचा खड़ा किया गया है। राज्य में अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी की कमियों को दूर करने के लिये उपायुक्तों को विशेष शिविर लगाने के आदेश दिये गये हैं।
 खेल सुविधाओं में वृद्धि
 स्पीकर श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिये सरकार ने खिलाडिय़ों वास्ते बुनियादी सुविधायें मुहैया कराई हैं। खिलाडिय़ों के लिये खुराक राशि बढ़ाई है। अनेक गांवों में नये स्टेडियम बनाये गये हैं। खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। आज ओलंपिकि में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ का पुरस्कार दिया रहा है। इसी प्रकार एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये की राशि बतौर इनाम दी जा रही है। इतना ही नहीं हर प्रतिभागी को 15-15 लाख रुपये दिये गये हैं। नशाखोरी से बचाने के लिये जरूरी है कि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाया जाये। खेलों से सेहत भी ठीक रहती है। इसी मकसद से गत दिनों राज्य में साइक्लोथान का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी 2030 तक भारत को नशा मुक्त बनाने की बात कह चुके हैं।
 ई-विधानसभा बनाई
 उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा विधानसभा तीसरे नंबर पर है जिसेे ई-विधानसभा बनाया गया है। केंद्र के साथ 18 एमओयू किये गये हैं। ई-विधानसभा से हर साल कागज पर खर्च होने वाले 6-7 करोड़ रुपये की बचत होगी। कागज बनाने के लिये पेड़ों का इस्तेमाल होता है। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। इतना ही 53 साल से हरियाणा विधानसभा  पंजाब के नियम व विनियमों के अनुसार चल रही थी लेकिन अब हरियाणा ने कायदे-कानून में संशोधन कर अपने नियम-विनियम (रूल एंड रेग्यूलेशन) बना लिये हैं। विधानसभा परिसर में 50 साल बाद संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है।
 एक सवाल के जवाब में बताया कि अब हर विधायक विधानसभा सत्र के अलावा भी हर महीने किसी भी विभाग से संबंधित 3 प्रश्र पूछ सकता  है, जबकि पहले ऐसा प्रावधान नहीं था। विधानसभा के नये भवन के लिये गंभीरता से प्रयास जारी है। 2026 में परिसीमन के बाद राज्य में विधानसभा सीटों की संख्या 125 होने की उम्मीद है जबकि मौजूदा विधानसभा में केवल 90 विधायकों के बैठने की व्यवस्था है। विधानसभा में किसी भी मंत्री के लिये बैठने वास्ते अलग से कमरा नहीं है।


 एक अन्य प्रश्र के जवाब में कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले 5 राज्यों के चुनाव में तीन में भाजपा की जीत निश्चित है जबकि दो राज्यों में स्थिति अभी अस्पष्ट है। एसवाईएल पर पूछे एक प्रश्र पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार कर रहा है। कोर्ट का निर्णय लागू होना चाहिये।

Thursday, 26 October 2023

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी

 पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है:अदिति,एसडीएम


घरौंडा,प्रवीण कौशिक

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की जा रही है। खरीद को लेकर सरकारी खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस सवालों के घेरे में है । वेयर हाउस ने एक सप्ताह में कर दी 50 फीसदी खरीद कर दी। आढ़ती और राइस मिलर्स में संदिग्ध मिलीभगत से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा होने की आशंका है। प्रशासन द्वारा करवाए गए  फिजिकल वेरोफिकेशन में धान  कम मिला है। जिसके चलते घरौंडा अनाज मंडी मे  आढ़त की तीन फर्म और पांच से छह राइस मिल जांच के दायरे में आ गई है।

घरौंडा अनाज मंडी में पीआर धान की सरकारी खरीद 25 सितंबर से शुरू हुई थी । एक महीने में खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस ने कुल 2 लाख 27 हजार किवंटल धान की परचेज की । स्टेट वेयर हाउस की परचेज सवालों के घेरे में आ गई है क्योंकि रिकार्ड में दर्ज लगभग आधी खरीद बीते सात आठ दिनों में की गई  । 
एसडीएम अदिति के साथ हुई आढ़तियों की मीटिंग में वेयर हाउस की खरीद को लेकर शिकायत की गई । इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने वेयर हाउस के लिए धान खरीदने वाले आढ़तियों की जांच की । सरकार के लिए खरीदी गई धान की फिजिकल वेरिफिकेशन में मंडी की फर्म ओम ट्रेडर्स, ओम इंटरप्राइजेज और रामदिया रामफल पर स्टॉक  शॉर्ट मिला। इन तीनों फर्म को एसडीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । धान की परचेज और स्टॉक के आंकड़ों में अंतर मिलने के बाद स्टेट वेयर हाउस के अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए है । 
धान खरीद में हुई गड़बड़ी में राइस मिलर भी संलिप्त हो सकते है । स्टेट वेयर हाउस ने अपने रिकार्ड में जिन राइस मिलों को खरीद दिखाई है उसके आंकड़े भी सही नही लगते । आशंका है कि राइस मिलर और आढ़तियों ने मिलीभगत से फर्जी गेटपास के जरिए खरीद दिखा दी जबकि मंडी से धान की खरीद नही हुई । अब एसडीएम के निर्देशों आप सरकारी धान की खरीद में हुए धांधली की जांच शुरू हो गई है। साथी ही  मंडी में लिफ्टिंग के बारे में प्रशासन की लिफ्टिंग सुचारु रूप से नहीं हो रही है। जिस प्रकार से मंडी पूरी तरह से भरी पड़ी है उसको देखकर नहीं लगता कि मंडी में लिफ्टिंग व्यवस्था ठीक है ठेकेदारों द्वारा मांग के अनुसार मंडी में आढ़तीयों को ट्रक उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम के समक्ष मंडी आढ़तीयों ने की है।
वर्जन -अदिति, एसडीएम, घरौंडा
  वेयरहाउस की एजेंसी को लेकर कुछ शिकायतें आई थी जिसको लेकर मंडी में तीन फर्म की पी वी करवाई गई थी। पी वी के दौरान धान के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी मिली है जिसके चलते तीनों फर्मो को नोटिस जारी किया जा चुका है। इस संबंध कुछ राइस मिल भी संदेह के घेरे में है जिनकी  भी जांच की जाएगी।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...