10000

Thursday, 12 October 2023

सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए :हुड्डा

 भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए


 
घरौंडा:प्रशान्त कौशिक

मंडियों का दौरा कर रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा घरौंडा पहुंचे। अनाज मंडी मे पहुंच कर पूर्व सी एम ने धान का निरीक्षण कर किसानो की समस्याओं को सुनने के बाद एक बार फिर पोर्टल को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में परेशान है। आज किसानों की फसल नहीं बिक रही है । उन्होंने कहा कि एमएसपी पर देरी से खरीद की गई फसल कम दामों पर बिक गई ।
प्रदेश में खाद और कीटनाशकों के महंगा होने के बाद भी किसानों को नही मिल रहे । हुड्डा ने कहा सरकार विफल है और पोर्टल सिस्टम फेल है । मै पोर्टल के खिलाफ नही लेकिन सिर्फ जरूरत के लिए होने चाहिए ।
हुडा ने कहा भाजपा जजपा सरकार बनने के बाद एक के बाद एक कई घोटाले हुए । सरकार से सभी वर्ग दुखी है ।
हुडा ने कहा की जातिगत जनगणना होनी जिसका हक है उसे मिलना चाहिए । हम जातिगत जनगणना के पक्ष में है ।
हुडा ने एक बार फिर प्रदेश में तीन डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर कहा कि उन्होंने 2019 में ये बात कही थी और ये पार्टी लाइन है । 
चुनावी जुमलो की सरकार है भाजपा , हुडा ने कहा छत्तीस गढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी ।
हुडा ने कहा कांग्रेस संगठन की सूची जल्द आएगी । महिलाओ को अभी तक 33 फीसदी रिजर्वेशन ही नही मिला ।।
अनिल विज के विभागों को लेकर भी हुड्डा ने कहा कि उनके पास कोई विभाग नही , सब फैसले ऊपर से होते है । 
इस मौके पर सतीश राणा, अनिल राणा, शेखर राणा, राजीव सैन, पवन गुप्ता, राजेंद्र पाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 नैन पाल राणा से मिलने पहुंचे पूर्व सी एम हुड़्डा -
  अनाज मंडी में किसानों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव नैनपाल राणा की दुकान पर उनसे मिलने पहुंचे। बता दे की नैनपाल राणा बुखार से पीड़ित है और उनका बेटा भी एक बीमारी के चलते हड़ताल में उपचार धीन है। वहां पहुंचकर उन्होंने नैन पाल के बेटे का कुशलक्षेम  पूछा।

*पत्रकारों,समाज का आईना,से अपेक्षा की जाती है कि वे सच्चाई को समाज में परोसने का काम करें-मनोहर लाल*

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री का किया अभिवादन





पेंशन बढ़ोतरी के फैसले से पत्रकारों में खुशी की लहर

चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सेवानिवृत पत्रकारों की पैंशन बढ़ाए जाने की मांग को पूरा करने पर मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन के डेलिगेशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर पर पहुंच मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। दारअसल एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों की पैंशन बीस हजार रुपए किए जाने की मांग की गई थी, जिस पर मोहर लगाते हुए सीएम मनोहर लाल ने पहले दी जाने वाली 10 हजार रूपए की पैंशन को बढ़ाकर पंद्रह हजार रुपए प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा बीते लंबे समय से सोशल मीडिया न्यूज चैनलों को मान्यता देते हुए विज्ञापन पालिसी लागू किए जाने की मांग को भी स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एसोसिएशन की मांग को पूरा किए जाने पर पत्रकारों में काफी खुशी देखी जा रही है। सीएम आवास पर अभिनंदन करने पहुंचे डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री को समृति चिन्ह और दोशाला भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे सच्चाई को समाज में परोसने का काम करें। मीडिया वैलबिंग एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण का कार्य कर रही है और सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए हर समय तत्पर है।


पत्रकारों के कल्याण हेतु सरकार का हमेशा सहयोग प्राप्त हुआ : चंद्रशेखर धरणी


इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि प्रदेश सरकार से पत्रकारों को सदा ही सहयोग प्राप्त हुआ है। 16 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल से पत्रकारों की पैंशन को बढ़ाए जाने, सोशल मीडिया पॉलिसी तैयार करने समेत अनेक प्रकार की मांगें की गई थीं। इन मांगों को लेकर एसोसिएशन लगातार सरकार से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों व तमाम राजनीतिक पदाधिकारियों से भी संपर्क बनाए हुए थी। एसोसिएशन के आग्रह पर सीएम मनोहर लाल ने इन मांगों को जायज मानते हुए इस पर मोहर लगाई है। एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए उठाई गई मांगों को पूरा कर दिए जाने पर वीरवार को मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के एक डेलीगेशन ने सीएम से मुलाकात करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें दोशाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अभिनन्दन हेतु मुख्यमंत्री से संस्था ने मांगा समय 

 एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने इस मौके पर पत्रकारों के अनेक अन्य कल्याण हेतु कुछ मांगें भी सीएम के समक्ष रखीं। धरणी ने सीएम से आग्रह किया कि उनके फैसले से प्रदेश भर के पत्रकार काफी खुश हैं। जिस पर एसोसिएशन हरियाणा में कहीं भी  एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनंदन किए जाने की योजना तैयार की गई है, जिसके लिए आपकी मंजूरी का इंतजार है। इस पर सीएम ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही तिथि निर्धारित करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही चंड़ीगढ़ में स्थित प्रेस क्लब के तर्ज पर पंचकूला में हरियाणा के पत्रकारों के लिए राज्य स्तरीय प्रेस क्लब बनाए जाने की मांग की गई और इसके लिए एक कनाल जमीन को रियायती दाम पर दिए जाने का आग्रह किया गया। चंद्रशेखर धरणी की तरफ से पत्रकारों एवं उनके परिवारों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की मांग भी की गई। हाऊसिंग बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में पत्रकारों के लिए तीन फीसदी का आरक्षण, डिजिटल मीडियो को मान्यता देने के नियमों को लचीला किए जाने हेतु नियमों में कुछ परिवर्तन किए जाने की भी मांग धरणी द्वारा की गई। 


सक्रिय पत्रकार की मृत्यु उपरांत आश्रितों को भी मिलनी चाहिए पेंशन की सुविधा : धरणी

एसोसिएशन द्वारा सक्रीय पत्रकार की किसी भी हालात में मृत्यु होने पर उसके आश्रितों को पैंशन एवं तमाम अन्य प्रकार की सुविधाएं दिए जाने की भी मांग की गई। चंद्रशेखर धरणी ने उदारहण देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान कुछ पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है तो कुछ की आपातकाल मृत्यु सड़क हादसों में भी हुई है जिसके बाद उनके परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन सभी मांगों को जायज माना है और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन प्रदान किया है। एसोसिएशन की तरफ से उठाई गई मांग को पूरा करवाने में सहयोग देने के लिए लोकसंपर्क विभाग के डीजी डा. अमित अग्रवाल, प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के सीपीएस राजेश खुल्लर, प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेंद्र मैहता, नरेश उप्पल, तरूण कपूर, भुवनेश झंडई, सुनील सरदाना, मदन बरेजा, दीपक मिगलानी, पवन चोपडा समेत अनेक पत्रकार मौजूद रहे। 

प्रजातंत्र के तीन स्तंभों की तरह चौथे स्तंभ को भी दी जाए टोल फ्री की सुविधा : झंडई

       भुवनेश झंडई ने कहा कि प्रजातन्त्र के तीन स्तंभ को देश में टोल फ्री की सुविधा है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन कर पत्रकारों के लिए ओर कल्याणकारी किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

 पत्रकारों के बलिदान और संघर्ष को महत्व दिलवाने हेतु लगातार मेहनत कर रही है संस्था

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा भी शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है। इसके साथ-साथ संगठन पत्रकारों के संघर्ष को समझते हुए लगातार जहां अपने स्तर पर पत्रकारों की मदद करने वाली संस्था है, वहीं  संस्था की कोशिशों से सरकारी स्तर पर भी पत्रकार काफी लाभान्वित हुए हैं। जिसमें संस्था को सरकार का सहयोग भी भरपूर मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा संस्था की मांग के बाद 10000 से सीधा 15000 रुपए पेंशन किए जाना भी मीडिया वेलबिंग के प्रयासों का ही परिणाम है। मुख्यमंत्री का अभिवादन करने दौरान भी संगठन ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई ओर मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने भी इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। संगठन को उम्मीद है कि जल्द उनकी इन मांगों पर भी मुख्यमंत्री अपना आशीर्वाद देंगे।

पत्रकारों को हर स्तर पर रिलीफ देने और दिलवाने का कार्य कर रही है संस्था

पत्रकारों के हर दुख- संकट में साथ खड़ी रहने वाली संस्था है एम डब्ल्यू बी

एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में लगभग 372 पत्रकारों के इंश्योरेंस यह संस्था करवा चुकी है। मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन केवल प्रदेश भर तक सीमित नहीं है बल्कि कई राज्यों के अंदर संस्था लगातार विस्तार कर रही है और जोकि आज कई हजार सदस्यों वाली मजबूत संस्था है। अब तक जहां सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है तथा लगातार पत्रकारों पर किसी भी प्रकार की समस्या दुख संकट आने पर संस्था उनके साथ खड़ी नजर आई है। पत्रकारों को हर स्तर पर रिलीफ देने और दिलवाने का कार्य संस्था कर रही है।



समय-समय पर पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में संस्था रही है अग्रिम

 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है। जब जब संस्था को किसी भी प्रकार की दिक्कत या आपदा दौरान पत्रकार की मदद हेतु महसूस हुआ, संस्था अपने निजी कोष से भी पत्रकारों की मदद हेतु खड़ी नजर आई है।

Sunday, 1 October 2023

हाऊसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट्स में सरकार पत्रकारो के लिए आरक्षण की सुविधा दे-मीडिया वेल बींग एसोसिएशन*

किसी पत्रकार की मृत्यु पर उसकी पत्नी को भी पेंशन देने की व्यवस्था करने की मांग*



चंडीगढ़/घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक

          एम डब्ल्यु बी के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भुटानी ने कहा कि पत्रकारों को पैंशन की आयु 60 साल से कम कर 58 साल करने पर भी सरकार विचार कर रही है।उन्होंने मांग की कि किसी पत्रकार की मृत्यु पर उसकी पत्नी को भी पेंशन देने की व्यवस्था होनी चाहिए।मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की घोषणा की पत्रकारों के अभी तक हो रहे 5 लाख के बीमा की राशि बढ़ाकर 10 लाख रूपये होगी का मीडिया वेल बींग एसोशिएशन(रजिस्टर्ड) ने स्वागत किया है। 

               चन्द्र शेखर धरणी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भुटानी ने कहा कि  पत्रकारों व इनके परिवारों को जल्दी सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल सुविधा मिले, उस पर भी सरकार मंथन कर रही है।सरकार हाऊसिंग बोर्ड की विभिन्न योजनाओं में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा पर भी सहानुभूति से सोचे।डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने के नियमों में कुछ परिवर्तन की जरूरत है।जो अन्य राज्यो जैसे पँजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी करने की जरूरत है।उन्होंने डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग की।

       चन्द्र शेखर धरणी  व संजय भुटानी ने कहा कि  एम डब्ल्यु बी की तरफ से मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज(एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाई जाए।पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजतन्त्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

         चन्द्र शेखर धरणी व भुटानी  ने कहा कि हमारी  मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पत्रकारों के कल्याण व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे हरियाणा में कार्य कर रही है। अभी तक बिना किसी भी पत्रकार से एक रुपया लिए 350 पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना मृत्यु बीमा करवाये हैं।संस्था द्वारा 151 पत्रकारों की मुफ्त 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी माननीय सी एम साहिब श्री मनोहरलाल  के करकमलों से रिलीज करवाई है।हमारी सांस्था ने हरियाणा, यू टी चंडीगढ़, पँजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अभी तक अपनी राज्य इकाईयों का विधिवत गठन व वहां के पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के निशुल्क दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवाए हैं।

  

एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

                  चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। जो जल्दी पत्रकारों को मिलनी शुरू हो जाएगी।एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था।

Sunday, 17 September 2023

सी एम के सी पी एस राजेश खुल्लर को एम डब्ल्यु बी ने सौंपा माँग-पत्र

 चन्द्र शेखर धरणी ने डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की

डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग 

 चंडीगढ़/घरौंड़ा:डॉ प्रवीण कौशिक

 मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) के उत्तर भारत के अध्यक्ष चन्द्र शेखर धरणी ने हरियाणा सरकार में चीफ प्रिंसिपल सैक्टरी राजेश खुल्लर से उनके निवास पर मुलाकात की तथा हरियाणा के मीडिया जगत की समस्यओं पर उनसे चर्चा की व मांग पत्र भी दिया।राजेश खुल्लर ने पत्रकारों को जल्दी मेडिकल सुविधा मिले, उस पर घमबीरता भी दिखाई।साथ ही उन्होंने एम डब्ल्यु बी द्वारा दिए गए मांग पत्र की अन्य सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक सोचने व हल निकालने का आस्वाशन भी दिया।गौर तलब है कि राजेश खुल्लर अत्तीत में कई बार डी जी आई पी आर व ए सी एस रह चुके हैं।मीडिया के प्रति उनका दोस्ताना व्यवहार उनकी बेहतरीन कार्यप्रणाली का हिस्सा है। 

         चन्द्र शेखर धरणी ने डिजिटल मीडिया को मान्यता देने के नियमो को लचीला बनाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया को मान्यता प्रदान करने के नियमों में कुछ परिवर्तन की जरूरत है।जो अन्य राज्यो जैसे पँजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी करने की जरूरत है।उन्होंने डिजिटल को एड देने के मामले में भी पॉलिसी जल्दी लागू करने की मांग की।

       चन्द्र शेखर धरणी द्वारा एम डब्ल्यु बी की तरफ से दिए मांग पत्र में कहा गया है कि मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) को पंचकूला में मुख्यालय बनाने व प्रेस क्लब चंडीगढ़ की तर्ज पर भवन बनाने के लिए सस्ते दाम पर 500 गज(एक कैनाल) जगह उपलब्ध करवाई जाए।पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था 60 वर्ष के बाद मिलती है। इस नियम में बदलाव कर पेंशन आयु 58 साल निर्धारित की जाए।पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। प्रजातंत्र के तीन स्तंभ को टोल फ्री है। चौथे स्तंभ मीडिया को भी  टोल फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जाए।मीडिया के लिए मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे हरियाणा में की जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों मेें मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए। तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए।हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुर्न गठन किया जाए तथा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो दो सदस्यों को उसमें शामिल किया जाए।

         चन्द्र शेखर धरणी ने कहा कि हमारी संस्था मीडिया वेल्बीनग एसोसिएशन(रजिस्टर्ड) पत्रकारों के कल्याण व उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरे हरियाणा में कार्य कर रही है। अभी तक बिना किसी भी पत्रकार से एक रुपया लिए 350 पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस व दुर्घटना मृत्यु बीमा करवाये हैं।संस्था द्वारा 151 पत्रकारों की मुफ्त 10-10 लाख रुपये प्रति पत्रकार टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी माननीय सी एम साहिब श्री मनोहरलाल जी के करकमलों से रिलीज करवाई है।हमारी सांस्था ने हरियाणा, यू टी चंडीगढ़, पँजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में अभी तक अपनी राज्य इकाईयों का विधिवत गठन व वहां के पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के निशुल्क दुर्घटना जीवन बीमा व टर्म इंश्योरेंस करवाए हैं।


 बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

                चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

             चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। 

पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम

                   चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।

एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

                  चन्द्र शेखर धरणी ने बताया कि लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है।

Saturday, 16 September 2023

प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक को मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने किया पुरस्कृत

 प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक को मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने किया पुरस्कृत


आखिर क्यों है गोयल प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक, देखें एक नजर

अम्बाला/घरौंड़ा,डॉ प्रवीण कौशिक
वर्ष 2022-23 हरियाणा के प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक असीम गोयल के सम्मान में मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण कपूर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल दत्ता के नेतृत्व में अंबाला जिला बॉडी द्वारा एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। 14 वीं हरियाणा विधानसभा में प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में असीम गोयल के चयन को संगठन के लोगों ने अंबाला के लिए एक गौरव की बात मानी है। दरअसल हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में असीम गोयल को प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब दिया गया था। सदन में जनहित के मुद्दे उठाने, अधिक उपस्थिति व अच्छी परफॉर्मेंस होने तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग न करने समेत कई बातों को ध्यान में रखते हुए वह प्रदेश के सभी 90 विधायकों में से अव्वल पाए थे। असीम गोयल का चयन हरियाणा विधानसभा की संसदीय कार्यवाही में सक्रिय- उपयोगी तथा रचनात्मक सहभागिता के लिए उत्कृष्ट योगदान के सम्मान स्वरूप किया गया था, जिससे जिले के पत्रकार साथियों में भी खुशी थी। पत्रकारों से काफी फ्रेंडली स्वभाव के असीम गोयल पत्रकारों के कल्याण हेतु भी कई बार विधानसभा में आवाज उठाते देखे गए हैं।


संघप्रमुख मोहन भागवत भी गोयल को आदर्श युवा विधायक के रूप में कर चुके है पुरस्कृत 

बचपन से ही काफी होनहार रहे असीम गोयल 1989 में जनसंघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो चुके थे। भारतीय जनता पार्टी में मंडल के महामंत्री से संगठन में शुरुआत करने वाले गोयल की मेहनत और निष्ठा को देखते हुए इन्हें 1 हफ्ते बाद ही मंडल अध्यक्ष और उसके एक हफ्ते बाद ही जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संगठन द्वारा सौंप दी गई थी। प्रदेश उपाध्यक्ष- प्रदेश कोषाध्यक्ष और प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में लगातार भाजपा को मजबूत करने वाले असीम गोयल 2014 में अपने पहले विधानसभा चुनाव में ही जीत दर्ज कर विधायक बने। विधायक बन लगातार तमाम माध्यमों से जनता की सेवा में अग्रसर रहे। असीम गोयल को 2015 में संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पुणे में आदर्श युवा विधायक पुरस्कार से नवाजा गया। जनता के दिलों में अपने गहरी जगह बना चुके असीम गोयल को 2019 विधानसभा चुनाव में फिर से जनता ने अपनाया और विधायक बना विधानसभा भेजा।



देवेंद्र फडणवीस-अनुराग ठाकुर-धर्मेंद्र प्रधान-पुष्कर धामी के साथ काम कर चुके हैं गोयल

देश का सबसे अच्छा पन्ना प्रमुख सम्मेलन करवाया था गोयल ने राष्ट्रीय संगठन की बात हो या केंद्र के वरिष्ठ मंत्रियों की असीम गोयल की कार्यशैली लगातार सबकी नजर में है। देवेंद्र फडणवीस- अमित ठाकुर- अनुराग ठाकुर- धर्मेंद्र प्रधान- पुष्कर सिंह धामी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कार्य करने का गौरव का चुके असीम गोयल की उपस्थिति बेहद मजबूत नेताओं में सदा होती रही है। देश में सबसे बड़े और शानदार पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजन से दिल्ली में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता भी उनके कार्यों की सराहना से नहीं रह पाए हैं। खुद वरिष्ठ नेताओं के अनुसार इस प्रकार का पन्ना प्रमुख सम्मेलन ना कभी हुआ था ना कभी होगा। कोरोना काल के दौरान अंबाला के किंगफिशर में सबसे बड़ा कैंप, देश का पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक तथा दिन-रात देसी काड़े के स्टॉल चलाकर वह लगातार जनता को सच्चे समाजसेवी की भूमिका दिखते रहे हैं। वहीं दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मॉडल के रूप में असीम गोयल नजर आए हैं। पंजाब बॉर्डर के जिला अंबाला में बड़ी आबादी प्रवासियों की होने के कारण कोरोनाकाल इस जिले के लिए बुरा दौर था। लेकिन गोयल द्वारा प्रवासियों के रहने, खाने-पीने तथा उन्हें घर तक पहुंचाने के इंतेजामत अपने खर्चे पर किए गए।


गोयल ने अम्बाला में विश्व का पहला ''बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ" चौक बनाया

विश्व का पहला ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" चौक अंबाला में बनाया जाना गोयल की सोच का नतीजा है। मिनी सेक्रेटेरिएट, गर्ल्स कॉलेज, अस्पताल, सभी नहरों के पुल, सड़के, सीएचसी, पीएचसी जैसे अनगिनत कार्य गोयल की मेहनत के कारण हो पाए हैं। इनकी जनता के प्रति अच्छी सोच पर खुद मुख्यमंत्री भी कई बार मोहर लगा चुके हैं। जिस कारण ही लगभग 1500 करोड रुपए के विकास कार्य अंबाला शहर में हो पाने संभव हुए हैं। संगठन में उनकी सक्रियता और उत्तम कार्यशैली के कारण ही देश के हर कोने में होने वाले चुनावों को लेकर उनकी जिम्मेदारियां लगाई जाती हैं। हाल में भी वह हरियाणा से एकमात्र विधायक है जिन्हें राजस्थान चुनाव के लिए भेजा गया है। उन्हें 5 जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, लक्ष्मणगढ़ इत्यादि की 24 सीटों के लिए चुनाव प्रभारी जैसा महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा गया है।



गोयल का पूरा परिवार रह चुका है संघ समर्पित

अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा के लिए संघर्ष में चोटिल होकर 6 माह बेड पर रहे थे गोयल

दरअसल न केवल विधायक असीम गोयल बल्कि इनका पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहा है। उनके ताया (पिता के बड़े भाई) सोहनलाल 1982 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। तब अंबाला की ही सुषमा स्वराज जन संघ के अध्यक्ष थी। उनके चाचा प्रभु दयाल भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 1996-97 के दौर में राजनीति में पहले कदम रखने वाले असीम गोयल हरियाणा के गिने चुने ऐसे नेताओं में शामिल हैं जो राष्ट्रीय युवा मोर्चा की टीम के सदस्य रह चुके हैं। जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहने वाले गोयल जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ के प्रभारी भी रह चुके हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा संबंधित पार्टी द्वारा किए गए विरोध में इनकी अगुवाई इस कदर थी कि इन्हें टारगेट करके पानी की बौछारें इनकी रीड की हड्डी को चोटिल कर गई। जिस कारण 6 माह तक लकवा ग्रस्त स्थिति में बेहद संकटग्रस्त जीवन का दौर इन्होंने बिताया। इस दौरान परिवार ने दादा- मामा की मृत्यु का दुख भी झेला। सभी व्यापार ठप हो गए। लेकिन मजबूत इच्छा शक्ति वाले असीम गोयल फिर से खड़े होकर राजनीति में सक्रिय हुए और आज स्थिति यह है कि वह प्रदेश के प्रथम सर्वश्रेष्ठ विधायक हैं। दो चुनाव लड़कर दोनों बार विधायक बनना जनता में उनकी पकड़ को दर्शाने के लिए काफी है।




"मेरा आसमान" एनजीओ के माध्यम से सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी करवा चुके गोयल

केवल राजनीति में ही नहीं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि रखने वाले असीम गोयल मेरा आसमान एनजीओ भी चलाते हैं। जिसके तहत वह सैकड़ो गरीब बेटियों की शादी करवा चुके हैं। कोरोना काल के दौरान उनकी उपस्थिति सदा जनता में और जनता के समर्पित रही। अपने पैतृक गांव नन्योला के रामलीला क्लब में दशहरा मेले का आयोजन इनके द्वारा करवाया गया। युवा जागरण मंच बनाकर श्मशान घाट के जीणोद्धार का बीड़ा उठाकर लगातार जनता की सेवा का माध्यम बनते रहे। गरीबों की मदद में हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े असीम गोयल नजर आए। महिलाओं की वैक्सीनेशन के लिए इनके द्वारा लगाए गए पिंक कैंप प्रदेशभर में चर्चा का विषय बने।




बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।



निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी

एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। 



पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम

 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।



एसोसिएशन की मांग पर हरियाणा सरकार ले चुकी है कई सराहनीय फैसले

लगातार पत्रकारों के कल्याण को आगे बढ़ रही मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा कुछ समय पहले ही 16 मार्च 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री से उनके निवास संत कबीर कुटीर पर पत्रकारों को दी जाने वाली मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग की गयी थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि को प्रतिमाह 10 हजार से बढाकर 11 हजार रुपए कर दी गई। 
एसोसिएशन की मांग अनुसार यह पेंशन राशि आगे भी ऑटोमेशन मोड पर डीए में वार्षिक वृद्धि के अनुपात में बढ़ती रहेगी।  संस्था द्वारा पत्रकारों के कल्याण को लेकर और भी कई डिमांड प्रदेश सरकार से की गई हैं। जिस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति भरा आश्वासन देते हुए उद्धार हिर्दय से स्वीकार किया था। पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष के नियम में बदलाव कर इसे 58 साल निर्धारित करने, पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी टोल फ्री जैसी तमाम सुविधाएं देने को लेकर एसोसिएशन लगातार मांग कर रही है।

Thursday, 13 July 2023

चुनाव नजदीक आते ही ट्रैक्टर व नाव पर सवार हुए नेता: जयहिंद

 पक्ष व विपक्ष के नेता चला रहे बाढ़ टूरिस्म : नवीन जयहिंद


-मुख्यमंत्री सरकार के आदमियों को लोहे का हेलमेट दें, लोग गुस्से में : नवीन


घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक

 नवीन जयहिंद पक्ष व विपक्ष के नेताओं पर हमलावर दिखे और उन्होंने मुख्यमंत्री कहा कि पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने जो बाढ़ टूरिस्म चला रखा है, यह नहीं चलना चाहिए। क्योंकि पहले ये नेता कभी नहीं दिखे ओर अब चुनाव नजदीक है तो कुकरमूतों की तरह ट्रैक्टरों व नाव पर बैठकर घूम रहे है। ये नवीन जयहिंद ने 13 जुलाई को करनाल में प्रेसवार्ता करते हुए कही।
 बताया कि यह कांवड़ यात्रा इस सरकार को सद्बुद्धि मिले व हमे इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए है।
नवीन जयहिंद ने सावन के पहले सोमवार को अनेक भोले के भक्तोन के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से बेरोजगार रांडे कांवड़ उठाकर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल व घरौंडा पहुंचे। करनाल में उन्होंने बताया कि यह कांवड़ यात्रा इस सरकार को सद्बुद्धि मिले व हमे इस सरकार से लड़ने की शक्ति पाने के लिए है। जयहिन्द ने कहा कि इस स्थिति में सरकार व मुख्यमंत्री को ये दो काम करने चाहिए थे।

एक तो हरियाणा से बहुत वोलिएंटेर फोर्स है, हरियाणा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में बहुत सी वैकेन्सी खाली है उनको भरें और जिन लोगों को तैरना आता है उनको घर बैठने के लिए ना कहे। बल्कि अलग-अलग जगह उनकी मदद लेनी चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि जयहिन्द सेना की तरफ से हम 1 एक लाख रुपए व जो वोलिएंटेर फोर्स सरकार मांगेगी हम उसके लिए भी तैयार है।

दूसरा सरकार को बाढ़ राहत कोष बनाना चाहिए और तुरंत लोगो तक मदद पहुंचनी चाहिए। जिसमे सबसे पहले मुख़्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी एक साल की तनख्वाह व पेंशन उसमे डाल कर शुरआत करें ओर फिर सभी मंत्री, MP, MLA जो पूर्व है व जो वर्तमान में है सबको डालनी चाहिए। तब लगेगा कि ये लोगो के लिए कुछ कर रहे है क्योंकि सिर्फ बातों से पेट नही भरता।

जब जयहिन्द कांवड़ यात्रा लेकर करनाल से निकल रहे थे तब करनाल में धरने पर बैठे लिपिक वर्क(क्लर्क) ने जयहिन्द को रोका और बातचीत की। जयहिन्द ने बताया कि हम पूरे तन-मन-धन के साथ आपकी मांगो के समर्थन में है, रोहतक में भी हम धरने पर बैठे लिपिक वर्ग(क्लर्क) को सोटा भेंट करके आए थे, जिस सोटे की वजह से खेल कोटा, बुढापा पेंशन व अन्य कई समस्याओं का समाधान हुआ था।



जयहिन्द ने बताया कि आज जिस तरह से प्रदेश में बाढ़ आई हुई है, यह भ्रष्टाचार की बाढ़ है। क्योंकि जी सरकार द्वारा जो सीवरेज सिस्टम व जल निकासी के सिस्टम बनाए गए है उनमें करोड़ो अरबो रुपयों का भ्र्ष्टाचार किया गया है। और जिस तरह से इन विधयकों को पीटा जा रहा है उस पर जयहिन्द ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इनको थप्पड़ व पत्थर मारने की जरूरत नही है, बल्कि जिस भी सरकार के आदमी ने या किसी विपक्ष के आदमी ने जिसने आपकी आवाज नही उठाई उनके लिए जूते, चप्पलों की माला तैयार रखो।

साथ ही जयहिन्द ने मुख़्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि जहां भी सरकार के आदमी लोगो से मिलने जा रहे है मुख़्यमंत्री उनके लिए एक लोहे का हेलमेट बनवा कर दें, क्योंकि लोग बड़े गुस्से में है।

जयहिन्द ने कहा अकेले करनाल में ही सौ से ज्यादा गांव डूबे हुए है। जब हम यमुनानगर से आये मैंने यमुना नदी का रुद्र रूप देखा है कि यमुनानगर व सैकड़ो गांव किस तरह से डूबे हुए है। उसके बाद हम अम्बाला होते हुए आए वहां  के हालात भी बहुत खराब है। आदमी तो अपनी जान बचा सकता है लेकिन बिचारे जानवर मर रहे है।

 यह सब इंसान द्वारा प्रकृति के साथ किये गए शोषण के खिलाफ प्रकृति की बगावत है जिसकी वजह से आज ये हालात पैदा हुए है। मैं प्रार्थना करूंगा कि भगवान भोलेनाथ उनकी रक्षा करें।

नवीन जयहिंद ने कहा कि सभी भोले के भक्त वीरवार 13 जुलाई की रात सीधा पानीपत पहुंचेंगे। पानीपत से सोनीपत व गोहाना होते हुए रोहतक पहुंचेगे। पूरे हरियाणा वासियों व देशवासियों के मंगलमय जीवन के लिए यह कांवड़ यात्रा है। साथ ही जयहिन्द ने लाखों भोले के भक्त जो कांवड़ ला रहे है उनको भी शुभकामनाएं दी और सन्देश देते हुए कहा कि सभी बड़े प्यार-प्रेम व सावधानी पूर्वक कांवड़ लाएं। जयहिन्द ने बताया कि इस कांवड़ यात्रा का मकसद यह है कि जो हरियाणा में जनता परेशान है उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। भगवान भोलेनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे व हमे इस सरलार से लड़ने की शक्ति दे। यह सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय रांडा बनाना चाह रही है।

जयहिन्द का कहना है कि हमने पहले भी बेरोजगारी व नशे के खिलाफ कावंड़ निकली है तो इस बार भी हम इन निम्नलिखित मुद्दों को लेकर कावंड़ यात्रा निकाल रहे है।



---परेशान जवानी---
1. हरियाणा में 10 लाख बेरोजगार युवा लाइन में खड़े है नौकरी लेने के लिये
2. युवाओ को नौकरी नही- नशा फूल मिल रहा है सरकार रोक लगाने में नाकामयाब रही है
3. शराब के ठेके खोलने पर ज़ोर दे स्कूल/कॉलेज बंद हो रहे है रोज़
4. हरियाणा में बढ़ता क्राईम-घटता रोजगार
5. हर रोज़ महंगाई बढ़ रही है लोगो को काम नही मिल रहा है
6. हरियाणा के दो लाख युवाओ को नौकरी दो
7. सी ई टी क्वालिफ़ाई करो


---परेशान बुढापा---
1. 5 लाख बुढापा पेंशन बनाओ, विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन बनाओ
5100 रुपये पेंशन करो
2. बीपीएल कार्ड बनाओ, फैमिली आईडी(पीपीपी) ठीक करो, प्रोपर्टी आईडी का समाधान करो
बढ़ती महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ रखी है रसोई में राशन नही है


Friday, 7 July 2023

एम.सी. एरिया से बाहर की 11 कॉलोनियों को मिली हरी झंडी

 जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की मीटिंग में एम.सी. एरिया से बाहर की 11 कॉलोनियों को मिली हरी झंडी, आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को प्रेषित होंगे मामले- अनीश यादव, उपायुक्त।



नियम न पूरे करने वाली 5 कॉलोनियां अटकी, नगर एवं ग्राम आयोजन निदेशालय से ली जाएगी एडवाईज-ओम प्रकाश, डीटीपी।

करनाल 7 जुलाई,डॉ प्रवीण कौशिक   
        उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी की मीटिंग में, नगर निगम क्षेत्र से बाहर की 11 कॉलोनियों को हरी झंडी मिल गई। इन कॉलोनियों के मामले अब डी.टी.पी. की ओर से आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजे जाएंगे। हालांकि मीटिंग में 16 कॉलोनियों के मामले विचार-विमर्श के लिए रखे गए थे। शेष 5 कॉलोनियां नियम न पूरे करने के कारण कमेटी की ओर से अप्रूव नहीं की गई। इनके लिए नियमो में कोई ढील देनी है या नहीं, इसे लेकर डीटीपी कार्यालय  नगर एवं ग्राम आयोजन निदेशालय से एडवाईज लेगा।    


इन कॉलोनियों को मिली हरी झंडी
जिला स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी (डी.एल.एस.सी.) की मीटिंग में जिन 11 कॉलोनियों को हरी झंडी मिली, उनमें मटक माजरी इन्द्री स्थित शहीद उधम सिंह कॉलोनी, कोहंड (घरौंडा) स्थित बालाजी कॉलोनी, सरस्वती एन्कलेव करनाल, न्यू मॉडल टाऊन कॉलोनी इन्द्री, कल्याण कुंज कॉलोनी नेवल (करनाल), मटक माजरी इन्द्री में बालाजी कॉलोनी व चौधरी कॉलोनी, गौतम बुद्घा एन्कलेव नेवल, कर्नल कॉलोनी गुढा (इन्द्री), राणा एन्कलेव मिरग्याण (करनाल) तथा फौजी कॉलोनी नेवल (करनाल) शामिल हैं। उपायुक्त ने डी.एल.एस.सी. के अध्यक्ष के नाते कमेटी के अन्य सदस्यों को अपने हस्ताक्षर करने से पहले एक बार सभी कॉलोनियों के मामले देख लेने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इन 11 कॉलोनियों में कोई रजवाहा या रिवेन्यू रास्ता नहीं होना चाहिए।
 कॉलोनियों में रही कमियां-
 डी.एल.एस.सी. की मीटिंग में 5 कॉलोनियों के मामले ऐसे थे, जिनमें कमियां थी। मसलन एरिया और एसेस नॉर्म पूरा नहीं कर पा रही थी। इन कॉलोनियों में नियमानुसार 30 प्रतिशत का एरिया जन सुविधाओं के लिए नहीं छोड़ा गया था। इस प्रकार सरकार के नियमों पर खरा नहीं उतरने के कारण इन पर कोई विचार नहीं बन पाया। डीटीपी कार्यालय इन 5 कॉलोनियों के मामले एडवाईज के लिए निदेशालय को भेजेगा।    
सरकार को पहले भी भेजे गए हैं 11 कॉलोनियों के मामले- 
कमेटी के सदस्य सचिव एवं डीटीपी ओम प्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी 11 कॉलोनियों के मामले आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजे गए थे। सरकार के स्तर पर ही इनकी नोटिफिकेशन होगी, जिसमें अलग-अलग कॉलोनी का खसरा नम्बर इत्यादि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कॉलोनियों को मिलाकर जिला करनाल में नगर निगम क्षेत्र से बाहर की कुल 41 कॉलोनियां हैं।
                   मीटिंग में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति तथा लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज व जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बतौर सदस्य शामिल हुए।         

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...