10000

Friday, 3 November 2023

पंचकूला प्रेस भवन के लिए गंभीर है सरकार: एमडब्ल्युबी

हरियाणा सरकार एमडब्ल्यूबी की मांगें कर रही है पूरी-चंद्रशेखर धरणी



डिजिटल मीडिया एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए डा.अमित अग्रवाल ने  अधिकारियों को निर्देश दिए

*15 साल से सक्रीय पत्रकारों को दस हजार रूपए मानदेय प्रदान करे सरकार- चंद्रशेखर धरणी*

*चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

        हरियाणा के पत्रकारों के कल्याण के लिए बीते लंबे समय से कार्य कर रही मीडिया वेलबींग एसोसिएशन जल्द ही सफलता की एक नई इबारत लिखने जा रही है। संस्था द्वारा पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रेस भवन बनवाए जाने की मांग पर सराकर ने सहमति व्यक्त की है। भाषा. लोक संपर्क एवं जन सूचना विभाग के महानिदेशक तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा.अमित अग्रवाल ने पत्रकारों की जरूरतों को जायज माना है। शुक्रवार को मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान डा.अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पत्रकारों के कल्याण को लेकर गंभीर हैं और इस दिशा में अनेक प्रकार के ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिनका भविष्य में पत्रकारों को भरपूर लाभ मिलेगा। पंचकूला में प्रस्तावित प्रेस भवन के विषय पर उन्होंने एसोसिएशन पदाधिकारियों से भवन का नक्शा, प्रारूप एवं वहां पर उपलब्ध करवाई जा सकने वाली अन्य प्रकार की सुविधाओं की जानकारी मांगी है। प्रेस भवन को जल्द से जल्द बनवाए जाने पर सहमति व्यक्त करते हुए और बेहद सरारात्मक तरीके से डा.अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल भाषा एवं जनसूचना विभाग के अतिरिक्त निदेशक से मुलाकात करते हुए उपरोक्त तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाएं जिसके बाद सरकार द्वारा इस पर आगामी कार्यवाही की जा सके।

मीडिया वेलबींग एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल आज उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अध्यक्षता में डा.अमित अग्रवाल से मिला। इस प्रतिनिधि मंडल में चंडीगढ़ यूनिट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, मीडिया विभाग के प्रभारी सुनील सरदाना, मीडिया विभाग के सह प्रभारी दीपक मिगलानी और कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष पवन चोपड़ा, विकेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों के लिए कैशलैस योजना शुरु किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं डीजी डा.अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। डा.अग्रवाल ने वायदा किया कि पत्रकारों को जल्द ही कैशलैस कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे, इसके लिए वे प्रयासरत्त हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। पत्रकारों की पैंशन को दस हजार रूपए से बढ़ाकर 15 हजार रूपए किए जाने पर भी एमडब्ल्यूबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सरकार और डीजी डा.अमित अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। धरणी ने कहा कि एमडब्ल्यूबी ने जब जब पत्रकारों के कल्याण के लिए किसी नीति को जारी करने की मांग की है, सरकार ने सदा ही इसे गंभीरता से लिया है और डा. अमित अग्रवाल ने उस नीति को पूरा करवाने में सकारात्मक अहम भूमिका निभाई है। 

डा. अमित अग्रवाल ने एमडब्ल्यूबी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और विभाग के संज्ञान में है कि एमडब्ल्यूबी द्वारा केवल पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल पत्रकारों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य, उनकी आर्थिक स्थिती और अन्य प्रकार की परेशानियों के प्रति गंभीर हैं। इसलिए जब भी एमडब्ल्यूबी द्वारा किसी गंभीर मुद्दे को सरकार के समक्ष रखा जाता है तब उस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाती है और यह प्रयास किया जाता है कि जल्द से जल्द पत्रकारों को लाभ प्रदान किया जाए। पत्रकारों की पैंशन बढौतरी, पत्रकारों के लिए कैशलैस सुविधा प्रदान किया जाना, सोशल मीडिया के लिए मीडिया पॉलिसी इसका पुख्ता उदारहण है जिसे एमडब्ल्यूबी ने उठाया और सरकार ने उस पर मोहर लगाते हुए उसे पूरा करने का काम किया। 

एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को हरियाणा हाऊसिंग बोर्ड के मकानों में चार प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई गई। इस पर डा.अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए हाऊसिंग बोर्ड में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है। सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के लिए एक्राडिशन में संशोधन तथा नियमों में छूट के लिए एमडब्ल्यूबी द्वारा रखी गई मांग पर डा.अमित अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और यह प्रावधान करने के निर्देश दिए।


एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धऱणी ने मांग की कि हरियाणा प्रदेश में अनेक ऐसे पत्रकारिता संस्थान कार्य कर रहे हैं जिनके मुख्यालय पंजाब, नोएडा अथवा दिल्ली में हैं। ऐसे में इन संस्थानों को भी मान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया जाए। हरियाणा सरकार के द्वारा डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्रदान करने की व्यवस्था को सरल किया जाए तथा पड़ोसी राज्य पंजाब व अन्य राज्यों की तर्ज पर संशोधन किया जाए। किसी भी वेब मीडिया का मुख्यालय चाहे हरियाणा से बाहर हो, उन्हें भी मान्यता प्रदान की जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडिया जगत की आर्थिक स्थिति सुदृढ नही है। सरकार हरियाणा के सभी जिलों में 15 साल से अधिक सक्रिय पत्रकारों के परिवारों के सहयोग के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने पर विचार करे।

Wednesday, 1 November 2023

एसोसिएशन की एक ओर मांग पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर-चन्द्रशेखर धरणी*

 *पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा का मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा-चन्द्रशेखर धरणी*



*मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन जल्द एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम कर मुख्यमंत्री का करेगी अभिनंदन*

  चंडीगढ़/घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

           प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने के फैसले पर मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार जताया है। दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा कुछ समय पहले ही यह मांग मुख्यमंत्री के सामने उनके निवास संत कबीर कुटीर में संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी के नेतृत्व में रखी गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा फूल चढ़ाए गए हैं। जिसे लेकर संस्था के सदस्यों में काफी खुशी की लहर है।

     - दरअसल मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि थे और एक मांगपत्र मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपते हुए उनसे इन सभी मांगों को मानने के लिए प्रार्थना की गई थी। मांग पत्र को सौंपते हुए संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों की पेंशन को 10 से 20 हजार करने, डिजिटल पॉलिसी लागू करने तथा हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट्स में जिला वाइज चार फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए आरक्षित करने की मुख्य रूप से मांग की थी।

हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट में 4 फ़ीसदी कोटा जिला स्तर पर पत्रकारों को दिया जाए :धरणी


कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के लिए लगातार कल्याणकारी कार्य कर रही मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की कार्यशेली के सराहना करते हुए कहा था कि संस्था का जैसा नाम है वैसे ही कार्य भी हैं और मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर जल्द ही गंभीरता से विचार करने की बात कही थी। बेहद सकारात्मक बातचीत के बाद एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन को बढ़ाकर 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए कर दिया गया तथा डिजिटल पॉलिसी भी लागू कर दी। पत्रकारों के लिए बेहद हौसला वर्धक इन फैसलों के बाद मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में पहुंच मुख्यमंत्री का आभार जताया था तथा कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की भी मांग की थी। हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन की इस मांग पर भी मोहर लगा दी गई। पत्रकारों के लिए फिर से एक बेहद कल्याणकारी फैसले से प्रदेशभर के पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

एमडब्ल्यूबी जल्द करेगी मुख्यमंत्री का राज्य स्तरीय विशाल धन्यवादी कार्यक्रम

         मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बातचीत के दौरान कहा कि  बेहद उद्धार हृदय वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संस्था की मांग को स्वीकार करने तथा पत्रकारों के लिए बेहद लाभान्वित कर देने वाले इस फैसले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस फैसले को लेकर जल्द संगठन राज्य स्तरीय एक विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम करके मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करेगी। उन्होंने कहा कि जब जब संगठन ने जो जो मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं उन्होंने सभी मांगों को स्वीकार किया है। इसके लिए मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन मुख्यमंत्री की आभारी है।

पत्रकार व उनके परिवार को कैशलेस मेडिकल सुविधा से मिलेगा सुरक्षा का आवरण


बता दें कि मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के गठन का विचार कोरोना काल के दौरान पत्रकारों पर आए संकटों को देखकर उत्पन्न हुआ था। चंद्रशेखर धरणी द्वारा उस दौरान एक ऐसे संगठन रूपी मंच बनाने का फैसला लिया गया था जो वास्तविक रूप से पत्रकारों के लिए समर्पित भाव रखेगा। क्योंकि उस दौरान बेहद जागरूक माना जाने वाला पत्रकार समाज भी पूरी तौर पर लाचार नजर आने लगा था। पत्रकार या उनके परिवार के संक्रमित होने पर उन्हें ना तो सरकारी तौर पर मदद मिल पाई थी और ना ही कोई संगठन सामने आया था। जिस कारण से संस्था के निर्माण का फैसला लिया गया था। इसी कारण से मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन लगातार कैशलेस मेडिकल सुविधा की मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री ने इस मांग को मान लिया है। यह एक बेहद सुरक्षा का आवरण पत्रकार और उनके परिवार के लिए साबित होगा।

हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार वर्ग पहले सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर रहता रहा है वंचित


 दरअसल बता दे कि पत्रकारों के लिए पेंशन रूपी राशि दिए जाने की स्कीम भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ही शुरू की गई थी। उससे पूर्व किसी भी सरकार ने पत्रकारों के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई थी। समाज के अन्य वर्गों की तुलना में पत्रकार समाज लगातार आर्थिक रूप से कमजोर होते जाने वाला समाज है। लगातार हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर वंचित रहा है। अब मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के नेतृत्व में लगातार पत्रकारों को तरह-तरह से सरकार से लाभ मिल रहे हैं। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन अपने निजीकोष से भी पत्रकारों के कल्याण हेतु कई क्रांतिकारी फैसले करने वाली संस्था है।

बुजुर्ग पत्रकारों के बलिदान को समझने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के चार पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है।

निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी


एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। लगातार दूसरे वर्ष एम डब्ल्यु बी ने पत्रकारों के 10-10 लाख रुपये के मुफ्त बीमे करवाए हैं



पत्रकारों की आर्थिक सहायता करने में भी संस्था रहती है अग्रिम


 संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन  दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...