घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वारा गत दिवस कम्युनिटी हॉल, नई अनाज मंडी घरौंडा में दायित्व ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री हरविंदर कल्याण जी, विधानसभा अध्यक्ष ,हरियाणा सरकार व सामान्य अतिथि राकेश जैन (प्रधान जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ),विशिष्ट अतिथि धीरज भाटिया क्षेत्रीय सचिव संपर्क (भा.वि.प) मौजूद रहे।कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कपिल गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष हरियाणा उत्तर और दायित्व प्रदाता अतुल गोयल (प्रांतीय महासचिव, हरियाणा उत्तर) मौजूद रहे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में शाखा के पूर्व अध्यक्षो एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र व गुलदस्ते से मुख्य अतिथियो एवं सम्माननीय अतिथि का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से किया गया। मंच सज्जा उपरांत दो बेटियों दिविशा , शिवन्या द्वारा श्री गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
मंच का संचालन पूर्व सचिव राधेश्याम भारतीय द्वारा किया गया ।मंच के माध्यम से ही परिषद् परिवार, शहर के गणमान्य, मौजीज व्यक्तियों और घरौंडा के विभिन्न संस्थाओं से पधारे पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान सचिव आशीष गुप्ता द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई गए इसके अतिरिक्त निवर्तमान अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने अपने उद्धबोधन में सभी का स्वागत और सम्मान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय और मुख्य चरण में प्रांतीय महासचिव एवं दायित्व प्रदाता कपिल गुप्ता द्वारा संवत 2082 वर्ष 2025-26 के लिए शाखा की नई टीम को मंच के समक्ष दायित्व दिलवाया गया। जिसमे मनीष गुप्ता को अध्यक्ष, दीपक शर्मा
को सचिव, हरीश गर्ग को कोषाध्यक्ष, श्रीमती सुनीता पहल को महिला सहभागिता, अजय गुप्ता को उपाध्यक्ष सेवा प्रमुख, कपिल धीमान को उपाध्यक्ष संपर्क प्रमुख, रामकुमार राणा को उपाध्यक्ष संस्कार प्रमुख, सुमन गर्ग को उपाध्यक्ष पर्यावरण प्रमुख, सुशील शर्मा व सुनील धीमान को सहसचिव,राकेश चुघ को भा.वि.प ऐप मैनेजर, गौरव जैन एवं अनिल गर्ग को प्रैस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। तदोपरांत अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं उनकी टीम को मंचासीन किया गया।
अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा परिषद परिवार में 10 नए सदस्य शामिल किए। जिसमें अतुल आर्य,तनु गोयल, राजकुमार गोयल, डॉ गौरव गोयल,रवि बजाज, बलदेव धीमान, प्रवीण कुमार, अशोक शर्मा, एवं शुभम गोयल है और कम्यूनिटी प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद को एक व्हील चेयर प्रदान की गई।
तत्पश्चात शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष और उनकी टीम का शानदार सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 400-450 व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्री हरिंदर कल्याण जी ने नई टीम को शुभकामनाएं दी और अपने प्रभावशाली उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए परिषद की गरिमा के बारे में बताया। वशिष्ठ अतिथि धीरज भाटिया ने परिषद के सेवा के निरंतर चलने वाले कार्यों के बारे में बताया, सामान्य अतिथि राकेश जैन जी ने भी परिषद के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में परिषद् के इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतिम चरणों में नई टीम द्वारा स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते सभी अतिथिगण एवं निवर्तमान टीम को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अपने उद्धबोधन में सभी अतिथिगण, पत्रकार बंधुओ,निवर्तमान टीम, शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और परिषद् को नीत नए निरंतर प्रयासों से ऊंचाइयों पर ले जाने का विश्वास दिलाया और मुख्य रूप से अपने भाषण में जल को बचाने के लिए सभी से आग्रह किया।
उक्त कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राधेश्याम भारतीय, सुनील धीमान , गौरव जैन ,नवीन सिंगला , मीनू गुप्ता , सुमन गर्ग एवम् ममता रानी रहे। समारोह में परिषद् परिवार के सभी सदस्य, शहर के गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु,वार्ड के पार्षदगगण मौजूद रहे।